Raipur

CG BREAKING: Aam Aadmi Party released the list of candidates for the assembly elections...see
Raipur

Gangrape Breaking : जशपुर से आई शर्मनाक खबर…वॉटरफॉल घूमने गई टीचर के साथ गैंगरेप

जशपुर, 06 सितंबर। Gangrape Breaking : जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत दनगरी वॉटर फॉल घूमने आई एक शिक्षिका के साथ दो दरिंदों ने गैंगरेप किया है। मामले में पंडरापाठ चौकी में शिकायत के बाद बगीचा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी शुरु कर दी है। आरोपी बलरामपुर जिले के कुसमी इलाके के बताए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका के साथ आरोपियों की जान पहचान थी। फोन में उनसे बात हुआ करती थी। पिछले 4 सितंबर को आरोपियों ने पीड़िता से कहा कि उन्हें दनगरी वाटर फॉल दिखाने ले चले, जिसपर पीड़िता पूर्व परिचय होने के नाते तैयार हो गई और आरोपी कुसमी से मनोहरपुर आकर दनगरी वॉटर फॉल चले गए। इस दौरान घने जंगल और सूनेपन का फायदा उठाते हुए आरोपियों की नियत बिगड़ गई और उन्होंने पीड़िता के साथ जोर जबरदस्ती करते हुए उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया। किसी को इस घटना के बारे में न बताने की बात कह उसे जान से मारने की धमकी देते दोनों आरोपी वहां से रफूचक्कर हो गए। घटना के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ मामले की शिकायत पंडरा पाठ चौकी में कराई। जिस पर बगीचा थाने में आरोपी सद्दाम खान व सोनू उर्फ इम्तियाज के विरुद्ध आईपीसी की धारा 294,506,323 व 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस आरोपियों की पतासाजी कर रही है।

Accident Breaking: Big news from Durg… 4 people drowned in Shivnath river… Family members of the deceased refused to recognize the woman… Back to back VIDEO
Raipur

Accident Breaking : दुर्ग से बड़ी खबर…शिवनाथ नदी में डूबे 4 लोगों की मौत…मृतकों के परिजन ने महिला को पहचानने से किया इनकार…बैक टू बैक VIDEO

दुर्ग, 06 सितंबर। Accident Breaking : दुर्ग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ढाबे पर खाना खाकर लौट रहा था परिवार हादसे का शिकार हो गया। पिकअप गाड़ी शिवनाथ नदी में डूबने से पानी में समा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक ड्राइवर ललित साहू और उनकी दो बेटियों के साथ एक अन्य महिला का भी शव मिला है। यह सभी रात को खाना खाने ढाबे गए हुए थे, लेकिन खाना खाकर लौटते समय छोटा पुल पार करते वक्त उनका बेलेंस बिगड़ा और गाड़ी समेत नदी में समा गया। इस हादसे में 4 लोगों के डूबने से मौत हो गई है। फिलहाल मौके पर पुलगांव थाना पुलिस और SDRF की टीम मौजूद है। टीम नदी से वाहन निकले गए। इसके बाद एक के बाद एक 4 लोगों के शव मिले, जिसमें एक महिला और एक पुरुष के साथ दो बच्चे भी सवार थे। ड्राइवर ललित साहू और उनकी दो बेटियों के साथ एक अन्य महिला का शव भी मिला। मृतक के परिजनों का कहना है कि जिस महिला का शव मिला है वह मृत व्यक्ति की पत्नी नहीं है। परिजनों द्वारा महिला को पहचानने से इनकार करने के बाद पुलिस मृतिका की पहचान करने में जुटी है। इस मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद हैं। दुर्ग विधायक अरुण वोरा भी मौके पर मौजूद दुर्घटना की सूचना मिलते ही दुर्ग के विधायक अरुण वोरा भी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने इस दुर्घटना के लिए पुलिस और जिला प्रशासन को जिम्मेदार बताया है। उनका कहना है कि विधायक निधि से यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए डेढ़ करोड़ के बजट की स्वीकृति दे दी गई। इसके बाद भी कैमरे नहीं लगवाए गए।

Gang Rape Case: Mandir Hasaud Gang Rape…! The father of the main accused resigned from the post with a demand for severe punishment… listen to what he said VIDEO
Raipur

Gang Rape Case : मंदिर हसौद गैंगरेप…! मुख्य आरोपी के पिता ने कड़ी सजा की मांग के साथ दिया पद से इस्तीफा…सुने क्या बोले VIDEO

रायपुर, 06 सितंबर। Gang Rape Case : राजधानी के मंदिर हसौद में दो सगी बहनों के साथ गैंगरेप के मुख्य आरोपी पूनम ठाकुर के पिता लक्ष्मण सिंह ठाकुर का वीडियो सोशम मीडिया में वायरल हो रहा। इस वीडियो में लक्ष्मण सिंह ठाकुर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मंदिर हसौद के पद से त्यागपत्र देते हुए सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। लक्ष्मण ठाकुर वीडियो में पीड़ित बहनों को न्याय दिलाने की मांग कर रहा है। आपको बता दें कि रक्षाबंधन पर्व मनाकर एक युवक के साथ दो युवतियां घर लौट रही थी, तभी रिम्स कॉलेज के पास दरिंदो के झुंड ने रास्ता रोका और पहले युवक की पिटाई की। उसके बाद सुनसान सड़क पर दरिंदों ने दोनों सगी बहनों के साथ गैंग रेप किया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और वारदात को अंजाम देने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गैंग रेप का मुख्य आरोपी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सिंह का बेटा है। जिसके खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं। जानकारी के अनुसार, मंदिर हसौद थाना में रात 1 बजे प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एक लड़के और छोटी बहन के साथ राखी त्यौहार मनाकर स्कूटी में सवार होकर भानसोज के रास्ते वापस रायपुर आ रही थी। एक मोटर सायकल में तीन लोग सवार थे, उन लोगों ने हाथ देकर इन लोगो को रोक लिया। डरा धमका कर प्रार्थी पक्ष के पास रखे मोबाइल और पैसे को लूट लिया फिर पीछे से करीब चार मोटर सायकल में और लड़के आ गये। प्रार्थिया एवं उसकी बहन को जान से मारने की धमकी देकर एक मोटरसायकल में बिठाकर सड़क से कुछ दूर ले जाकर लड़कों ने उनके साथ दुष्कर्म किया। ये हैं आरोपियों के नाम 1 पूनम ठाकुर 2. घनश्याम निषाद 3. लव तिवारी 4. नयन साहू 5. केवल वर्मा उर्फ सोनू 6. देवचरण धीवर 7. लक्ष्मी ध्रुव 8. प्रहलाद साहू. इनमें से 5 आरोपी पिपरहट्टा गांव के हैं और शेष आरोपी बोरा, उमरिया और टेकारी गांव के हैं। मुख्य आरोपी पूनम ठाकुर आदतन अपराधी मुख्य आरोपी पूनम ठाकुर आदतन अपराधी है. इसके विरुद्ध थाना मंदिर हसौद और आरंग में कुल 5 मामले पंजीबद्ध है। वर्ष 2019 मे हत्या के मामले में रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वर्ष 2022 में बलात्कार के मामले में रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था जो 17 अगस्त 2023 को जमानत (Gang Rape Case) पर रिहा हुआ है। जेल से छूटने के कुछ ही दिन के अंदर फिर से घिनौना कृत्य किया है। उपरोक्त आरोपियों से लूटा गया मोबाइल भी जब्त किया गया है। देखें वायरल वीडियो –

Sukma Naxalites Encounter: Encounter with soldiers who were out on search in Sukma... Estimate of huge loss to Naxalites
Raipur

Sukma Naxalites Encounter : सुकमा में सर्चिंग पर निकले जवानों के साथ मुठभेड़…नक्सलियों को भारी नुकसान का अनुमान

सुकमा, 05 सितंबर। Sukma Naxalites Encounter : छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले में सर्चिंग पर निकले जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ ताड़मेटला इलाके में चल रही है। एसपी किरण चव्हाण ने जवानों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार डीआरजी और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त टीम सुकमा जिले के घोर नक्‍सली क्षेत्र ताड़मेटला में सर्चिंग के लिए निकली हुई थी। इस मुठभेड़ में जवानों की ओर से कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि जवानों ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार अब भी मौके पर जवानों की मौजूदगी बनी हुई है। बतादें कि सुकमा जिले का ताड़मेटला गांव यह वही इलाका है, जहां नक्सल इतिहास की सबसे बड़ी घटना छह अप्रैल 2010 को घटित हुई थी। इसमें सीआरपीएफ के 75 और जिला बल के एक जवान बलिदान (Sukma Naxalites Encounter) हो गए थे।

Loksabha Election: Appointments in Congress...! PCC formed war room for elections...he got the responsibility
Raipur

Congress Chunaav Samiti : कांग्रेस चुनाव समिति की घोषणा…MP से ओमकार सिंह और CG से टीएस सिंहदेव को मिली जगह…खरगे-सोनिया-राहुल समेत 16 नेताओं के नाम शामिल…देखें List

भोपाल/रायपुर, 04 सितंबर। Congress Chunaav Samiti : कांग्रेस ने कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने सोमवार को अपनी चुनाव समिति की घोषणा कर दी है। जिसमें 16 नेताओं के नाम शामिल हैं। मध्य प्रदेश से आदिवासी नेता ओमकार सिंह मरकाम और छत्तीसगढ़ से टीएस सिंहदेव को जगह मिली है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा इस समिति में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अम्बिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, एन. उत्तम कुमार रेड्डी, टी एस सिंह देव, के जे जियोग्रे, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याज्ञनिक, पीएल पुनिया, ओंकार मरकाम और के सी वेणुगोपाल शामिल हैं।

Head Constable Ki Kartut: Drunk head constable urinated at the temple gate...VIDEO
Raipur

Head Constable Ki Kartut : नशे में धुत्त प्रधान आरक्षक ने किया मंदिर के द्वार पर पेशाब…VIDEO

रायपुर, 04 सितंबर। Head Constable Ki Kartut : रायपुर पुलिस के प्रधान आरक्षक का नशे में धुत्त होकर शर्मनाक करतूत का वीडियो वायरल हो रहा है।वीडियो में देखा जा रहा है कि, प्रधान आरक्षक मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर खड़े होकर पेशाब कर रहा है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, प्रधान आरक्षक सरस्वती नगर थाना (Head Constable Ki Kartut) में पदस्थ था।

Big ED Raid: This time the target of ED is the whereabouts of this reputed doctor of Raipur VIDEO
Raipur

Big ED Raid : इस बार ED का निशाना रायपुर के इस प्रतिष्ठित डॉक्‍टर का ठिकाना VIDEO

रायपुर, 04 सितंबर। Big ED Raid : केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने फिर एक बार रायपुर में दबिश दी है। इस बार ईडी के निशाने पर रायपुर के एक प्रतिष्ठित डॉक्‍टर के ठिकाने हैं। मामला ऑनलाइन सट्टा महादेव एप व मनी लांड्रिंग से जुड़ा बताया जा रहा है। करीब 12 घंटें से डॉक्‍टर के अलग-अलग ठिकानों पर ईडी का तलाशी अभियान जारी है। जुबेस्‍ता अस्‍पताल और घर पर छापा ईडी ने इस बार रायपुर के प्रतिष्ठित डॉक्‍टर एएआर दल्‍ला के देवेंद्र नगर स्थित जुबेस्‍ता अस्‍पताल और घर पर छापा मार कार्यवाही की है। घर और अस्‍पताल के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम बीती रात करीब 10 डॉ. दल्‍ला के यहां पहुंची थी। छापेमारी के कारण स्पष्ट नहीं अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि ईडी ने किस मामले में डॉ. दल्‍ला के यहां छापा मारा है। बताते चले कि डॉ. दल्‍ला एक समय राज्‍य सरकार के सिकलसेल रिसर्च संस्‍था से जुड़े हुए थे। वहीं, कुछ लोग मामला ऑनलाइन गेमिंग एप महादेव से डॉ. दल्‍ला के दामाद के जुड़े होने और मनिलॉडिंग का बता रहे हैं। उल्‍लेखनीय है कि छत्‍तीसगढ़ में ईडी 6 से अधिक मामलों की जांच कर रही है। इसमें कथित शराब और कोयला घोटला के साथ डीएमएफ घोटला, जल जीवन टेंडर घोटला, एनएच के लिए अधिग्रहित भूमि और धान की मिलिंग का मामला शामिल है।

Gang Rape Case: Mandir Hasaud Gang Rape…! The father of the main accused resigned from the post with a demand for severe punishment… listen to what he said VIDEO
Politics, Raipur

Gang Rape Case : रायपुर में सगी बहनों से सामूहिक दुष्कर्म…फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश करने की तैयारी

रायपुर, 03 सितंबर। Gang Rape Case : छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रक्षाबंधन के दिन दो सगी बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं अब जेल भेजे गए दुष्कर्मियों के खिलाफ मंदिर हसौद पुलिस ने जिस तत्परता के साथ कार्रवाई की, उसी तत्परता से कोर्ट में चार्जशीट पेश करने की तैयारी में है। जुटाए जा रहे ठोस सुबूत मंदिर हसौद पुलिस थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने बताया कि एक महीने के भीतर चार्जशीट तैयार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश करने की पूरी कोशिश है, ताकि कोर्ट में जल्द से जल्द मामले की सुनवाई शुरू हो सके। दुष्कर्म पीड़िताओं के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया जा चुका है। मेडिकल रिपोर्ट भी तैयार है। उनके स्वजनों के भी बयान दर्ज करने के साथ जांच की प्रक्रिया जारी है। आरोपितों के खिलाफ ठोस सुबूत, गवाहों के बयान दर्ज करने का काम चल रहा है। कोर्ट से सभी को सजा दिलाकर पीड़िता और उनके परिवार को न्याय दिलाया जायेगा। आरोपितों में आदतन बदमाश पूनम ठाकुर, घनश्याम निषाद, लव तिवारी, नयन साहू, केवल वर्मा उर्फ सोनू, देवचरण धीवर, लक्ष्मी ध्रुव, प्रहलाद साहू, कृष्णा साहू और युगल किशोर जेल की सलाखों के पीछे है। दुष्कर्मियों को फांसी की मांग मंदिर हसौद इलाके में दो सगी बहनों के साथ हुए गैंगरेप की घटना को लेकर विभिन्न संगठनों, ग्रामीण अंचल के युवाओं, युवतियों और महिलाओं में भारी आक्रोश है। इस वारदात ने छत्तीसगढ़ को झंकझोर कर रख दिया है। जगह-जगह विरोध में रैली निकाले जा रहे हैं। वहीं घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपित भाजपा नेता के बेटे समेत सभी आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग तेज होने लगी है। रविवार शाम को छत्तीसगढ़ी महिला समाज ने महिला सुरक्षा को लेकर सुभाष स्टेडियम से कलेक्टोरेट चौक छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा तक रैली निकाली। रैली में शामिल महिलाओं के हाथों में दुष्कर्मियों को बीच सड़क पर फांसी की सजा देने की मांग की तख्तियां थी। नारेबाजी करते हुए महिलाएं सड़क से निकली तो राह चलते लोगों ने भी उनकी मांग का खुलकर समर्थन किया। रैली में बड़ी संख्या पुरूषों के साथ में महिलाएं और छात्राएं शामिल थी। सभी ने एक स्वर में दुष्कर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के साथ फांसी की सजा (Gang Rape Case) देने की मांग की।

Saurabh Singh: Akaltara MLA ordered a shoe worth 33 thousand online... did it come...? Eyes were left torn after seeing
Raipur

Saurabh Singh : अकलतरा MLA ऑनलाइन मंगाया 33 हजार का जूता…आया ये…? देखकर आंखें रह गईं फटी

बिलासपुर, 03 सितंबर। Saurabh Singh : अकलतरा विधानसभा के बीजेपी विधायक के बेटे ने आनलाइन जूता मंगाया, तो कंपनी ने लेडिस जूती भेज दिया। बाक्स खोलकर देखा, तब धोखाधड़ी के बारे में पता चला। विधायक प्रतिनिधि की शिकायत पर सकरी पुलिस अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांजगीर-चांपा जिला के अकलतरा, पोडीभाठा निवासी गौरव अग्रवाल पिता लक्ष्मीनारायण अग्रवाल (39) अकलतरा विधायक सौरभ सिंह के विधायक प्रतिनिधि हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि सकरी रामा लाइफ सिटी निवासी देवव्रत सिंह पिता सौरभ सिंह ने बीते 23 जुलाई को क्रेप डाग क्रीव कंपनी से आनलाइन जूता आर्डर किया था। इसके एवज में उन्होंने 32 हजार 999 रुपये जमा किया। 30 जुलाई को सामान उनके पते पर पहुंच गया। इस बीच देवव्रत जरूरी काम से छत्तीसगढ़ से बाहर थे। इसके कारण सामान को नहीं देख पाए थे। 14 अगस्त को वे वापस घर पहुंचे। तब जूते को चेक किया। बाक्स खोलने के बाद पता चला कि उन्होंने जूते का आर्डर किया था, उसकी जगह में लेडिस जूती निकला। इसके बाद उन्होंने ईमेल के माध्यम से कंपनी में शिकायत की। इसके बावजूद कंपनी की ओर से दूसरा जूता नहीं भेजा गया और न ही पैसा रिटर्न किया गया। कंपनी की ओर से ईमेल का जवाब (Saurabh Singh) आया कि इसमें हमारी कोई गलती नहीं है। हमारे द्वारा वहीं सामान भेजा गया है, जो आपके द्वारा आर्डर किया गया है। सकरी पुलिस इस मामले में कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

Big Decision in CG: CM will give pucca houses to these 47 thousand poor families of Chhattisgarh...see names in the list
Raipur

Big Decision in CG : छत्‍तीसगढ़ के इन 47 हजार गरीब परिवारों को CM देगी पक्‍का मकान…सूची में नाम देखें

रायपुर, 03 सितंबर। Big Decision in CG : छत्‍तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार राज्‍य के 47 हजार से ज्‍यादा गरीब परिवारों को मक्‍का मकान बना कर देगी। सरकार गरीबों के लिए पक्‍का आवास मुख्‍यमंत्री ग्राीमण न्‍याय योजना के तहत बनाकर देगी। ये ऐसे गरीब हैं जिनका नाम सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना वर्ष 2011 की सर्वे सूची में नहीं। इसकी वजह से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन्‍हें नहीं मिल पा रहा है। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल की अध्‍यक्षता में आज हुई राज्‍य कैबिनेट की बैठक यह महत्‍वपूर्ण निणर्य लिया गया है। बैठक के बाद वरिष्‍ठ मंत्री मोहम्‍मद अकबर ने बताया कि बैठक में आवासहीनों और कच्चे कमरे वाले परिवारों को पक्का आवास मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची में शामिल शेष सभी 6 लाख 99 हजार 439 पात्र परिवारों को आवासों की स्वीकृति का निर्णय लिया गया। उन्‍होंने बताया कि सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना वर्ष 2011 की सर्वे सूची में शामिल होने से वंचित रह गए ऐसे परिवार जो आवासहीन है उन्हें राज्य सरकार द्वारा अपने मद से आवास उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में ग्रामीण आवास न्याय योजना की घोषणा की थी। इस योजना के नीति निर्धारण एवं क्रियान्वयन के संबंध में मंत्रिपरिषद की बैठक में निर्णय लिया गया। प्रदेश में जरूरतमंद परिवारों की आवश्यकता एवं समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के अनुसार कुल 47,090 परिवार ऐसे पाए गए है जो आवासहीन है और इनका नाम सर्वे सूची 2011 में नहीं है। मुख्यमंत्री ग्रामीण न्याय योजना के लिए का शत प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा आवास निर्माण के लिए दी जाएगी। वर्ष 2023-24 के बजट में राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 100 करोड़ का बजट प्रावधान किया है। बता दें कि जुलाई में हुए विधानसभा के सत्र के दौरान मुख्‍यमंत्री बघेल ने इस योजना को शुरू करने की घोषणा (Big Decision in CG) की थी।