Raipur

CG CM STATEMENT: Last time BJP had won 1 seat in Rajnandgaon...this time that seat will also go to Congress...Listen to VIDEO
Raipur

CG CM STATEMENT : पिछली बार BJP ने राजनांदगांव में 1 एक सीट जीती थी…इस बार वो सीट भी कांग्रेस के खाते में जाएगी…सुने VIDEO

रायपुर, 15 अक्टूबर। CG CM STATEMENT : छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव विधानसभा सीट जीतने का दावा किया है। राजनांदगांव विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विधायक हैं और भाजपा ने फिर से इस बार उन्हें राजनांदगांव से टिकट दिया है। सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा, इस बार राजनांदगांव विधानसभा भी कांग्रेस ही जीतेगी, अडानी नहीं। बता दें कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव में 20 सीट में केवल एक राजनांदगांव विधानसभा सीट पर भाजपा से डॉ. रमन सिंह विधायक हैं। बाकी 19 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा (CG CM STATEMENT) है।

Mahadev App Case: Mahadev Betting App caught fire...! CM did a long post on 'X'... see what he wrote...?
Raipur

CM Bhupesh Baghel : बहुत अच्छी लिस्ट आएगी कल…सुने और क्या बोले सीएम और पीसीसी चीफ VIDEO

रायपुर, 14 अक्टूबर। CM Bhupesh Baghel : दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक समाप्त हो गई है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर मंथन हुआ। बैठक में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज देर शाम दिल्ली दौरे से वापस रायपुर लौटे। इस दौरान दोनों ने बैठक में बनी सहमति को लेकर बड़ी जानकारी दी है। कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 15 अक्टूबर को आएगी। वहीं महिला उम्मीदवारों की संख्या पहले से ज्यादा होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहले चरण की सीटें तय हो चुकी है। पहली लिस्ट 15 अक्टूबर को आएगी। लगभग सीटों पर नाम तय हो चुके हैं। कुछ सीटों पर नाम तय करने अभी और चर्चा होगी। महिला उम्मीदवारों की संख्या पहले से ज्यादा होगी। प्रत्याशी चयन को लेकर सिर्फ एक ही फार्मूला है, जो जीताऊ है उसे टिकट दी जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अमित शाह का कई बार दौरा कैंसिल हुआ है। जगदलपुर और रायपुर कार्यक्रम में कार्यक्रम कैंसिल हुए। आ जाए तब लगेगा आ गए हैं। रविशंकर प्रसाद के बयान पर बोले सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वह रट लिए हैं मैंने पहले ही कहा है। 271 करोड़ का गोबर खरीदे हैं, 1300 करोड़ रुपये का आरोप लगाते हैं। संभव हो सकता है क्या? सीधा बटन दबाते हैं खाते में पैसा जाता है। अरुण साव के बयान पर सीएम बघेल का पलटवार अरुण साव के बयान पर सीएम बघेल ने पलटवार करते हुए कहा, अरुण साव से केवल दो बातें कहना है। वह प्रदेश अध्यक्ष है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद हैं। ट्रेन तो चालू करा दें जो रद्द हो रहा है उसी को चालू करा दें। जो चलती है वह सही समय में पहुंचे, आम आदमी को बहुत तकलीफ हो रही है। जनता बहुत परेशान है उसकी यात्रा बहुत खर्चीली हो गई है। उसके बारे में ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि एयरपोर्ट एक तो शुरू नहीं कर पाए वह लोग। हमारे कार्यकाल में शुरू हुआ। सेना को जो जमीन दी गई थी, वह जमीन उपयोग कर नहीं रहे हैं। वापस करने की मांग की. वापस करने के लिए बोले हमारा पैसा वापस कर तो हमने पैसा वापस कर दिया। बजट में उसको शामिल कर दिया। अब वह बोलते हैं पुराने दर पर नहीं वर्तमान दर पर दो। हम उसके लिए भी तैयार हैं। बिलासपुर का भला चाहते हैं अरुण साव तो कम से कम एयरपोर्ट, हवाई यात्री हो चाहे रेल यात्री उनकी सुध ले लें। प्रत्याशियों को लेकर बीजेपी के बयान पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि पिछले समय में तो 90 उतरे थे, जिसमें से 15 जीत पाए थे। 65 प्लस की बात किए थे। अभी जो बोल रहे हैं वह हमारे लिए बोल रहे हैं। कांग्रेस पार्टी जीतेगी, कांग्रेस के प्रत्याशी जीतेंगे। गंगाजल में जीएसटी को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि झूठ बोलने में माहिर है लेकिन मामला उलटा पड़ा है तो क्या करें, झूठ फैलाएं। पहले चरण के प्रत्याशियों की सूची तैयार : दीपक बैज पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि नेताओं की भी ज्यादातर सीटों पर सहमति बन गई है। पहले चरण के प्रत्याशियों की सूची तैयार है। दो दिन बाद सूची जारी हो जाएगी। दूसरे चरण के भी कुछ प्रत्याशियों (CM Bhupesh Baghel) के नाम पहली सूची में शामिल हैं।

Raid on Gambling: Gambling was going on in BJP leader's house...Police arrived suddenly...Many stalwarts of political parties came under target...More than Rs 10 lakh cash seized...See sensational VIDEO
Politics, Raipur

Raid on Gambling : भाजपा नेता के घर चल रहा था जुआ…अचानक पहुंची पुलिस…राजनीतिक दलों के कई दिग्गज आए निशाने पर…10 लाख से ज्यादा नगद जब्त…देखें सनसनी VIDEO

बलौदाबाजार, 14 अक्टूबर। Raid on Gambling : पुलिस ने शनिवार को सिमगा के एक मकान में चल रहे जुआ फड़ को पकड़ने में सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा की विशेष टीम ने निरीक्षक अजय झा के नेतृत्व में मकान में दबिश देकर जुआ खेल रहे 24 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों से 10 लाख 87 हजार 62 रुपये नगद सहित दो कार और बाइक सहित 26 मोबाइल जब्त किया। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।जानकारी के अनुसार पुलिस को काफी दिनों सिमगा में बड़ा जुआ दाव खेलने की जानकारी मिल रही थी। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर घटना स्थल की तस्दीक कराई गई और सत्यता पाये जाने पर विशेष पुलिस की टीम ने दबिश देकर एक बडे़ जुआफड़ का भंडाफोड़ किया। बताया जा रहा है कि जहां जुआफड़ चल रहा था वह भाजपा के नेता अनिल पांडेय का घर है, जो ब्राम्हणपारा में है। फिलहाल भाजपा नेता अनिल पांडेय से इस बारे में पूछताछ नहीं हो पाई है कि उस घर में कौन रहता था और किस काम से उपयोग किया जाता था। पकड़े गए आरोपी नामी गिरामी लोग (Raid on Gambling) हैं जो जनप्रतिनिधि भी हैं और बडे़ व्यवसायी भी हैं। आरोपी जुआड़ियों के नाम पंकज धीरानी पिता दीपक उम्र 30 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी बेमेतरा थाना व जिला बेमेतराविष्णु मांडले पिता संतराम उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 01 खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतराहंसराम साहू पिता काशीराम उम्र 39 साल निवासी ग्राम पेंडरी थाना भाटापारा ग्रामीणप्रदीप मोटवानी पिता साजन दास उम्र 40 साल निवासी दीनदयाल कॉलोनी भिलाई थाना स्मृति नगर जिला दुर्गपवन किंगरानी पिता पन्नुमल उम्र 48 साल निवासी ग्राम खोखली थाना भाटापारा ग्रामीणभीषम साहू पिता रूप राम साहू उम्र 25 साल निवासी ग्राम पेंडारी थाना भाटापारा ग्रामीणयोगेश कुमार पिता बादल कुमार खिलवाड़े उम्र 32 साल निवासी ग्राम दुलदुला थाना सिमगाकौशल कुमार पिता विदेशी साव उम्र 40 साल निवासी कैलाश नगर मठपारा थाना उरला जिला रायपुरसुनील कुमार पिता हरूमत विधानी उम्र 43 साल निवासी तिल्दा कैंप नेवरा जिला रायपुरसुशील कुमार पिता प्यारेलाल देशलहरे उम्र 27 साल निवासी ग्राम खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतरासहदेव चेलक पिता तिहारू राम उम्र 30 साल निवासी ग्राम खंडुवा थाना सिमगादेवेंद्र वर्मा पिता रामकुमार वर्मा उम्र 35 साल निवासी ग्राम सुमा थाना भाटापारा ग्रामीणदया दास बारले पिता बगश उम्र 57 साल निवासी ग्राम हीरापुर थाना पिपरिया जिला कवर्धाइंदर शर्मा पिता रामूलाल शर्मा उम्र 45 साल निवासी शंकर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहरश्रीकांत तिवारी पिता शिव तिवारी उम्र 35 साल निवासी मंगला चौक वार्ड नंबर 07 बिलासपुर थाना सिविल लाइन, बिलासपुरअश्वनी पटेल पिता कृष्ण पटेल उम्र 31 साल निवासी रगरा थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाममनीष रात्रि पिता अशोक रात्रि उम्र 24 साल निवासी वार्ड नंबर 01 सतनामी पारा खम्हरिया थाना खम्हरिया जिला बेमेतराघनश्याम चंद्राकर पिता शत्रुघ्न उम्र 45 साल निवासी जय स्तंभ चौक खम्हरिया थाना खमरिया जिला बेमेतराअजय शर्मा पिता मनीशंकर उम्र 27 साल निवासी ग्राम टीहूपारा सिमगा थाना सिमगामोहनलाल पिता रामलाल साहू उम्र 45 साल निवासी ग्राम खारती थाना खम्हरिया जिला बेमेतराविनोद चंद्राकर पिता गया राम उम्र 28 साल निवासी ग्राम बैत्री थाना पिपरिया जिला कबीरधामगोपाल यदू पिता रामदयाल यदू उम्र 28 साल निवासी ग्राम तरेंगा थाना भाटापारा ग्रामीणहरप्रीत सिंह उर्फ रिंकू भाटिया पिता गुरविंदर सिंह उम्र 40 साल निवासी ब्राह्मणपारा सिमगाअनिकेत पांडे पिता अनिल पांडेय उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 8 सिमगा थाना सिमगा

CG ELECTION 2023: Nomination process starts from today...see how many candidates have filed nominations
Raipur

CG ELECTION 2023 : आज से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत…देखें कितने कैंडिडेट ने किया नामांकन

रायपुर 13 अक्टूबर। CG ELECTION 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत हो गई। पहले दिन 20 विधानसभा सीटों के लिए किसी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। प्रथम चरण में बस्तर संभाग की 12 समेत राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, अंबागढ़ चौकी , खैरागढ़- छुईखदान- गंडई और कबीरधाम जिलों के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जाना है। बता दें कि, प्रदेश में दो चरणों में हो रहे निर्वाचन के पहले चरण की 20 सीटों के लिए 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं प्रत्याशी 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। पहले चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दोनों ही चरणों के मतों की गणना 3 दिसंबर को होगी। पहले चरण में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, नारायणपुर , कोंडागांव ,केशकाल, कांकेर, भानुप्रतापुर, अंतागढ़, मोहला- मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा।

Political News: New NDA government...! Amidst the news of Ex CM's dissatisfaction...resignation suddenly...?
Raipur

Transfer Breaking : कलेक्टर-एसपी ट्रांसफर…! चुनाव आयोग ने की नई पोस्टिंग…देखिए आदेश

रायपुर 13 अक्टूबर। Transfer Breaking : चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद राज्य शासन ने कलेक्टर और एसपी की नई पोस्टिंग जारी की है।सामान्य प्रशासन विभाग ने दो जिलों बिलासपुर और रायगढ़ में कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। अवनीश कुमार शरण को बिलासपुर कलेक्टर बनाया गया है, वहीं कार्तिकेय गोयल रायगढ़ कलेक्टर बनाए गए हैं। फूड डिपार्टमेंड के स्पेशल सेक्रेटरी रहे मनोज सोनी की जगह इफ्फत आरा को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह चुनाव आयोग की सिफारिश पर गृह विभाग ने तीन जिलों में एसपी की पोस्टिंग की है। रामगोपाल गर्ग को दुर्ग, मोहित गर्ग को राजनांदगांव और जितेंद्र शुक्ला को कोरबा का एसपी बनाया गया है। वहीं बिलासपुर से हटाए गए एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी की जगह अर्चना झा और संजय ध्रुव की जगह अभिषेक कुमार झा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि आचार संहिता लगने के दो दिन बाद ही चुनाव आयोग ने राज्य के दो कलेक्टर और तीन एसपी को हटा दिया था।इनमें बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा, रायगढ़ कलेक्टर तारन सिन्हा, दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा, राजनांदगांव एसपी अभिषेक मीणा और कोरबा एसपी उदय किरण के नाम शामिल थे। इनके अलावा दो एडिशनल एसपी पर भी आयोग की गाज गिरी थी। चुनाव आयोग ने दुर्ग के एडिशनल एसपी संजय ध्रुव और बिलासपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया था। नई नियुक्ति के लिए चुनाव आयोग ने राज्य शासन से तीन नामों का पैनल मांगा था। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों चुनाव आयोग की फुल बेंच जब आई थी, तब बीजेपी ने कई ज़िलों के कलेक्टर-एसपी के अलावा कुछ अन्य अफ़सरों की लिखित शिकायत (Transfer Breaking) की थी। देखें लिस्ट –

Protest in party: The party did not give importance ... So gave resignation ... Ghamasan in Congress ... See a long list of complaints
Raipur

JANTA Congress Breaking : जनता कांग्रेस की पहली सूची जारी…इन विधानसभा क्षेत्रों से 32 उम्मीदवारों के नाम शामिल…पूरी सूची देखें

रायपुर 13 अक्टूबर। JANTA Congress Breaking : जनता कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष सोनवानी ने आज राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. महताब रॉय एवं राष्ट्रीय महासचिव अमित वर्मा और प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अनुमोदन पश्चात छत्तीसगढ़ में आगामी 2023 विधानसभा चुनाव हेतु 32 विधायक प्रत्याशियों की प्रथम सूची जारी की। सोनवानी ने बताया कि लगभग सभी 90 सीटों पर जनता कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवार खड़े करने जा रही है। सभी वर्गों को ध्यान में रखकर प्राथमिकता के संकल्प के साथ भय भूख और भ्रष्टाचार मिटाने का नारा लिए जनता कांग्रेस इस बार बड़ा उलटफेर करने के मूड में स्पष्ट दिखाई (JANTA Congress Breaking) दे रही है। नीचे देखें लिस्ट-

CG Posting News: Panel of 6 IAS and 9 IPS sent to Election Commission... everyone will be posted on this day
Raipur

CG Posting News : 6 IAS और 9 IPS का पैनल चुनाव आयोग को भेजा…इस दिन होगी सबकी की पोस्टिंग

रायपुर, 13 अक्टूबर। CG Posting News : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने हटाए गए कलेक्टर, एसपी की जगह नई पोस्टिंग के लिए आज चुनाव आयोग को नामों को पेनल भेज दिया। समझा जाता है, आज देर रात या फिर कल दोपहर तक आयोग नए कलेक्टर, एसपी की पोस्टिंग कर देगा। आयोग को फैसला लेने में जल्दी इसलिए करनी पड़ेगी क्योंकि, कल 13 अक्टूबर से नामंकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि, पहले फेज वाले में जिन 20 सीटों पर चुनाव के लिए 13 से नामंकन शुरू होना है, उनमें राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा को आयोग ने हटाया है। सो, राजनांदगांव में तो जल्दी नियुक्ति करनी ही होगी। बहरहाल, आयोग एक पद के लिए तीन नामों को पेनल मांगता है। चूकि आयोग ने दो कलेक्टरों को हटाया है इसलिए उनकी जगह पर नई पोस्टिंग के लिए छह आईएएस अधिकारियों के नाम भेजे गए हैं। इनमें 2008 बैच से लेकर 2012 बैच के आईएएस अफसरों के नाम बताए जाते हैं। इसी तरह तीन एसपी के लिए नौ नाम भेजा गया है। हालांकि, आवश्यक नहीं कि आयोग इन नामों में से ही किसी एक पर टिक लगाए। आयोग के पास पूरा होम वर्क रहता है। हर रैंक के अधिकारियों की लिस्ट होती है। हो सकता है, नामों से असहमति जताते हुए खुद भी किसी को अपाइंट कर दे। वैसे, जीएडी को पेनल तैयार करने में भी मशक्कत करनी पडी होगी। क्योंकि, 10 आईएएस पहले से चार राज्यों में प्रेक्षक बनाए जा चुके हैं, इनमें लगभग सभी कलेक्टर रैंक के ही आईएएस हैं। वैसे ही एसपी के लिए नौ नामों के लिए गृह विभाग को बटालियन के सेनानियों पर निर्भर (CG Posting News) होना पड़ा है। पेनल में अधिकांश नाम कमांडेंट के भेजे गए हैं।

CG Assembly Elections: These names are being discussed for the first phase of assembly seats...will issue notification today...see complete details
Raipur

CG Assembly Elections : पहले चरण की विधानसभा सीटों के लिए इन नामों पर है चर्चा…आज से करेंगे नामांकन दाखिल…जमानत राशि होगी इतनी…देखें पूरी डिटेल्स

रायपुर, 13 अक्टूबर। CG Assembly Elections : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण के लिए शुक्रवार को निर्वाचन कार्यालय अधिसूचना जारी करेगा। इसी के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो कि 20 अक्टूबर तक चलेगी। पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर 07 नवंबर को मतदान होगा। इनमें बस्तर संभाग की 12 और दुर्ग संभाग की आठ सीट शामिल हैं। नामांकन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को ₹10000 और आरक्षित वर्ग के प्रत्याशी को ₹5000 की जमानत राशि जमा करनी होगी। पहले चरण में जिन 20 सीटों पर चुनाव होना है। उनमें से 19 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हैं, वहीं सिर्फ एक सीट राजनांदगांव पर भाजपा का कब्जा है। निर्वाचन कार्यालय ने 9 अक्टूबर को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। इसके बाद से ही आचार संहिता लागू हो चुकी है। इन नामों पर है चर्चा राजनांदगांव : जीतू मुड़लियरडोंगरगढ़ :- थानेश्वर पटीलाडोंगरगांव : धलेश्वर साहूखुज्जी : छन्नी साहूपंडरिया अर्जुन तिवारीखैरागढ़ :- गिरवर जंघेलकवर्धा मोहम्मद अकबरमानपुर मोहला :- तेजकुवंरकांकेर :- शंकर ध्रुवाअंतागढ़ :- नया लड़का रूप सिँहभानु प्रतापपुर : सावित्री मांडवीकेशकाल : संत कुमार नेनामकोंडागांव :- मोहन मरकामनारायणपुर :- चंदन कश्यपबस्तर – लखेश्वर बघेलजगदलपुर – मलकित सिँहचित्रकूट – दीपक बैज / (परिवार )दंतेवाड़ा – छविन्द्र कर्माबीजापुर – विक्रम मांडवीसुकमा – हरीश लखमा पांच राज्यों में छत्तीसगढ़ व मिजोरम में सबसे पहले छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे। पांच राज्यों में से छत्तीसगढ़ और मिजोरम में सबसे पहले नामांकन दाखिल करने की प्रक्रि या शुरू की जा रही है। निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहले मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है। यहां 150 पैरामिलिट्री फोर्स मोर्चा संभालेगी। प्रथम चरण के चुनाव पर एक नजर  कुल सीट-20 कुल बूथ -5,303 समाज-आदिवासी बहुल बस्तर संभाग मतदाता- 20 लाख 73 हजार 119 दुर्ग संभाग मतदाता- 18 लाख 50 हजार 151 कुल मतदाता- 39 लाख 23 हजार 270 छत्तीसगढ़ में चुनाव कार्यक्रम पर एक नजर निर्वाचन कार्य-प्रथम चरण- द्वितीय चरण अधिसूचना का प्रकाशन- 13 अक्टूबर-21 अक्टूबर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि-20 अक्टूबर-30 अक्टूबर नामांकन पत्रों की संविक्षा-21 अक्टूबर-31 अक्टूबर नाम वापसी की तिथि-23 अक्टूबर-2 नवंबर मतदान की तिथि- 7 नवंबर- 17 नवंबर मतगणना की तिथि-3 दिसंबर-3 दिसंबर पहले चरण में मतदान-20 सीटों पर, 5,303 मतदान केंद्रों में दूसरे चरण में मतदान-70 सीटों पर, 18,808 मतदान केंद्रों में पहले चरण में 20 सीटों पर यहां होगा मतदान बस्तर जिला- बस्तर (एसटी),चित्रकोट (एसटी),जगदलपुर बीजापुर जिला-बीजापुर (एसटी) दंतेवाड़ा जिला- दंतेवाड़ा (एसटी) सुकमा-कोंटा (एसटी) नारायणपुर जिला-नारायणपुर (एसटी) कोंडागांव जिला-केशकाल (एसटी), कोंडागांव (एसटी) कांकेर जिला-अंतागढ़ (एसटी),भानुप्रतापपुर (एसटी), कांकेर (एसटी) दुर्ग संभाग में 08 सीट राजनांदगांव जिला- राजनांदगांव,डोंगरगढ़ (एससी), डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला-मानपुर (एसटी)। कबीरधाम-कवर्धा,पंडरिया खैरागढ़-खैरागढ़ 20 सीटों पर महिला-पुरुष मतदाताओं की संख्या विधानसभा क्षेत्र-पुरुष-महिला- कुल मतदाता  अंतागढ़-82,757-85,059-1,75,965  भानुप्रतापर-88,512-87,445-2,02,826  कांकेर-98,549-1,04,275-1,82,245 केशकाल-87,161-95,082-2,06,304  कोंडागांव-91,044-97,473-1,88,520 नारायणपुर-92,030-98,639-1,90,672 बस्तर-81,184-86,449-1,67,635 जगदलपुर-98,778-1,07,144-2,05,953 चित्रकोट-83,471-93,959-1,77,432 दंतेवाड़ा-90,084-1,02,237-1,92,323 बीजापुर-81,426-87,557-1,68,991 कोटा-78,283-88,069-1,66,353 मोहला मानपुर-82757-85059-167818 खुज्जी-101976-100655-191270 डोंगरगांव-101976-100655-202631 राजनांदगांव-105600-104044-211407 डोंगरगढ़-110158-109400-209648 खैरागढ़-164687-166717-219558 कवर्धा-157649-158493-331407 पंडरिया-134871-131299-316412

Protest in party: The party did not give importance ... So gave resignation ... Ghamasan in Congress ... See a long list of complaints
Raipur

Aam Aadmi Party : छत्तीसगढ़ के लिए ‘आप’ ने जारी की 3rd लिस्ट…कौन कहां से करेगा दो-दो हाथ…पूरी सूची यहां देखें

रायपुर, 13 अक्टूबर। Aam Aadmi Party : आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 11 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। 11 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में बैकुंठपुर विधानसभा से डॉ. आकाश जशवाल, कटघोरा से चंद्रकांत दिक्सेना और लोरमी विधानसभा सीट से मनभजन टंडन को चुनाव मैदान में उतारा गया है। इससे पहले आम आदमी पार्टी दो लिस्ट जारी कर चुकी है। इसमें उन विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया गया है जहां पहले चरण में मतदान होना है।छत्तीसगढ़ में सात और 17 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी।  यही नहीं मुंगेली से दीपक पात्रे, जयजयपुर से दुर्गालाल केवट, कसडोल से लेखराम साहू, गुंडरदेही से जशवंत सिन्हा और पंडरिया से चमेली कुर्रे को मौका दिया गया है। दुर्ग ग्रामीण से संजीत विश्वकर्मा, बस्तर से जगमोहन बघेल जबकि जगदलपुर से नरेंद्र भवानी चुनाव मैदान में होंगे। मालूम हो कि भाजपा भी अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि वह भी जल्द अपनी लिस्ट जारी कर देगी। हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश तीनों ही राज्यों पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली सूची में 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों को जगह दी गई थी। आम आदमी पार्टी ने एक्स पर तीसरी लिस्ट जारी करते हुए कहा कि इस बार चलेगी झाड़ू।  छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने 10 गारंटी का ऐलान किया है। इन गारंटी का वादा करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनकी गारंटी अलग और बाकी पार्टियों की गारंटी अलग है। केजरीवाल की गारंटी पक्की है। आप ने 24 घंटे और 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है। साथ ही नवंबर तक के पुराने बिजली बिल माफ करने की बात कही है। साथ ही अच्छी शिक्षा और कच्चे टीचर्स को पक्का करने का वादा किया है। आप ने मुफ्त इलाज और हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक खोलने की बात कही है। महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपए की आर्थिक मदद (Aam Aadmi Party) देने की बात कही है। 

Congress Poster Launch: Congress launched the poster...Written - If you press the lotus, Adani will come out...If you press the paw, you will get relief.
Raipur

Congress Poster Launch : कांग्रेस ने लांच किया पोस्टऱ…लिखा- कमल दबाएंगे तो अडानी निकलेगा…पंजा दबाएंगे तो मिलेगी राहत

रायपुर, 13 अक्टूबर। Congress Poster Launch : विधानसभा चुनाव से पहले राजीव भवन में कांग्रेस ने एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें लिखा हुआ है कि, “कमल दबाएंगे तो अडानी निकलेगा”…ये पोस्टर AICC कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिखाया और भाजपा पर जमकर हमला बोला…उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी राहत को रेवड़ी कहते हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार ने सभी वर्गों को राहत दी है। पीएम नरेंद्र मोदी अडानी को राहत देते हैं। भाजपा आई तो धान खरीदी मुश्किल AICC कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने धान खरीदी को लेकर कहा कि, छग में भाजपा सरकार बनी तो धान खरीदी नहीं होगी, भाजपा की प्राथमिकता में तो अडाणी शामिल हैं। वे धान खरीदी जैसे कामों पर क्यों ध्यान देंगे। ईडी यहां पर खुद का मकान बनाना चाहती है ईडी की लगातार छापेमारी के चलते पवन खेड़ा ने कहा कि, ईडी छत्तीसगढ़ में मकान बनवाने की कोशिश में है। हम किसान, आदिवासी, गरीब, मध्यम…सबका स्थान हमारे दिल में रखते हैं। लेकिन भाजपा सिर्फ अडानी का सोचती है। कुछ का किया गया नियमितिकरण संविदा कर्मचारियों को स्थाई नौकरी देने के नाम पर पवन खेड़ा ने कहा कि, कुछ लोगों को नियमित किया गया है। और कुछ का 27 प्रतिशत वेतन भी बढ़ाया गया है। ये धर्म का कार्ड खेलते है कांग्रेस हमेशा जनता को जोड़ने की कोशिश करती है। लेकिन भाजपा धर्म का कार्ड खेलकर आपको और हमको तोड़ना चाहती है। यह गरीब का भला नहीं करना चाहते…जहां संवाद से काम चलता हो, वहां यह विवाद खड़ा करते हैं। इसलिए आइए हम सब मिलकर 2024 में एक अच्छी और नई सरकार देने का संकल्प लेते हैं। क्योंकि पंजा दवाएंगे तो हर वर्ग को राहत मिलेगी…