Raipur

Naglok Found: Shocking revelation in Chhattisgarh...! A kingdom of snakes was hidden under the house... Snakes and children came out from two rooms in Deori village... Watch the rescue operation video here
Raipur

Naglok Found : छत्तीसगढ़ में चौंकाने वाला मामला…! घर के नीचे छिपा था सर्पों का साम्राज्य…देवरी गांव में दो कमरों से निकले नाग-नागिन और बच्चे…यहां देखें रेस्क्यू ऑपरेशन VIDEO

रायपुर, 29 जून। Naglok Found : राजधानी रायपुर से महज़ 12 किलोमीटर दूर आरंग ब्लॉक के देवरी गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सामान्य घर के फर्श के नीचे सर्पों का बसेरा मिला। इंद्रकुमार साहू नामक ग्रामीण के घर से एक-एक कर 35 से अधिक सांप निकाले गए, जिनमें नाग-नागिन के साथ कई छोटे-छोटे सांप शामिल थे। छोटे सांप दिखने के बाद शुरू हुआ मामला कुछ दिन पहले इंद्रकुमार साहू को अपने घर के अंदर दो छोटे सांप दिखाई दिए। उन्होंने उन्हें बाहर छोड़ दिया, परंतु जब अगले दिन भी वही स्थिति रही तो उन्होंने गांववालों को सूचना दी। गांव के एक सांप पकड़ने में निपुण व्यक्ति को बुलाया गया और घर की जांच शुरू की गई। टाइल्स हटते ही सामने आया नागलोक घर के फर्श पर लगे टाइल्स को ठोक-ठोककर जांचने पर एक जगह खोखला भाग महसूस हुआ। जब टाइल्स को हटाया गया तो नीचे से सर्पों का घोंसला मिला। दो कमरों के नीचे सांपों के बिल और गड्ढे बने हुए थे, जहां नाग, नागिन और लगभग 35 सांपों ने डेरा डाल रखा था। पुलिस और वन विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन इंद्रकुमार के परिवार ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही आरंग पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सभी सांपों को सावधानीपूर्वक पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। बरसात में बढ़ जाती हैं ऐसी घटनाएं बरसात के मौसम में सांप और बिच्छू जैसे जीव अक्सर शुष्क और सुरक्षित स्थान की तलाश में घरों में घुस आते हैं। हालांकि एक ही घर में इतनी बड़ी संख्या में सांपों का मिलना असामान्य और चौंकाने वाली घटना है। ग्रामीणों में दहशत घटना के बाद पूरे गांव में भय और चर्चा का माहौल है। आसपास के लोग भी अपने घरों की जांच कराने लगे हैं। इंद्रकुमार का परिवार अस्थायी रूप से घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां शरण (Naglok Found) लिए हुए है।

Mekahara Hospital Video: Shameful… The guard posted at Mekahara Hospital put his hand in the blouse of a sleeping woman… See the incident captured on CCTV camera here
BREAKING NEWS, Raipur

Mekahara Hospital Video : शर्मनाक…मेकाहारा अस्पताल में तैनात गार्ड ने सो रही महिला के ब्लाउज में डाला हाथ…घटना CCTV कैमरे में कैद यहां देखें

रायपुर, 26 जून। Mekahara Hospital Video : राजधानी के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल परिसर स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (ACI) में एक सुरक्षा गार्ड द्वारा महिला से चोरी और अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे हैं। क्या है पूरा मामला? अस्पताल प्रबंधन की प्रतिक्रिया अस्पताल प्रबंधन (Mekahara Hospital Video) ने बताया कि गार्ड की पहचान कर ली गई है और प्रबंधन ने तुरंत प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। बहरहाल, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि आईसीयू जैसी संवेदनशील जगह पर ऐसी घटना होना चौंकाने वाली बात है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही आरोपी गार्ड के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी और CCTV फुटेज को सबूत के तौर पर पुलिस ने जब्त कर लिया है।

Raipur AIIMS: The condition of Raipur AIIMS is very bad in the first rain...! See the condition of waterlogging here VIDEO
Raipur

Raipur AIIMS : पहली बारिश में रायपुर AIIMS का हाल बेहाल…! यहां देखें जलभराव की स्थिति VIDEO

रायपुर, 26 जून। Raipur AIIMS : राजधानी रायपुर में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। खारुन नदी सहित कई जगहों पर जलस्तर बढ़ गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। नगर निगम ने जेसीबी और सफाई कार्य के जरिए पानी निकाला, लेकिन इसके बावजूद अस्पतालों में जलभराव की कोई खबर नहीं आई। अब पहली बारिश से रायपुर एम्स में जलभराव का नजारा सामने आया है। महत्वपूर्ण सेवाएं बाधित AIIMS में पहली बारिश ने यह स्पष्ट कर दिया कि उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं वाले संस्थानों को भी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की आवश्यकता है। जैसे कि जल निकासी, बिजली सुरक्षा और आपातकालीन व्यवस्था। जब आपातकालीन और शल्य चिकित्सा कक्ष जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं बाधित होती हैं तो मरीजों की जान दांव पर लग जाती है। राजधानी में मानसून की पहली बारिश का असर रायपुर के मुख्य अस्पताल एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) पर भी पड़ा। बारिश के कारण अस्पताल परिसर में पानी भर गया, जिससे न सिर्फ मरीजों को बल्कि अस्पताल के कर्मचारियों और अन्य लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। रायपुर में जलभराव की स्थिति राजधानी के कई इलाकों जैसे प्रोफेसर कॉलोनी, तुलसी नगर, कैलाशपुर, सड्डू में जलभराव की स्थिति बन गई है, घरों और सड़कों पर पानी भर (Raipur AIIMS) गया है। वहीं गोडवाली इलाके में कुछ घरों में पानी घुस गया और कॉलोनियों में जलभराव की समस्या बनी हुई है। हालांकि नगर निगम ने कई इलाकों में सफाई और पंपिंग का काम जारी रखा है। मौसम विभाग ने आने वाले हफ्ते में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रायपुर AIIMS

Blind Murder Case Solved: Lawyer couple murdered a retired employee in a well-planned conspiracy...the body was put in a trolley bag and covered with cement...watch the video here
Crime, Raipur

Blind Murder Case Solved : वकील दंपति ने की सुनियोजित साजिश में रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या…शव को ट्रॉली बैग में डालकर सीमेंट से ढंका…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 24 जून। Blind Murder Case Solved : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाला अंधे कत्ल का मामला सामने आया है। DD नगर थाना क्षेत्र के वंडरलैंड वॉटर पार्क के पीछे डिपरापारा नाला के पास एक टिन की पेटी में बंद ट्रॉली बैग से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद पता चला कि मृतक की पहचान किशोर पैकरा (58 वर्ष), निवासी हांडीपारा, आजाद चौक के रूप में हुई है। शव के ऊपर डाला गया था सीमेंट, दोनों पैर बंधे थे घटनास्थल पर बदबू की सूचना पर पहुंची पुलिस को एक टिन पेटी मिली, जिसमें लाल रंग के सूटकेस में शव बंद था। शव को छुपाने के लिए उस पर सीमेंट डाला गया था, और दोनों पैर बंधे हुए थे। यह स्पष्ट था कि हत्या कर शव को योजनाबद्ध तरीके से ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया है। सीसीटीवी फुटेज और साइबर जांच से खुला राज डी.डी. नगर पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट ने मिलकर जांच शुरू की और पांच टीमें गठित की गईं। मुख्य आरोपी पति-पत्नी, दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार पुलिस को जानकारी मिली कि अंकित उपाध्याय (वकील) और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा हत्या के बाद दिल्ली फरार हो गए हैं।दोनों को 23 जून की रात फ्लाइट नंबर 6C5347 से दिल्ली भागते समय IGI एयरपोर्ट पर रायपुर पुलिस की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। धोखाधड़ी और पैसों की लेनदेन बना हत्या की वजह पूछताछ में आरोपी अंकित उपाध्याय ने बताया: हत्या की तैयारी और क्रूरता की कहानी पुलिस ने तेजी से किया खुलासा, आरोपी जल्द लाए जाएंगे रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. उमेद सिंह के निर्देशन में कार्यरत पुलिस टीम ने इस जघन्य हत्याकांड को मात्र 24 घंटे में सुलझा लिया। अब आरोपी पति-पत्नी को दिल्ली से रायपुर लाया जा (Blind Murder Case Solved) रहा है। घटना में शामिल दोनों सहयोगियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Suitcase Murder Case: Big update in the famous suitcase murder case...! Crime to get this house...hints on social media before murder...see Facebook post here
Crime, Raipur

Suitcase Murder Case : चर्चित सूटकेस मर्डर केस में बड़ा अपडेट…! इस घर को पाने के लिए अपराध…हत्या से पहले सोशल मीडिया पर संकेत…यहां देखें Facebook Post

रायपुर, 25 जून। Suitcase Murder Case : चर्चित सूटकेस मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। रायपुर पुलिस आरोपी दंपती अंकित उपाध्याय और शिवानी शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर लेकर आ गई है। एयरपोर्ट पर दोनों मीडिया से बचते नजर आए और चेहरा छिपाते रहे। प्रॉपर्टी बना हत्या की वजह एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के अनुसार, आरोपी अंकित पेशे से वकील है और मृतक किशोर पैकरा के संपर्क में प्रॉपर्टी के लेन-देन के चलते आया था। किशोर हांडीपारा स्थित पुश्तैनी मकान में अकेले रहता था। उसकी मां और एक बहन की पहले ही मौत हो चुकी है, जबकि दूसरी बहन दुर्ग में रहती है। पुलिस को आशंका है कि अंकित ने किशोर की देखभाल के बहाने विश्वास जीता और संपत्ति हड़पने की मंशा से हत्या की योजना बनाई। हत्या से पहले सोशल मीडिया पर संकेत महिला आरोपी शिवानी, जिसने पत्रकारिता और वकालत की पढ़ाई की है, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी। मर्डर से पहले उसने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘कोई सवाल नहीं, कोई जवाब नहीं। दुनिया सिर्फ मेरी आंखों से देखो।’ जिससे पुलिस को संदेह है कि वह मानसिक रूप से पहले से इस अपराध में शामिल थी। मीडिया के कैमरे देखकर चेहरा छुपाया शिवानी ने 2020 में कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की और यहीं उसकी मुलाकात अंकित से हुई। दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और फिर लव मैरिज की। शिवानी को सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का शौक था। हत्या के बाद, एयरपोर्ट पर मीडिया कैमरे देख वह चेहरा छिपाने लगी, जबकि अंकित ने भी कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस कर रही गहन पूछताछ पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली से गिरफ्तारी के बाद रातभर दोनों से पूछताछ की। पूरे घटनाक्रम ने रायपुर सहित पूरे राज्य में सनसनी फैला दी है। रायपुर के सूटकेस मर्डर केस में हत्या की वजह प्रॉपर्टी विवाद मानी जा रही है। आरोपी पति-पत्नी की भूमिका संदिग्ध है, जिनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है। सोशल मीडिया पर दिए गए संकेत और मृतक की पारिवारिक स्थिति ने मामले को और भी रहस्यमय बना दिया है।

Special Train for Shravani fair: Special train for Shravani fair...! Confirmed berth facility will be available in 16 rounds between Gondia-Madhupur... See the list of complete information here
Raipur

Special Train for Shravani Fair : श्रावणी मेले के लिए स्पेशल ट्रेन…! गोंदिया-मधुपुर के बीच 16 फेरों में मिलेगी कंफर्म बर्थ की सुविधा…पूरी जानकारी की List यहां देखें

रायपुर, 24 जून। Special Train for Shravani Fair : सावन माह में बाबा बैद्यनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया के बीच श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन कुल 16 फेरों में चलाई जाएगी, जिससे यात्रियों को कंफर्म बर्थ सहित सुविधाजनक यात्रा मिल सकेगी। झारखंड के देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम में वार्षिक राजकीय श्रावणी मेला 11 जुलाई से शुरू होगा। दी गई जानकारी के आधार पर 08855/08856 गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया श्रावणी स्पेशल ट्रेन की विवरणिका (Information Bulletin) इस प्रकार से तैयार की गई है: 08855/08856 गोंदिया- मधुपुर – गोंदिया श्रावणी स्पेशल ट्रेन सेवा विवरण कुल फेरे: 16 (8 गोंदिया से मधुपुर और 8 मधुपुर से गोंदिया)चलने की अवधि: स्टॉपेज और समय सारणी 08855 गोंदिया- मधुपुर स्पेशल ट्रेन प्रस्थान: गोंदिया से 12:30 बजेगंतव्य: मधुपुर आगमन अगले दिन 12:30 बजे स्टेशन आगमन प्रस्थान डोंगरगढ़ 13:28 13:30 राजनांदगांव 13:52 13:54 दुर्ग 14:40 14:45 रायपुर 15:30 15:35 तिल्दा नेवरा 16:08 16:10 भाटापारा 16:30 16:32 बिल्हा 17:00 17:02 बिलासपुर 17:35 17:45 अकलतरा 18:10 18:12 जांजगीर-नैला 18:26 18:27 चांपा 18:37 18:39 बाराद्वार 18:52 18:54 सक्ति 19:06 19:08 खरसिया 19:21 19:23 रायगढ़ 19:53 19:55 बेलपहाड़ 20:35 20:37 ब्रजराजनगर 20:50 20:52 झारसुगुड़ा 21:25 21:27 राउरकेला 22:50 22:58 चक्रधरपुर 00:25 00:30 टाटानगर 01:30 01:35 खड़गपुर 04:00 04:05 आन्दुल 05:50 05:55 डानकुनि 07:17 07:22 बर्द्धमान 08:12 08:14 दुर्गापुर 09:09 09:11 आसनसोल 09:50 10:00 चित्तरंजन 10:23 10:25 मधुपुर — 12:30 08856 मधुपुर- गोंदिया स्पेशल ट्रेन प्रस्थान: मधुपुर से 14:30 बजेगंतव्य: गोंदिया आगमन अगले दिन 17:00 बजे स्टेशन आगमन प्रस्थान चित्तरंजन 15:08 15:10 आसनसोल 15:50 16:00 दुर्गापुर 16:30 16:32 बर्द्धमान 17:41 17:43 डानकुनि 18:40 18:45 आन्दुल 20:05 20:10 खड़गपुर 21:50 22:00 टाटानगर 00:35 00:40 चक्रधरपुर 01:35 01:40 राउरकेला 03:00 03:08 झारसुगुड़ा 05:40 05:45 ब्रजराजनगर 05:56 05:58 बेलपहाड़ 06:08 06:10 रायगढ़ 07:00 07:02 खरसिया 07:53 07:55 सक्ति 08:10 08:12 बाराद्वार 08:25 08:27 चांपा 08:45 08:47 नैला 09:12 09:17 अकलतरा 09:45 09:47 बिलासपुर 10:35 10:45 बिल्हा 11:07 11:09 भाटापारा 11:35 11:37 तिल्दा-नेवरा 12:00 12:02 रायपुर 12:55 13:00 दुर्ग 13:55 14:00 राजनांदगांव 14:25 14:27 डोंगरगढ़ 15:00 15:02 गोंदिया — 17:00 कोच संरचना (Coach Composition) कुल कोचों की संख्या: 18

Raipur Suitcase Murder Case: The mystery of the dead body found in the suitcase is solved...! Retired ASI's son and daughter-in-law together brutally murdered the young man... arrested from Delhi... watch the video here
Crime, Raipur

Raipur Suitcase Murder Case : सूटकेस में मिली लाश की गुत्थी सुलझी…! रिटायर्ड ASI का बेटा और बहू ने मिलकर की युवक की नृशंस हत्या…दिल्ली से गिरफ्तार…यहां देखें Video

रायपुर, 24 जून। Raipur Suitcase Murder Case : राजधानी में दिल दहला देने वाले सूटकेस मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने रिटायर्ड एएसआई के बेटे अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। अंकित पेशे से वकील है और इस पूर्व नियोजित हत्या का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। गला काटा, हाथ-पैर बांधा और मोड़कर सूटकेस में डाला पुलिस के मुताबिक शव बुरी तरह सड़ चुका है, लेकिन शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक का गला कटा हुआ है। गले को किसी धारदार हथियार से काटने का अनुमान है। सूटकेस में ठूंसने के लिए उसे पूरी तरह से मोड़ा गया था। उसके हाथ-पांव को शरीर में जोड़कर बांधा गया था। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। साथ ही रायपुर और सरहदी जिलों के लापता युवकों की सूची से शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के बाद से ही इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के आस-पास दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग डरे हुए हैं। क्या है मामला? 23 जून को रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एक स्टील के ट्रंक में बंद सूटकेस से युवक की लाश बरामद हुई थी। शव की पहचान किशोर पैंकरा के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई थी। शव को पहले लाल रंग के सूटकेस (Raipur Suitcase Murder Case) में रखा गया, फिर उसे सीमेंट से प्लास्टर कर एक स्टील ट्रंक में बंद कर सुनसान इलाके में फेंक दिया गया था। CCTV फुटेज से खुला राज हत्या के बाद अंकित और शिवानी रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली फरार हो गए थे। लेकिन शव ले जाते वक्त दोनों CCTV कैमरे में कैद हो गए, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिले। हत्या की प्लानिंग और साजिश अब आगे क्या? दोनों आरोपियों को दिल्ली से रायपुर लाया जा रहा है, जहां उनसे पूछताछ और साक्ष्य जुटाने का काम जारी रहेगा। पुलिस जल्द ही हत्या के मकसद और साजिश के पीछे की पूरी कहानी सामने लाएगी। यह वारदात सोच-समझकर की गई निर्मम हत्या का मामला है, जिसने पूरे शहर को हिला दिया है। कानून के जानकार और शिक्षित दंपती द्वारा इस तरह की क्रूरता और साजिश यह दिखाती है कि अपराध अब केवल आपराधिक पृष्ठभूमि तक सीमित नहीं रहा, बल्कि प्रोफेशनल लोग भी आपसी दुश्मनी या लाभ के लिए मर्यादा तोड़ने लगे हैं।

CG Transfer: Bulk transfer of state administrative officers, Deputy Collector Neeraj Kaushik posted in Korba, see order of who got posting where
Raipur

Board of Directors Meet : दिवंगत सैनिकों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति का तोहफा…महंगाई भत्ते में वृद्धि…कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला…यहां देखें List

रायपुर, 20 जून। Board of Directors Meet : छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज़ कॉरपोरेशन लिमिटेड (नागरिक आपूर्ति निगम) के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नवा रायपुर स्थित निगम मुख्यालय पर निगम संचालक मंडल की 95वीं बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निगम कर्मचारियों एवं दिवंगत सेवायुक्तों के आश्रितों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रमुख निर्णय कर्मचारी प्रतिक्रिया सभी कर्मचारी इस निर्णय से अत्यंत प्रसन्न और आभारी रहे, उन्होंने अध्यक्ष एवं संचालक मंडल का खुले दिल से धन्यवाद व्यक्त किया। इन सम्मिलित निर्णयों से निगम की साख में सुधार होगा, कर्मचारियों की स्थिति में स्थायित्व आएगा, और दिवंगत सेवायुक्तों के परिवारों को समयबद्ध राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री और विधायिका ने संजय श्रीवास्तव के अनुभव और निगम की भूमिका पर बल दिया। नियुक्ति और पीडीएस व्यवस्था की विशेषताओं पर (Board of Directors Meet) विस्तृत चर्चा।

Raipur Press Club Protest: Journalists united against media censorship guidelines...! Raised slogans while tearing copies... Watch VIDEO here
Raipur

Raipur Press Club Protest : मीडिया सेंसरशिप दिशा-निर्देशों के विरोध में पत्रकार एकजुट…! प्रतियां फाड़ते हुए लगाए नारे…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 18 जून। Raipur Press Club Protest : रायपुर में पत्रकारों ने चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी मीडिया सेंसरशिप दिशा-निर्देशों के विरोध में एकजुट होकर अपनी असहमति जताई। पत्रकारों ने इन दिशा-निर्देशों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने वाला और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया। इस विरोध प्रदर्शन में पत्रकारों ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों की प्रतियां फाड़ी और नारेबाजी की, जिससे उनके विरोध का स्पष्ट संदेश दिया। पत्रकारों का कहना था कि ऐसे दिशा-निर्देश मीडिया की स्वतंत्रता को बाधित करते हैं और सरकार की आलोचना करने की स्वतंत्रता को सीमित करते हैं। इससे पहले, छत्तीसगढ़ सरकार ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ‘छत्तीसगढ़ मीडियापर्सन्स प्रोटेक्शन बिल 2023’ पारित किया था, जिसका उद्देश्य पत्रकारों को शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न से सुरक्षा प्रदान करना था। हालांकि, हालिया दिशा-निर्देशों ने पत्रकारों के बीच असंतोष और चिंता को जन्म दिया है। पत्रकारों ने सरकार से इन दिशा-निर्देशों को वापस लेने और मीडिया की स्वतंत्रता की रक्षा करने की अपील की है। उनका कहना है कि मीडिया की स्वतंत्रता लोकतंत्र की नींव है, और इसे किसी भी परिस्थिति में कमजोर नहीं होने देना चाहिए। यह विरोध प्रदर्शन छत्तीसगढ़ में मीडिया की स्वतंत्रता (Raipur Press Club Protest) और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं को उजागर करता है। पत्रकारों की एकजुटता और उनके संघर्ष से यह स्पष्ट होता है कि वे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Chhattisgarh, Raipur

CM Vishnu Deo Sai Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज यहां सिविल लाईन स्थित उनके निवास कार्यालय में आयोजित कैबिनेट की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए…

रायपुर, 18 जून।  CM Vishnu Deo Sai Cabinet Meeting : मंत्रिपरिषद ने अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति सूची में तकनीकी कारणों से शामिल होने से वंचित जातियों को प्राप्त होने वाली कतिपय सुविधाएं के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए डिहारी कोरवा, बघेल क्षत्री, संसारी उरांव तथा पबिया, पविया, पवीया समाज के विद्यार्थियों को अनुसूचित जनजाति के समतुल्य एवं डोमरा जाति के विद्यार्थियों को अनुसूचित जाति के समतुल्य राज्य मद से मात्र राज्य छात्रवृत्ति तथा शिष्यवृत्ति प्रदान किये जाने एवं छात्रावास-आश्रमों में स्वीकृत सीट के अधीन प्रवेश दिए जाने की सुविधा प्रदान करने की सहमति दी है। 2 मंत्रिपरिषद ने छत्तीसगढ़ में अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने और बिजली उपभोक्ताओं को आर्थिक लाभ पहुँचाने के लिए प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत घर की छतों में सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना में राज्य शासन द्वारा उपभोक्ताओं को वित्तीय सहायता दिए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के माध्यम से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं के घरों पर सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाने पर केंद्रीय वित्तीय सहायता के साथ-साथ राज्य की ओर से अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी दी जाएगी, जो सोलर प्लांट की क्षमता (1 किलोवाट, 2 किलोवाट, 3 किलोवाट और उससे अधिक) के आधार पर अलग-अलग होगी। उदाहरण के लिए, 1 किलोवाट प्लांट के लिए कुल 45,000 रूपए, (30,000 रूपए केंद्रीय और 15,000 रूपए राज्य सहायता) जबकि 3 किलोवाट या उससे अधिक के प्लांट के लिए 1,08,000 रूपए (78,000 रूपए केंद्रीय और 30,000 रूपए राज्य सहायता) की मदद (CM Vishnu Deo Sai Cabinet Meeting)मिलेगी। हाउसिंग सोसाइटी/रेसिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के लिए भी इसी तरह की सहायता प्रस्तावित की गई है। यह अनुदान राशि CSPDCL को अग्रिम रूप से मिलेगी और वही इसे लाभार्थियों को देगी। वर्ष 2025-26 में 60,000 और 2026-27 में 70,000 सोलर पावर प्लांट की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। इससे वित्तीय वर्ष 2025-26 में 180 करोड़ एवं 2026-27 में 210 करोड़ रूपए का वित्तीय भार आएगा। CSPDCL इस योजना की कार्यान्वयन एजेंसी होगी और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE), भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार इसे लागू करेगी। कंपनी इस योजना के संचालन के लिए एक अलग बैंक खाता खोलेगी, जिसमें सब्सिडी की राशि रखी जाएगी और उसका हिसाब-किताब किया जाएगा। राज्य वित्तीय सहायता उन घरेलू उपभोक्ताओं को प्राथमिकता से दी जाएगी जिनके सोलर प्लांट का ग्रिड सिंक्रोनाइजेशन 1 अप्रैल 2025 या उसके बाद हुआ है। 3 मंत्रिपरिषद ने राज्य में वन्यजीव, खासकर बाघों के संरक्षण और ईको-पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण पहल करते हुए ‘‘छत्तीसगढ़ टाइगर फाउंडेशन सोसायटी‘‘ का गठन करने का निर्णय लिया है। यह सोसायटी वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत काम करेगी। मध्य प्रदेश में यह 1996 से संचालित है। इसका मुख्य लक्ष्य छत्तीसगढ़ में लगातार घट रही बाघों की आबादी (फिलहाल लगभग 18-20) को बचाना है। यह संस्था स्व-वित्तपोषित (CM Vishnu Deo Sai Cabinet Meeting)होगी, जिससे सरकारी खजाने पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। यह सहयोग देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं से फंड जुटाएगी। यह सोसायटी बाघों और अन्य वन्यजीवों के संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों में सीधे शामिल होगी। यह स्थानीय समुदाय की भागीदारी से ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देगी, जिससे न केवल पर्यटन बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार और आय के अवसर भी पैदा होंगे। साथ ही, यह पर्यावरणीय शिक्षा, अनुसंधान और प्रशिक्षण को प्रोत्साहित करेगी, जिससे भविष्य के संरक्षणवादी तैयार होंगे। इस पहल से संरक्षण के लिए बाहरी धन, विशेषज्ञता और संसाधन मिलेंगे, जिससे स्थानीय समुदायों को रोज़गार के नए अवसर मिलेंगे और राज्य का पर्यावरणीय संतुलन बना रहेगा। यह छत्तीसगढ़ में वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगी, जो जैव विविधता की रक्षा के साथ-साथ ईको-टूरिज्म को भी मजबूत आधार देगी। 4 मंत्रिपरिषद द्वारा अशासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षण संस्था ‘‘रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर की सहयोगी संस्था ‘‘विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल हेल्थ वेलफेयर एवं सेवायें, छत्तीसगढ़ (विश्वास)‘‘ को रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में अंतर्भूत (मर्ज) करने का अनुमोदन किया (CM Vishnu Deo Sai Cabinet Meeting)गया। 5 उद्यानिकी महाविद्यालय (उद्यानिकी विश्वविद्यालय) की स्थापना के लिए बेमेतरा जिले के साजा तहसील अंतर्गत बेलगांव में राजगामी संपदा की 94.290 हेक्टेयर भूमि में से 100 एकड़ भूमि उद्यानिकी विभाग को निःशुल्क प्रदान करने का निर्णय लिया गया। 6 जशपुर जिले में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा हर्बल व महुआ चाय जैसे पारंपरिक उत्पाद ‘JashPure’ ब्रांड के तहत तैयार किए जा रहे हैं। इन उत्पादों को व्यापक बाजार उपलब्ध कराने और विपणन को बढ़ावा देने हेतु इस ब्रांड को राज्य शासन अथवा CSIDC को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव का मंत्री परिषद ने अनुमोदन किया है। ब्रांड हस्तांतरण से एग्रो व फूड प्रोसेसिंग इकाइयों को बढ़ावा मिलेगा, स्थानीय कच्चे माल की मांग बढ़ेगी और आदिवासी महिलाओं को  रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे। ट्रेडमार्क हस्तांतरण से राज्य पर कोई अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पड़ेगा। 7 मंत्रिपरिषद द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों के सर्वाेच्च बलिदान को ध्यान में रखते हुए अनुकम्पा नियुक्ति हेतु जारी एकजाई पुनरीक्षित निर्देश-2013 की कंडिका 13 (3) में संशोधन करते हुए निर्णय लिया है कि – नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस सेवकों के प्रकरण में उनके परिवार के किसी भी पात्र सदस्य (महिला या पुरूष) को विकल्प के आधार पर पुलिस विभाग के अलावा, किसी अन्य विभाग में, राज्य के किसी भी जिला, संभाग में अनुकम्पा नियुक्ति दी जा सकेगी। पहले अनुकम्पा नियुक्ति यथासंभव उसी विभाग या कार्यालय में देने की व्यवस्था थी, जिसमें दिवंगत शासकीय सेवक निधन के पूर्व कार्यरत था। 8 मंत्रिपरिषद द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में गौण खनिजों के सुव्यवस्थित अन्वेषण, पूर्वेक्षण एवं अधोसंरचना के विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए ‘‘स्टेट मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट‘‘ (एसएमईटी) के गठन की अधिसूचना के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में स्टेट मिनिरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट के तहत समस्त गौण खनिजों से प्राप्त होने वाली रायल्टी 2 प्रतिशत राशि अतिरिक्त रूप से एसएमईटी फंड में जमा की जाएगी। जिसका उपयोग गौण खनिजों के अन्वेषण, अधोसंरचना विकास में उच्च तकनीकों का उपयोग, इन्फॉर्मेशन सिस्टिम, लॉजिस्टिक सपोर्ट, मानव संसाधनों के उन्नयन आदि में किया जा सकेगा। भारत सरकार के नेशनल मिनिरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट की तर्ज पर राज्य में स्टेट मिनिरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट का गठन किया जाएगा।