Raipur

Crime, Raipur

राजधानी में बारिश से कई बस्तियां और कॉलोनियां जलमग्न,देखे तस्वीरें

राजधानी रायपुर में सोमवार के पूरे दिन और रातभर बारिश होती रही। इस वजह से कई जगहों पर जल जमाव हो गया। बोरियाखुर्द, गोकुलनगर, तेलीबांधा और पुरानी बस्ती के कुछ हिस्सों में पानी भर जाने, पेड़ गिरने जैसी समस्याओं से लोगों को दो चार होना पड़ा। लोग पार्षदों को फोनकर नाराजगी जाहिर करते रहे। तेलीबांधा आनंद विहार और आनंद नगर में तो जरा सी बारिश कॉलोनी वालों के लिए आफतों का पहाड़ बन गई। किसी की गाड़ी डूब गई तो किसी का बेडरूम। लोगों के किचन, डायनिंग एरिया में नाली का पानी भर गया। घर में बदबूदार पानी में सोफा, फर्नीचर सब डूबा रहा। वजह थी आस-पास के कुछ प्रॉपर्टी डीलर्स की मनमानी। स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी के पास से गुजरने वाले पुराने नाले को पाटकर जमीन का सौदा कर दिया गया। वार्ड के पार्षद कामरान अंसारी ने बताया कि जब लोगों के घरों में पानी भरा तो हमने निगम आयुक्त को इसकी जानकारी दी। वो भी मौके पर आए और इस संबंध में कार्रवाई की बात कही। हमने कुछ जगहों से JCB से नाला खुदवाकर पानी बाहर निकालने का प्रयास किया मगर बारिश की वजह से JCB भी दलदली मिट्‌टी में फंस रही थी। एक दो दिन और बारिश हुई तो परेशानी बढ़ेगी। कुछ प्रॉपर्टी डीलर्स के खिलाफ शिकायत की है। मौलीपारा इलाके में भी दर्जनों मकान में पानी भर जाने से परेशानी हुई। घर की महिलाएं, बच्चे बुजुर्ग सभी बाल्टियों से पानी बाहर फेंकते दिखे। पानी घर के भीतर घुसने की वजह से लोगों का काफी नुकसान भी हुआ है। लगातार बारिश के बीच पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड गौरा गौरी चौक में बरगद का पुराना पेड़ टूटकर गिर गया। पार्षद और एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ने निगम की टीम और सीएसईबी के अधिकारियों के साथ मिलकर पहल करते हुए पेड़ को हटवाया। यहां पेड़ गिरने की वजह से बिजली भी काफी देर तक उपलब्ध नहीं हो सकी। क्यों हो रहा जल भरावएक्सप्रेस वे बनने के बाद से जलभराव का संकट गहराने लगा। इस दिक्कत को दूर करने के लिए एक्सप्रेस-वे से आनंद नगर की ओर अंडरग्राउंड सीवरेज बनाने का काम शुरू किया गया। चार महीने में सीवरेज बनकर तैयार होना था। बारिश से पहले काम पूरा हो जाता, लेकिन ठेकेदारों की लेटलतीफी की वजह से सीवरेज अब तक अधूरा है। इस वजह से आनंद नगर और आनंद विहार कॉलोनी इस साल भी जलमग्न हो गई है। इस इलाके में रहने वाले लोगों में जलभराव को लेकर काफी आक्रोश है। अंडरग्राउंड सीवरेज के लिए सड़क को काफी ज्यादा खोद दिया गया है। उसे नहीं भरने की वजह से सड़क धसकने की आशंका में लोग डरे हुए हैं। राजातालाब में भी पानीदो दिन की बारिश में राजातालाब और मौलीपारा भी इस साल भर गया है। राजातालाब की गलियां एक से डेढ़ फीट तक भर गई हैं। पानी लोगों के घरों के भीतर भी घुस गया। पानी गिरते जा रहा है और लोग सुबह से पानी फेंकने का काम कर रहे हैं। मौलीपारा क्षेत्र में भी पानी भर गया है। बताया जा रहा है कि यहां पर नाले के ऊपर टॉयलेट बना दिया गया है। इस वजह से पास में गुरुद्वारा परिसर और मौलीपारा इलाके में पानी भर गया है। क्या कह रहे महापौरमहापौर एजाज ढेबर ने कहा – जल विहार कॉलोनी की तीन दशक पुरानी समस्या दूर कर ली गई है। स्मार्ट ड्रेन बनने के बाद अब यहां पहले जैसी स्थिति नहीं रही। आनंद नगर और आनंद विहार में जलभराव के निदान के लिए अंडरग्राउंड ड्रेन बनाया जा रहा है। इसमें देरी को लेकर संबंधित अफसरों से जवाब लिया जाएगा। ठेकेदार की ओर से देरी होने पर पेनाल्टी लगाई जाएगी। जल्द से जल्द काम पूरा कराया जाएगा। झूठे वादे, जलभराव के लिए अफसर जिम्मेदार : मीनलनेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि पहली बारिश में ही शहर जलमग्न हो गया है। नालों की सफाई के दावे झूठे साबित हो रहे हैं। गर्मी में जल संकट से जूझी जनता अब जलभराव से परेशान है। अफसरों की लापरवाही का खामियाजा लोग भुगत रहे हैं। महापौर अफसरों से काम लेने में असफल हैं। महापौर-कमिश्नर को पत्र लिखकर जलभराव की समस्या पर चर्चा करने की मांग की गई है।

Crime, Raipur

रायपुर में खेला जाएगा World Cup 2023 का एक मैच?

रायपुरः World Cup 2023: आईपीएल 2023 खत्म होने के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों को एशिया कप 2023 और विश्वकप प्रतियोगिता का ब्रेसब्री से इंतजार है। बताया जा रहा है कि आईसीसी की ओर से आज विश्वकप प्रतियोगिता का शेड्यूल जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि वर्ल्ड कप शेड्यूल लॉन्चिंग इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। लॉन्चिंग इवेंट में बीसीसीआई सचिव जय शाहए आईसीसी सीईओ ज्योफ एलार्डिसए वीरेंद्र सहवाग और मुथैया मुरलीधरन शिरकत करेंगे। वहीं, दूसरी ओर बीते दिनों ये खबर सामने आई थी कि रायपुर में भी विश्वकप प्रतियोगिता का एक पूल मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में भी खेला जाएगा। इस संबंध में ये भी जानकारी सामने आई थी कि स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने भी बीसीसीआई से पत्र लिखकर रायपुर में एक मैच करवाने की मांग की थी। अब आज शेड्यूल जारी होने के बाद ये तस्वीर साफ हो जाएगी कि रायपुर में विश्वकप का एक मैच होगा या नहीं। बता दें कि टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में आठ टीमों को सीधे एंट्री मिली है जबकि दो टीमें जिम्बाब्वे में जारी वर्ल्ड कप क्वालिफायर के बाद तय होंगी। वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के बाद होना थी लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कारण देरी हो गई। दरअसल, पीसीबी ने पाकिस्तान टीम के मैचों के लिए कुछ स्थानों को बदलने की मांग थी, जिसके चलते कई दिन असमंजस बना रहा। इन शहरों में खेला जा सकता है मैचअगर सब कुछ तय कार्यक्रम के मुताबिक रहा तो 50 ओवर का विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें नागपुर, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, इंदौर, बेंगलुरु, मोहाली, रायपुर और धर्मशाला का नाम शामिल है। बता दें कि बीसीसीआई ने 50 ओवर के विश्व कप से पहले देश भर में स्टेडियमों को अपग्रेड करने के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले कहा था कि स्टेडियमों की स्थिति पर हालिया आलोचना के बाद बोर्ड अपने बुनियादी ढांचे का उन्नयन करेगा, स्वच्छ शौचालयों, आसान पहुंच और स्वच्छ सीटों के साथ उच्च सुविधयुक्त। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 2008 में बनकर तैयार हुआ था। यहां पर पहला इंटरनेशनल मैच साल 2023 में भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इसके अलावा अब तक यहां पर आईपीएल और रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट के कई ऐतिहासिक मुकाबले खेले गए हैं। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजों को लिए ज्यादा मददगार नहीं रही है। लेकिन गेंदबाजों के लिए ये सबसे परफेक्ट है। खेल जैसा-जैसा आगे बढ़ते जाता है, पिच धीमी होती जाती है. इस पिच पर स्पिनर्स का काफी बोलबाल रहता है। वहीं तेज गेंदबाज भी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था पहला वनडे मैचभारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी को रायपुर में वनडे मैच खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड महज 108 रनों पर सिमट गई थी। इस मैच को भारत ने 8 विकेट से जीत लिया था। मोहम्मद शमी ने इस मैच में 3 विकेट हासिल किए थे। जबकि हार्दिक पांड्या और सुंदर ने 2-2 विकेट हासिल किए थे।

Raipur

Chhattisgarh Naukri: राजस्व विभाग में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती

बस्तर: Chhattisgarh Naukri: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल बस्तर जिले में राजस्व विभाग में स्टेनाग्राफर सहित अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकली है। 26.06.2023 से रिक्त पदों पर आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। आवेदकों को इन पदों पर आवेदन के लिए 30.06.2023 तक का समय दिया गया है। Chhattisgarh Naukri: जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सहायक ग्रेड एवं भृत्य के कुल 11 पदों पर नियुक्ती होना है। रिक्त पदों के लिए पात्र आवेदक जिले के आधिकारिक वेबसाइट https://kanker.gov.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। रिक्त पदों का विवरण पदनाम: स्टेनाग्राफर-03कुल पदों की संख्याः-01 पदनामः स्टेनो टायपिस्टकुल पदों की संख्याः 09 पदनामः सहायक ग्रेड-03कुल पदों की संख्याः 16 पदनामः वाहन चालक (केवल पुरूष)कुल पदों की संख्याः 06 पदनामः भृत्यकुल पदों की संख्याः 11 पदनामः चौकीदारकुल पदों की संख्याः 10 पदनामः प्रोसेस सर्वरकुल पदों की संख्याः03 पदनामः फर्राशकुल पदों की संख्याः02 पदनामः अर्दलीकुल पदों की संख्याः03 शैक्षणिक योग्यता : सहायक ग्रेड-03 और स्टेनो टायपिस्ट के पद के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्ता विद्यालय से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और इसके साथ ही मान्यता प्राप्त संस्था से प्रोग्रा्मिंग में एक वर्ष का डिप्लोमा व हिन्दी टाइपिंग में गति होनी चाहिए। भृत्य एवं अन्य पदों के लिए आवेदक को 5वीं, 8वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।

Bilaspur News: The threatening video of the leader went viral... now the police took big action... see
Politics, Raipur

Bilaspur News : नेता का धमकी भरा VIDEO हुआ था वायरल…अब पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई…देखें

बिलासपुर, 26 जून। Bilaspur News : बिलासपुर में बीते दिनों कांग्रेस नेता ने एक किसान को जान से मारने समेत उठवा लेने की धमकी दी थी, जिसके बाद किसान परिवार दहशत में आ गया था। उन्हेने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि युवक कांग्रेस नेता शेरू असलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। किसान को धमकी देने के मामले में कार्रवाई की गई है। मामले का वीडियो वायरल हुआ था। पीड़ित किसान ने कलेक्टर, एसपी से शिकायत की थी। कलेक्टर सौरभ कुमार ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने मामले में 107,16 व 506 और 151 के तहत अपराध दर्ज किया था। पुलिस ने शेरू असलम को गिरफ्तार (Bilaspur News) कर थाने लाई। जहां से सरकण्डा पुलिस ने शेरू असलम को कोर्ट में पेश किया।

CG YouTuber: Bad news... Comedy YouTuber Devraj Patel passed away... VIDEO was made with CM
Raipur

CG YouTuber : बुरी खबर…कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल का निधन…CM के साथ बनाया था VIDEO

रायपुर, 26 जून। CG YouTuber : छत्तीसगढ़ के कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल का आज लाभांडी के पास सड़क हादसे में निधन हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी। इस हादसे में यूट्यूबर देवराज पटेल की मौत हो गई। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। सीएम भूपेश बघेल के साथ बनाया था वीडियो कुछ दिनों पहले ही देवराज पटेल ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान एक वीडियो भी बनाया था, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में देवराज कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं, एक मैं और एक मोर काका। इसके बाद सीएम अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे। देवराज ने चार घंटा पहले एक वीडियो बनाया है, जिसमें उन्होंने सभी को बाय कहा था। आपको बता दें कि मशहूर यूट्यूबर (CG YouTuber) भुवन बाम के साथ देवराज पटेल ने 2021 में कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज ढिंढोरा में काम किया था।

Rain Alert Breaking: Rain became active… Jhamjham expected for 5 days
Crime, Raipur

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से मौसम बदला हुआ है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। अब मौसम विभाग ने 28 जून सुबह 8ः30 बजे तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी किया है। जारी अलर्ट के अनुसार, बिलासपुर, रायगढ़, पेंड्रा, मुंगेली, दुर्ग, बेमेतरा और कबीरधाम जिले के कुछ स्थानों में गरज -चमक के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना है। 27 जून सुबह 8ः30 बजे तक यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कोरिया, कोरबा, रायपुर, जांजगीर, महासमुंद, बालोद, राजनांदगांव और बीजापुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। 28 जून तक इन जिलों में अलर्टबिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली, कबीरधाम और राजनांदगांव जिले में भारी बारिश के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं कांकेर जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी है। यहां यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Heavy Rain in CG: Special alert due to heavy rains... Collector put departments on alert
Raipur

Heavy Rain in CG : भारी बारिश के चलते विशेष अलर्ट… कलेक्टर ने विभागों को अलर्ट पे रखा

रायगढ़, 26 जून। Heavy Rain in CG : जिले में हो रही भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिला प्रशासन के सभी विभागों को अलर्ट पर रखा है। उन्होंने राजस्व और पंचायत विभाग के मैदानी अमले को फील्ड स्तर पर लगातार निगरानी के निर्देश दिए हैं। जिन पंचायतों में बाढ़ की स्थिति बनती है वहां विशेष सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया है। इसके साथ ही कलेक्टर सिन्हा के निर्देश पर जिले में बाढ़/अतिवृष्टि (Heavy Rain in CG) से किसी भी प्रकार की क्षति होने की सूचना एवं सहायता के लिये जिला कार्यालय रायगढ़ में 24 घंटे संचालित कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमें दूरभाष नंबर +91-07762-223750 पर कॉल कर संपर्क किया जा सकता है।

Raipur

CG News 10वीं-12वीं पूरक परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख में हुई बढ़ोतरी

रायपुर।CG News छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल नें 10वीं-12वीं पूरक परीक्षा की फॉर्म भरने की तारीख में बढ़ोत्तरी की है। माशिम ने छात्र हित में फैसला लेते हुए पूरक परीक्षा की तारीख में बढ़ोत्तरी करते हुए 27 जून तक डेट बढ़ा दिया है। परीक्षार्थी अब 27 जून तक फॉर्म भर सकेंगे। जो परीक्षार्थी फॉर्म नहीं भर पाये हैं, वो संबंधित संस्था के माध्यम से माशिम के पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले सामान्य शुल्क के साथ 14 जून तक और विलंब शुक्ल के 20 जून तक परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख तय थी, लेकिन अंतिम तिथि गुजर जाने के बाद कई परीक्षार्थी फॉर्म नहीं भर पाये थे।

Bastar Report: When the cabinet minister 'Baba' suddenly arrived at the tea stall to take the ground report of Bastar
Raipur

Bastar Report : बस्तर की ग्राउंड रिपोर्ट लेने जब केबिनेट मंत्री ‘बाबा’ अचानक पहुंचे चाय की टपरी पर

जगदलपुर, 26 जून। Bastar Report : चुनाव सम्मेलन, प्रदर्शन, आरोप-प्रत्यारोप के बीच केबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव बस्तर की ग्राउंड रिपोर्ट लेने कार्यकर्ताओं के बीच जा पहुंचे। दिलचस्प नजारा ये है कि मंत्री ने गवेषणा के लिए एक चाय की टपरी को चुना। कांग्रेस पार्टी के बूथ चलो अभियान के कार्यक्रम में टीएस बाबा ने जगदलपुर पहुँच कर चाय की चुस्कियों के बीच चुनाव पर चर्चा की। सिंहदेव कांग्रेस पार्टी के सेक्टर प्रभारी एवं संयुक्त सचिव शहर ज़िला कांग्रेस कमिटी दुर्योधन कश्यप के ठाकुर रोड स्थित चाय दुकान में पहुँचे और चाय दुकान में बैठ कर चाय पी एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा भी की। आपको बता दें कि कांग्रेस बूथ चलो अभियान की शुरुआत कर रही है। इसकी शुरुआत बस्तर संभाग से की जा रही है। संभाग के सभी 12 विधानसभा सीटों में कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता बूथ चलो अभियान में जुटेंगे, खास बात यह है कि इस अभियान में पार्टी के सभी सीनियर नेताओं को प्रभारी बनाया गया है। सीएम भूपेश बघेल जगदलपुर तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भानुप्रतापपुर विधानसभा और चरणदास महंत बस्तर विधानसभा में बूथ चलो अभियान में शामिल होंगे। इसके अलावा कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा कांकेर और जय सिंह अग्रवाल केशकाल में बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. वहीं कोंडागांव में प्रेमसाय सिंह टेकाम, अंतागढ़ में अनिला भेड़िया, नारायणपुर में सांसद दीपक बैज ,चित्रकोट विधानसभा में टी.एस सिंह देव, दंतेवाड़ा में कवासी लखमा, कोटा विधानसभा में फूलोदेवी नेताम  और बीजापुर में शिव कुमार डहरिया मौजूद रहेंगे. सभी विधानसभा प्रभारियों (Bastar Report) के द्वारा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक ली जाएगी।

SECL Mines: VIDEO of brutality of Tripura Rifle jawans from Surajpur district...view
Accident, Raipur, Sports

SECL Mines : सूरजपुर जिले से त्रिपुरा राइफल के जवानों की क्रूरता का आया VIDEO…देखें

सूरजपुर, 26 जून। SECL Mines : सूरजपुर जिला में एसईसीएल की खदान में तैनात त्रिपुरा राइफल के जवानों की हैवानियत का विडियों सामने आया हैं। यहां कोयला चोरी के नाम पर पकड़े दो युवको को जवानों ने पुलिस को सौंपने के बजाये खुद ही सजा दे दिया। खदान के गंदे पानी से नहलाया बताया जा रहा हैं कि जवानों ने पहले तो खदान के गंदे नाली में दोनों युवको को लेटने का आदेश दिया गया। इसके बाद भी जब जवानों का मन नही भरा, तो उन्होने खदान परिसर में ही बंदूक की बट और डंडे से दोनों युवकों की बुरी तरह से पिटाई करने का विडियों बनाया गया। सोशल मीडिया में अब ये विडियों सामने आया हैं, जिसके बाद एसईसीएल प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गये हैं। खदान कैम्पस में ही बनाकर रखा बंधक पूरा घटनाक्रम एसईसीएल के विश्रामपुर क्षेत्रांतर्गत गायत्री परियोजना का हैं। जानकारी के मुताबिक गायत्री परियोजना में तैनात त्रिपुरा राइफल के जवानों ने टोमिन राम और उसके साथी को खदान क्षेत्र से पकड़ा था। जवानों का आरोप हैं कि दोनों युवक खदान में कोयला चोरी करने घुसे हुए थे। जिन्हे पकड़ने के बाद जवानों ने उन्हे पुलिस को देने की बजाये एसईसीएल खदान के कैम्पस में ही बंधक बनाकर रखा गया। इसके बाद दूसरे दिन सुबह खदान की सुरक्षा में तैनात जवानों ने दोनों संदिग्ध युवको को खुद ही सजा देने का फैसला ले लिया गया। बताया जा रहा हैं कि जवानों ने पहले दोनों युवको को खदान के गंदे नाली में लेटने का आदेश दिया। नाली में गंदगी के बीच लेटने के बाद दोनों युवको को घुटने के बल बैठाकर चलाया गया। इस दौरान तकलीफ बताने पर जवानों ने टोमिन राम को बंदूक के बट और डंडे से पीटते रहे। ग्रामीणों में भारी आक्रोश इस घटना का बकायदा जवानों ने विडियों भी बनाया गया। घटना के बाद पीड़ित युवको को छोड़ दिया गया। उधर इस घटना का विडियों सामने आने के बाद जहां पीड़ित युवक के परिवार के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों में गहरा आक्रोश हैं। वहीं इस घटना के बाद एसईसीएल की खदान में तैनात जवानों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग गया है। बताया जा रहा हैं कि मारपीट की घटना का शिकार टोमिन राम का बड़ा भाई फौज में 10 साल सेवा दे चुका हैं। परिवार वालों का आरोप हैं कि उनका बेटा खदान की तरफ घुमने गया हुआ था। बावजूद इसके जवानों ने उसे कोयला चोर बताकर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गयी। फिलहाल इस घटना के बाद पीड़ित युवक और परिवार के लोग घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराने की बात अब कह रहे हैं। वही दूसरी तरफ एसईसीएल प्रबंधन (SECL Mines) ने इस घटना पर चुप्पी साध ली हैं।