Private School Association: Serious allegations against the Education Department…all private schools in the state will remain closed tomorrow…seePrivate School Association
Spread the love

बिलासपुर, 10 सितंबर। VIRAL FEVER : बिलासपुर में इन दिनों वायरल फीवर का प्रकोप बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। CIMS में पिछले एक सप्ताह से रोज औसतन 100 मरीज वायरल के, डाक्टर्स का कहना- तापमान में अंतर और उमस के कारण बढ़े केस सिम्स में पहुंच रहे मरीजों की भीड़। बिलासपुर में वायरल फीवर का संक्रमण फैल गया है । इसके मरीजों की संख्या पिछले दो हफ्ते से लगातार बढ़ रही है।

बिलासपुर| सिम्स और जिला अस्पताल में वायरल फीवर के रोज 75 से अधिक मरीज पहुंच रहे। इस तरह यहां की ओपीडी में पिछले चार दिनों में साढ़े तीन से 400 मरीजों की एंट्री हो चुकी है।

सिम्स के मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉक्टरों के मुताबिक यह फीवर सामान्य तौर पर तीन से चार दिन में खत्म हो रहा है। पहले दिन सर्दी के बाद यह बुखार में तब्दील होकर मरीजों के शरीर कमजोर कर रहा है। उन्होंने मौसम के हिसाब से गर्म भोजन करने और साफ पानी पीने की सलाह दी है। वायरल का प्रकोप सभी वर्ग को लोगों में हो रहा है।

You missed