Raipur

DEEPAK BAIJ: Two-time MLA...married-father of children...he has a child...? Listen to MP Saroj Pandey and CM Bhupesh Baghel back to back.
Raipur

DEEPAK BAIJ : दो बार के MLA…शादीशुदा-बच्चों के पिता…उसे बच्चा…? बैक टू बैक सुने सांसद सरोज पाण्डेय और CM भूपेश बघेल को

रायपुर, 01 सितंबर। DEEPAK BAIJ : राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को बच्चा कह डाला। उनके इस बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी चुटकी ली। उन्होंने तंज कसते कहा कि दीपक बैज की शादी हो गई, उनके बच्चे भी हैं। सरोज पांडेय की तो अभी शादी भी नहीं हुई। दरअसल, सांसद सरोज पाण्डेय ने दो दिन पहले शहर के एक निजी होटल में महतारी खेल महोत्सव का आयोजन किया था। इस दौरान उन्होंने मीडिया को बयान देते हुए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को बच्चा कह दिया था। उन्होंने कहा कि “सैलजा जी के सामने जो जूतम पैजार हुआ एक दूसरे से मारपीट की उस पर दीपक जी क्या कहेंगे। हमारी बात छोड़ें पहले अपना ही ठीक कर लें। मोहन मरकाम को बाहर करके खुद बैठे हैं। उनको बोलने का भी अधार नहीं है। दीपक जी अभी बच्चे हैं पहले सीखें।” अब पलटवार करने की बारी कांग्रेस की थी तो सीएम भूपेश बघेल ने ऐसा जवाब दिया कि वह अपनी हंसी नहीं रोक पाए। मुख्यमंत्री सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करने पाटन के कौव्ही गए हुए थे। मीडिया ने उनसे पूछा कि सरोज पांडेय ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को बच्चा कहा है। यह सुनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हंसने लगे। उन्होंने सांसद के बयान का जवाब देते हुए कहा कि “दीपक बैज दो बार के विधायक हैं। लोकसभा जीते हैं। आप उनको बच्चा कह रही हैं। उनकी शादी हो गई है, बाल बच्चे भी हैं। सरोज पाण्डेय जी की तो शादी भी नहीं हुई है और क्या कहें।” सीएम के इस बयान पर वहां मौजूद लोगों ने जमकर ठहाके (DEEPAK BAIJ) लगाए।

NETA KI KARTUT: Video of leader's bullying went viral once again...watch back to back VIDEO
Politics, Raipur

NETA KI KARTUT : नेता की दबंगई का वीडियो फिर एक बार हुआ वायरल…देखें बैक टू बैक VIDEO

बिलासपुर, 1 सितंबर। NETA KI KARTUT : बुधवार की रात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दयालबंद नारियल कोठी में गाड़ी पार्किंग को लेकर कांग्रेस महासचिव अपनी दबंगई और गुंडागर्दी करते नजर आए हैं। नारियल कोठी निवासी किशन गुप्ता अपनी कार को अपने घर के बाहर खड़ा किया था। जिसे हटाने को लेकर कांग्रेसी नेता करम गोरख गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आया। वही इस घटना के वायरल हुए वीडियो में कांग्रेस नेता महिलाओ पर भी थप्पड़ लगाते दिख रहे है। घटना के बाद प्रार्थी ने थाना सिटी कोतवाली पहुंचकर गुंडागर्दी कर रहे करम गोरख (NETA KI KARTUT) के खिलाफ FIR दर्ज कराया है।

Private School Association: Serious allegations against the Education Department…all private schools in the state will remain closed tomorrow…see
Raipur

Pensioners News : छत्तीसगढ़ के पेंशनरों के लिए खुशखबरी…! अब मूल व परिवार पेंशन मिलाकर मिलेगी ये राशि…यहां देखें कब से मिलेगी

रायपुर, 31 अगस्त। Pensioners News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स अधिकारी-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त विभाग ने इस संबंध में आज आदेश जारी कर दिया है। सातवें वेतनमान में मूल पेंशन/परिवार पेंशन के लिए महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि की गई है। यह लाभ इसी जुलाई महीने की पहली तारीख से मिलेगा। इस वृद्धि के पश्चात अब महंगाई राहत 42 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही छठवें वेतनमान के मूल पेंशन/ परिवार पेंशन पाने वाले पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। यह लाभ भी इसी साल के जुलाई महीने की पहली तारीख से मिलेगा। इस वृद्धि के साथ ही महंगाई राहत में कुल वृद्धि 221 प्रतिशत हो गई है। उल्लेखनीय है कि पेंशनर्स की महंगाई राहत के संबंध में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों की स्वीकृति आवश्यक होती है। इस संबंध में स्वीकृति जल्द प्रदान करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था। इसके बाद जैसे ही स्वीकृति प्राप्त हुई। महंगाई राहत में वृद्धि (Pensioners News) का लाभ पेंशनर्स को प्रदान करने का अविलंब निर्णय लिया गया।

Robbery in Raipur: Father and son went to help unknown youth...then watch VIDEO of what happened...will they never do it again?
Politics, Raipur

Robbery in Raipur : पिता-बेटे अनजान युवकों की मदद करने पहुंचा…फिर जो हुआ देखें VIDEO…कभी नहीं करेंगे?

रायपुर, 31 अगस्त। Robbery in Raipur : किसी की मदद करना इतना भरी पड़ जायेगा शायद यह बात पिता पुत्र ने कभी नहीं सोचा होगा। घटना कोटा की है जहां पिता-पुत्र कहीं जा रहे थे, तभी रास्ते में बाइक सवार दो युवक गिर पड़े। बचाने पहुंचे पिता-पुत्र से चाकू की नोक पर लूट कर फरार हो गया। वरदाद सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पूरी घटना शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड कोटा सरस्वती नगर की है। कैमरे में लूटपाट की वारदात कैद सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि, दोनों बदमाश अचानक बाइक से गिरते हैं, जिन्हें देखकर पीछे पैदल आ रहे पिता और पुत्र उन्हें उठाने के लिए जाते हैं। दोनों को उठाते हैं, इसके बाद बदमाश उनसे ही बहसबाजी कर लड़के के जेब में हाथ डालना शुरू कर देते हैं। विरोध करने पर अपने पास रखे चाकू को दिखाकर धमकाना शुरू कर देते हैं। बदमाश युवक से मोबाइल और पर्स की मांग करते हैं। वहीं युवक किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर भागता है, तो उसके पिता को पकड़कर उठाकर पटक देते हैं। युवक अपने पिता को बचाने में लग जाता है, लेकिन बदमाश अपनी मंसूबे में कामयाब हो जाते हैं और वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग जाते हैं। चांपा से रायपुर आए थे प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिता-पुत्र देर रात स्टेशन से उतर कर कोटा इलाके में जा रहे थे। उनके पास पिट्ठू बैग भी था। बताया जा रहा है कि, वे चांपा से रायपुर आए थे। इसी बीच पिता और बेटे को बदमाशों ने अपना शिकार बना दिया। आजाद चौक थाना सब डिवीज़न के प्रभारी सीएसपी सुरेश ध्रुव ने बताया कि, पूरे मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची है। सरस्वती नगर पुलिस टीम को जांच के निर्देश दिए गए है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। देखें वीडियो-

V Care Hospital: Patient jumped from the second floor of the hospital...death on the spot... created a stir
Politics, Raipur

V Care Hospital : हॉस्पिटल के दूसरे फ्लोर से कूदा मरीज…मौके पर मौत…हड़कंप मचा

रायपुर, 31 अगस्त। V Care Hospital : राजधानी के वी केयर हॉस्पिटल के दूसरे फ्लोर से मरीज कूद गया, जिसकी मौके पर मौत हो गई। आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। बता दें कि पूरा मामला न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। जहां नरेंद्र कुमार सहरिया निवासी कबीरधाम ने अस्पताल के दूसरे माले से कूदकर जान दी है। घटना के बाद हड़कंप मच गया है। मरीज ने ये कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है।

Naxalite Murder: Surrendered Naxalite murdered by slitting his throat...Uncle carried out the incident
Politics, Raipur

NAXALI KARTUT : बीजापुर से बड़ी खबर…नक्सलियों की कायराना हरकत…रक्षाबंधन मनाने घर आये पुलिसकर्मी की हत्या

बीजापुर, 31 अगस्त। NAXALI KARTUT : जिले से बड़ी खबर सामने आई है। रक्षाबंधन मनाने घर आये पुलिस जवान की नक्सलियों ने अपहरण कर हत्या कर दी है। हत्या के बाद नक्सलियों ने शव को गांव के समीप फेंका दिया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। ये घटना गंगालूर थाना क्षेत्र के दुआली पारा की है। जानकारी के अनुसार, गंगालूर थाना क्षेत्र के दुआली पारा में पुलिस जवान की अपहरण कर नक्सलियों ने हत्या कर दी है। मृतक जवान का नाम बुधराम अवलम है जो तोयनार थाना में पदस्थ था। मामले में एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि सूचना मिली है, मृतक सहायक आरक्षक है। तस्दीक के लिए बल को मौके के लिए रवाना होने के निर्देश दे दिए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, थाना गंगालूर क्षेत्रांतर्गत डुवालीपारा में माओवादियों ने की तोयनार में पदस्थ सहायक आरक्षक बुधराम अवलम की हत्या कर दी है। बुधराम अवलम अवकाश पर अपने गृह ग्राम जांगला गया था। 30 अगस्त को जवान अपने भतीजे को मोटरसाइकिल से गंगालूर डुवालीपारा छोड़ने गया था। जहां डुवालीपारा में कुछ माओवादियों ने उसका अपहरण कर लिया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। पुलिस बल घटनास्थल जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्ट मार्टम के लिए गंगालूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजने की तैयारी कर रही है

President Draupadi Murmu: President Draupadi Murmu reached Lord Jagannath Temple located in Gayatri Nagar of the capital.
Raipur

President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु राजधानी के गायत्री नगर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुँची

रायपुर, 31 अगस्त। President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु राजधानी के गायत्री नगर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुँची। यहाँ उन्होंने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र जी तथा सुभद्रा जी के दर्शन किये। यहाँ उन्होंने देशवासियों की सुख-समृद्धि एवं निरंतर प्रगति की कामना की। इस अवसर पर राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन,  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,  विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, महापौर एजाज ढेबर, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पूर्व राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एमके राउत, मंदिर समिति के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा सहित मंदिर समिति के सदस्यगण एवम प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।

HATYARA BETA: Very sad news from Balodabazar… Mother was brutally beaten to death…
Politics, Raipur

HATYARA BETA : बलौदाबाजार से बड़ी दुखद खबर…मां को बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या…

बलौदाबाजार, 31 अगस्त। HATYARA BETA : बलौदाबाजार से एक बड़ी खबर आई है। यहां एक बेटे ने अपने ही मां को बेरहमी से पीटपीट कर हत्या कर दी है। हत्यारे बेटे पर ऐसा जूनून सवार था कि घर में रखे जो सामान हाथ में आया उसी से पिटाई करते रहा जब तक की मौत न हो गई हो। जब घटना को अंजाम दिया गया तब मां और बेटा घर में अकेले थे। बेदम पिटाई से मां की मौत तो मौके पर ही हो गई लेकिन फिर घरवालों ने उन्हें अस्पताल लेकर गए थे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। जिला अस्पताल की सूचना पर कोतवाली पुलिस मार्ग कायम कर लिया है। पूरा मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुनी का है।

APPOINTMENT BIG BREAKING: Sushil Anand again given responsibility...PCC Chief released the list of Congress spokespersons...see jumbo list
Raipur

APPOINTMENT BIG BREAKING : सुशील आनंद को दोबारा जिम्मेदारी…PCC Chief ने जारी की कांग्रेस प्रवक्ताओं की सूची…देखें जंबो लिस्ट

रायपुर, 30 अगस्त। APPOINTMENT BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कांग्रेस मीडिया विभाग की नई सूची जारी की है। इसके साथ ही संयुक्त महासचिवों की भी नियुक्ति की गई है। कांग्रेस मीडिया विभाग में नए-पुराने नेताओं को मिलाकर प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट की बड़ी लिस्ट जारी की गई है। नई सूची के अनुसार, सुशील आनंद शुक्ला को संचार विभाग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दोबारा मिली है। वहीं सुरेन्द्र शर्मा, शिशुपाल शोरी सहित 7 वरिष्ठ प्रवक्ता के लिस्ट में शामिल किये गए हैं। 19 नेता प्रवक्ता, टीबी डिबेट के लिए 39 मीडिया पैनेलिस्ट नियुक्त किये गए हैं। वहीं 7 कार्यकर्ता मीडिया समन्वयक बनाए गए हैं। देखिये कांग्रेस मीडिया विभाग की लिस्ट-

VIDHAN SABHA CHUNAV: Our state president is only 42 years old... CM Bhupesh said on candidate selection...? listen video
Raipur

VIDHAN SABHA CHUNAV : हमारे प्रदेश अध्यक्ष ही 42 साल के है…प्रत्याशी चयन पर CM भूपेश बोले…? सुने VIDEO

रायपुर, 30 अगस्त। VIDHAN SABHA CHUNAV : राजधानी में आज एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से सीएम ने प्रत्‍याशी चयन को लेकर सवाल किया। सीएम से युवाओं को प्रत्‍याशी बनाए जाने को लेकर भी प्रश्‍न किया गया। इस पर मुख्‍यमंत्री बघेल ने कहा कि 2018 के चुनाव में हमने नवजवान लोगों को टिकट दी। वरिष्‍ठ लोग भी शामिल थे। सीएम ने कहा कि जो जीतने के योग्‍य हैं उन्‍हीं को टिकट मिलेगी। युवाओं को टिकट के प्रश्‍न पर उन्‍होंने कहा कि आप देख लिजिए हमारे 71 विधायक में से कितने 50 साल से कम उम्र के हैं। बघेल ने कहा कि हमारे प्रदेशाध्‍यक्ष ही 42 साल के हैं। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियों से लेकर प्रशासन तक पूरी तरह चुनावी मोड में आ गया है। राजनीतिक दलों में प्रत्‍याशी चयन की प्रक्रिया चल रही है। भाजपा ने 21 और बसपा ने 9 सीटों पर प्रत्‍याशी के नामों की घोषणा कर दी है। इधर, सत्‍तारुढ़ कांग्रेस में भी प्रत्‍याशी चयन की प्रक्रिया चल रही है। ब्‍लॉक स्‍तर पर दावेदारों से मिले आवेदनों पर जिला स्‍तर पर विचार चल रहा है। इस बीच टिकट वितरण को लेकर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल (VIDHAN SABHA CHUNAV) का बड़ा बयान समाने आया है। सुनिए टिकट वितरण को लेकर सीएम ने क्‍या कहा-