AAP released the list of 37 star campaigners for Chhattisgarh assembly elections...seeAAP
Spread the love

रायपुर, 21 अक्टूबर। AAP : आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 37 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में राज्यसभा सांसद संजय सिंह का भी नाम शामिल है। बता दें कि संजय सिंह दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद हैं।

आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, मंत्री गोपाल राय, सांसद राघव चड्ढा, हरभजन सिंह, पंकज गुप्ता को भी चुनाव प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है। मनीष सिसोदिया और संजय सिंह दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद हैं।

इसके अलावा आतिशी सिंह, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, राजकुमार आनंद, अमन अरोड़ा, अनमोल गगन मान, लालजीत सिंह भुल्लर, चेतन सिंह जोरमाजरा, ब्रह्मशंकर जिम्पा, हरपाल सिंह चीमा, हरजोत सिंह बैंस, डॉ. बलवीर सिंह, बलकार सिंह, दिलीप पांडेय, राखी बिड़ला, कुलदीप कुमार, संजीव झा, गैरी बंडिग, हरदीप मुंडिया, अमोलक सिंह, अमृतपाल सुखानंद, चेतर वासवा, कोमल हुपेंदी, सुरज उपाध्याय, गोपाल साहू, उत्तम जायसवाल, दुर्गा झा, रविंद्र ठाकुर को भी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है।

बता दें कि छत्तीसगढ की 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। AAP ने छत्तसीगढ़ में कई चुनावी गारंटियां भी दी हैं। पंजाब और दिल्ली के मॉडल पर छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी (AAP) ताल ठोक रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *