Raipur

BIG Announcements: Chief Minister Bhupesh Baghel made these two big announcements on his birthday
Raipur

BIG Announcements : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने जन्मदिन पर की ये दो बड़ी घोषणाएं

रायपुर, 23 अगस्त। BIG Announcements : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जन्मदिन पर दो बड़ी घोषणाएं की है। मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास योजना की सहायता राशि को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख किया गया है। वहीं श्रम पदाधिकारी कार्यालय बस्तर, सरगुजा, जांजगीर, चांपा, बलौदाबाजार एवं राजनांदगांव का उन्नयन कर सहायक श्रमायुक्त किया गया है। इससे पहले शहीद भगत सिंह चौक में श्रम कल्याण मंडल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को करी लड्डू से तौला। सदस्यों ने कहा कि श्रमिकों के हितों में किये गए कार्य के लिए हम आपको जन्मदिन के अवसर पर सम्मानित कर रहे हैं।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आज उनके जन्मदिवस पर राजधानी रायपुर के अंबेडकर चौक से शहीद भगत सिंह चौक तक जुटी भीड़ में लोगों ने अभूतपूर्व स्वागत तथा अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री बघेल इस अवसर पर लोगों से अपार स्नेह पाकर खुशी से अभिभूत हो गए। उन्होंने इस मौके पर छत्तीसगढ़ में श्रमिकों के हित में दो महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। इनमें मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना की राशि 50,000 रूपये से बढ़ाकर 1 लाख रूपये की गई। इसी तरह राज्य के श्रम पदाधिकारी कार्यालय बस्तर, सरगुजा, जांजगीरचांपा, बलौदाबाजार एवं राजनांदगांव का सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में उन्नयन की घोषणा (BIG Announcements) शामिल है।

Embryo Found : Big news…! Fetus found in drain near Durg District Hospital…watch VIDEO
Politics, Raipur

Embryo Found : बड़ी खबर…! दुर्ग जिला अस्पताल के पास नाली में मिला भ्रूण…मचा हड़कंप देखें VIDEO

दुर्ग, 23 अगस्त। Embryo Found : दुर्ग से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां जिला अस्पताल के पास स्थित नाले में एक पूण विकसित भ्रूण मिला है। भ्रूण को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह पूरी तरह विकसित है और किसी ने जान बूझकर उसे फेंक दिया है। अस्पताल के नाले में भ्रूण मिलने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। बहरहाल, भ्रूण को पीएम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल कोतवाली थाने की पुलिस टीम मौके पर है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

LIVE CM Bhupes PC: Chief Minister Bhupesh Baghel is holding a press conference... Live telecast of the press conference in Delhi
Raipur

BIRTHDAY of CM : ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है…इसके लिए बहुत आभार…! देखें CM बघेल का ट्वीट

रायपुर, 23 अगस्त। BIRTHDAY of CM : रायपुर में एक बार फिर ईडी की धमक दिखा हैं। दरअसल इस बार ED ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के देवेंद्र नगर स्थित उनके निवास में दबिश दी है। इसके साथ ही सीएम के OSD आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के घर पर भी ED की टीम पहुंची है। वहीं, छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल का भी आज जन्मदिन है. इस खुशी के मौके पर जहां सरकार के सभी मंत्री और विधायक जश्न मना रहे हैं, वहीं इस बीच सीएम के करीबियों के घर ED की रेड से वे दुखी हैं। उन्होंने अपने निजी ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए न सिर्फ केंद्र पर निशाना साधा बल्कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि, आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी! मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार।

CM Bhupesh Baghel: Chief Minister Bhupesh Baghel asked for his birthday gift from the public..
Raipur

CM Bhupesh Baghel : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता से मांगा अपना बर्थडे गिफ्ट..

रायपुर 23 अगस्त 2023| CM Bhupesh Baghel : आज भूपेश बघेल ने अपने जन्मदिन पर प्रदेशवासियों से उपहार के तौर पर एक अपील की है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की जनता से इस बार स्व -सहायता समूहों की बहनों द्वारा तैयार की गई राखियों का ही उपयोग करें

RAIPUR VIDHANSABHA BREAKING: More than 90 claimants applied for 4 assembly seats… from where how many applications came… see list
Raipur

RAIPUR VIDHANSABHA BREAKING : 4 विधानसभा सीटों के लिए 90 से अधिक दावेदारों की अर्जी…कहां से कितने आए आवेदन…देखें सूची

रायपुर, 23 अगस्त। RAIPUR VIDHANSABHA BREAKING : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में टिकट को लेकर दावेदारों की बाढ़ आ गई है। रायपुर के चार विधानसभा सीट के लिए 91 दावेदारों ने ताल ठोंकी है। इसमें से रायपुर दक्षिण से 36, रायपुर पश्चिम से 14, रायपुर ग्रामीण से 9 और रायपुर उत्तर में 33 दावेदारों ने आदेवन दिया है। कांग्रेस ने इसकी सूची जारी की है। कांग्रेस में टिकट के लिए आवेदन करने की तिथि समाप्त 22 अगस्त को थी। इस दौरान दावेदारी करने की बाढ़ देखी गई।राजधानी के 4 सीटों पर बड़ी संख्या में आवेदन जमा हुए।अकेले रायपुर दक्षिण से 36 दावेदारों ने आवेदन किया, जबकि रायपुर उत्तर से 33 दावेदारों ने किया आवेदन है।वहीं रायपुर पश्चिम से 14 दावेदारों ने आवेदन किया एवम रायपुर ग्रामीण से 9 दावेदारों ने आवेदन किया। देखिए लिस्ट

Bhent Mulakaat with Youth: Announcements made by Chief Minister Bhupesh Baghel in Ambikapur
Raipur

Bhent Mulakaat with Youth : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अंबिकापुर में की गई घोषणाएं

रायपुर,  22 अगस्त। Bhent Mulakaat with Youth : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अंबिकापुर में की गई घोषणाएं… भेंट-मुलाकात, युवाओं के साथ, सरगुजा संभाग संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर में विशाल इंडोर स्टेडियम बनाया जायेगा। रायपुर के इंडोर स्टेडियम की तरह होगा। इसके लिए 100 करोड़ रुपए प्रदान करने घोषणा की गई है। राजधानी रायपुर की नालंदा परिसर की तरह अंबिकापुर में डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा। मूक बधिर बच्चों के लिए राज्य स्तर पर एक रेजिडेंशियल कॉलेज खोला जाएगा। अभी तक ऐसे बच्चों के लिए केवल स्कूल की सुविधा है। सुरगुजा संभाग के सभी जिलों में शासकीय बीएड कॉलेज खोले जाएंगे। जिला मुख्यालय सूरजपुर में युसु खेल अकादमी खोले जाने की घोषणा। मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में लॉ कॉलेज की घोषणा।

Half Electricity Bill Scheme: Big news for those who do not deposit electricity bill...! Announcement of Deputy CM TS Singhdev...?
Raipur

Half Electricity Bill Scheme : बिजली बिल जमा नहीं करने वालों के लिए बड़ी खबर…! डिप्टी CM टीएस सिंहदेव के ऐलान…?

रायपुर, 22 अगस्त। Half Electricity Bill Scheme : राज्य शासन ने अपनी लोकप्रिय हाफ बिजली बिल योजना का विस्तार करते हुए उपभोक्ताओं को और बड़ी राहत दी है। अब इस योजना का लाभ उन उपभोक्ताओं को भी मिलेगा, जिनका बिजली बिल छह माह से बकाया है। पहले इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता सीमा दो महीने थी। ऊर्जा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया और कंपनी के बिलिंग सॉफ़्टवेयर में ज़रूरी संशोधन कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश के लगभग 49 लाख घरेलू और बीपीएल उपभोक्ताओं को इसकी सौगात दी है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के सभी घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा प्रति माह खपत की गई 400 यूनिट तक की बिजली पर प्रभावशील विद्युत की दरों के आधार पर आकलित बिल की राशि का आधी राशि देनी होती है। फरवरी 2019 से लागू इस योजना का लाभ 42.82 लाख उपभोक्ताओं को मिल रहा है। जिसमें अब तक 3900 करोड़ रूपए से अधिक राशि की छूट प्रदान की जा चुकी है। प्रदेशभर में हैं 49 लाख घरेलू उपभोक्ता पहले उपभोक्ताओं को लगातार दो महीने तक बिजली बिल जमा नहीं करने पर तीसरे महीने में हाफ बिजली बिल योजना का लाभ नहीं मिल पाता था। अब इसकी सीमा छह महीने कर दी गई है। यानी छह महीने तक बिजली बिल बकाया होने पर अगले महीने से छूट मिलनी बंद होगी। इस फैसले से लाखों घरेलू एवं बीपीएल उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। वर्तमान में प्रदेशभर में लगभग 49 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं। यह विस्तारित योजना 01 अगस्त से प्रभावशील (Half Electricity Bill Scheme) हो गई है।

CM Baghel Bhent Mulakat: CM Baghel arrived to meet the youth, started the program by lighting the lamp, welcomed the students by presenting sketches and paintings
Raipur

CM Baghel Bhent Mulakat : युवाओं से भेंट-मुलाकात करने पहुंचे सीएम बघेल, दीप प्रज्वलित कर की कार्यक्रम की शुरुआत, स्केच और पेंटिंग भेंट कर छात्रों ने किया स्वागत 

अंबिकापुर, 22 अगस्त। CM Baghel Bhent Mulakat : सरगुजा संभाग के युवाओं से भेंट-मुलाकात करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अंबिकापुर के हॉकी स्टेडियम पी.जी. कॉलेज मैदान पहुंच गए है। वहीं सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर, माल्यार्पण एवं राजगीत के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत में सरगुजा के केआर कॉलेज के छात्र अंकित गुप्ता, आई एन आर सी कॉलेज की छात्रा वैशाली, पी जी कॉलेज की छात्रा अनु विश्वकर्मा, होलीक्रॉस कॉलेज की छात्रा मानसी चौरसिया ने मुख्यमंत्री को स्केच भेंट किया। पी जी कॉलेज कोरिया के छात्र कृष्णा राजवाड़े तथा एन ई एस कॉलेज जशपुर के छात्र हेमराज राम ने पेंटिंग भेंट की। कार्यक्रम के मुख्य मंच में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री अमरजीत भगत, सांसद दीपक बैज, राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष प्रेम साय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, सलाहकार राजेश तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित हैं। अम्बिकापुर मुख्यालय के पी. जी. कॉलेज हॉकी स्टेडियम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भेंट-मुलाकात युवाओं के साथ कार्यक्रम में भारी जोश के बीच विभिन्न जनप्रतिनिधि, सरगुजा संभाग के 6 जिलों कोरिया, मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी, सूरजपुर, बलरामपुर -रामानुजगंज व जशपुर के युवाओं के बीच मुख्यमंत्री का हुआ आगमन। मंच में आने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा पहुंचे। यहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया। युवाओं ने भेंट किया स्केच और पेंटिंग 

Bloody Game: Shocking news from Pakhanjoor...! Son-in-law played a bloody game in the in-laws house
Raipur

Bloody Game : पखांजूर से दिल दहलाने वाली खबर…! दामाद ने ससुराल में खेला खूनी खेल

पखांजूर, 21 अगस्त। Bloody Game : पखांजूर से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है। दामाद ने अपने ससुराल में खूनी खेल खेला है। देर शाम दामाद अपने ससुराल पहुंचा और सास-ससुर दोनों पर हमला कर दिया। इस घटना में ससुर की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं, सास की हालत नाजुक हैं, दामाद घटना के बाद मौके से फरार हो गया। सास को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है। घटना की सूचना तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

Tribals of Pandaria: Baiga sisters in TS Baba's kitchen...! Then made such a promise that the faces blossomed... watch back to back VIDEO
Raipur

Tribals of Pandaria : टीएस बाबा की रसोई में बैगा बहनें…! किया ऐसा वादा कि खिले चेहरे…देखें बैक टू बैक VIDEO

रायपुर, 21 अगस्त। Tribals of Pandaria : पंडरिया ब्लॉक के कुकदुर तहसील के कुछ आदिवासी सोमवार को टीएस बाबा से मिलने रायपुर के सिविल लाइन बंगले पहुंचे थे। झूमर, तिलगट्‌टा, छिंदीडीह के पहाड़ी क्षेत्रों से ये आए थे। आदिवासयों के समूहों की कुछ शिकायतें थी। उन्हें वनअधिकार पट्‌टे और बीज को लेकर अपनी बात रखनी थी। कागज में आवेदन लेकर आए थे। उनके आवेदन को बाबा ने ले लिया, पढ़ा और आदेश दे दिया। कहा- काम हो जाएगा। फिर अनौपचारिक बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। बाबा ने पूछा- और कोई बात है। कवर्धा से आए एक बैगा आदिवासी ने कहा कि बाबा, हमारा एक सपना है। हम लोग आपको हेलिकाप्टर में आते देखते हैं, तो कहते हैं कि हमें भी हेलिकॉप्टर में बैठना है। बाबा ने मुस्कुराकर पूछा-अरे, कहां जाओगे हेलिकाप्टर में…। आदिवासियों ने कहा कि कहां जाएंगे बाबा, आप जहां भेज दोगे। इसके बाद फिर बाबा ने कहा- और कुछ? आदिवासियों में से कुछ ने कहा कि हम लोगों ने कभी समंदर नहीं देखा है। समुद्र देखने की इच्छा है। बाबा ने कहा- अच्छा ठीक है। हम तुम सबको हेलिकाप्टर में समुद्र दिखाएंगे। हम सबको पुरी भेजेंगे। हेलिकॉप्टर की सैर भी हो जाएगी और समुद्र भी देख लोगे। बाबा ने कहा कि आप कितने लोग हैं, जो हेलिकॉप्टर में जाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि करीब चालीस लोग हैं। बाबा ने कहा- ठीक है। 20-20 करके आपको हेलिकॉप्टर में पुरी घुमाने भेजेंगे। ये सुनकर वहां आए आदिवासी गदगद हो गए। उन्होंने इस दौरान यहां आई रमली बाई बैगा अपने साथ पारंपरिक व्यंजन कांग की खीर लेकर आई। बाबा को समझ नहीं आया, वो क्या चीज थी। उन्होंने रमली से पूछा तो वो समझ नहीं पाई कि बाबा क्या कह रहे हैं। सकुचा गई। सिंहदेव उन्हें किचन में लेकर गए और कहा कि इसे यहां बनाओ। उसने खीर गर्म की और बाबा को खिलाया। थोड़ी थोड़ी खीर यहां मौजूद सभी लोगों ने चखी। इसके बाद आदिवासी (Tribals of Pandaria) चले गए।