Raipur

CG Assembly: First day of assembly in various forms...! Someone kissed the door frame and someone performed Aarti...see VIDEO
Raipur

CG Assembly : विधानसभा का पहला दिन विविध रूप…! किसी ने चौखट को चूमा तो किसी ने उतारी आरती…देखें VIDEO

रायपुर, 19 दिसंबर। CG Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधायकों का शपथ ग्रहण और विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन हुआ। इस दौरान वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा आरती और श्रीफल तोड़ विधानसभा में प्रवेश कर शपथ ली। डॉ. रमन सिंह निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। 90 में से करीब 40 विधायकों ने राजभाषा छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। करीब 6 विधायकों ने संस्कृत में शपथ ली। अध्यक्ष के रूप में डॉ. रमन सिंह ने आसंदी से धन्यवाद ज्ञापित किया। रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से नेताओं ने बधाई भी दी। सदन की कार्यवाही को इसके बाद बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं इस सत्र में सरकार की ओर से अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा। सीएम विष्णुदेव साय ने विधानसभा सत्र के पहले दिन को लेकर कहा, हमारे जितने भी नवनिर्वाचित विधायक थे उन्हें प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने शपथ दिलवाया, सब ने शपथ ली. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अनुपूरक बजट पेश किए जाने को लेकर कहा कि कल महामहिम का उद्बोधन होगा और उसके बाद एक अनुपूरक बजट प्रस्तुत होगा, क्योंकि 18 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत पक्का मकान देना है। 2 साल के धान का बोनस भी देना है, इसलिए अनुपूरक बजट पास करना आवश्यक है। अगले दिन दोनों पर चर्चा होगी। वहीं मंडल विस्तार को लेकर सीएम ने कहा, ज्यादा लंबा इंतजार नहीं होगा, कभी भी मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है। मुख्यमंत्री विष्णु देव ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। चरण दास महंत ने छत्तीसगढ़ी (CG Assembly) में शपथ ली। ज्यादातर विधायक छत्तीसगढ़ी में शपथ लेते हुए दिखाई दिए। विद्यावती सिदार ने संस्कृत में शपथ ली है। जिसे सबसे ज्यादा उम्मीद थी धनेश्वर साहू ने हिंदी में शपथ ली। ओ पी चौधरी ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली।

Hitesh Baghel will be the OSD of CM Vishnudev Say...see who has been made personal assistant and under secretary
Raipur

Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में एलायंस के लिए कांग्रेस ने बनाई 5 सदस्यीय कमेटी…Ex CM समेत ये मंत्री शामिल देखें

रायपुर, 19 दिसंबर। Loksabha Election 2024 : कांग्रेस ने नेशनल एलायंस कमेटी गठित की है। इस कमेटी में कांग्रेस के 5 वरिष्ठ नेताओं का नाम शामिल है। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि, इस कमेटी में भूपेश बघेल के अलावा मुकुल वासनिक का नाम भी शामिल है। जिन्हें कमेटी का संयोजक बनाया गया है। अशोक गहलोत, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश का नाम भी कमेटी में शामिल है। इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एलायंस का गठन किया है।

Cheater Expose: Munnabhai was arrested for the recruitment exam, he was giving the exam in place of a graduate candidate.
Politics, Raipur

Cheater Expose : भर्ती परीक्षा से मुन्नाभाई को किया गया गिरफ्तार, ग्रेजुएट परीक्षार्थी की जगह पर दे रहा था एग्जाम

रायपुर, 19 दिसंबर। Cheater Expose : राजधानी के एकलव्य मॉडल स्कूल के भर्ती परीक्षा से मुन्नाभाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. शातिर आरोपी 2 लाख रुपए लेकर भर्ती परीक्षा देने पहुंचा था. 12वीं पास मुन्नाभाई ग्रेजुएट परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. बायोमेट्रिक जांच पर फिंगरप्रिंट नहीं मिलने से पोल खुली. आरोपी दीपक कुमार हरियाणा के हिसार ज़िले का निवासी है. पूरा मामला अमानाका क्षेत्र का है.

BIG BREAKING: Dr. Raman Singh was unanimously made the Speaker of the Assembly.
Raipur

BIG BREAKING : सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष बनाए गए डॉ. रमन सिंह

रायपुर, 19 दिसंबर। BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा के लिए पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को सर्वसम्मति से विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके लिए सीएम विष्णुदेव साय, चरणदास महंत, बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप और अजय चंद्राकर ने प्रस्ताव रखा. जिसका अरुण साव, भूपेश बघेल, विजय शर्मा, भावना बोहरा और पुन्नुलाल मोहले ने समर्थन किया. सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने हाथ उठाकर सर्वसम्मति से पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को विधानसभा का अध्यक्ष चुना है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पीकर बनने पर रमन सिंह को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि डॉ. रमन सिंह विधि विधाई कार्य के ज्ञाता हैं. इनके अनुभवों का लाभ हम सभी को मिलेगा. वहीं नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आपने 15 साल तक छत्तीसगढ़ की सेवा की है. हम सब विश्वास रखते हैं कि सभी संसदीय प्रक्रियाओं को उंचाई तक पहुंचाने में कामयाब रहेंगे.

Naxalite Arrested: Big impact of CM Vishnudev Sai's instructions...11 Naxalites arrested
Raipur

Naxalite Arrested : सीएम विष्णुदेव साय के निर्देशों का बड़ा असर…11 नक्सली गिरफ्तार

रायपुर, 18 दिसंबर। Naxalite Arrested : नक्सलियों के खिलाफ सीएम विष्णुदेव के सख्त निर्देश के बाद बस्तर पुलिस ने 11 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही भारी मात्रा में पुलिस ने नक्सलियों के उपयोग में आने वाली सामग्री जब्त की है। दरअसल, सीएम के निर्देशों के बाद बस्तर संभाग में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत 17 दिसम्बर की रात डीआरजी-बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा व सीआरपीएफ 230 बटालियन को थाना भांसी से लगे सरहदी क्षेत्र हुर्रेपाल एवं बेचापाल नक्सली मूवमेंट की सूचना मिली थी। पुलिस को जानकारी मिली कि भैरमगढ़ एरिया कमेटी/कामालूर एलओसी कमांडर सोनू आयाम के साथ 20 से 25 माओवादी है और किसी घटना को लेकर योजना बना रहे है। इस जानकारी के बाद पुलिस की संयुक्त टीम गहनार के जंगल/पहाड़ी की ओर नक्सल गस्त के लिए निकले। जवानों को देख नक्सली भागने व छुपने लगे। जवानों की टीम कार्रवाई करते हुए 10 नक्सलियों को पकड़ा 1. मोती ओयाम पिता सुक्कू ओयाम उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल देवापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल पंचायत सीएनएम सदस्य)। 2. कारू कड़ती पिता सुकलू कड़ती उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य)। 3. छोटू हेमला पिता सुक्कू हेमला उम्र लगभग 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल गाण्डूकलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर(बेचापाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य)। 4. राजेष कड़ती पिता स्व0 छन्नू कड़ती उम्र लगभग 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर( बेचापाल पंचायत मिलिषिया सदस्य)। 5. सोमारू ओयाम पिता स्व0 आयतु उर्फ बुडता ओयाम उम्र लगभग 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल पंचायत मिलिषिया सदस्य)। 6. सुनिल माड़वी पिता स्व0 सोमडू माड़वी उम्र लगभग 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया डिप्टी कमाण्डर) । 7. माड़का लेकाम पिता जोगा उम्र लगभग 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल नयापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया सदस्य) । 8. आयतु उर्फ सूपा मड़काम पिता सन्नू मड़काम उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य)। 9. कोया हेमला पिता स्व0 पाण्डू हेमला उम्र लगभग 46 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल नयापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य)। 10. बचलू मड़काम पिता कायदूम मड़काम उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया सदस्य)। के पद पर कार्य करना एवं दिनांक 26.11.2023 को भांसी निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आगजनी करने की घटना में शामिल होना बताये। उपरोक्त माओवादियों के विरूद्व थाना भांसी के अप0क्र0- 21/23 धारा- 147, 148, 149, 435 भादवि0, 25, 27 आम्र्स एक्ट, 13(1), 38(2), 39(2) वि.वि.क्रि.नि.अधि. पंजीबद्ध होने सेे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। वहीँ, बीजापुर में 1 नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि बस्तर अंचल में नक्सल घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर नक्सल गतिविधियों पर (Naxalite Arrested) कड़ाई से अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे।

CG Cabinet: Preparations begin for cabinet expansion in Chhattisgarh...! 8 ministers will take oath tomorrow evening...see list of ministers VIDEO
Raipur

CG Cabinet : छत्‍तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्‍तार की तैयारी शुरू…! कल शाम को 8 मंत्री लेंगे शपथ…मंत्रियों की सूची देखें VIDEO

रायपुर, 18 दिसंबर। CG Cabinet : छत्‍तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्‍तार की तैयारी शुरू हो गई है। कल शाम को 8 मंत्री शपथ ले सकते हैं। कल से ही विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। नवनिर्वाचित विधायक कल ही विधानसभा की सदस्‍यता की शपथ लेंगे। इसके बाद शाम को मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके लिए रायपुर के इंडोर स्‍टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि इस बार करीब 8 मंत्री कैबिनेट में शामिल होगें। सीएम और दो डिप्‍टी सीएम सहित कुल 11 लोगों का कैबिनेट हो जाएगा। इसके बाद 2 और मंत्रियों का पद खाली रहेगा। सूत्रों के अनुसार मंत्री के ये दोनों पद लोकसभा चुनाव के बाद भरे जाएंगे। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय के मंत्रिमंडल में शामिल होने वालों में पहला नाम ओपी चौधरी का है। पूर्व आईएएस चौधरी रायगढ़ सीट से चुनाव जीते हैं। इसके अलावा चुनाव जीतकर पहुंचे दूसरे आईएएस नीलकंठ टेकाम को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर अभी संशय बना हुआ है। मंत्री के रुप में जिन नामों को फाइनल माना जा रहा है उनमें रायपुर दक्षिण सीट से आठवीं बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल का नाम भी शामिल हैं। बस्‍तर संभाग ने दो मंत्री बनाए जा सकते हैं। इनमें नीलकंठ टेकाम के साथ केदार कश्यप, लता उसेंडी और किरण देव का नाम चर्चा में हैं। रायपुर संभाग से बृजमोहन के साथ अजय चंद्राकर और एससी कोटे से गुरु खुशवंत साहेब का नाम आगे चल रहा है। सरगुजा संभाग से रामविचार नेताम, रेणुका सिंह और गोमती साय का नाम शामिल है। बिलासपुर संभाग से अमर अग्रवाल और धरलाल कौशिक को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। इस बीच एक खबर और आ रही है। वह यह है कि सीएम विष्‍णुदेव साय 22 दिसंबर को फिर से दिल्‍ली जाने वाले हैं। ऐसे में कल शपथ ग्रहण समारोह होने पर कुछ लोग संदेह जता रहे हैं, लेकिन इंडोर स्‍टेडियम में इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। इधर, आज सुबह दिल्‍ली से लौटे सीएम साय ने एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय नेताओं से मुलाकात हुई है। शीघ्र ही मंत्रिमंडल का विस्‍तार किया जाएगा। मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले चेहरों को लेकर पूछे गए प्रश्‍न पर साय ने बताा कि मंत्रिमंडल में नए और पुराने दोनों चेहरे होंगे।मंत्रिमंडल नए-पुराने चेहरे मिल जुलाकर रहेगा। विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल के विस्‍तार के सवाल पर साय ने कहा कि थोड़ा इंतजार (CG Cabinet) करें जल्द हो जाएगा।

Hitesh Baghel will be the OSD of CM Vishnudev Say...see who has been made personal assistant and under secretary
Raipur

EX MLA Resigned : उम्मीद के विपरीत नतीजों से निराश ‘कांग्रेस’… एक और EX MLA का इस्तीफा…! पत्र में कारण देखें

रायपुर, 18 दिसंबर। EX MLA Resigned : कांग्रेस के एक और पूर्व विधायक ने आज इस्तीफा दे दिया है। ये पूर्व कांग्रेस विधायक हैं अकलतरा के चुन्नीलाल साहू। उन्होंने अपना इस्तीफा पीसीसी चीफ दीपक बैज को भेज दिया है। कांग्रेस नेता-मंत्री का बगावती चेहरा आपको बता दें कि, उम्मीद के विपरीत नतीजों से निराश कांग्रेस नेता-मंत्री का बगावती चेहरा सामने आ रहा है। कांग्रेस पार्टी की हार के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कुमारी सैलजा, टीएस सिंहदेव सहित शीर्ष नेतृत्व पर लगातार पार्टी के नेता सवाल खड़े कर रहे हैं। पार्टी के खिलाफ बयानबाजी की वजह से कांग्रेस ने अपने दो पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह और विनय जायसवाल को बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है। वहीं जयसिंह अग्रवाल को भी नोटिस जारी किया गया है। कार्रवाई के बाद भी पार्टी के अंदर रोष खत्म होता नहीं दिख रहा है। बीजेपी ने प्रचंड जीत से बौखलाया गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस को इस बार तीन राज्यों में भारी हार का सामना करना पड़ा। इधर हार के बाद पूर्व विधायकों को जहां पार्टी के खिलाफ दिए जा रहे बयानों पर नोटिस भेजा जा रहा है तो वहीं, करारी हार के बाद कुछ कार्यक्रता पार्टी से इस्तीफा भी दे रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस के एक और पूर्व विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने इस्तीफा दिया है। इससे पहले पूर्व विधायक रामसुंदर दास महंत और मोहित राम करकेट्टा ने भी इस्तीफा दे दिया है। मोहित राम कोरबा के पाली तानाखार से विधायक थे।

CG Assembly: Notification of budget session released...read notification of Assembly Secretariat
Raipur

4th Assembly : छत्तीसगढ़ के चौथे विधानसभा सत्र में अब नहीं दिखेंगे ‘कांग्रेस के ये धुरंधर’…उनकी जगह लेंगे ये फ्रेश चेहरे

रायपुर, 18 दिसंबर। 4th Assembly : छत्तीसगढ़ की चौथी विधानसभा का पहला सत्र मंगलवार यानी 19 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। 22 दिसंबर तक चलने वाले इस चार दिवसीय सत्र में नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाई जायेगी। सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम 90 विधायक गणों को शपथ दिलवाएंगे। इसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसके बाद नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को शपथ दिलवाई जायेगी। इस बार का सत्र पहले से विशेष है, क्योंकि पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, रविंद्र चौबे, मो. अकबर सहित कई चर्चित चेहरे इस बार चुनाव हारने के चलते यहां नहीं दिखाई देंगे। इसके साथ ही इस बार बिलकुल फ्रेश चेहरा ईश्वर साहू जैसे कुछ नाम ऐसे हैं जो पहली बार विधायक के तौर पर यहां एंट्री लेंगे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 35 विधायक जीते हैं, जिनमें से 14 विधायक पहली बार विधायक बने हैं, बाकी 21 में आधे से ज्‍यादा दूसरी बार विधायक बने हैं। जिनमें कुछ ही विधायक सीनियर हैं। ऐसे में पार्टी को ऐसे चेहरे की जरुरत होगी जो शुरुआत से ही एग्रेसिव हो क्योंकि आने वाले कुछ समय में 2024 के लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसमें कांग्रेस को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इसका पता तो तब चलेगा जब विधानसभा सत्र शुरू होगा। सियासी पिच पर कांग्रेस के ये दिग्गज ‘क्लीन बोल्ड’ प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने पाटन की अपनी सीट जीत ली है। उन्होंने अपने प्रतिद्विंदी बीजेपी के विजय बघेल को 19,700 से अधिक मतों के अंतर से मात दी। वहीं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस के टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर सीट से बीजेपी के राजेश अग्रवाल से लगभग 7 हज़ार वोटों से हार गए हैं। बीजेपी के मुख्यमंत्री रह चुके डॉक्टर रमन सिंह राजनंदगांव सीट से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने 45 हज़ार से अधिक वोटों से कांग्रेस के गिरीश देवांगन को हराया। दंतेवाड़ा सीट पर कांग्रेस के छवीन्द्र कर्मा को बीजेपी के चैतराम अटामी ने 16,800 से अधिक वोटों से हरा दिया है। चैतराम पहली बार विधायकी के चुनाव में उतरे हैं। चित्रकूट सीट पर कांग्रेस के दीपक कुमार बैज क़रीब 8 हज़ार वोटों से अंतर से बीजेपी प्रत्याशी विनायक गोयल से हार गए हैं। कांकेर सीट पर मतों का अंतर बेहद कम रहा। केवल 16 मतों के अंतर से बीजेपी के आशा राम नेताम ने कांग्रेस के शंकर ध्रुवा को हराया है। प्रदेश की कवर्धा सीट से बीजेपी के विजय शर्मा ने जीत हासिल की है। उन्होंने 39 हज़ार वोटों के अंतर से कांग्रेस के अकबर भाई को हरा दिया है। BJP के ये नए चेहरे पहली बार जाएंगे विधानसभा बीजेपी से ये नए चेहरे पहली बार विधानसभा जाएंगे, जिसमें लोरमी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को बड़ी जीत हासिल हुई है। लोरमी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को बड़ी जीत हासिल हुई है। BJP प्रत्याशी अरुण साव ने 39 हजार से ज्यादा बहुमत दर्ज कर जीत हासिल की है। रायपुर ग्रामीण विधानसभा से जीतने वाले मोतीलाल साहू ने 35 हजार से ज्यादा मतों के बड़े अंतर से विजय हासिल कर एक तरह से चौंकाया है। भाजपा उम्मीदवार इंद्र कुमार ने कांग्रेस के पांच बार के विधायक धनेंद्र साहू को 15 हजार से ज्यादा मतों से मात दी है। हालांकि इस हार के बाद धनेंद्र साहू ने ईवीएम पर संदेह जताया है। राजिम सीट से कांग्रेस के विधायक अमितेश शुक्ल मैदान में थे। इस सीट से उनके पिता और दादा जीतकर सीएम बन चुके हैं। लेकिन आज उनके बेटे और पोते अमितेश शुक्ल यहां से हार गए। युवा बीजेपी प्रत्याशी रोहित साहू ने कांग्रेस के इस दिग्गज नेता को 11911 वोटो से करारी शिकस्त दी। बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दीपेश साहू ने जीत दर्ज किया है। दीपेश ने कांग्रेस के आशीष छाबड़ा को 9 हजार से अधिक वोट से हराया। सबसे ज्यादा हैरान करने वाले नतीजे साजा में देखने को मिले हैं। यहां से बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू का सामना 7 बार विधायक रह चुके रविंद्र चौबे से था। बीजेपी की तरफ से ईश्वर साहू ने 5 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की। ईश्वर को यहां 1,01,789 वोट मिले, जबकि रविंद्र चौबे 96,593 वोटों पर ही सिमट गए। दोनों के बीच 5196 वोटों का अंतर रहा। डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को बड़ी जीत हासिल हुई है। प्रत्याशी दलेश्वर साहू ने 2000 बहुमत दर्ज कर जीत हासिल की है। खुज्जी विधानसभा सीट से कांग्रेस के भोलाराम साहू ने 26242 वोटों से बीजेपी से गीता घासी साहू को हराया है। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र वनांचल क्षेत्र है। यहां के अधिकतर आबादी वनांचल क्षेत्रों में निवास करती है। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र होने के कारण यहां विधानसभा क्षेत्र और खास हो जाता है। लगातार कांग्रेस का कब्जा इस विधानसभा सीट में रहा है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 46 भाटापारा के लगभग ढाई लाख मतदाता में से 190929 मतदाताओं ने अपना मत का उपयोग करते हुए भाटापारा के लिए इंद्र साव के रूप में नया विधायक चुन लिया गया है। भाटापारा हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रहा है और जब भी कांग्रेस से बागी उम्मीदवार रहा तब तब भाजपा को फायदा होता रहा है लेकिन इस बार कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर रही जिसका फायदा कांग्रेस को हुआ। कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी इंद्र साव ने 11,316 मतों से जीत हासिल की। कसडोल से कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार संदीप साहू का मुकाबला बीजेपी के धनीराम धीवर से था। जिसमें कांग्रेस ने 33765 वोटों से जीत हासिल की। धमतरी से कांग्रेस के ओंकार साहू को 87900 वोट मिले जबकि भाजपा की रंजना साहू को 85256 वोट मिले। इस तरह 2644 वोटों से कांग्रेस ने की जीत हासिल की है। सक्ती जिले में जैजैपुर विधानसभा सीट पड़ती है। जैजैपुर सीट से बीजेपी की तरफ से कृष्ण कांत चंद्रा और कांग्रेस की तरफ से बालेश्वर साहू उम्मीदवार थे। कांग्रेस उम्मीदवार बालेश्वर साहू ने 76747 वोटों से जीत दर्ज की वहीं, बीजेपी उम्मीदवार कृष्णकांत चंद्रा केवल 50825 वोट ही हासिल (4th Assembly) कर पाए।

BIG BREAKING: Big news...! Chhattisgarh's EX Chief Minister Raman Singh resigns...view letter
Raipur

BIG BREAKING : बड़ी खबर…! छत्तीसगढ़ के EX मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस्तीफा दिया…देखें Letter

रायपुर, 17 दिसंबर। BIG BREAKING : पूर्व मुख्यंमत्री रमन सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल मुख्यमंत्री ने आज विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन भरा है। सर्व सम्मति से उनका अध्यक्ष पद पर चुना जाना भी तय है। विधानसभा के संवैधानिक पद पर आसीन होने के बाद वो राजनीतिक पदों पर नहीं रह सकते थे, लिहाजा उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। 2018 में चुनाव हारने के बाद से ही वो संगठन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर थे।

Big Decision: The state government has taken a big decision...! Appointments of corporation boards cancelled...see order
Raipur

Youth Congress : गांधी मैदान क्षेत्र से ‘कांग्रेस नेता’ की काटी जेब…ब्लेड से जेब काटकर ले गए 40 हजार

पटना, 17 दिसंबर। Youth Congress : गांधी मैदान थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह ऑटो सवार कांग्रेस नेता करण कुमार उर्फ पप्पू की जेब काट कर उचक्कों ने 40 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद उन्हें जमाल रोड पर छोड़कर भाग गए। कुछ देर बाद पप्पू को पता चला कि उनकी जेब ब्लेड से काट दी गई है। इसके बाद वे आवेदन लेकर थाने पहुंचे। हालांकि, काफी मिन्नत करने के बाद भी ओडी अफसर कुर्सी से टस से मस नहीं हुआ। उसने आवेदन तो दे दिया, मगर पावती नहीं दी। मामला वरीय अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस हरकत में आई।थानेदार अरुण कुमार ने कहा कि प्राथमिकी कर ली गई है। ऑटो की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव हैं पीड़ित अररिया जिले के फारबिसगंज निवासी करण कुमार उर्फ पप्पू यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव हैं। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए वे बस से रविवार की सुबह पांच बजे बांकीपुर सरकारी स्टैंड पहुंचे थे। इसके बाद वे कॉफी पीने लगे। तभी ऑटो सवार एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कहां जाना है? जवाब में उन्होंने होटल गली जाने की बात कही। इस पर ऑटो चालक तैयार हो गया। चेकिंग का हवाला देकर ऑटो से उतारा वाहन पर चालक के अलावा दो और सवारी बैठे थे। उन्हें बीच में बिठाया और जमाल रोड पहुंचने पर एक सवारी ने ओवरलोड वाहनों की चेकिंग का हवाला देकर ऑटो रुकवा दिया। इसके बाद उन्होंने जिद करके पप्पू को वहीं उतार दिया और ऑटो लेकर भाग गए। पप्पू ने जब पैंट की दाहिनी जेब में हाथ डाला तो आर-पार हो गया। तब उन्हें चोरी का पता चला।