Raipur

Transfer Breaking: Transfer of 23 officers of State Administrative Service...see list
Raipur

Transfer Breaking : राज्य प्रशासनिक सेवा के 23 अफसरों का तबादला…देखें लिस्ट

रायपुर, 31 जुलाई। Transfer Breaking : छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है। 11 अधिकारियों का ट्रांसफर सूची सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की है। यह आदेश सोमवार को जारी किया गया है। रायपुर आरटीओ सैलाभ साहू को दुर्ग आरटीओ की जिम्मेदारी दी गई है।

Kawardha Rape Case: Raped for 2 days by keeping her in the lodge... Frustrated from all around, the victim attempted self-immolation in front of the SP office... View VIDEO
Politics, Raipur

Kawardha Rape Case : लॉज में रखकर किया 2 दिनों तक दुष्कर्म…चारों ओर से निराश होकर पीड़िता ने की SP ऑफिस के सामने आत्मदाह की कोशिश…देखें VIDEO

कोरबा, 31 जुलाई। Kawardha Rape Case : छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस वक्त खलबली बच गई जब एक रेप पीड़िता आत्मदाह करने पहुंची। युवती के द्वारा आत्मदाह की बात सुनते ही ऑफिस में सनसनी फैल गई। युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है। बता दें कि युवती ने खुद के साथ हुई घटना को लेकर पिछले सप्ताह रायपुर में पत्रकारवार्ता की थी। इस दौरान युवती ने पाण्डातराई टीआई और कबीरधाम पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। यह है पूरा मामला पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, ग्राम मंझोली तहसील पण्डरिया जिला कबीरधाम निवासी अबरार खान पिता शहीद खान से उसका प्रेम संबंध था। 1 जून को अबरार ने फोन किया और 2 जून को सुबह 8.30 बजे ग्राम मंझोली से अपनी स्वीफ्ट डिजायर में बैठकर बिना बताए पचपेड़ी नाका रायपुर स्थित एक लॉज में ले आया। यहां पर दो दिनों तक उसे रखा और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक शोषण करते रहा। विरोध करने पर शादी नहीं करने की धमकी देने लगा। इस दौरान अबरार खान के परिजनों को जब पता चला कि वो दोनों लॉज में है, तो रिश्तेदार लॉज पहुंचे और पीड़िता से मारपीट करते हुए उसे स्कार्पियो में भरकर रायपुर में छोड़ गए। इस घटना के बाद सुबह लगभग 6 बजे प्रार्थीया बस से अपनी बहन के यहां मुंगेली पहुंची। बहन व परिजनों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप पीड़िता और परिजनों ने 5 जून को उसे मंझोली लेकर आये और थाना पाण्डातराई रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे। थाना प्रभारी ने शिकायत सुनी और रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया। साथ ही एक कोरे कागज पर पीड़िता के हस्ताक्षर लेकर उसे थाने से भगा दिया। 6 जून को उक्त घटना की शिकायत एसपी कबीरधाम से लिखित में की। SP के कहने पर 6 जून को थाना प्रभारी पाण्डातराई द्वारा शून्य में अपराध दर्ज कर रायपुर ट्रांसफर किया गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने आरोपी के रिश्तेदारो से मिलीभगत कर अबरार खान के विरूद्ध धारा 376 भादवि का अपराध दर्ज किया गया। लाज में मारपीट करने वालों के विरुद्ध कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई। प्रभारी ने धारा 161 के तहत भी अपनी मर्जी से बताये बयान को तोड़-मरोड़ कर दर्ज किया। इस बात की एसडीओपी पण्डारिया से भी शिकायत की, लेकिन उनके दवारा भी कोई संतोष जनक कार्रवाई नहीं की। घटना के कुछ दिनों बाद अबरार का भाई सहजाद और अन्य पीड़िता के घर के बाहर आये और दबाव बनाने की कोशिश करते हुए गाली-गलौच करने लगे। पीड़िता ने इसका वीडियो बनाकर एसडीओपी पण्डरिया को भेजा, पर कोई कार्रवाई नहीं नहीं हुई। पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया कि थाना पाण्डातराई प्रभारी द्वारा चालान में कई जगह प्रार्थीया का फर्जी हस्ताक्षर किया गया। और पीड़िता से बोल कि तुम किसी से बात मत करना मेरे से बात करना, मैं तुम्हारी हेल्प करूंगा, मेरे से पर्सनल में आकर मिलना। मोबाइल में बात नहीं कर सकता इसकी रिकार्डिंग (Kawardha Rape Case) भी उपलब्ध है।

Santan ki Chahat: Terrible accident...! The couple arrived for exorcism ... the condition of both worsened after taking the medicine ... the wife died on the spot ... the husband was serious
Raipur

Santan ki Chahat : भयानक हादसा…! झाड़-फूंक कराने पहुंचे दंपत्ति…दवा खाने से बिगड़ी दोनों की हालत…मौके पर ही पत्नी की मौत…पति गंभीर

कोरबा, 31 जुलाई। Santan ki Chahat : कोरबा जिले में बरबसपुर गांव के दंपती संतान की चाह में झाड़-फूंक कराने जोगिया डेरा गांव पहुंचे थे। जहां कोई दवा खाने पर दोनों की हालत बिगड़ गई। जहां पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और पति गंभीर हालत में मौत से जूझ रहा है। वहीं बैगा फरार हो गया है। जानकारी के मुताबिक, उरगा थाना इलाके के लवन पटेल ने एक साल पहले अपने बेटे रामाधार पटेल का विवाह कराया था। रामाधार पटेल की शादी चांपा में रहने वाले फुल सिंह पटेल की बेटी सुशीला पटेल से हुई थी। एक साल बाद भी संतान नहीं होने के बाद झाड़-फूंक का सहारा लेने लगे। शनिवार को बैगा के दिए जड़ी बूटी खाकर सुशीला (27) की तबीयत बिगड़ गई जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं 28 साल के पति रामाधार की हालत गंभीर है। कुछ महीने पहले संपर्क में आए इलाज के बाद कुछ फायदा नहीं होने से दोनों परेशान थे। साथ ही उन्हें शक था कि किसी ने जादू-टोना किया है जिसके चलते संतान नहीं हो रही है। इसी बीच वे जोगिया डेरा में रहने वाले एक बैगा रामलाल यादव के संपर्क में आए। बताया जा रहा है कि, कभी-कभी बैगा रामलाल उनके घर आकर भी झाड़-फूंक करता था। इसी बीच एक दिन बैगा ने दंपती को अपने घर पर भी बुलाया था। मृतका सुशीला की बहन सीतामढ़ी में रहती है जिसकी तबीयत खराब थी। उसे देखने के लिए शनिवार को पति रामाधार अपनी पत्नी के साथ में निकला था। जहां से रामाधार अपने ससुर फुल सिंह और पत्नी सुशीला के साथ तांत्रिक के घर चला गया। वहीं तांत्रिक रामलाल यादव करीब एक घंटे तक फूंक-झाड़ करता रहा। उसने झाड़-फूंक से दंपती (Santan ki Chahat) को नहाकर आने भी कहा। साथ ही उन्हें नया कपड़ा पहनाया गया।

CG VIDHAN SABHA: Battle for 60 seats...! Will the address of these 15 MLAs be cleared...? This reason given in the viral list
Raipur

CG TRANSFER LIST : देर रात 132 नायब तहसीलदार का हुआ तबादला…देखें जंबो लिस्ट

रायपुर, 29 जुलाई। CG TRANSFER LIST : राज्य सरकार ने देर रात तहसीलदार और नायब तहसीलदार के तबादला आदेश जारी किये हैं। ये तबादले चुनाव आयोग के उस निर्देश के बाद किये जा रहे हैं, जिसमें तीन साल या तीन साल से अधिक जगह पर जमे अधिकारियों का ट्रांसफर किया जाना जरूरी है। चुनाव आयोग ने 2 अगस्त तक की मियाद रखी है, उसी मियाद के तहत प्रदेश में धड़ाधड़ तबादले हो रहे हैं। पुलिस और प्रशासन दोनों विभागों में लगातार तबादलों का दौर चल रहा है। नायब तहसीलदारों की लिस्ट-

Transfer Breaking: 12 district CEOs get new posting...see list
Raipur

CG TRANSFER BREAKING : बड़े पैमाने पर तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों का तबादला…देखें लिस्ट

रायपुर, 29 जुलाई। CG TRANSFER BREAKING : छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों का तबादला किया गया है। राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग छग शासन ने आज देर रात आदेश जारी किया है।

Big News: Big news…shock to Congress…Jagdalpur district president resigns
Raipur

Big News : बड़ी खबर…कांग्रेस को झटका…जगदलपुर जिला अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

जगदलपुर, 29 जुलाई। Big News : जगदलपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव शर्मा ने अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देते हुए अपने पत्र में लिखा है ,मुझे वर्ष 2014 में शहर जिला कांग्रेस कमेटी जगदलपुर के कार्यकारी अध्यक्ष एवं वर्ष 2018 में अध्यक्ष के रूप में तत्कालीन राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के द्वारा संगठन का दायित्व सौंपा गया। इस प्रकार लगभग 09 वर्षों से अपने तीन कार्यकालों में राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व तथा संगठन के मार्गदर्शन में मैंने अपने दायित्वों का सन्निष्ठापूर्वक निर्वहन किया है।मैं हृदय की गहराईयों से आभारी हूं मान श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी मान श्रीमती सोनिया गांधी जी, मान श्री राहुल गांधी जी मान श्रीमती प्रियंका गांधी जी, मान. श्री के.सी. वेणुगोपाल जी, मान. कु. शैलजा जी मान श्री भूपेश बघेल जी, मान, डॉ. चंदन यादव जी, मान, श्री सप्तगिरी शंकर उल्का जी. मान, श्री विजय जांगीड जी सहित प्रदेश के समस्त पदाधिकारियों का जिनका मार्गदर्शन व आशीर्वाद मुझे सदैव प्राप्त होता रहा है। साथ ही इस 09 वर्षो के सफलतम कार्यकाल के लिये मैं आभारी हूं, हमारे जिला, ब्लॉक, जोन, सेक्टर, बुथ, अनुभाग के पदाधिकारियों सहित सेवादल, महिला कांग्रेस, युथ कांग्रेस, एनएसयुआई, समस्त मोर्चा / प्रकोष्ठ / विभाग के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजनों सहित समस्त कार्यकर्ताओं का जिनके अथक परिश्रम व सहयोग से हमने सुदृढ़ संगठनात्मक कार्यक्रमों के साथ संगठन के ब्लॉकों का विस्तार, राजीव भवन का सुव्यवस्थित व सुसज्जित जीर्णोद्धार सहित विधानसभा / लोकसभा / नगरीय निकाय / त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव परिणामों में अपार सफलता प्राप्त की, जिसके फलस्वरूप जगदलपुर विधानसभा के विधायक नगर निगम के महापौर / सभापति, पार्षदों के बहुमत सहित जनपद पंचायत के अध्यक्ष / उपाध्यक्ष, के पद पर पार्टी के विजयी प्रत्याशी आसीन हुये है। कार्यकर्ताओं का अपार स्नेह व विश्वास मेरी ऊर्जा का स्त्रोत तथा मेरे जीवन की अनमोल धरोहर व पूंजी है।

CG BREAKING: Aam Aadmi Party released the list of candidates for the assembly elections...see
Raipur

CG IAS TRANSFER : बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला…किसे मिली कहां की जिम्मेदारी…देखें सूची

रायपुर, 29 जुलाई। CG IAS TRANSFER : छत्तीसगढ़ में इन दिनों तबादलों का दौर जारी है. राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों और IG के बाद अब IAS का ट्रांसफर हुआ है. बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला हुआ है. सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादला आदेश जारी किया है. जारी आदेश के मुताबिक कोरबा कलेक्टर संजीव झा को बिलासपुर कलेक्टर बनाया गया है. वहीं बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार को कोरबा की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा कई अन्य विभाग के सचिव भी बदले गए हैं. सामान्य प्रशासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक IAS अमृत खलखो को समाज कल्याण विभाग के सचिव के साथ ही सचिव राज्यपाल बनाया गया है. अलरमेलमंगई डी. को श्रम विभाग का सचिव बनाया गया है. अंकित आनंद को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव वित्त विभाग एवं पेंशन निराकरण समिति ऊर्जा विभाग का प्रभार दिया गया है. यशवंत कुमार को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य मंडी बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जनक प्रसाद पाठक को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ आयुक्त नगर तथा ग्राम निवेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. भीम सिंह को श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ के पद पर पदस्थ किया गया है. के.डी. कुंजाम को आयुक्त बिलासपुर संभाग बनाया गया है. रमेश कुमार शर्मा को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ नियंत्रक खाद्य एवं औषधी प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जितेंद्र शुक्ला को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. चंदन संजय त्रिपाठी को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक कृषि एवं प्रभारी अधिकारी युवा मितान क्लब का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. प्रतिष्ठा ममगाई को आयुक्त नगर निगम कोरबा बनाया गया है. अभिषेक कुमार को आयुक्त नगर पालिक निगम अंबिकापुर (सरगुजा) बनाया गया है. देखिए लिस्ट

Bindranwagarh Assembly: Allegations of step-motherly treatment on the government…BJP demonstrated in Gandhi Chowk
Raipur

Bindranwagarh Assembly : सरकार पर लगा सौतेला व्यवहार का आरोप…भाजपा ने किया गांधी चौक में प्रदर्शन

गरियाबंद, 29 जुलाई। Bindranwagarh Assembly : बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के क्षेत्रीय समस्याओं और राज्य सरकार की वादाखिलाफी को लेकर विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन देवभोग के गांधी चौक में किया गया धरना को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के क्षेत्रीय समस्याओं को भूपेश सरकार ने ध्यान नहीं दिया है, बल्कि विकास कार्य कांग्रेस की सरकार आने पर बिलकुल जीरो है इस सरकार ने हर वर्ग को छलने का काम किया है, बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में भाजपा के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, बजट में स्वीकृति के बाद भी प्रशासकीय स्वीकृति नहीं दी जा रही है इसका उदाहरण है 36 गाँव को जोड़ने वाली सड़क देवभोग से झाखरपारा मार्ग बेलाट नाला में पूल निर्माण सहित चार स्थानों के लिए विधायक श्री डमरूधर पुजारी के अथक प्रयास से बजट में स्वीकृति मिली किन्तु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति नहीं दिए जा रहे हैं इस क्षेत्र के पूल निर्माण हेतु बजट की कापी एवं विभागीय पत्र व्यवहार की कापी हमारे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं ओजस्वी वक्ता मुरलीधर सिन्हा के पास है । क्षेत्रीय विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा हमारी सरकार ने इस क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य किए हैं जैसे कॉलेज देवभोग, गोहरापदर, मैनपुर छुरा में स्थापना, फोर लाइन सड़क ,132kv बिजली तथा अनेकों योजनाएं शामिल है । जिलाध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि आज कांग्रेस की सरकार पूरा छत्तीसगढ़ में घोटाले के ऊपर घोटाला कर रहा है छत्तीसगढ़ सरकार के कोई भी योजना धरातल पर नहीं है पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी ने कहा क्षेत्र में जो भी काम हुआ है हमारी सरकार में हुआ है जबसे कांग्रेस की सरकार आई है तब से इस क्षेत्र की विकास रुकी हुई है आने वाले दिनों में बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के सभी मतदाता भाईयोन एवं बहनों कांग्रेस सरकार को सबक सिखाएगी इस धरना प्रदर्शन को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी मांझी, सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिला महामंत्री गरियाबंद मुरलीधर सिन्हा, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हलमन धुर्वा, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बोधन नायक ने भी सम्बोधित किया । इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में देवभोग जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल, पूर्व जिलामंत्री सुधीर भाई पटेल, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ योगीराज माखन कश्यप, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष चंद्रशेखर सोनवानी, एनजीओ प्रकोष्ठ जिला संयोजक कुलदीप खरे, स्वच्छता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भोजराज सिन्हा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष देशबंधु नायक, गोहरापदर मंडल अध्यक्ष गुरूनारायण तिवारी, देवभोग मंडल अध्यक्ष लुद्रास साहू, मैनपुर मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा, झाखरपारा मंडल अध्यक्ष सीताराम यादव, तानसिंह मांझी, जितेंद्र मांझी सहित बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्तागण बड़ी संख्याओं में उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन गरियाबंद भाजपा जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर एवं जिला उपाध्यक्ष कुंजबिहारी बेहेरा ने आभार व्यक्त किया ।

CM In Korba: Chief Minister Bhupesh Baghel was warmly welcomed at Mudapar helipad...watch live
Raipur

CM In Korba : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मुड़ापार हेलीपेड पर गर्मजोशी के साथ किया गया स्वागत…देखे लाइव

कोरबा 29 जुलाई । CM In Korba : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज कोरबा जिले के एसईसीएल ग्राउंड मुड़ापार पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव, सांसद श्री दीपक बैज साथ आए । मुड़ापार हेलीपैड पर विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल,सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, गौ सेवा आयोग के सदस्य श्री प्रशांत मिश्रा, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल कंवर, विधायक पाली तानाखार श्री मोहित राम केरकेट्टा, विधायक कटघोरा श्री पुरुषोत्तम कंवर, सभापति नगर निगम श्री श्याम सुंदर सोनी,श्री अंकित आनंद सचिव ऊर्जा विभाग छत्तीसगढ़ शासन, श्री पी दयानंद सचिव चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन, संभागायुक्त श्री भीम सिंह, आईजी श्री बीएन मीणा, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, एसपी श्री उदय किरण, सीईओ जिला पंचायत श्री विश्वदीप स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंटकर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। श्री बघेल आज कोरबा के कलेक्ट्रेट कार्यालय में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण एवं डिंगापुर में निर्मित अत्याधुनिक सर्वसुविधायुक्त ई- लाइब्रेरी का लोकार्पण करेंगे साथ ही घण्टाघर मैदान में आयोजित आम सभा में जिलेवासियों को सम्बोधित कर अनेक विकास कार्यो का सौगात देंगे।

Good news for MLA: Bat-bat of MLAs...! Now this bill has been amended along with salary-allowance-pension… see publication in the Gazette
Raipur

Good news for MLA : विधायकों की बल्ले-बल्ले…! वेतन-भत्ता-पेंशन के साथ अब इस बिल में हुआ संशोधन… देखें राजपत्र में प्रकाशन

रायपुर, 28 जुलाई। Good news for MLA : राज्य के विधायक अब 10 लाख तक का सफर कर सकेंगे। पहले हवाई और रेल सफर के लिए विधायकों को 8 लाख रुपये तक की सीमा थी। पिछले दिनों विधानसभा में विधानसभा सदस्य, वेतन, भत्ता तथा पेंशन बिल को संशोधित किया था। उस संशोधन बिल को सदन की मंजूरी के बाद अब राजपत्र में प्रकाशन कर दिया है। नये संशोधन के मुताबिक विधायकों को रेलवे और हवाई सफर के लिए जो 8 लाख रुपये की सीमा रखी गयी थी, उसे बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है।