Big News: Big news…shock to Congress…Jagdalpur district president resignsBig News
Spread the love

जगदलपुर, 29 जुलाई। Big News : जगदलपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव शर्मा ने अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देते हुए अपने पत्र में लिखा है ,मुझे वर्ष 2014 में शहर जिला कांग्रेस कमेटी जगदलपुर के कार्यकारी अध्यक्ष एवं वर्ष 2018 में अध्यक्ष के रूप में तत्कालीन राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के द्वारा संगठन का दायित्व सौंपा गया। इस प्रकार लगभग 09 वर्षों से अपने तीन कार्यकालों में राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व तथा संगठन के मार्गदर्शन में मैंने अपने दायित्वों का सन्निष्ठापूर्वक निर्वहन किया है।मैं हृदय की गहराईयों से आभारी हूं मान श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी मान श्रीमती सोनिया गांधी जी, मान श्री राहुल गांधी जी मान श्रीमती प्रियंका गांधी जी, मान. श्री के.सी. वेणुगोपाल जी, मान. कु. शैलजा जी मान श्री भूपेश बघेल जी, मान, डॉ. चंदन यादव जी, मान, श्री सप्तगिरी शंकर उल्का जी. मान, श्री विजय जांगीड जी सहित प्रदेश के समस्त पदाधिकारियों का जिनका मार्गदर्शन व आशीर्वाद मुझे सदैव प्राप्त होता रहा है।

साथ ही इस 09 वर्षो के सफलतम कार्यकाल के लिये मैं आभारी हूं, हमारे जिला, ब्लॉक, जोन, सेक्टर, बुथ, अनुभाग के पदाधिकारियों सहित सेवादल, महिला कांग्रेस, युथ कांग्रेस, एनएसयुआई, समस्त मोर्चा / प्रकोष्ठ / विभाग के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजनों सहित समस्त कार्यकर्ताओं का जिनके अथक परिश्रम व सहयोग से हमने सुदृढ़ संगठनात्मक कार्यक्रमों के साथ संगठन के ब्लॉकों का विस्तार, राजीव भवन का सुव्यवस्थित व सुसज्जित जीर्णोद्धार सहित विधानसभा / लोकसभा / नगरीय निकाय / त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव परिणामों में अपार सफलता प्राप्त की, जिसके फलस्वरूप जगदलपुर विधानसभा के विधायक नगर निगम के महापौर / सभापति, पार्षदों के बहुमत सहित जनपद पंचायत के अध्यक्ष / उपाध्यक्ष, के पद पर पार्टी के विजयी प्रत्याशी आसीन हुये है। कार्यकर्ताओं का अपार स्नेह व विश्वास मेरी ऊर्जा का स्त्रोत तथा मेरे जीवन की अनमोल धरोहर व पूंजी है।