RAIPUR VIDHANSABHA BREAKING: More than 90 claimants applied for 4 assembly seats… from where how many applications came… see listRAIPUR VIDHANSABHA BREAKING
Spread the love

रायपुर, 23 अगस्त। RAIPUR VIDHANSABHA BREAKING : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में टिकट को लेकर दावेदारों की बाढ़ आ गई है। रायपुर के चार विधानसभा सीट के लिए 91 दावेदारों ने ताल ठोंकी है। इसमें से रायपुर दक्षिण से 36, रायपुर पश्चिम से 14, रायपुर ग्रामीण से 9 और रायपुर उत्तर में 33 दावेदारों ने आदेवन दिया है। कांग्रेस ने इसकी सूची जारी की है।

कांग्रेस में टिकट के लिए आवेदन करने की तिथि समाप्त 22 अगस्त को थी। इस दौरान दावेदारी करने की बाढ़ देखी गई।
राजधानी के 4 सीटों पर बड़ी संख्या में आवेदन जमा हुए।
अकेले रायपुर दक्षिण से 36 दावेदारों ने आवेदन किया, जबकि रायपुर उत्तर से 33 दावेदारों ने किया आवेदन है।
वहीं रायपुर पश्चिम से 14 दावेदारों ने आवेदन किया एवम रायपुर ग्रामीण से 9 दावेदारों ने आवेदन किया।

देखिए लिस्ट