Spread the love

बिलासपुर, 1 जुलाई। Booth Chalo Abhiyan : बिलासपुर में ‘बूथ चलो अभियान’ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बूथ कमेटी प्रभारियों की क्लास ली और उन्हें न सिर्फ वोटर लिस्ट पढ़ने के तरीके बताए। बल्कि, सरपंच और पार्षद चुनाव की तरह एक-एक मतदाताओं की जानकारी जुटाने को कहा। उन्होंने शहर के पांच जगहों पर बूथ कमेटी प्रभारियों की चुनावी क्लास ली। साथ ही वोटर लिस्ट पढ़ने का तरीका सिखाया। सभी अनुभाग के बूथ कमेटी में बुजुर्ग, महिला और युवाओं को रखने के निर्देश भी दिए।

सीएम भूपेश के साथ AICC की राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सेलजा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, राज्य सरकार के मंत्रियों समेत दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को बिलासपुर में बूथ चलो अभियान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री चुनावी रंग में रंगे हुए नजर आए। कांग्रेस के पदाधिकारियों से लेकर बूथ कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य उनसे बेबाकी से बात कर रहे थे। खुद भूपेश बघेल एक-एक पदाधिकारियों से बूथ की जानकारी लेकर उन्हें टिप्स भी देते नजर आए।

वोटर लिस्ट नहीं पढ़ पाए कमेटी के पदाधिकारी

मुख्यमंत्री ने बूथ चलो अभियान के दौरान राजेंद्र नगर के सिटी मेन टेलर हॉल में चुनावी क्लास लगाई। तब बूथ कमेटियों के प्रभारियों से वोटर लिस्ट पढ़ने को कहा, वे नहीं पढ़ पाए। इस पर उन्होंने खुद वोटर लिस्ट पढ़कर सुनाया। उन्हें लिस्ट पढ़ने का तरीका सिखाया। उन्होंने कहा कि हर एक नेता को वोटर लिस्ट पढ़ना आना चाहिए। जब सीएम ने पूछा कि वोटर लिस्ट में कब से नाम जुड़वा सकते हैं? तब अध्यक्ष सवाल का जवाब नहीं दे सके। तब मुख्यमंत्री ने कहा कि जब खुद नहीं मालूम है तो कैसे नाम जुड़वा सकोगे।

अनुभाग पढ़ नहीं पाए पदाधिकारी

उन्होंने बूथ कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद आसिफ अली उसके बूथ के अनुभाग की संख्या के बारे में पूछा तो वह नहीं बता सके। इस पर सीएम ने उन्हें अपने पास बुलाकर अनुभाग पढ़ने को कहा। तब भी वह नहीं पढ़ पाए। इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि जितने भी बूथ अध्यक्ष, प्रभारी, सेक्टर और जोन के अध्यक्ष हैं उनको वोटर लिस्ट पढ़ना आना चाहिए। सीएम ने वोटर लिस्ट पढ़कर सुनाया।

बताया कि उसमें क्या-क्या लिखा है। फिर बताया कि उसके बूथ में 15 अनुभाग हैं। फिर पूरे अनुभाग का नाम पढ़कर सुनाया। कहा कि एक-एक अनुभाग में एक जवान, एक बुजुर्ग और एक महिला बताओ, जिसकी नियुक्ति की गई है। तुम्हारे साथ 45 लोगों को आना चाहिए था। यहां तो सब मिलाकर ही 45-50 नजर आ रहे हैं। सीएम ने कहा कि 23 नहीं इस बूथ कमेटी (Booth Chalo Abhiyan) में 45 लोग होने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *