Raipur

ASP Transfer Breaking: State Police Service officers transferred... see list
Raipur

ASP Transfer Breaking : राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के हुए तबादले…देखिये लिस्ट

रायपुर, 29 जून। ASP Transfer Breaking : राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के 28 एडिशनल एसपी के तबादले किए हैं। चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक ये तबादले किए गए हैं। देखें पूरी लिस्ट-

Crime, Raipur

इस दिन होगी छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2023 की परीक्षा

रायपुर। व्यापम ने संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण नवा रायपुर के अंतर्गत होने वाले छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका भर्ती परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2023 की परीक्षा 23 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए 30 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। आपको बता दें कि, इस भर्ती के लिए 18 मई 2023 से 11 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसमें 12 से 14 जून तक के त्रुटि सुधार के लिए मौका दिया गया था। अब इस भर्ती के लिए परीक्षा 23 जुलाई को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि होने के कारण यह परीक्षा 30 जिलों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा दिए गए वर्तमान पत्र में दिए गए जिले के आधार पर परीक्षा केंद्र का आवंटन किया जाएगा।

Politics, Raipur

CG BREAKING: SP कार्यालय के सामने कत्ल! खून से लथपथ मिली महिला की लाश

कांकेर।CG BREAKING: छत्तीसगढ़ के कांकेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने स्थित घर में 70 वर्षीय महिला की लाश मिली है. जमीन पर खून और जबड़े में चोट के निशान मिले हैं. महिला अकेले घर में रहती थी. वहीं इस कत्ल के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. दरअसल, कांकेर कोतवाली प्रभारी अजय साहू ने बताया कि एमजी वार्ड में चम्पा बाई अपने भतीजे के साथ रहती थी. भतीजा 20 जून को अपने गांव चला गया था. तब से महिला अकेले घर मे रहती थी. 28 जून को भतीजे को पड़ोसियों ने सूचना दी. महिला मृत हालात में घर में जमीन पर पड़ी है. महिला के जबड़े में चोट के निशान हैं. जमीन पर काफी खून भी बहा पड़ा है. भतीजे की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. अभी हत्या और हादसे को लेकर जांच जारी है. जगदलपुर से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. डॉग स्कॉयड की भी मदद ली जा रही है. गौरतलब हो कि जिस घर से महिला की लाश मिली है उसके ठीक सामने एसपी कार्यलय है. ऐसे में पुलिस पूरी बारीकी से जांच कर रही है.

Crime, Raipur

Raipur News: Swiggy ने की राजधानी के कई रेस्टारेंट से ठगी

रायपुर.Raipur News होटलों से खाना लेकर होम डिलीवरी करने वाली Swiggy के ठगी का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले की शिकायत राजधानी रायपुर के Girnar Restaurant के संचालक ने मौदहापारा थाना पुलिस से की है. सूत्रों के मुताबिक Swiggy द्वारा ऐसी ठगी राजधानी रायपुर के तमाम रेस्टॉरेंट संचालकों से की गई है और वे तमाम संचालक अब एक के बाद एक अपने थानाक्षेत्र में कंपनी के खिलाफ शिकायत और एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है. गिरनार रेस्टॉरेंट के संचालक ने पुलिस से जो शिकायत की है उसके मुताबिक Swiggy और रेस्टारेंट के बीच जो कमीशन की डील हुई थी वो अलग थी, लेकिन कंपनी ने फर्जी हस्ताक्षर कर एक दूसरा एग्रीमेंट किया जिसमें 21% कमीशन काटा जा रहा था. रेस्टारेंट संचालक ने जब इसका हिसाब किया तब उन्हें इस बात की जानकारी मिली. जिसके बाद ये पूरा मामला होटल एसोसिएसन तक पहुंचा और सभी होटल संचालकों ने इसकी जांच की, तो लगभग ऐसी तमाम ठगी सभी के साथ होने की जानकारी मिली है. हालांकि अब तक इस मामले में सिर्फ गिरनार होटल के संचालक ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. शिकायत में आनंद डेनियल, लक्ष्मीनंदन रेड्डी, लॉरेन चार्लेस, श्रीहर्षा मेजेटी, सुमेर जुनेजा, साहिल बरूवा के नाम से की गई है जो Bundl Technologies Private Limited के उच्च पदों पर पदस्थ बताए जा रहे है.

VIDEO Deputy CM: Listen what is the priority of Deputy CM TS Singhdev after getting new responsibilities…?
Raipur

VIDEO Deputy CM : सुने नए दायित्व मिलने के बाद डिप्टी CM टीएस सिंहदेव की क्या है प्राथमिकता…?

रायपुर, 29 जून। VIDEO Deputy CM : उप मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिलने के बाद टीएस सिंहदेव दिल्ली से आज सुबह रायपुर पहुंचे। रायपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने इस नई जिम्मेदारी के लिए अपने आला नेताओं का शुक्रिया अदा किया। वही, यह बातें भी कहीं कि शीर्ष नेतृत्व जो भी जिम्मेदारी देगा, उसका वह निर्वहन करेंगे। टीएस सिंहदेव ने कहा कि डिप्टी सीएम की वैसे तो सीधी कोई जिम्मेदारी होती नहीं, लेकिन प्रोटोकॉल जरूर मिलता है। ऐसे में समन्वय के साथ विभागों में जो उन्हें पहले से जिम्मेदारी मिली हुई है, उन जिम्मेदारियों का वो पालन करेंगे। टीएस ने भाजपा की तरफ से किया जा रहे हैं कटाक्ष का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा की सबको साथ लेकर चलना उनकी प्राथमिकता होगी।

Nand Kumar Sai: Whatever circumstances have presented themselves before me...? Senior tribal leader Nand Kumar Sai resigned by writing this in the letter...see
Raipur

BREAKING NEWS : नंद कुमार साय को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा

रायपुर।BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ सरकार ने नंद कुमार साय को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया है, इसके साथ ही उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साय को नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

Naxalite Kartut: Cowardly act of Naxalites again...murder of teacher and deputy sarpanch...see what is written in the press note
Raipur

Naxalite Kartut : नक्सलियों की फिर कायराना हरकत…शिक्षक व उप सरपंच की हत्या…देखें प्रेसनोट में क्या लिखा

सुकमा, 29 जून। Naxalite Kartut : नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने उप सरपंच माड़वी गंगा और शिक्षादूत कवासी सुक्का को जन अदालत लगाकर मौत के घाट उतार दिया है। हत्या के बाद नक्सलियों ने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया है। जिसमें उन्होंने दोनों मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या की बात कही है। नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट। जन अदालत में सजा देने की खबर आयी है। जानकारी के मुताबिक ताड़मेटला पंचायत के उप सरपंच माड़वी गंगा और शिक्षादूत कवासी सुक्का को मौत के घाट उतारा गया है। नक्सलियों ने उप सरपंच समेत 15 ग्रामीणों का अपहरण किया था। उनमें से कई लोग 10 दिनों तक नक्सलियों के चंगुल में थे ग्रामीण।वहीं माड़वी गंगा के बारे में खबर है कि उसे मंगलवार की रात किडनैप किया गया था। पुलिस मुखबिर के आरोप में नक्सलियों ने हत्या की है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। इधरअपहरण की सूचना मिलने के बाद आज आदिवासी समाज ने रिहाई को अपील की थी। लेकिन अब खबर ये आ रही है कि दोनों की हत्या नक्सलियों ने कर दी है। हत्या के मामले में दक्षिण बस्तर डिवीजनल कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।

Deputy CM of CG: Deputy CM will be made for the first time in Chhattisgarh... How powerful is this 'post'...? learn here
Raipur

Deputy CM of CG : छत्तीसगढ़ में पहली बार बनेगा डिप्टी सीएम…कितनी ताकतवर है यह ‘पद’…? जानें यहां

रायपुर, 28 जून। Deputy CM of CG : छत्तीसगढ़ में पहली बार कोई डिप्टी सीएम बनने जा रहा है। टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल ये है कि डिप्टी सीएम के पास कितनी ताकत होती है। उनके पास क्या अधिकार हैं? यह पोस्ट बहुत सशक्त है, ऐसे सभी सवालों के जवाब देने में। क्या संवैधानिक पद है डिप्टी सीएम? उप-मुख्यमंत्री पद संवैधानिक नहीं है। इस पद पर आसीन व्यक्ति को मुख्यमंत्री (Deputy CM of CG) की शक्तियां प्राप्त नहीं होतीं और न ही वो मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में प्रदेश की अगुवाई कर सकता है। मुख्यमंत्री कई मौकों पर सूबे से बाहर यात्रा के दौरान जरूरी राजकीय कार्यों को पूर्ण करने के लिए अपने किसी वरिष्ठ मंत्री को जिसे वह उचित समझें कुछ शक्तियां दे सकते हैं। संविधान में वाकई में उप-मुख्यमंत्री जैसे किसी पद का उल्लेख नहीं है। यहां तक कि शपथ-ग्रहण समारोह के दौरान डिप्टी सीएम अलग से शपथ लें, ऐसा तक नहीं होता है। कितनी होती है ताकत? चूंकि डिप्टी सीएम का पद कोई संवैधानिक पद नहीं है इसलिए इन्हें अलग से भी कोई ताकत नहीं मिलती है। अगर ये पद संविधान में होता, तो कोई जानकारी या फाइल प्रॉपर चैनल से होते हुए ऊपर जाती, यानी पहले फाइल उप-मुख्यमंत्री के पास पहुंचती और वहां से मुख्यमंत्री तक जाती, लेकिन ऐसा है नहीं। उप-मुख्यमंत्री वही विभाग देख सकता है, जो उसे सौंपे जाएं। उप मुख्यमंत्री को दूसरे मंत्रियों से अलग कोई भत्ता या सुविधा भी नहीं मिलती है। वह सिर्फ अपने विभागों के लिए ही जिम्मेदार होता है। सुप्रीम कोर्ट तक गया था मामला उपमुख्यमंत्री की उप प्रधानमंत्री का भी पद संवैधानिक पद नहीं होता है। इसका मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया था। बात 1989 की है। तत्कालीन रामास्वामी वेंकटरमण तब देवीलाल चौधरी को शपथ दिला रहे थे। देवीलाल चौधरी को मंत्रीपद की शपथ लेनी थी लेकिन वह बार-बार खुद को उप प्रधानमंत्री बोल रहे थे। ऐसे में उन्हें टोकना पड़ा। बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा। कोर्ट ने इस मामले में साफ कहा कि भले वे खुद को उप-प्रधानमंत्री मानें लेकिन उनके अधिकार केंद्रीय मंत्री जैसे ही रहेंगे क्योंकि संविधान में ये टर्म नहीं है। यही बात डिप्टी सीएम पद (Deputy CM of CG) पर भी लागू होती है। वह संक्रमण काल था।

BIG BREAKING CONG : Big news...! TS Singh Deo made Deputy CM
Raipur

BIG BREAKING CONG : बड़ी खबर…! टीएस सिंह देव को बनाया Deputy CM…देखें CM बघेल क्या बोले?

रायपुर, 28 जून। BIG BREAKING CONG : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा दांव चला है। टीएस सिंह देव को डिप्टी सीएम बनाया गया है। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने सीनियर नेता और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को राज्य का डिप्टी सीएम नियुक्त किया है। बुधवार को छत्तीसगढ़ को लेकर कांग्रेस हाईकमान की दिल्ली में बैठक हुई थी। इस नियुक्ति से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने विवाद को सुलझाने की दिशा में अहम कदम बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट पर बधाई देते हुए लिखा- हम तैयार हैं…महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ…

Mera Booth Sabse Majboot: It rained here and there, former MPs kept counting the achievements of the Center
Raipur

Mera Booth Sabse Majboot : इधर पानी बरसते रहे उधर पूर्व सांसद केंद्र की उपलब्धियां गिनाते रहे

गरियाबंद, 28 जून। Mera Booth Sabse Majboot : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्यप्रदेश से मेरा बुथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत देश भर के बुथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया और उन्हें संबोधित दिया। वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण का भाजपा मंडल गरियाबंद में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वाचन किया। इसे लेकर नगर सांस्कृतिक भवन में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, विशेष जनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक एवं कार्यक्रम प्रभारी अशोक राजपूत, वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह हुंदल, जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर, जिला मंत्री मिलेश्वरी साहू, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, रिखी राम यादव, अनूप भोसले, दीनू सिन्हा, आशीष शर्मा, धनंजय नेताम, आसिफ मेमन, बिंदु सिन्हा, तनु साहू, रेणुका साहू, पुष्पा साहू, प्रहाद ठाकुर, सरिता साहू, वंश गोपाल सिन्हा, परमेश्वर सेन, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। इधर पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Mera Booth Sabse Majboot) के नेतृत्व में गरीबों के लिए गए कार्यों को लेकर संपर्क से समर्थन अभियान के तहत अनेक लोगों के निवास पहुंच कर उपलब्धियां बताई, जिसके तहत यहां के प्रतिष्ठित सत्यप्रकाश मानिकपुरी, सोहन देवांगन, महार समाज अध्यक्ष सुजीत कूटारे के निवास के अलावा बार एसोसिएशन मैं अधिवक्ताओं से मुलाकात कर केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम के बाद पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने बताया कि सीधे संवाद के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ता को बुथ के जीत का मूलमंत्र दिया। उन्होंने कहा कि बुथ स्तर में सेवा के माध्यम बुथ को मजबूत किया जा सकता है। कार्यकर्ताओ को लोगो की समस्या को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यकर्ता के सवालों का जवाब देते हुए केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का भी बखान किया। मोदी ने कहा योजनाओं से हर वर्ग का विकास हुआ है। सांसद ने बताया की मोदी जी ने अपने सम्बोधन में विपक्षी दलों पर भी तीखा हमला बोला। बकायदा नाम लेकर मोदी ने विपक्ष (Mera Booth Sabse Majboot) के एक एक दलों के पर प्रहार किया। विपक्षी एकजुटता को लेकर मोदी ने कहा की भ्रष्टचार के विरुद्ध अब देश में कानून का डंडा चल रहा है, भ्रष्टाचारियों को जेल की सलाखे दिखने लगी जिसके चलते अब उनकी जुगलबंदी दिख रही है। उन्होंने इशारे में कहा की विपक्षी दल ने भ्रष्टाचार को गारंटी दी है, मैं भी एक गारंटी दे रहा हूं। मैं भ्रष्टाचार करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गारंटी दे रहा हूं। विपक्ष पर तंज कसा कि भ्रष्टाचार में जेल जाने वाले, जेल जा चुके और जमानत में जो लोग है वे लोग ईमानदारी की बात कर रहे है। देश की लूटने वाले देश को बचाने की बात कर रहे है। ऐसे लोगो से संभल के रहने की जरूरत है।