Raipur

BJP AROP PATRA: CM Baghel's counterattack on 'charge sheet'… Mostly cartoons heard in 104 page allegation
Raipur

BJP AROP PATRA : ‘आरोप पत्र’ पर CM बघेल का पलटवार…104 पन्ने के आरोप में ज्यादातर कार्टून सुने VIDEO

रायपुर, 03 सितंबर। BJP AROP PATRA : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2 सितंबर शनिवार को रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कांग्रेस के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ जारी किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी छत्तीसगढ़ दौरे पर थे। आरोप पत्र के जरिए गृह मंत्री शाह ने सीएम भूपेश बघेल सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये। बीजेपी द्वारा जारी 104 पन्नों के आरोप पत्र पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ‘मुझे पता चला है कि 104 पन्ने का आरोप पत्र जारी हुआ है, जिसमें कार्टून ज्यादा है।’ उन्होंने कहा, बीजेपी ने वही आरोप लगाये हैं, जो उन्होंने विधानसभा या बाहर जो लगाया गया है उसके अलावा कुछ नहीं है।’ 15 लाख लोगों के रोजगार की करेंगे व्यवस्था : CM इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने रोजगार को लेकर दावा करते हुए कहा, हम 12 से 15 लाख लोगों के रोजगार की व्यवस्था करेंगे। पूर्व सीएम रमन सिंह को लेकर तंजिया अंदाज में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, प्रदेश में 15 साल बीजेपी की सरकार रही है, फिर भी वे पेसा नियम लागू नहीं कर पाए.’ बीजेपी के द्वारा छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदाय को आरक्षण का फायदा पहुंचाने के दावे पर पलटवार करते हुए कहा बघेल ने कहा, ‘रमन सिंह राज्य की सवरा जनजाति के कार्यक्रम में गए लेकिन मात्रात्मक त्रुटि में वे सुधार नहीं करवा पाए, जबकि कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश के आदिवासी समुदाय सहित दूसरी जातियां जो मात्रात्मक त्रुटि के कारण आरक्षण से वंचित थीं, उनको इसका लाभ मिलने लगा।’ राहुल गांधी के बयान पर जताई सहमति छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल राहुल गांधी के बयान पर सहमति जताते हुए कहा, ‘राहुल गांधी ने जो बातें कही हैं कि ये देश युवाओं का देश है और युवाओं को राजनीति में आना चाहिए। देश युवाओं को चलाना चाहिए.’ उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, रमन सिंह सरकार द्वारा दिया गया खदान हमारे कारण से रुका हुआ है। एसीसीएल के कोयले के खदान को अडानी को आवंटित कर दिया गया। एलिफैंट के 39 खदानों पर भी उनकी निगाह थी, जिसमें से 1950 वर्ग किलोमीटर की आरक्षित कर दिया है। ‘ईडी के छापे को लेकर उन्होंने कहा कि, खदान और उनके बीच में कांग्रेस की सरकार खड़ी है, यही वजह है कि ईडी के छापे पड़ रहे हैं।’ भूपेश बघेल ने आगामी चुनाव में कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को बचाना है तो कांग्रेस को वोट करना पड़ेगा।

Rain in CG: There will be relief from the indifference of rain…Thunderstorm alert in these areas
Raipur

Rain in CG : बारिश की बेरुखी से मिलेगी राहत…इन इलाकों में झमाझम के साथ वज्रपात अलर्ट

रायपुर, 03 सितंबर। Rain in CG : पिछले कुछ दिनों प्रदेश में बारिश की बेरुखी देखने को मिली थी, लेकिन अब फिर से मानसून मेहरबान हो गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों के लिए बारिश का अलर्ट किया है। बालोद, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर, जशपुर, कबीरधाम, कांकेर, कोंडागांव, कोरबा, महासमुंद, मुंगेली, नारायणपुर,रायपुर, राजनांदगांव, सरगुजा, रायगढ़ में बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक गरज चमक के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक एक मॉनसून द्रोणिका हिमालय की तराई पर बना हुआ है।साथ ही द्रोणिका विदर्भ से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बनी हुई हैं।जिसकी वजह से बस्तर समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है।मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका हिमालय की तराई में बना हुआ है। शुक्रवार को प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार है। अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। उन्होंने बताया कि चार सितंबर से मौसम का मिजाज बदलेगा और प्रदेश में व्यापक वर्षा शुरू होने की संभावना है। औसत समुद्र तल पर मानसून द्रोणिका हिमालय की तराई पर बनी हुई है। चक्रवाती परिसंचरण अब उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास (Rain in CG) बना हुआ है।

CG Cabinet Breaking: Important meeting of Bhupesh Cabinet on 26th September...these issues will be approved
Raipur

CG Cabinet Breaking News : CM भूपेश कैबिनेट की बैठक खत्म…देखिए क्या फैसला लिया गया

रायपुर, 02 सितंबर। CG Cabinet Breaking News : मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल की अध्‍यक्षता में आज शाम उनके निवास कार्यालय में राज्‍य कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें सरकार ने आवासहीनों और कच्चे कमरे वाले परिवारों को पक्का आवास मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची में शामिल शेष सभी 6 लाख 99 हजार 439 पात्र परिवारों को आवासों की स्वीकृति का निर्णय लिया गया। # सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना वर्ष 2011 की सर्वे सूची में शामिल होने से वंचित रह गए ऐसे परिवार जो आवासहीन है उन्हें राज्य सरकार द्वारा अपने मद से आवास उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में ग्रामीण आवास न्याय योजना की घोषणा की थी। इस योजना के नीति निर्धारण एवं क्रियान्वयन के संबंध में मंत्रिपरिषद की बैठक में निर्णय लिया गया। प्रदेश में जरूरतमंद परिवारों की आवश्यकता एवं समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के अनुसार कुल 47,090 परिवार ऐसे पाए गए है जो आवासहीन है और इनका नाम सर्वे सूची 2011 में नही है। मुख्यमंत्री ग्रामीण न्याय योजना के लिए का शत प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा आवास निर्माण के लिए दी जाएगी। वर्ष 2023-24 के बजट में राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 100 करोड़ का बजट प्रावधान किया है। # मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज नवा रायपुर में आयोजित राजीव युवा मितान सम्मेलन में शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के हित में सीधी भर्ती के पदों पर 03 वर्ष की परिवीक्षा अवधि में प्रथम 3 वर्ष में क्रमशः वेतनमान के न्यूनतम का 70, 80 एवं 90 प्रतिशत स्टायपेण्ड दिये जाने के प्रावधान को समाप्त करने की बड़ी घोषणा की गई । जिसे मंत्रिपरिषद की बैठक में अनुमोदित किया गया। # डिप्लोमाधारी और डिग्रीधारी स्टाफ नर्सेस को दी गई 3 एवं 4 वार्षिक वेतन वृद्धि की वसूली पर आगामी आदेश तक रोक लगाए जाने का निर्णय लिया गया। # मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुपालन में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे युवाओं के हित में एक बड़ा फैसला लिया गया। जिसके तहत मंत्रिपरिषद द्वारा राज्य सेवा परीक्षा नियम, 2008 में संशोधन का अनुमोदन किया गया। जिसमें आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा संबंधी अंतिम चयन सूची जारी किए जाने के पश्चायत प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा अंतिम चयन परिणाम की अंक सूचियां अभ्यर्थियों के ऑनलाइन एकाउन्ट उपलब्ध करायी जाएगी। राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के परिणाम के साथ ही उक्त परीक्षा के विज्ञापित वर्ग एवं उपवर्गवार कट-ऑफ अंक जारी किए जाएंगे। साक्षात्कार या व्यक्तित्व परीक्षण अब 150 अंक के स्थान पर 100 अंक का होगा। # गोधन न्याय योजना के तहत गोठानों से संबद्ध स्व-सहायता समूहों एवं प्राथमिक सहकारी समितियों को कम्पोस्ट विक्रय पर प्रोत्साहन (बोनस) राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया। स्व सहायता समूहों को 8 जुलाई 2022 से 7 जुलाई 2023 तक प्रति किलोग्राम कम्पोस्ट विक्रय पर एक रूपए प्रति किलो प्रोत्साहन राशि के मान से कुल 12.32 करोड़ रूपए तथा प्राथमिक सहकारी समितियों को प्रति किलो 10 पैसे की दर से कुल 13.55 लाख रूपए प्रोत्साहन (बोनस) राशि दिए जाने का निर्णय लिया गया। # बांध सुरक्षा अधिनियम, 2021 में निहित प्रावधान के तहत् राज्य बांध सुरक्षा संगठन के लिए मुख्य अभियन्ता के पद सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई। # भारत स्काउट गाईड जिला संघ रायपुर को प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना हेतु ग्राम माठ, जिला रायपुर में आवंटित शासकीय भूमि की निर्धारित प्रब्याजि या भू-भाटक को माफ कर निःशुल्क में आवंटन करने का निर्णय लिया गया। # छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज को शैक्षणिक (छात्रावास) तथा सामाजिक भवन के लिए ग्राम फुण्डहर, जिला रायपुर में आबंटित शासकीय भूमि की निर्धारित प्रब्याजि राशि में छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया। # श्री कल्याण सेवा आश्रम, अमरकंटक द्वारा छत्तीसगढ़ में आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग के कल्याण हेतु संस्कार अध्ययन शाला, चिकित्सालय एवं गौशाला निर्माण हेतु श्रीमती सूर्यमुखी देवी राजगामी संपदा समिति जिला राजनांदगांव के स्वामित्व की भूमि को सशर्त आबंटित किए जाने का निर्णय लिया गया। # संस्था प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अंबिकापुर जिला सरगुजा को अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन पर आवंटित नजूल भूमि की निर्धारित प्रब्याजि राशि में छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया। # छत्तीसगढ़ मोटरयान कराधान अधिनियम 1991 के द्वितीय अनुसूची के भाग- एक के स्पष्टीकरण में संशोधन प्रारूप का अनुमोदन किया गया। # छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017 के अंतर्गत ग्रेड पे 8700 का वेतन मैट्रिक्स में तत्स्थानी लेवल 15 में कोष्टिकाएं निर्धारण हेतु गुणांक 2.57 को 2.67 करने का निर्णय लिया गया। # सेरीखेड़ी में मंत्रालयीन सेवा के अधिकारी एवं कर्मचारियों हेतु विशेष आवासीय योजना सेरीखेड़ी रायपुर में विकसित भूखण्डों के पात्रता में संशोधन का निर्णय लिया गया। योजना के लाभ की पात्रता सूची में न्यायिक सेवा श्रेणी के अधिकारी-कर्मचारियों सहित अन्य को शामिल किया गया है। # वर्ष 2023-24 की शेष अवधि के लिये सीलबंद बोतलों में देशी/विदेशी मदिरा प्रदाय व्यवस्था में संशोधन प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। # मुख्यमंत्री जी द्वारा नगर पंचायत कोसीर, नगर पंचायत जरहागांव के गठन तथा नगर पंचायत माना-कैम्प को नगर पालिका में उन्नयन हेतु की गई घोषणा के संबंध में निर्धारित मापदण्ड में छूट प्रदान करने करने का निर्णय लिया गया। # नगरीय निकाय क्षेत्र में उद्योग विभाग द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित औद्योगिक इकाईयों को संपत्ति कर में छूट दिये जाने का महत्वपूर्ण निर्णय मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया।

Rajiv Yuva Mitan Scheme: Government bans the expenditure of this scheme of Congress
Raipur

RAHUL GANDHI LIVE : राजीव युवा मितान सम्मेलन में राहुल गांधी युवाओं को कर रहे संबोधित

रायपुर, 02 सितंबर। RAHUL GANDHI LIVE : छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से राजीव युवा मितान सम्मेलन का नवा रायपुर आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीधी भर्ती से नियुक्त किए जा रहे दो हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी युवाओं से मुलाकात कर उनके साथ अनुभव साझा करेंगे। बात करें राजीव युवा मितान क्लब की तो राज्य में वर्तमान में 13,242 क्लब का संचालन किया जा रहा है, और इन क्लबों को अब तक 132.48 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। वहीं दूसरी ओर राज्य की स्थापना के बाद पहली बार शिक्षकों की सीधे तौर पर भर्ती की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा मार्च 2019 में व्याख्याता शिक्षक और सहायक शिक्षक के 14 हजार 580 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था, और 31 सितंबर को 10 हजार 834 अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है।

Painful Road Accident: Painful road accident in Bilaspur… painful death of brother and sister on the spot… VIDEO can distract
Raipur

Painful Road Accident : बिलासपुर में दर्दनाक सड़क हादसा… भाई-बहन की मौके पर दर्दनाक मौत…विचलित कर सकती है VIDEO

बिलासपुर, 02 सितंबर। Painful Road Accident : बिलासपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। स्कूल जा रहे भाई-बहन को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इस दुखद हादसे में दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ही वहां को लोगों ने घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा करते हुए आक्रोशित हो गई है। हादसे के तुरंत बाद लोग आक्रोशित हो गये और मौके पर भीड़ जमा हो गयी। वहीं आरोपी ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है। यह मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के बन्नाक चौक की यह घटना है। आज सुबह दोनों भाई-बहन साइकिल से स्कूल जा रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चों को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। मृतक आशीष केवर्त कक्षा सातवीं का छात्र था। उसकी बड़ी बहन भावना केवर्त कक्षा दसवीं में पढ़ाई कर रही थी। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है। सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

Today Cabinet Breaking: Important meeting of Bhupesh Cabinet today...many big proposals will be discussed
Raipur

Today Cabinet Breaking : भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज…कई बड़े प्रस्तावों पर होगी चर्चा

रायपुर, 02 सितंबर। Today Cabinet Breaking : भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज होगी। शाम 6 बजे से ये बैठक सीएम हाउस में होगी। कैबिनेट को लेकर चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन ने पहले ही सभी विभागों को सूचना भेज दी थी। बैठक में कुछ अहम प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। चुनावी सरगर्मियों के बीच हो रही इस कैबिनेट से कई वर्गों को बड़ी उम्मीद है, लिहाजा इस बैठक में कुछ बड़े फैसले हो सकते हैं। प्रदेश में मानसून सत्र में खेती किसानों के हालात के अलावे, खाद-बीज की उपलब्धता के साथ-साथ कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। आज की बैठक पर अपनी मांगों को लेकर जिद पर अड़े कर्मचारियों की भी नजरें होगी। कैबिनेट की बैठक के एजेंडे की अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पायी है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि आज की बैठक (Today Cabinet Breaking) में कुछ बड़े फैसले होने वाले हैं।

Killer Father: The father gave a gruesome death to an innocent child… hanged the child with his own torn pants and then…?
Politics, Raipur

Killer Father : पिता ने मासूम को दी वीभत्स मौत…अपनी ही फटी पैंट से बच्चे को लटका दिया फांसी पर फिर…लटकते हाथ बंधी थी राखी

गरियाबंद, 01 अगस्त। Killer Father : शायद इसीलिए ये कलयुग है जहां एक पिता अपने ही बच्चे का हत्यारा बन जाता है। जी हां, हम बात कर रहे है गरियाबंद जिले के ग्राम गनियारी का है, जहां एक पिता ने अपने ही 10 महीने के मासूम बेटे को वीभत्स मौत दे दी है। मानसिक विकृत पिता ने बेटे को मारकर जंगल में पेड़ से बांध दिया। बच्चे के लटकते हाथ पर राखी बंधी हुई थी। जब लोगों ने बच्चे को इस हालत में देखा तो सकते में आ गए। बच्चे की पहचान फिंगेश्वर के रहने वाले दौलत बंजारे के बेटे ऋषभ के रूप में हुई है। पिता ने बच्चे को क्यों मारा, इसकी पूछताछ चल रही है। आरोपी ने बेटे की हत्या की बात कबूल कर ली है। मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है। मानसिक रूप से बीमार आरोपी फिंगेश्वर के रहने वाले दौलत बंजारे मानसिक रूप से बीमार था। उसका काफी समय से इलाज चल रहा था। गुरुवार को भी वो अपनी दवा लाने के लिए आरंग गया था। इसके बाद वो शाम 5 बजे आरंग से वापस फिंगेश्वर अपने घर लौटा। थोड़ी देर के बाद उसने अपने 10 महीने के बेटे ऋषभ को लिया और टहलाने के बहाने घर से बाहर निकल गया। उसने घर का दरवाजा भी बाहर से ताला लगाकर बंद कर दिया। इस बीच परिवार वाले परेशान होते रहे। रात 10 बजे दौलत बंजारे वापस घर लौटा, लेकिन उसके पास बच्चा नहीं था। परिजनों के पूछने पर उसने बताया कि बेटे को वो फेंक आया है। तब तक उसने हत्या की बात नहीं बताई। परिवार वाले रातभर हर जगह ढूंढते रहे परिवार वाले रातभर बच्चे को हर जगह ढूंढते रहे। रात में ही परिजनों ने बच्चे की गुमशुदगी की सूचना भी पुलिस को दे दी। सुबह ग्राम गनियारी के जंगल में गांव वालों ने बच्चे की लाश पेड़ पर लटकी देखी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पिता ने जींस की फंटी हुई पैंट से बच्चे के गले को बांधा था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। आरोपी पिता दौलत बंजारे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि आरोपी का 3 साल का एक बच्चा और है, ये छोटा बेटा था। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि वो पिछले 3 महीने से बेटे की हत्या करना चाह रहा था, हालांकि इसकी वजह का खुलासा उसने नहीं किया है। बेटे का गला घोंटकर (Killer Father) उसने बच्चे की हत्या की है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Kawardha Breaking: Big news from Kawardha...! Police caught more than 1 crore cash at Chilfi check post
Raipur

Kawardha Breaking : कवर्धा से बड़ी खबर…! 1 करोड़ से ज्यादा कैश…चिल्फी चेक पोस्ट पर पुलिस ने दबोचा

कवर्धा, 01 सितंबर। Kawardha Breaking : कवर्धा से एक बड़ी खबर आयी है। नोटों से भरी गाड़ी पकड़ायी है। कार में 1 करोड़ रुपये मिले हैं। पुलिस की टीम में जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक कार में 1 करोड़ रुपये रखे गये थे, हालांकि इस पैसे का कहां और कैसे इस्तेमाल किया जाना था, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है। पुलिस को ये कामयाबी चिल्फी पुलिस चेक पोस्ट पर मिला है। जानकारी के मुताबिक रकम ज्यादा भी हो सकती है। फिलहाल नोटों की गिनती जारी है। पुलिस इस मामले में जांच के बाद ही कुछ बताने की बात कह रही है। आईपीएस अभिषेक पल्लव ने कहा है कि… चिल्फी चेकपोस्ट में 50 लाख रुपये कैश पकड़ाये हैं। खबर अपडेट की जा रही है।

ARRESTED BREAKING : Big breaking… Gang rape with girls… All the accused including BJP Mandal Vice President's son arrested
Raipur

ARRESTED BREAKING : बड़ी ब्रेकिंग…युवतियों के साथ गैंगरेप…BJP मंडल उपाध्यक्ष के बेटे सहित सभी आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 01 सितंबर। ARRESTED BREAKING : राजधानी रायपुर में गैंग रेप का मामला सामने आया है। बीती रात रक्षाबंधन पर्व मनाकर एक युवक के साथ दो युवतियां घर लौट रही थी। तभी रिम्स कॉलेज के पास दरिंदो के झुंड ने रास्ता रोका और पहले युवक की पिटाई की। उसके बाद सुनसान सड़क पर दरिंदों ने दोनों सगी बहनों के साथ गैंग रेप किया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और वारदात को अंजाम देने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गैंग रेप का मुख्य आरोपी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सिंह का बेटा है। जिसके खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं। यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, मंदिर हसौद थाना में रात 1 बजे प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया की वह एक लड़के और छोटी बहन के साथ राखी त्यौहार मनाकर स्कूटी में सवार होकर भानसोज के रास्ते वापस रायपुर आ रही थी। एक मोटर सायकल में तीन लोग सवार थे, उन लोगों ने हाथ देकर इन लोगो को रोक लिया। डरा धमका कर प्रार्थी पक्ष के पास रखे मोबाइल और पैसे को लूट लिया। फिर पीछे से क़रीब चार मोटर सायकल में और लड़के आ गये। प्रार्थिया एवं उसकी बहन को जान से मारने की धमकी देकर एक मोटरसायकल में बिठाकर सड़क से कुछ दूर ले जाकर लड़कों ने उनके साथ दुष्कर्म किया। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने एडिशनल एसपी नीरज चन्द्राकर, चंचल तिवारी, डीएसपी अविनाश मिश्रा, दिनेश सिन्हा ललिता मेहर और जिले के करीब 6 थानेदारों को तुरन्त घटनास्थल जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश जारी कर रात में ही स्वयं भी मंदिर हसौद थाना पहुंचे। प्रार्थी पक्ष से बात कर घटना की जानकारी ली। आरोपी अज्ञात थे लेकिन प्रार्थिया के बताये अनुसार हुलिये और अन्य जानकारी के आधार पर पुलिस की मल्टीपल टीम्स टीम ने रात को रेलवे स्टेशन और अन्य अलग-अलग जगहों से 10 आरोपियों को हिरासत लिया है। आरोपियों के नाम 1 पूनम ठाकुर 2. घनश्याम निषाद 3. लव तिवारी 4. नयन साहू 5. केवल वर्मा उर्फ़ सोनू 6. देवचरण धीवर 7. लक्ष्मी ध्रुव 8. प्रहलाद साहू. इनमें से 5 आरोपी पिपरहट्टा गांव के हैं और शेष आरोपी बोरा, उमरिया और टेकारी गांव के हैं। आदतन अपराधी है मुख्य आरोपी पूनम ठाकुर मुख्य आरोपी पूनम ठाकुर आदतन अपराधी है। इसके विरुद्ध थाना मंदिर हसौद और आरंग में कुल 5 मामले पंजीबद्ध है। वर्ष 2019 मे हत्या के मामले में रायपुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेजा था। वर्ष 2022 में बलात्कार के मामले में रायपुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेजा था जो 17 अगस्त 2023 को जमानत पर रिहा हुवा है। जेल से छूटने के कुछ ही दिन के अंदर फिर से घिनौना कृत्य किया है। उपरोक्त आरोपियों से लूटा गया मोबाइल (ARRESTED BREAKING) भी जप्त किया गया है. पूछताछ जारी है।

CG VIDHAN SABHA: Battle for 60 seats...! Will the address of these 15 MLAs be cleared...? This reason given in the viral list
Raipur

RAIPUR BIG BREAKING : रायपुर से बड़ी खबर…दो युवतियों के साथ गैंग रेप…पुलिस महकमे में हड़कंप

रायपुर, 01 सितंबर। RAIPUR BIG BREAKING : राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। सुनसान सड़क पर दो युवतियों के साथ गैंग रेप किया गया। युवतियां महासमुंद से रक्षा बंधन पर्व मनाकर एक युवक के साथ लौट रही थी। यह घटना रिम्स कॉलेज के आसपास घटी। गैंगरेप में करीब 8-9 आरोपी शामिल है। सभी आरोपितों ने युवतियों का रास्ता रोककर वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी मिली है कि युवतियों के साथ एक युवक भी साथ आ रहा था, जिसकी आरोपियों ने बेदम पिटाई करके युवतोयों के साथ गैंगरेप किया। घटना रात 9 से 10 के बीच की बताई जा रही। यह पूरा मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का मामला है। इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने की बात कह रही है।