Raipur

T-20 Series in Raipur: Students will get match ticket for ₹ 1000...see rate list of other seats
Raipur

T-20 Series in Raipur : IND vs AUS का रोमांचक मुकाबला…छात्रों को 1000₹ में मिलेगा टिकट…अन्य सीटों के रेट LIST देखें VIDEO

रायपुर, 23 नवंबर। T-20 Series in Raipur : 1 दिसंबर को रायपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा। 5 मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जुबीन शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है। मैच के लिए ऑनलाइन टिकट का वितरण कल यानी 12 नबंवर से शुरू होगा। शाह ने कहा कि मैच के टिकट Paytm के जरिए ऑनलाइन भी बुक किए जा सकते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में टिकट दरों के बारे में भी जानकारी दी गई है। बताया गया है कि इस मैच में छात्र को एक हजार रुपये का टिकट मिलेगा। अन्य सीटों के रेट इस प्रकार बताए गए हैं। अन्य सीटों के रेट अपर स्टैंड 3500 रुपए लोवर स्टैंड 7500 रुपए 5000 और 4000 रुपए सिल्वर स्टैंड 10,000 रुपए गोल्ड स्टैंड 12,500 रुपए प्लेटिनम स्टैंड 15,000 रुपए कॉरपोरेट बॉक्स 25,000 रुपए ऑनलाइन ख़रीदी गई टिकिट रायपुर इंडोर स्टेडियम में मिलेगी वहीं टिकिट लेने के लिए 6 काउंटर तैयार किए जा रहे हैं। बता दें कि इस बार टिकिटों की डिलीवरी कोरियर से नहीं होगी। बीसीसीआई ने तैयारी शुरू की इसके लिए बीसीसीआई ने तैयारी शुरू कर दी है। मैच को लेकर स्टेडियम की लाइटस, कुर्सियों और पिच को चमकाने की कार्य प्रारंभ हो गया है। 28 नवंबर को बीसीसीआई की टीम तो वहीं 29 नवंबर को दोनों क्रिकेट टीम (T-20 Series in Raipur) रायपुर पहुंच जाएगी। दोनों टीम के बीच 1 दिसंबर को रायपुर मैच खेला जाएगा।

Deputy CM: TS Singhdev's big statement...! Said- I will be personally disappointed if I don't get that many seats...listen.
Raipur

Deputy CM : नतीजे से पहले टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान…! कहा-उतनी सीटें नहीं मिलीं तो निजी तौर पर निराशा होगी…सुने बैक टू बैक VIDEO

रायपुर, 23 नवंबर। Deputy CM : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले राज्य के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है। टी एस सिंहदेव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में यदि 2 तिहाई से कम सीटें आएंगी, तो उन्हें व्यक्तिगत तौर पर निराशा होगी। सरगुजा क्षेत्र में 14 सीटों को लेकर है आश्वस्त उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर 60 सीट के नीचे की सीट आती है तो उन्हें व्यक्तिगत तौर पर निराशा होगी। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बुनियादी और कई अच्छे काम किया है। सरगुजा क्षेत्र के 14 सीटों को लेकर कहा कि, सभी 14 सीटों में कांग्रेस है। वहीँ उन्होंने मुख्यमंत्री को लेकर कहा कि, हाई कमान जिन्हें तय करेगा वही मुख्यमंत्री बनेगा। हम सभी साथ बैठकर इस पर चर्चा कर चुके हैं। हम सबकी एक राय है, इसमें आगे पीछे कुछ नहीं होना चाहिए। एक लाइन जो हाई कमान तय करेगा वह फाइनल है, उसमे सब इसमें सहमत है। ऑपरेशन लोटस या हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि ईडी है इसलिए हम लोग निश्चिंत है, नजर लगाए हुए हैं। लोकतंत्र में छत्तीसगढ़ में इसकी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। मार्जिन ही इतना रहेगा कि इसकी संभावना नहीं है। पनौती वर्ड ट्रेड होने को लेकर कहा कि 1 लक, बेड लक की बात है, शब्दों का चयन जैसा होता है…. उसका प्रचार और दुष्प्रचार बहुत हो सकता है, उन्हें किस नाते कहा यह मायने रखता है। लोकसभा में भी छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन बेहतर रहे लोकसभा चुनाव में बेहतर परफॉर्म को लेकर कहा कि, यह जरूर भविष्य में है लेकिन छत्तीसगढ़ में परफॉर्मेंस लोकसभा में भी पिछले बार से कई बेहतर रहेगा। झीरम पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर कहा कि, यह निर्णय बहुत पहले आ जाता तो ज्यादा अच्छा होता, क्योंकि बहुत क्लियर है, एनआईए को जो जांच की बिंदु दिए गए थे। उसमें षड्यंत्र वाली बात है वह नहीं थी। मैं खुद चश्मादीद गवाह था, झीरमघाटी क्षेत्र में एक भी पुलिस की तैनाती नहीं थी। वोट परसेंटेज को लेकर डिप्टी सीएम बोले कि, बीजेपी-कांग्रेस में फैसला 35% रहता है, वह बरकरार रहेगा। पिछले चुनाव में 42-32 परसेंट था। 84% वोट बीजेपी कांग्रेस ने लिया था,16 अन्य थे। 16 से 20% से ज्यादा वोट इधर-उधर नहीं जाएंगे जो मुख्य राजनीतिक दल है (Deputy CM) कांग्रेस-भाजपा 80% शेयर करेंगे।

Babylon Hotel Fire: Big news from Raipur...! A massive fire broke out in Babylon Hotel located on Jail Road...see
Raipur

Babylon Hotel Fire : रायपुर से बड़ी खबर…! जेल रोड स्थित बेबीलोन होटल में लगी भीषण आग…देखें VIDEO

रायपुर, 22 नवंबर। Babylon Hotel Fire : राजधानी रायपुर के जेल रोड स्थित बेबीलोन होटल में आग लग गयी। यह होटल के चौथे माले पर लगी है। फिलहाल मौके पर मौजूद दमकल कर्मी तेज पानी के बौछारों से इस आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि अब तक आग में काबू नहीं मिला है। आसपास रहवासियों की भी भारी मात्रा में भीड़ जमा हो गई है। मौके पर गंज थानेदार भी अपनी टीम के साथ मौजूद है। फिलहाल आग लगने की वजह सामने (Babylon Hotel Fire) नही आयी है।

Coaching Guidelines: Big change...! Education Ministry's instructions... Now 'coaching institutes' will not give admission to children below 16 years of age... Know here why this decision had to be taken...?
Raipur

Election Commission : 33 जिलों में चुनाव आयोग के तरफ दी जा रही है राशि‍…! किस जिले को कितनी हुई आवंटित… देखिए LIST

रायपुर, 22 नवंबर। Election Commission : छत्‍तीसगढ़ के 33 जिला के 1 लाख 15 हजार से ज्‍यादा कर्मचारियों को 22 करोड़ 50 लाख रुपये दिया जाएगा। यह राशि‍ चुनाव आयोग के तरफ से दी जा रही है। आयोग ने राशि जारी करने के साथ ही संबंधित जिलों के कलेक्‍टरों को वितरण का आदेश भी जारी कर दिया है। इन कर्मचारियों को दी जाएगी राशि यह 22 करोड़ 50 लाख रुपये उन कर्मचारियों को दिया जाएगा, जिन्‍होंने चुनाव में ड्यूटी किया है। इनमें सेक्‍टर और पीठासीन अधिकारी लेकर मतदान कर्मी, वाहन चालक के साथ तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के भी कर्मचारी शामिल हैं। बता दें कि राज्‍य में 90 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव हुआ है। पहले चरण में 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को वोट डाले गए थे। इस चरण में 21 हजार 216 कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगी थी, जबकि 4202 रिजर्व में रखे गए थे। इसी तरह 17 नवंबर को दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए मतदान हुआ। इस चरण में 75 हजार 332 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। वहीं 14 हजार 940 रिजर्व में (Election Commission) रखे गए थे। देखिए किस जिले को कितनी राशि हुई आवंटित

Utai Tempo Stand: Terror of goons in the fort...! A young man was brutally attacked with an iron rod and a knife...this scary video has surfaced.
Politics, Raipur

Utai Tempo Stand : दुर्ग में गुंडों का आतंक…! युवक पर लोहे की रॉड और चाकू से ताबड़तोड़ वार…सामने आया यह डरावना VIDEO

दुर्ग, 22 नवंबर। Utai Tempo Stand : इस वीडियो को देखकर गुंडों के आतंक का अंदाजा लगाया जा सकता है। एक युवक जमीन पर बेसुध पड़ा रहा और दूसरा युवक उसे लोहे की रॉड से बेदम पीटता रहा। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले युवक को जमीन पर गिराकर चाकू मारा, जिससे वह बेहोश हो गया, इससे भी युवकों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वे उसे उसी हालत में पीटते रहे।बाद में आरोपियों ने घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया और इसे सोशल मीडिया में वायरल भी किया। यह वीडियो दुर्ग जिले से वायरल हुआ है दरअसल, वायरल वीडियो भिलाई दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे उतई चौक की ये घटना है। डिपरापारा मोची मोहल्ला निवासी गौतम कन्नौजिया दुर्ग उतई चौक पर खड़ा था। उसी समय इंदिरा नगर निवासी थाना आदतन गुंडा बदमाश गणेश उड़िया अपने करीब आधा दर्जन साथियों के साथ पहुंचा। सभी के हाथ में चाकू, रॉड, डंडा और लोहे का सरिया था। सभी आरोपी बाइक से उतरे और गौतम कन्नौजिया पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला करने लगे। इसके बाद जब गौतम उतई चौक पर ही जमीन पर गिर गया तो गणेश उड़िया और उसके साथी सरिया से बड़ी बेरहमी से प्राणघातक हमला करने लगे। इस दौरान उनका एक साथी अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था। मारपीट की घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपियों घटना का वीडियो लोगों में खौफ फैलाने के लिए सोशल मीडिया में भी वायरल किया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। गौरतलब है कि उतई टेंपो स्टैंड भीड़ वाला इलाका है, जहां दिनदहाड़े सड़क पर गिराकर बेरहमी से लोहे की रॉड और चाकू से हमला करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में आरोपी बेखौफ बोल रहा है कि यह गुंडा बन रहा है। इसका वीडियो बनाओ। आरोपी सरिया से प्रहार करता रहा। उसके साथी आरोपी वीडियो (Utai Tempo Stand) बनाते रहे।

Gang Rape of Widow: Big news from Raipur...! Shame on humanity...widow gang-raped in farm house
Raipur

Gang Rape of Widow : रायपुर से बड़ी खबर…! इंसानियत शर्मसार…फॉर्म हाउस में विधवा से गैंगरेप

रायपुर, 22 नवंबर। Gang Rape of Widow : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। कुछ युवकों ने एक विधवा महिला की जमीन बिकवाने में मदद के बहाने फॉर्म हाउस ले जाकर उसके साथ गैंगरेप को अंजाम दिया। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए है। पुलिस तलाश में जुटी हुई है। ये पूरा मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है। अभनपुर पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने मंगलवार को थाने में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि वह कि घरेलू काम करती है। उसके गांव के पास ही इलाके में पति के नाम पर जमीन थी। सालों पुरानी जमीन होने की वजह से उसका सटीक लोकेशन नही मिल रहा था, जिसकी वजह से वो उसी इलाके के रहने वाले कुछ युवकों के संपर्क में आई। आरोपी युवकों ने पहले महिला को जमीन बिकवाने का झांसा दिया और उसे एक खेत पर बने फार्म हाउस पर बुलवाया, फिर उसे अकेली पाकर आरोपियों की नियत बिगड़ गयी। जिसके बाद 4 आरोपियों ने मिलकर महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। महिला को दी जान से मारने की धमकी घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। उन्होंने महिला को किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी।इस मामले में अभनपुर पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। इस घटना में एक बात यह भी सामने आ रहा है कि आरोपियों ने महिला के साथ कई बार दुष्कर्म की वारदात की है, लेकिन धमकी के डर की वजह से महिला पुलिस के पास नही जा रही थी। इस मामले में अभनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद महिला की शिकायत पर थाने पर एफआईआर दर्ज की गई है। प्रॉपर्टी बिकवाने का झांसा देकर 4 युवकों ने दुष्कर्म किया है। मामले में सभी आरोपी फरार है। इस मामलें में पुलिस आरोपियों के नामों को बताने से बच रही है। पुलिस का कहना है की गिरफ्तारी (Gang Rape of Widow) के बाद नामों का खुलासा किया जाएगा।

Morning Consult Report: This name is surprising in the list of popular leaders...! see step by step
Raipur

Good News for CG : छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर…! निर्वाचन आयोग ने DA बढ़ाने की दी स्वीकृति…देखें आदेश

रायपुर, 22 नवंबर। Good News for CG : छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। निर्वाचन आयोग ने डीए बढ़ाने की स्वीकृति दे दी है। 4 प्रतिशत बढ़ोतरी की स्वीकृति के बाद अब कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए मिलेगा। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अभी 42 प्रतिशत डीए मिल रहा है। जबकि, केंद्र सरकार में 46 प्रतिशत। बढ़ोतरी के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी DA-42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो जायेगा। फेडरेशन ने आयोग को लिखा पत्र फेडरेशन ने निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र के बाद प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को इसी महीने 4 फीसदी महंगाई भत्ता मिलने की संभावना है। सरकारी कर्मचारियों के फेडरेशन ने निर्वाचन आयोग को इसे लेकर पत्र लिखा था। इसमें 4 प्रतिशत डीए की अनुमति मांगी गई थी।

NSUI BREAKING: Big news from Bilaspur...! NSUI state secretary suspended...see here what was written in the letter...?
Raipur

NSUI BREAKING : बिलासपुर से बड़ी खबर…! NSUI प्रदेश सचिव को किया निलंबित…यहां देखें पत्र में क्या लिखा…?

बिलासपुर, 22 नवंबर। NSUI BREAKING : NSUI प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है। NSUI प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रभारी महामंत्री ने निलंबन का आदेश जारी किया है। दरअसल, NSUI प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव के खिलाफ आपराधिक गतिविधि में शामिल होने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उन्हें निलंबित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, NSUI नेता का हिट एंड रन का मामला सामने आया था। वहीं, मामले में कोतवाली पुलिस ने NSUI नेता अमीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। दरअसल, गोंडपारा निवासी सिद्धू नामदेव अपने दोस्त के साथ मोहल्ले के किराना दुकान में सामान लेने के लिए गया था तभी उसका मोहल्ले के ही अभिजीत श्रीवास्तव से किसी बात पर वाद-विवाद हो गया, जहां पर दोनों के बीच में धक्का-मुक्की और हाथापाई भी हुई। जैसे-तैसे सिद्धू नामदेव के और दोस्तों ने वहां पहुंचकर मामले को शांत कराया। अभिजीत श्रीवास्तव अपने भाई अमीन श्रीवास्तव को फोन करके घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव अपनी कार में कुछ लोगों को बैठाकर घटना स्थल की तरफ आया और सड़क में चल रहे मंजीत सोनी और सिद्धू नामदेव पर गाड़ी चढ़ाकर कर फरार (NSUI BREAKING) हो गया।

Vote Counting Breaking: The victory and defeat will be decided in 14 rounds on 3rd December...see
Raipur

Vote Counting Breaking : 3 दिसम्बर को 14 राउंड में होगा हार-जीत का फैसला…देखें

रायपुर, 22 नवंबर। Vote Counting Breaking : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में लोग 3 दिसंबर को नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की जनता को यह पता चल जाएगा कि, सत्ता की कुर्सी पर कौन काबिज होगा और किसे 5 साल और इंतजार करना पडे़गा। मतगणना को देखते 12 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रदेश भर के स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं मतगणना को लेकर पुलिस भी चौकस है. स्ट्रांग रूम के बाहर हजारों बल तैनात होंगे। वहीं सेज बहार में 7 विधानसभा की काउंटिंग की जाएगी। जानकारी के अनुसार, मतगणना के दिन सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए प्रदेश भर में 1 हजार से अधिक बल तैनात रहेंगे। चुनाव का फैसला 14 राउंड के मतगणना (Vote Counting Breaking) के बाद आएगा। राज्‍य में हैं 2 करोड़ से अधिक वोटर्स राज्‍य में कुल 2 करोड़ 39 लाख 3 हजार 160 वोटर हैं। इनमें 1 करोड़ 1 लाख 35 हजार 543 पुरुष और 1 करोड़ 2 लाख 56 हजार 865 महिलाएं हैं। राज्‍य में दो चरणों में हुए मतदान में कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 77 लाख 48 हजार 612 पुरुष और 78 लाख 12 हजार 631 महिलाएं शामिल हैं। ओवर ऑल वोटिंग के मामले में भी महिलाएं पुरुषों की तुलना में आगे रही हैं।

Extra Marital Affair: Big news from Korba...! Suspecting principal of illicit relationship with mother...son killed her by beating her with a base ball...watch VIDEO
Politics, Raipur

Extra Marital Affair : कोरबा से बड़ी खबर…! प्रिंसिपल मां से अवैध संबंध का शक…बेटे ने बेस बॉल से पीटकर कर दी हत्या…देखिए VIDEO

कोरबा, 22 नवंबर। Extra Marital Affair : कोरबा में एक इंजीनियर की सोमवार रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में बीकन इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल के बेटे को गिरफ्तार किया है। इंजीनियर उसकी मां से अक्सर मिलने के लिए आता था। ऐसे में आरोपी को शक था कि इंजीनियर और उसकी मां के अवैध संबंध हैं। मामला दर्रीपारा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि, साडा कॉलोनी निवासी शोभा दास (43) बीकन इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल हैं। उनके घर में कुसमुंडा निवासी टाटा मोटर्स छुरी में इंजीनियर नरेंद्र पाल सिंह उर्फ रोजी (52) का आना-जाना था। शोभा दास के बेटे सुमित दास (23) का इस बात को लेकर कई बार विवाद भी हो चुका था। प्रिंसिपल से रात में मिलने पहुंचा था इंजीनियर पुलिस ने बताया कि सोमवार रात प्रिंसिपल से मिलने के लिए नरेंद्र उनके घर आया था। यहां पर सुमित और नरेंद्र के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि नरेंद्र ने बेस बॉल बैट से पीट-पीटकर नरेंद्र की जान ले ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने बताया कि नरेंद्र के पिता की मौत हो चुकी है। वह अपनी मां के साथ साडा कॉलोनी स्थित ऋषभ कश्यप के मकान में किराये से रहता है। सुमित मुंबई की एक कंपनी के लिए ऑनलाइन काम करता है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी की मां से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि अभी तक कि जांच में पता चला है कि इंजीनियर की पत्नी भी टीचर है। उसके ही जरिए नरेंद्र की जान-पहचान शोभा से हुई थी। बाद में नरेंद्र और शोभा की दोस्ती बढ़ी और प्यार में बदल गई। दोनों का रिश्ता सुमित को पसंद नहीं था और वो विरोध (Extra Marital Affair) करता था।