Raipur

Drug Smuggler Arrested: Action taken when he was found waiting for a vehicle to transport the illegal drug Ganja…
Politics, Raipur

Drug Smuggler Arrested : अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करने हेतु व वाहन का इंतजार करते पाए जाने की गई कार्रवाई…

बस्तर, 23 अक्टूबर।  Drug Smuggler Arrested : अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करने हेतु व वाहन का इंतजार करते पाए जाने की गई कार्रवाई। आरोपियों के कब्जे से 17.170 Kg अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद। गांजा की अनुमानित कीमत 1,71,700 /- रूपये लगभग एवं नगदी रकम ₹3100/- जप्त। थाना नगरनार क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही। नाम आरोपी :- 1. साहिल कुमार वर्मा पिता स्वर्गीय खिलावन वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम परमनाथपुर पोस्ट बिहार गंज थाना अंतू जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश। 2. रवि वर्मा पिता स्वर्गीय भारत उम्र 22 वर्ष साकिन भानापुर पंचायत भवन के पास तहसील सदर थाना अंतू जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश। जगदलपुर : बस्तर जिलें में उड़ीसा राज्य से होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की रोकथाम एवं नियंत्रण के उद्देश्य से उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में उड़ीसा राज्य से हो रही अवैध गांजा तस्करी को रोकने में सफलता प्राप्त हुई है। ज्ञात हो कि जरिये मुखबीर सूचना मिला कि मंडी नाका धनपूंजी के पास दो व्यक्ति अपने अधिपत्य के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन करने के उद्देश्य से वाहन का इंतजार कर रहे हैं की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के आदेश पर थाना प्रभारी निरीक्षक शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा ग्राम धनपूंजी मंडी नाका के पास घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को पकड़े जिसका नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम (1.) साहिल कुमार वर्मा पिता स्वर्गीय खिलावन वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम परमनाथपुर पोस्ट बिहार गंज थाना अंतू जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश (2.) रवि वर्मा पिता स्वर्गीय भारत उम्र 22 वर्ष साकिन भानापुर पंचायत भवन के पास तहसील सदर थाना अंतू जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाले बताएं। आरोपियों के कब्जे से कुल 17.170 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹ 1,71,700/- एवं नगदी रकम ₹ 3100/- बरामद कर जप्त किया गया है आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20 (क) एनडीपीएस एक्ट का अपराध धारा का पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है एवं आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने रवाना किया जाता है महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी – निरीक्षक – शिवानंद सिंहसहायक उप निरीक्षक – सतीश यादवप्रधान आरक्षक – विनोद यादव, रमेश पासवानआरक्षक – दसरू नाग, भास्कर भारद्वाज, जोगेश्वर कश्यप

BJP appointed on 11 posts including state spokesperson-cum-in-charge...see list, where and who got the responsibility
Raipur

MP BJP ने प्रदेश प्रवक्ता-सह प्रभारी सहित 11 पदों पर की नियुक्ति…देखें सूची कहां किसे मिली जिम्मेदारी

भोपाल, 23 अक्टूबर। MP BJP : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है। राजनीतिक पार्टियां जोरों शोरों से जनता के बीच अपना प्रचार कर रही हैं। बीजेपी ने 230 विधानसभा सीटों में से अब तक कुल 228 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसी बीच रविवार को बीजेपी प्रदेश में पार्टी का विस्तार किया है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश के लिए 11 नेताओं को प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी, मीडिया पैनलिस्ट, प्रदेश मीडिया विभाग और संभागीय मीडिया प्रभारी के रुप में नियुक्त किया है। इनको मिली जिम्मेदारी बीजेपी ने पार्टी का विस्तार करते हुए 11 लोगों की नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। बीजेपी की तरफ से प्रदेश प्रवक्ता के रुप में इंदौर के लिए आलोक दुबे, छिंदवाड़ा के लिए अजय धवले और नर्मदापुरम के लिए राजेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है। प्रदेश सह मीडिया प्रभारी भोपाल नर्मदा संभाग के रुप में क्षमा त्रिपाठी, प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट के रुप में इंदौर के लिए सुमित मिश्रा, सागर के लिए प्रदीप राजौरिया और भोपाल के लिए एड. गुंजन चौकसे और जबलपुर के लिए रवींद्र पचौरी को नियुक्त किया है। वहीं प्रदेश मीडिया विभाग के रुप में हरदा के लिए प्रियंका दूबे, (MP BJP) भोपाल के लिए सत्येंद्र जैन को नियुक्त किया है, जबकि संभागीय मीडिया प्रभारी के रुप में ग्वालियर-चंबल संभाग के लिए राजलखन सिंह को नियकुत किया गया है।

BJP rebel leader: 2 officials expelled for contesting elections against BJP candidate...see how many were expelled
Raipur

CG BIG BREAKING : अंतिम 7 सीटों पर कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशी की लिस्ट…इन MLA के टिकट कटे…देखें सूची

रायपुर, 22 अक्टूबर। CG BIG BREAKING : कांग्रेस ने जारी की अंतिम सूची जारी कर दी है। 7 सीटों पर फाइनली प्रत्याशियों का नाम कांग्रेस ने जारी कर दिया है। कांग्रेस ने बैंकुठपुर से अम्बिका सिंहदेव, सरायपाली से चतुरी नंद, महासमुंद से डॉ. रश्मि चंद्राकर, कसडोल से संदीप साहू, रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा, सिहावा से अम्बिका मरकाम और धमतरी से ओमकार साहू को चुनावी मैदान में उतारा है। 4 विधायकों की काटी गई टिकट बता दें कि, 6 में से 4 विधायकों की काटी गई टिकट काटी गई है। जिनमें सिहावा से लक्ष्मी ध्रुव, कसडोल से शंकुतला साहू, सरायपाली से किस्मत लाल नंद और महासमुंद से विनोद चंद्राकर की टिकट काटी गई है। वहीं डेंजर वाले विधायकरायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा और बैंकुठपुर से अम्बिका सिंहदेव टिकट पाने में सफल रहे हैं। कुल 22 विधायकों की कटी टिकट कांग्रेस ने कुल 22 विधायकों की टिकट काटी है। पहली लिस्ट (CG BIG BREAKING) में 8 विधायक, दूसरी में 10 और तीसरी और अंतिम लिस्ट में 4 नाम शामिल हैं। देखें सूची-

Death by Drowning: This VIDEO can disturb...painful death of two children of the house...unfruitful efforts of the family members in the hope of being alive
Raipur

Death by Drowning : ये VIDEO विचलित कर सकती है…घर के दो बच्चों की दर्दनाक मौत…जिंदा होने के आस में परिवालों का निष्फल चेष्टा

बलौदाबाजार, 22 अक्टूबर। Death by Drowning : जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। दो मासूमों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। दोनों मृत बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। यह मामला पलारी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम गिर्रा में देर शाम शौच के लिए घर से निकले दो बच्चे तालाब में मूर्छित अवस्था में मिले। जिन्हें परिजन तालाब से निकाले और आनन फानन में पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले गए। जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना से परिवार सहित गांव शोक में डूब गया है। पलारी थाना प्रभारी शशांक सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, गीतांजलि धीवर पिता घनश्याम धीवर उम्र लगभग 4 साल गिर्रा निवासी और केशव धीवर पिता भारत धीवर उम्र करीब 5 साल साकिन देवर तिल्दा थाना खरोरा, दोनों बच्चे शौच के लिए निकले थे जो काफी देर होने के बाद भी घर नहीं आए। जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान डबरी तालाब के पचरी के पास बच्चों का चप्पल देख कर संदेह होने पर डबरी तालाब के पानी में पचरी के पास तलाश करने पर दोनों बच्चे मूर्छित अवस्था में पानी में डूबे मिलने पर इलाज के पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने परिजन ईश्वर प्रसाद धीवर की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Raipur Fire Breaking: A massive fire broke out in a grocery shop in the capital... created panic.
Raipur

Raipur Fire Breaking : राजधानी में किराना दुकान में लगी भीषण आग…मचा हड़कंप

रायपुर, 22 अक्टूबर। Raipur Fire Breaking : राजधानी में तड़के सुबह एक किराना दुकान में आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा सारा समान जलकर खाक हो गया है। घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। आग लगने से स्थानीय लोगो में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है। बता दें ये घटना टिकरापारा (Raipur Fire Breaking) के छत्तीसगढ़ नगर में हुई है। टिकरापारा थाना क्षेत्र का पूरा मामला है।

LIST CONTINUE BREAKING: BJP appointed election operators...they will perform important responsibilities...see list
Raipur

LIST JARI BREAKING : BJP ने की चुनाव संचालकों की नियुक्ति…ये निभाएंगे अहम जिम्मेदारी…देखें लिस्ट

रायपुर, 22 अक्टूबर। LIST JARI BREAKING : भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के चुनाव के लिए चुनाव संचालकों की नियुक्ति की है। इस संबंध में भाजपा की ओर से सूची भी जारी की गई है। जिसमें 11 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव संचालकों का नाम शामिल है। यह नियुक्ति बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने की है। देखिये लिस्ट

Mohan Markam: Mohan Markam gave details of assets to the Election Commission...Son and he do not have 1 gram of gold...See affidavit.
Raipur

Mohan Markam : मोहन मरकाम ने चुनाव आयोग दिया संपत्ति का ब्योरा…बेटे और उनके पास नहीं है 1 ग्राम सोना…हलफनामा देखें

भोपाल, 21 अक्टूबर। Mohan Markam : किसी भी राज्य में चुनाव से पहले उम्मीदवारों को अपनी संपत्ति का ब्योरा चुनाव आयोग को देना होता है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने हैं, इसलिए उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्योरा आयोग के पास आ गया है। इस कड़ी में हम बात करेंगे कोंडागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज मंत्री मोहन मरकाम का। आपको जानकर हैरानी होगी कि करोड़पति होने के बावजूद मोहन मरकाम के पास एक ग्राम भी सोना या चांदी नहीं है, लेकिन अगर उनकी दोनों पत्नियों ललिता और मैना मरकाम की बात करें तो उनके पास काफी सोना है। मरकाम के पास है 5 लाख 78 हजार 453 रूपए कैश हलफनामे के मुताबिक मोहन मरकाम की कुल चल संपत्ति 1 करोड़ 66 लाख 91 हजार 123 रूपए, पत्नी ललिता मरकाम की कुल चल संपत्ति 66 लाख 96 हजार 578 रूपए और पत्नी मैना मरकाम की कुल चल संपत्ति 43 लाख 83 हजार 90 रूपए है। इसके अलावा भी मोहन मरकाम ने अपने परिवार की अचल संपत्ति का ब्योरा विस्तार से दिया है। चुनाव आयोग को दी जानकारी के मुताबिक उनके पास 5 लाख 78 हजार 453 रूपए कैश है, जबकि उनकी पत्नी ललीता के पास 3 लाख 72 हजार 356 रूपए और पत्नी मैना मरकाम के पास 9 लाख 92 हजार 788 रूपए कैश मौजूद है। सोने की बात करें तो उनकी पत्नी ललिता के पास 250 ग्राम गोल्ड और 3.5 किलो चांदी है। जबकि पत्नी मैना मरकाम के पास 200 ग्राम गोल्ड और 2.5 किलो चांदी है। इसके अलावा उनके बेटे अरमान मरकाम के पास 100 ग्राम गोल्ड, बेटी अंजली मरकाम के पास 50 ग्राम गोल्ड है, जबकि दो बेटे अमन और वैभव मरकाम के पास कोई गोल्ड नहीं है। घर में मौजूद है गाड़ियों का काफिला हलफनामे के मुताबिक मोहन मरकाम के पास एक सेंट्रो कार, 1 स्कार्पियो, 1 हीरो होंडा स्प्लेंडर, 1 टीवीएस स्कूटी, एक रॉयल इंफिल्ड, इनोवा कार, और एक ऑयल टेंकर भी है। इसके अलावा उनकी पत्नी ललिता मरकाम के पास टीवी एस स्कूटी, हीरो मेस्ट्रो, टाटा टिगोर, होंडा एक्टीवा मौजूद है। वहीं उनकी पत्नी मैना मरकाम के पास एक होंडा एक्टीवा मौजूद है।

Vikas Upadhyay: Vikas Upadhyay did Mata Shringar… went to the pandal and took blessings
Raipur

Vikas Upadhyay : विकास उपाध्याय ने पंचमी किया माता श्रृंगार…पंडाल जाकर लिया आशीर्वाद

रायपुर, 21 अक्टूबर। Vikas Upadhyay : छत्तीसगढ़ राज्य के आगामी दिनों होने वाले विधानसभा चुनाव में पुनः विकास उपाध्याय प्रत्याशी बनाये गए हैं, जिसके उपलक्ष्य में आज विकास उपाध्याय अपने कार्यकर्ताओं एवं आमजनों के साथ सर्वप्रथम अपने विधानसभा क्षेत्र रायपुर पश्चिम के सभी 20 वार्डों के मंदिरों में पहुँचकर हिन्दू देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की एवं कोटी-कोटी नमन कर उनसे आशीर्वाद भी लिये। वैसे तो विकास उपाध्याय हमेशा से धार्मिक आस्था एवं पूजा-पाठ में नियमित लगे रहते हैं, किन्तु आज का दिन वह भी नवरात्रि के पंचमी का विशेष दिन उन्होंने अपने क्षेत्र के सभी मंदिरों में अपना शीष नवाने का संकल्प लिये और पूरे पश्चिम के मंदिरों में कार्यकर्ता एवं आमजनों के साथ उन्होंने पूजा-अर्चना कर आगामी दिनों होने वाले चुनाव में जनमानस का विश्वास बरकरार रखने हेतु आशीर्वाद भी लिये। साथ ही समस्त वार्ड के वरिष्ठजनों से भेंट मुलाकात कर सस्नेह और आशीर्वाद प्राप्त किये। आज विकास उपाध्याय अपने कार्यकर्ताओं व आमजनों के साथ सबसे पहले हनुमान मंदिर मच्छी तालाब गुढ़ियारी पहुँचकर श्री हनुमान जी की पूजा-अर्चना की तत्पश्चात् खमतराई के विभिन्न मंदिर, तत्पश्चात् शिव मंदिर, काली मंदिर, बालाजी मंदिर जनता कॉलोनी गुढ़ियारी, फिर शीतला मंदिर रामनगर, कबीर चौक रामनगर, उसके पश्चात् चिंताहरण गणेश मंदिर अग्रसेन चौक उसके बाद खाटू श्याम मंदिर समता कॉलोनी, फिर शताक्षी मंदिर ईदगाह भाटा तत्पश्चात् हटकेश्वर नाथ मंदिर महादेवघाट रायपुरा, फिर पंचधाम मंदिर हीरापुर, फिर अयप्पा मंदिर टाटीबंध, तत्पश्चात् गुरूद्वारा टाटीबंध पहुँचकर अपने संकल्प को पूर्ण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं एवं आमजनों में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिला और ऐसा प्रतीत हुआ जैसे दुगुनी ऊर्जा उनको मिल गई है। इसके साथ ही साथ विकास उपाध्याय ने वरिष्ठ जनों से भेंट मुलाकात कर उनका स्नेह भी पाया। विकास उपाध्याय आज पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के पण्डालों में पहुँचकर विराजमान माता रानी का आशीर्वाद भी लिये।

AAP released the list of 37 star campaigners for Chhattisgarh assembly elections...see
Raipur

AAP ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 37 स्टार प्रचारकों की लिस्ट…देखें

रायपुर, 21 अक्टूबर। AAP : आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 37 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में राज्यसभा सांसद संजय सिंह का भी नाम शामिल है। बता दें कि संजय सिंह दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद हैं। आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, मंत्री गोपाल राय, सांसद राघव चड्ढा, हरभजन सिंह, पंकज गुप्ता को भी चुनाव प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है। मनीष सिसोदिया और संजय सिंह दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद हैं। इसके अलावा आतिशी सिंह, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, राजकुमार आनंद, अमन अरोड़ा, अनमोल गगन मान, लालजीत सिंह भुल्लर, चेतन सिंह जोरमाजरा, ब्रह्मशंकर जिम्पा, हरपाल सिंह चीमा, हरजोत सिंह बैंस, डॉ. बलवीर सिंह, बलकार सिंह, दिलीप पांडेय, राखी बिड़ला, कुलदीप कुमार, संजीव झा, गैरी बंडिग, हरदीप मुंडिया, अमोलक सिंह, अमृतपाल सुखानंद, चेतर वासवा, कोमल हुपेंदी, सुरज उपाध्याय, गोपाल साहू, उत्तम जायसवाल, दुर्गा झा, रविंद्र ठाकुर को भी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि छत्तीसगढ की 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। AAP ने छत्तसीगढ़ में कई चुनावी गारंटियां भी दी हैं। पंजाब और दिल्ली के मॉडल पर छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी (AAP) ताल ठोक रही है।

Mahadev App Case: Mahadev Betting App caught fire...! CM did a long post on 'X'... see what he wrote...?
Raipur

Online Betting App Case : BJP पर CM हमलावर…! हिम्मत है तो इन सवालों के जवाब दे देना…कहीं कोई फंड तो नहीं ले लिया…? सुने VIDEO

रायपुर, 21 अक्टूबर। Online Betting App Case : महादेव सट्टा को लेकर सीएम भूपेश बघेल एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमलावर होते नजर आया…उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा- हिम्मत है तो इन सवालों के जवाब दे देना… कहीं कोई फंड तो नहीं ले लिया? सीएम बघेल ने कहा- पूरे देश में केवल दो या तीन राज्यों ने गम्भीरते से मामले की जांच किया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने भी जांच की है और 450 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लुकआउट नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। सीएम ने कहा कि, राज्य सरकार इस ऐप पर प्रतिबंध नहीं लगा सकती है, इसलिए केंद्र सरकार को ऐप पर बैन लगाना चाहिए। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा- केंद्र सरकार इस ऐप को बैन कर सकती है फिर भी वह ऐसा नहीं कर रही है। केंद्र सरकार ऐप पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगा रही है? क्या उन्होंने उनसे चुनाव फंड लिया है? इस मामले में जांच और गिरफ्तारी क्यों नहीं की जा रही है। इस मामले में हमने जांच की है, आप जांच क्यों नहीं कर रहे हैं? सबसे बड़ा सवाल यह है कि आपके उनके साथ क्या संबंध हैं? छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जब हम विपक्ष में थे तो सरकार गलत काम कर रही थी। हमने किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं के लिए लड़ाई लड़ी और सरकार में आने के बाद हमने उनके लिए योजनाएं बनाईं और उन्हें लागू किया। हमारी सभी योजनाएं सफल हैं और लोग उनसे संतुष्ट हैं और इसीलिए हम इन चुनावों में 75 पार का दावा कर रहे हैं।  छत्तीसगढ़ में ED और आईटी के छापों पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा- केंद्र सरकार पास कोई योजना नहीं है। वे लड़ने के काबिल नहीं हैं इसलिए बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। वे कुछ भी साबित नहीं कर पा रहे हैं, सिर्फ छापेमारी कर रहे हैं। सत्ता में आने के लिए वे किसी भी स्तर तक नीचे जा सकते हैं। उन लोगों को इसकी परवाह नहीं है कि किसानों को नुकसान हो रहा है। सीएम बघेल ने बीजेपी पर झूठ बोलने (Online Betting App Case) का आरोप लगाते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार थी लेकिन नक्सलवाद बढ़ गया।