Raipur

CG Election Breaking: Election Commission issued this notification regarding assembly elections...see what was written
Raipur

CG Election Breaking : विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने जारी की यह अधिसूचना…देखें क्या लिखा

रायपुर, 11 सितंबर। CG Election Breaking : विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राज्‍य निर्वाचन आयोग ने एक अधिसूचना जारी की है। इसके तहत चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारी और कर्मचारी अब पूरी तरह आयोग के अधीन हो गए हैं। राज्‍य की मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले के हस्‍ताक्षर से जारी इस अधिसूचना में कहा गया है- लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 166 में प्रदत शक्तियों के अनुक्रम में राज्य सरकार, एतद्द्वारा अधिनियम की धारा 160 से 165 के अधिकारों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी/अतिरिक्त मुख्य निवार्चन पदाधिकारी/संयुक्त मुख्य निवार्चन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, राज्य के सभी जिलों के जिला निवार्चन अधिकारियों, लोकसभा क्षेत्र के सभी रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं विधानसभा क्षेत्रों के सभी रिटर्निंग अधिकारियों को इस शर्त के साथ प्रत्यायोजित करती है, कि राज्य सरकार इस प्रत्यायोजन को पूर्णतया या आंशिक रूप से आवश्यकता अनुसार संशेाधित या निरस्त कर सकेगी और यदि लोक हित में आवश्यक होतो राज्य सरकार स्वयं भी अधिनियम की धारा 160 से 165 के शक्तियों प्रयोग कर सकेगी।

SANKALP SHIVIR: 2 women leaders made serious allegations in the Congress resolution camp...hear what they said VIDEO
Raipur

SANKALP SHIVIR : कांग्रेस संकल्प शिविर में 2 महिला नेत्रियों ने लगाए गंभीर आरोप…सुने क्या बोले VIDEO

रायपुर, 11 सितंबर। SANKALP SHIVIR : संकल्प शिविर के नाम पर पैसे मांगने का मामला सामने आ रहा है। कांग्रेस के संकल्प शिविर में लेन-देन के गंभीर आरोप लग रहे हैं। दावेदारों से 50-50 हजार रुपये की मांग की गयी। जब रकम नहीं दी गई तो उन्हें कार्यक्रम में अपमानित किया गया और वहां से चले जाने को कहा गया। उक्त आरोप कांग्रेस पार्टी से चुनाव के लिए दावेदारी पेश करने वाली दो महिला नेत्रियों ने लगाए है। अनुसूचित विकास प्राधिकरण की सदस्य रत्नावली कौशल और मुंगेली विधानसभा प्रत्याशी सरिता भारद्वाज ने जिला संगठन प्रभारी और शहर ब्लॉक अध्यक्ष पर लगाए है। इन दोनों महिला नेत्रियों ने जिला संगठन प्रभारी सीमा वर्मा और शहर ब्लॉक अध्यक्ष पर अपमान करने का आरोप लगाया। महिला नेत्रियों ने मीडिया के सामने कहा कि जिला संगठन प्रभारी ने जनसभा में उनका अपमान किया। उन्हें बहार जाने को कहा। सरिता भारतद्वाज ने कहा कि 50,000 की मांग पर पावती चाही तो देने से इनकार कर दिया गया। जिसके बाद उन्हें संकल्प शिविर में अपमान करके बहार निकल दिया। वहीं रत्नावली का आरोप है कि राष्ट्रीय स्तर पर काम करने के बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया जाता है। उनके बैनर-पोस्टर हटा दिए जाते हैं। हमेशा काम करते आ रही हु यहां तक बूथ लेवल में अच्छे प्रदर्शन के लिए मुझे सम्मानित भी किया गया लेकिन आज मुझे अपमानित किया (SANKALP SHIVIR) जा रहा है।

PARIVARTAN YATRA: BJP will start the yatra from Dantewada...Arun Sao's attack on the government VIDEO
Raipur

PARIVARTAN YATRA : BJP दंतेवाड़ा से करेगी यात्रा का आगाज…अरुण साव का सरकार पर प्रहार VIDEO

रायपुर, 11 सितंबर। PARIVARTAN YATRA : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आज परिवर्तन यात्रा को लेकर रायपुर मुख्यालय से वीडियो संदेश जारी किया है। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव 2023 के अचार सहिंता लागू होने के पूर्व प्रदेश स्तर पर 2 परिवर्तन यात्रा करने जा रही है। जारी संदेश वीडियो में परिवर्तन को लेकर अरुण साव ने कहा की राज्य में कांग्रेस सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ छत्तीसगढ़ की तरक्की और खुशहाली के लिये भारतीय जनता पार्टी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। उन्होंने बताया कि पहली परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा से निकलेगी। देश के गृहमंत्री अमित शाह जी पूजा अर्चना कर यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। दूसरी यात्रा को जशपुर से रवाना किया जाएगा। साव ने आह्वान करते हुए कहा कि आइए हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ (PARIVARTAN YATRA) की खुशहाली के लिये और छत्तीसगढ़ में सुशासन लाने के लिए,प्रदेशवासियों के भविष्य को संवारने के लिए इस अत्याचारी, अन्यायी भ्रष्टाचारी भूपेश सरकार को उखाड़ फेंके।

Gang Rape: Disgusting human being...! The lover along with two friends took turns to rape the 'dead girl'
Raipur

Chunav Samiti : चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 4 बड़ी समिति का किया ऐलान…देखें सभी की सूची

रायपुर, 11 सितंबर। Chunav Samiti : कांग्रेस ने चुनाव को लेकर चार अलग-अलग समितियां बनायी है। चुनाव अभियान समिति, कम्युनिकेशन कमेटी, प्रोटोकॉल कमेटी और कोर कमेटी का ऐलान किया गया है। कोर कमेटी की चेयरमैन कुमार सैलजा होगी, वहीं कम्युनिकेशन कमेटी के अध्यक्ष मंत्री रविंद्र चौबे, प्रोटोकॉल कमेटी के अध्यक्ष मंत्री अमरजीत भगत वहीं चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन चरणदास महंत होंगे।

Rajim Incident: Now we will not extend our helping hands...! Case registered against 7... understand the case by watching VIDEO
Raipur

Rajim Incident : अब मदद के लिए नहीं बढ़ाएंगे हाथ…! 7 के खिलाफ मामला दर्ज…VIDEO देखकर समझे मामला

गरियाबंद, 11 सितंबर। Rajim Incident : राजिम थाना क्षेत्र के नवापारा के पास तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को ठोक दिया। इसके बाद उसे रोकने गए युवक की जान की परवाह किए बगैर उसने कार को 2 किलोमीटर तक दौड़ाया। कार रुकी तो चालक की धुनाई हो गई। मामले में चालक पर कार्रवाई होने की बजाय पुलिस ने चालक को पीटने वाले 7 लोगों के खिलाफ बलवा और मारपीट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर दिया है। वहीं दूसरे पक्ष से लिखित शिकायत नहीं आई इसलिए चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब इस मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, रविवार सुबह करीब 11 बजे नवापारा के पास कार क्रमांक सीजी 12 ए एन 7468 ने बाइक सवार दो लोगों को ठोकर मार दी। आसपास मौजूद लोगों ने कार को रोकने की कोशिश की, पर वो नहीं रुका। उस कार को रोकते हुए एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कार का पीछा करते बाइक सवार दिख रहे हैं। लापरवाह चालक आपाधापी में भागते-भागते सड़क किनारे एक महिला को भी ठोकर मार दिया। राजिम पूल के आगे कार की स्पीड धीमी हुई तो बाइक से नीचे उतर कर युवक कार को रोकने की कोशिश करते दिख रहे हैं। इस बीच एक युवक कार के बोनट पर भी चढ़ जाता है।पीछे बाइक सवार कार को रोकने की कोशिश करते हैं। राजिम पेट्रोल पंप के पास कार किसी तरह रुकने के बाद, चालक की धुनाई भी करते देखा जा सकता है। पुलिस के कस्टडी में भी लापरवाह चालक के खिलाफ फूटा गुस्सा दिख रहा है, लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस ने अब तक कार चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। पिटाई करने वाले 7 के खिलाफ मामला दर्ज इस मामले में कुम्हारी निवासी कार चालक ऋत्विक धनगढ़ की शिकायत पर पुलिस ने योगेश साहू समेत 6 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। चालक ने अपनी शिकायत में बताया कि वह सेल्फ इंप्लाय है और कोपरा आ रहा था। राजिम के पास पहुंचते ही उसके गाड़ी से विपरीत दिशा में आने वाली गाड़ी घसीट गई। जिसके बाद योगेश साहू समेत अन्य ने गाली गलौच कर उसकी पिटाई कर दी। मामले में एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने कहा कि अब दूसरे पक्ष के लोगों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराया गया है। पतासाजी करते रहे पर चालक के खिलाफ कोई नहीं पहुंचा। चालक के शिकायत (Rajim Incident) पर मामला दर्ज किया गया है।मामले में विवेचना जारी है।

Private School Association: Serious allegations against the Education Department…all private schools in the state will remain closed tomorrow…see
Raipur

VIRAL FEVER : सावधान…! बिलासपुर में वायरल फीवर का प्रकोप…CIMS में रोजाना पहुंच रहे है औसतन 100 मरीज

बिलासपुर, 10 सितंबर। VIRAL FEVER : बिलासपुर में इन दिनों वायरल फीवर का प्रकोप बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। CIMS में पिछले एक सप्ताह से रोज औसतन 100 मरीज वायरल के, डाक्टर्स का कहना- तापमान में अंतर और उमस के कारण बढ़े केस सिम्स में पहुंच रहे मरीजों की भीड़। बिलासपुर में वायरल फीवर का संक्रमण फैल गया है । इसके मरीजों की संख्या पिछले दो हफ्ते से लगातार बढ़ रही है। बिलासपुर| सिम्स और जिला अस्पताल में वायरल फीवर के रोज 75 से अधिक मरीज पहुंच रहे। इस तरह यहां की ओपीडी में पिछले चार दिनों में साढ़े तीन से 400 मरीजों की एंट्री हो चुकी है। सिम्स के मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉक्टरों के मुताबिक यह फीवर सामान्य तौर पर तीन से चार दिन में खत्म हो रहा है। पहले दिन सर्दी के बाद यह बुखार में तब्दील होकर मरीजों के शरीर कमजोर कर रहा है। उन्होंने मौसम के हिसाब से गर्म भोजन करने और साफ पानी पीने की सलाह दी है। वायरल का प्रकोप सभी वर्ग को लोगों में हो रहा है।

Rain Warning: Brakes removed due to rain...! Warning of intermittent rain in these districts
Raipur

Rain Warning : बारिश से हटी ब्रेक…! इन जिलों में रुक-रुक बारिश की चेतावनी

रायपुर, 10 सितंबर। Rain Warning : छत्तीसगढ़ में कई दिनों से बारिश रुकी हुई थी। अभी दो दिनों से जिलों के कई हिस्सों में रुक-रुक कर या भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से आज जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। खासकर सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रहेगी। शनिवार को प्रदेश के बलरामपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलौदाबाजार, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कोरबा, महासमुंद और रायगढ़ जिले में कई जगहों पर बारिश हुई। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आज भी प्रदेश में मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी नहीं दी है। विशेषज्ञों के मुताबिक अन्य राज्यों के मुकाबले फिलहाल हल्की से मध्यम बारिश के ही आसार हैं। प्रदेश में अब तक 827.7 मिलीमीटर औसत वर्षा अब तक दर्ज की गई है। मौसम का अनुमान जिलेवार जशपुर – जिले में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई है। आज भी बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों में बारिश होगी। हालांकि मानसून के सक्रियता के हिसाब से ये कम या ज्यादा हो सकती है। कोरिया – कोरिया जिले में भी शुक्रवार को बारिश हुई है। आज भी हल्की बारिश के आसार हैं। सूरजपुर – जिले में 32 फीसदी कम बारिश हुई है। शुक्रवार को यहां भी एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई है। आज भी इसी तरह से मौसम बने रहने की संभावना है। बलरामपुर – जिले में 26 फीसदी कम औसत बारिश अब तक हुई है। शनिवार को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बिलासपुर – आज कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। शुक्रवार को जिले में कई जगहों में बारिश रिकॉर्ड की गई है। कांकेर- जिले बहुत उमस और गर्मी से लोग परेशान है। शनिवार को बारिश की संभावना कम है लेकिन दो दिनों के बाद यहां बारिश हो सकती है। कोरबा – बीते दिनों में कई जगहों पर हल्की बारिश हुई है। आज हल्की बारिश की संभावना है। सारंगढ़ -बिलाईगढ़- जिले में उमस भरी गर्मी बढ़ गई है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। आज स्थानीय प्रभाव से हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। रायपुर – शुक्रवार को सुबह से बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई, दोपहर बाद धूप निकल गई, जिससे तापमान बढ़ा है। आज कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। महासमुंद – शुक्रवार को जिले में कई जगहों में बारिश हुई है, आज कुछ स्थानों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। बस्तर – जिले में भारी बारिश की संभावना नहीं है, स्थानीय प्रभाव से बारिश हो सकती है। बेमेतरा – कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। शुक्रवार को जिले में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। जांजगीर – आज जिले में बारिश हो सकती है। कुछ जगहों में शुक्रवार को बादल बरसे हैं, आज भारी बारिश की संभावना नहीं है। अगले 24 घंटे कैसा है मानसून का हाल मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, कोटा, रायसेन, पेंड्रा रोड, जमशेदपुर, दीघा और उसके बाद पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 2.1 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। एक साइक्लोन सर्कुलेशन दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। इसके असर से प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज चमक के साथ छींटें पड़ने की संभावना (Rain Warning) है।

Celebration of Naxalites: 'Red Terror' dancing in the greenery of Bastar...This video of Naxalites dancing went viral
Raipur

Celebration of Naxalites : बस्तर की हरियाली में नाच रहा ‘लाल आतंक’…नक्सलियों का नृत्य वाला ये VIDEO हुआ वायरल

बस्तर, 09 सितम्बर। Celebration of Naxalites : बस्तर में नक्सलियों का जश्न मनाते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वर्दीधारी नक्सली एक-दूसरे के कमर में हाथ रखकर बस्तरिया नृत्य करते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग साधारण वेशभूषा में भी हैं, जो वर्दीधारी नक्सलियों के साथ ताल से ताल मिला रहे हैं। हालांकि, ये वीडियो किस इलाके का है यह अभी स्पष्ट नहीं है। दरअसल, करीब 30-30 सेकंड का 2 वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साधारण वेशभूषा धारण किया एक शख्स तेल के टीन का बैंड बनाकर लकड़ी के स्टीक से बजा रहा है। इसकी धुन पर अन्य नक्सली नाचते हुए दिख रहे हैं। इनमें महिला और पुरुष दोनों नक्सली शामिल हैं। इसके अलावा कुछ नक्सली बंदूक पकड़कर पास में ही खड़े हैं। हालांकि, यह जश्र नक्सली क्यों मना रहे हैं इसकी जानकारी नहीं है। इसलिए मनाते हैं जश्न अमूमन नक्सली जब किसी घटना को अंजाम देते हैं और उसमें सफलता प्राप्त करते हैं या फिर वे किसी भी तरह का आयोजन करते हैं तो उस दौरान इस तरह से नाच गान करते हैं। इस तरह के वीडियो पहले भी आ चुके हैं। नक्सलियों का अंतिम आयोजन शहीदी सप्ताह था। अब उनके ठुमके लगाते हुए का यह वीडियो (Celebration of Naxalites) कितने दिन पुराना है यह स्पष्ट नहीं है।

Assembly Elections 2023: Why did political parties give tickets to criminals...the reason will have to be told
Raipur

Assembly Elections 2023 : राजनीतिक दलों ने क्यों दिया अपराधियों को टिकट…बतानी होगी वजह

भोपाल, 09 सितम्बर। Assembly Elections 2023 : विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के फरमान के बाद सियासी दलों की टिकट वितरण को लेकर मुसीबत बढ़ा दी है। मामला दागदार छवि के प्रत्याशियों को टिकट देने से जुड़ा हुआ है। दरअसल बीते बुधवार को चुनाव आयोग ने मीडिया से चर्चा के दौरान साफ किया था कि आपराधिक छवि के उम्मीदवार को नामांकन फॉर्म में सारी जानकारी देनी है। अगर झूठी जानकारी दी तो उम्मीदवारी निरस्त की जा सकती है। कैंडिडेट की पूरी जानकारी रहेगी आयोग की वेबसाइट पर कैंडिडेट की पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर रहेगी। ऐसे उम्मीदवार को तीन बार इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में विज्ञापन देना पड़ेगा। राजनीतिक दलों को भी यह प्रकाशित करना पड़ेगा कि उन्होंने क्रिमिनल कैंडिडेट क्यों चुना। साथ ही उन्हें बताना पड़ेगा कि उन्हें दूसरा उम्मीदवार क्यों नहीं मिला। ऐसे में बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दलों ने अपनी टिकट वितरण को लेकर एक बार फिर विचार मंथन शुरू कर किया है। पार्टियों का दावा है कि एक बार और संभावित उम्मीदवारों को स्कैन किया जा रहा है। मामले पर कांग्रेस ने साफ किया कि अपराधी हो या आरोपी इन्हें टिकट देने के पक्ष में पार्टी नहीं है। लेकिन साजिशन लगे आरोपों पर प्रत्याशियों पर विचार मंथन किया जाएगा। दावा इस बात का भी बीजेपी में गंभीर अपराध की श्रेणी में आने वाले आरोपियों की संख्या ज्यादा है। उधर बीजेपी का कहना है कि टिकट को लेकर बारीकि से उम्मीदवारी पर मंथन किया जा रहा है। लेकिन राजनीतिक द्वेष से फंसाए गए उम्मीदवारों को टिकट देने में हर्ज नहीं है। 2018 में 94 दागदार प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे थे दोनों ही पार्टियों ने अपराधिक प्रवृति के नेताओं की संख्या को लेकर आरोप भी एक दूसरे पर लगाया। बता दें कि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 94 दागदार प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे गए थे, इसमें 47 पर गंभीर अपराधिक मामले दर्ज थे। आश्चर्य की बात यह है कि मध्यप्रदेश में कुल 230 सीटों में यह दावेदार प्रत्याशियों (Assembly Elections 2023) का आंकड़ा 41 फीसदी का था, जो 2013 में हुए विधानसभा चुनाव से अधिक था।

Law & Order: BJP stalwarts reach Raj Bhavan with banners demanding justice...VIDEO
Raipur

Law & Order : न्याय की गुहार वाला बैनर लेकर BJP के दिग्गज पहुंचे राजभवन…VIDEO

रायपुर, 09 सितंबर। Law & Order : रायपुर में शनिवार को बीजेपी नेता सरकार की शिकायत करने राजभवन पहुंचे। राज्यपाल से न्याय की गुहार वाला बैनर लेकर रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत कई नेताओं ने कानून व्यवस्था पर चर्चा की। कहा कि, छत्तीसगढ़ पूरी तरह अपराधगढ़ बन गया है। प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध, गैंगरेप और कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी नेताओं ने बात की। पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि, प्रदेश में चिंताजनक हालात होते जा रहे हैं। प्रदेश सरकार से राज्यपाल सख्ती से जवाब मांगे। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि, जहां करप्शन होगा वहीं क्राइम होगा। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन जी कड़ा निर्देश सरकार को दें। क्योंकि क्राइम को कंट्रोल करने में सरकार नाकाम रही है। इन घटनाओं की दी जानकारी घटनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राजधानी से लगे मंदिर हसौद में 10 लोगों ने रक्षाबंधन मनाकर लौट रहीं दो सगी बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इससे पूरे प्रदेश में, परिवार, बच्चियों और महिलाओं में डर का एक माहौल पैदा हो गया है। राजधानी के सबसे पॉश इलाके देवेंद्रनगर में भी एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार होता है। शिक्षक दिवस के दिन एक आदिवासी शिक्षिका के साथ जशपुर जिले में सामूहिक बलात्कार (Law & Order) होता है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना होती है।