Embryo Found : Big news…! Fetus found in drain near Durg District Hospital…watch VIDEOEmbryo Found
Spread the love

दुर्ग, 23 अगस्त। Embryo Found : दुर्ग से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां जिला अस्पताल के पास स्थित नाले में एक पूण विकसित भ्रूण मिला है। भ्रूण को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह पूरी तरह विकसित है और किसी ने जान बूझकर उसे फेंक दिया है। अस्पताल के नाले में भ्रूण मिलने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। बहरहाल, भ्रूण को पीएम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल कोतवाली थाने की पुलिस टीम मौके पर है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।