रायपुर, 02 सितंबर। RAHUL GANDHI LIVE : छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से राजीव युवा मितान सम्मेलन का नवा रायपुर आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीधी भर्ती से नियुक्त किए जा रहे दो हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी युवाओं से मुलाकात कर उनके साथ अनुभव साझा करेंगे।
बात करें राजीव युवा मितान क्लब की तो राज्य में वर्तमान में 13,242 क्लब का संचालन किया जा रहा है, और इन क्लबों को अब तक 132.48 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। वहीं दूसरी ओर राज्य की स्थापना के बाद पहली बार शिक्षकों की सीधे तौर पर भर्ती की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा मार्च 2019 में व्याख्याता शिक्षक और सहायक शिक्षक के 14 हजार 580 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था, और 31 सितंबर को 10 हजार 834 अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है।