ACB EOW Joint Action Breaking

Mohan Markam: Mohan Markam gave details of assets to the Election Commission...Son and he do not have 1 gram of gold...See affidavit.
Raipur

Mohan Markam : मोहन मरकाम ने चुनाव आयोग दिया संपत्ति का ब्योरा…बेटे और उनके पास नहीं है 1 ग्राम सोना…हलफनामा देखें

भोपाल, 21 अक्टूबर। Mohan Markam : किसी भी राज्य में चुनाव से पहले उम्मीदवारों को अपनी संपत्ति का ब्योरा चुनाव आयोग को देना होता है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने हैं, इसलिए उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्योरा आयोग के पास आ गया है। इस कड़ी में हम बात करेंगे कोंडागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज मंत्री मोहन मरकाम का। आपको जानकर हैरानी होगी कि करोड़पति होने के बावजूद मोहन मरकाम के पास एक ग्राम भी सोना या चांदी नहीं है, लेकिन अगर उनकी दोनों पत्नियों ललिता और मैना मरकाम की बात करें तो उनके पास काफी सोना है। मरकाम के पास है 5 लाख 78 हजार 453 रूपए कैश हलफनामे के मुताबिक मोहन मरकाम की कुल चल संपत्ति 1 करोड़ 66 लाख 91 हजार 123 रूपए, पत्नी ललिता मरकाम की कुल चल संपत्ति 66 लाख 96 हजार 578 रूपए और पत्नी मैना मरकाम की कुल चल संपत्ति 43 लाख 83 हजार 90 रूपए है। इसके अलावा भी मोहन मरकाम ने अपने परिवार की अचल संपत्ति का ब्योरा विस्तार से दिया है। चुनाव आयोग को दी जानकारी के मुताबिक उनके पास 5 लाख 78 हजार 453 रूपए कैश है, जबकि उनकी पत्नी ललीता के पास 3 लाख 72 हजार 356 रूपए और पत्नी मैना मरकाम के पास 9 लाख 92 हजार 788 रूपए कैश मौजूद है। सोने की बात करें तो उनकी पत्नी ललिता के पास 250 ग्राम गोल्ड और 3.5 किलो चांदी है। जबकि पत्नी मैना मरकाम के पास 200 ग्राम गोल्ड और 2.5 किलो चांदी है। इसके अलावा उनके बेटे अरमान मरकाम के पास 100 ग्राम गोल्ड, बेटी अंजली मरकाम के पास 50 ग्राम गोल्ड है, जबकि दो बेटे अमन और वैभव मरकाम के पास कोई गोल्ड नहीं है। घर में मौजूद है गाड़ियों का काफिला हलफनामे के मुताबिक मोहन मरकाम के पास एक सेंट्रो कार, 1 स्कार्पियो, 1 हीरो होंडा स्प्लेंडर, 1 टीवीएस स्कूटी, एक रॉयल इंफिल्ड, इनोवा कार, और एक ऑयल टेंकर भी है। इसके अलावा उनकी पत्नी ललिता मरकाम के पास टीवी एस स्कूटी, हीरो मेस्ट्रो, टाटा टिगोर, होंडा एक्टीवा मौजूद है। वहीं उनकी पत्नी मैना मरकाम के पास एक होंडा एक्टीवा मौजूद है।

CG Assembly Election 2023: Counting of votes begins...! Interesting contest on these seats...see
Uncategorised

BJP’s 5th List Released : BJP की 5वी लिस्ट जारी…3 मंत्री समेत 29 विधायकों के कटे टिकट… होल्ड भी है ये सीट 

भोपाल, 21 अक्टूबर। BJP’s 5th List Released : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 92 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। बीजेपी अब तक 228 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। अब केवल 2 विधानसभा गुना और विदिशा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित होने बाकि हैं। बीजेपी की जारी पांचवी लिस्ट में मौजूदा 67 विधायकों में से 37 को फिर से मौका मिला है, जबकि 3 मंत्रियों समेत 29 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। इंदौर-3 सीट से विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह राकेश शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, सिंधिया समर्थक मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया को फिर से गुना जिले की बमौरी विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। तीन मंत्रियों के टिकट कटे बीजेपी ने 3 मंत्रियों के टिकट काट दिए हैं। मंत्री ओपीएस भदौरिया, यशोधरा राजे सिंधिया और गौरीशंकर बिसेन को इस बार मौका नहीं दिया गया है। गौरीशंकर बिसेन की जगह पार्टी ने उनकी बेटी मौसमी बिसेन को बालाघाट विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। बता दें कि इससे पहले भाजपा पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी सूची में कुल 136 (39 + 39 + 1 + 57) नामों का ऐलान कर चुकी है। 5वीं सूची के साथ ही बीजेपी अब तक 228 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है। बीजेपी की पांचवी लिस्ट की बड़ी बातें बीजेपी अब तक 228 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है।गुना और विदिशा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं।3 मंत्री ओपीएस भदौरिया,यशोधरा राजे सिंधिया और गौरीशंकर बिसेन के नाम लिस्ट में नहीं।गौरीशंकर बिसेन की जगह उनकी बेटी मौसम बिसेन को टिकट दिया गया।मंत्री ओपीएस भदौरिया का टिकट कटा, पार्टी ने पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया।माया सिंह,नारायण कुशवाहा,जयंत मलैया,सीतासरन शर्मा,महेंद्र हार्डिया,अंतर आर्य को टिकट।जबलपुर उत्तर से नए चेहरे अभिलाष पांडे को टिकट मिला।भोपाल दक्षिण पश्चिम से नए चेहरे भगवानदास सबनानी को मिला टिकट।कांग्रेस से आए सचिन बिरला को मिला टिकट।जोबट से विधायक सुलोचना रावत के बेटे विशाल रावत को टिकट।जबलपुर 3 बार से विधायक नंदिनी मरावी का टिकट कटा।पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक पारस जैन का टिकट कटा।दूसरी लिस्ट में 12 महिलाओं को टिकट मिला।पंधाना से राम दांगोरे,खंडवा से देवेंद्र वर्मा का टिकट कटा।सिंगरौली जिले के मौजूदा तीनों विधायकों के टिकट कटे। ये है 12 महिला प्रत्याशी 1 माया सिंह 2 उमा खटीक 3 प्रतिमा बागरी 4 राधा सिंह 5 संपतिया उइके 6 मौसम बिसेन 7 कंचन मुकेश 8 छाया मारे 9 मंजू राजेंद्र दादू 10 अर्चना चिटनिस 11 नीना विक्रम वर्मा 12 उषा ठाकुर

AAP released the list of 37 star campaigners for Chhattisgarh assembly elections...see
Raipur

AAP ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 37 स्टार प्रचारकों की लिस्ट…देखें

रायपुर, 21 अक्टूबर। AAP : आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 37 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में राज्यसभा सांसद संजय सिंह का भी नाम शामिल है। बता दें कि संजय सिंह दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद हैं। आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, मंत्री गोपाल राय, सांसद राघव चड्ढा, हरभजन सिंह, पंकज गुप्ता को भी चुनाव प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है। मनीष सिसोदिया और संजय सिंह दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद हैं। इसके अलावा आतिशी सिंह, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, राजकुमार आनंद, अमन अरोड़ा, अनमोल गगन मान, लालजीत सिंह भुल्लर, चेतन सिंह जोरमाजरा, ब्रह्मशंकर जिम्पा, हरपाल सिंह चीमा, हरजोत सिंह बैंस, डॉ. बलवीर सिंह, बलकार सिंह, दिलीप पांडेय, राखी बिड़ला, कुलदीप कुमार, संजीव झा, गैरी बंडिग, हरदीप मुंडिया, अमोलक सिंह, अमृतपाल सुखानंद, चेतर वासवा, कोमल हुपेंदी, सुरज उपाध्याय, गोपाल साहू, उत्तम जायसवाल, दुर्गा झा, रविंद्र ठाकुर को भी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि छत्तीसगढ की 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। AAP ने छत्तसीगढ़ में कई चुनावी गारंटियां भी दी हैं। पंजाब और दिल्ली के मॉडल पर छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी (AAP) ताल ठोक रही है।

PARTY KA VIRODH: Not 1-2 but 23 councilors resigned together...Know the reason here...VIDEO
Uncategorised

PARTI KA VIRODH : 1-2 नहीं बल्कि एक साथ दिया 23 पार्षदों ने इस्तीफा…यहां जानें कारण…VIDEO

बुरहानपुर, 21 अक्टूबर। PARTI KA VIRODH : बुरहानपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने सुरेंद्र सिंह शेरा को टिकट दे दिया है, लेकिन उनका विरोध बढ़ता जा रहा है। शेरा को टिकिट मिलने के विरोध में कांग्रेस के 23 पार्षदों ने विरोध स्वरूप सामूहिक इस्तीफा दे दिया। ये लोग इस सीट से किसी अल्पसंख्यक को टिकट देने की मांग कर रहे थे। पार्षदों ने शेरा के खिलाफ खूब नारेबाजी की। अल्पसंख्यक को टिकट देने की उठी मांग पार्षद शौकत मैदान में इकट्ठा हुए। पार्षद दल ने एकजुट होकर अल्पसंख्यक बाहुल्य सीट पर अल्पसंख्यक को टिकट देने की मांग की। 23 पार्षदों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी, पूर्व विधायक हामिद काजी और रविंद्र महाजन को सौंपे इस्तीफे में कांग्रेसी पार्षदों का कहना है पिछले चुनाव में शेरा ने कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। इनकी बुरहानपुर सीट और कांग्रेस सरकार को गिराने में मुख्य भूमिका रही। सुरेंद्र सिंह कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य तक नहीं हैं। सर्वे में कहीं नाम नहीं, फिर टिकट क्यों दिया गया। लेकिन इस सबसे बेअसर खंडवा में कांग्रेस नेता ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ शेरा भैया ने कहा कोई विरोध नहीं है। सब मेरे परिवार के हैं। साथ हैं। ये भी कहा कांग्रेस की सरकार बनी तो मेरा महत्वपूर्ण रोल रहेगा। सरकार बनी तो मेरा महत्वपूर्ण रोल शेरा टिकट मिलने के बाद भोपाल से बुरहानपुर लौट रहे थे। जब ट्रेन खंडवा पहुंचीं तो यहां बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने स्वागत किया। मीडिया से बात करते हुए शेरा ने कहा कोई विरोध नहीं है। मेरा सौभाग्य है कांग्रेस ने मुझे टिकट दिया। मैं विश्वास पर खरा उतरूंगा। कांग्रेस को मजबूत करूंगा. उन्होंने कहा अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो मेरा बहुत मजबूत रोल रहेग। मैं किसानों और युवाओं की आवाज (PARTI KA VIRODH) बनूंगा।

Batting App Case: Minister Smriti Irani's verbal attack on CM Baghel... TS Baba's strong counterattack... Listen VIDEO
Raipur

BAGI MANTRI : बागी MLA बृहस्पत पर Deputy CM ‘बाबा’ का पलटवार…बिना नाम लिए दी ये सलाह…सुनिए

बिलासपुर, 21 अक्टूबर। BAGI MANTRI : छत्तीसगढ़ में टिकट बंटवारे को लेकर सियासी घमासान बना हुआ है। इसी बीच क्षेत्रीय दौरे पर रामानुजगंज पहुंचे उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि टिकट का निर्णय सर्वे के आधार पर लिया गया है। हम सभी को हाईकमान के निर्णय को स्वीकार करना चाहिए। अगले मुख्यमंत्री को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, हाईकमान जिसको सीएम बनाता है वो सीएम बनेगा। बृहस्पत सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर किए गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जनता और चुनाव परिणाम के ऊपर सब कुछ निर्भर है। उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि दो दिन की तैयारी से चुनाव नहीं लड़ा जा सकता और प्रत्याशी चयन के लिए कई दौर के सर्वे रिपोर्ट का सहारा लिया जाता है। पार्टी ने 90 में से 83 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। वहीं टीएस सिंहदेव ने बगैर नाम लिए नसीहत देते हुए कहा कि पार्टी से जिनके जुड़े रहने की भावना है, उन्हें पार्टी आलाकमान का निर्णय मानना चाहिए। दरअसल डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव आज अल्प प्रवास के दौरान रामानुजगंज पहुंचे थे। वे बलरामपुर जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता के निधन के बाद उनके परिजनों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी ने प्रदेश में अब तक सात सीटों पर प्रत्याशियों का चयन नहीं हुआ है, प्रत्याशियों (BAGI MANTRI) के नामों पर मंथन जारी है।

DALBADAL JARI: These three veterans including former Congress MLA-BJP leader joined different parties
Uncategorised

DALBADAL JARI : कांग्रेस के पूर्व MLA-BJP नेता समेत इन तीन दिग्गजों ने थामा अलग-अलग पार्टियों का दामन

भोपाल, 21 अक्टूबर। DALBADAL JARI : मध्य प्रदेश में टिकट वितरण को लेकर नाराजगी और दल बदल का दौर जारी है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बेटे राकेश रुस्तम सिंह ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली है। वे मुरैना विधानसभा सीट से बसपा की ओर से लड़ सकते हैं। ब्योहारी से कांग्रेस के पूर्व विधायक रामपाल सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। सागर के पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे और भाजपा नेता सुधीर यादव आप (AAP) पार्टी में शामिल हो गए हैं। वहीं सागर भाजपा नेता मुकेश जैन ढाना ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है। आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने सभी को सदस्यता दिलाई। बता दें कि मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे कांग्रेस और बीजेपी अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर रहे हैं। दावेदारों के बगावती तेवर सामने आ रहे हैं। लगातार पार्टी के नेता इस्तीफा सौंप रहे हैं। साथ ही कई विधानसभा सीट (DALBADAL JARI) में प्रत्याशी बदलने की मांग भी उठने लगी है।

Star Campaigner of Congress: After BJP, Congress also released the list of star campaigners...these veterans will handle the earnings.
Raipur

Star Campaigner of Congress : भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी जारी की स्टार प्रचारकों की सूची…ये दिग्गज संभालेंगे कमान

रायपुर, 20 अक्टूबर। Star Campaigner of Congress : कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए 40 प्रचारकों तूफानी चुनाव प्रचार का जिम्मा संभालेंगे। स्टार प्रचारकों में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, के अलावे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सिद्धारमैया, सुखविंदर सुक्खू, अधीर रंजन, दीपक बैज सहित कई मंत्री शामिल हैं।

JOGI CING BREAKING
Raipur

Chandni Bhardwaj : पूर्व सांसद की नाराज बेटी ने थामा JCC का दामन…! जोगी ने घोषित किया अपना प्रत्याशी

बिलासपुर, 19 अक्टूबर। Chandni Bhardwaj : भाजपा ने छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 86 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने पहली सूची में 21, दूसरी लिस्ट में 64 जबकि एकल नाम के तौर पर पंडरिया से भावना बोहरा का नाम फाइनल किया है। अमित जोगी ने घोषित किया अपना प्रत्याशी बिलासपुर की बात करें तो जिले में भी कम आक्रोश नहीं है। यहां के एक बीजेपी नेता ने इसी नाराजगी के चलते पार्टी को अलविदा कह दिया। नेता का नाम है चांदनी भारद्वाज। दरअसल, चांदनी भारद्वाज मस्तूरी सीट से दावेदार थीं और टिकट की मांग कर रही थीं, लेकिन बीजेपी ने यहां से डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी को अपना उम्मीदवार बनाया है। यही वजह है कि बीजेपी नेता और जिला पंचायत सदस्य चांदनी भारद्वाज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में शामिल हो गई हैं। जोगी कांग्रेस ने मस्तूरी विधानसभा से चांदनी भारद्वाज को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने शामिल कराया। कांग्रेस ने मस्तूरी क्षेत्र से छालीवुड सिंगर दिलीप लहरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बीएसपी ने दाऊराम रत्नाकर और आम आदमी पार्टी ने मोहतरा सरपंच धरम भार्गव को अपना उम्मीदवार बनाया है। अगर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने चांदनी को यहां से प्रत्याशी बनाया तो ये मुकाबला काफी रोचक हो जाएगा। बता दें कि, चांदनी जांजगीर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद कमलादेवी पाटले की बेटी हैं और मस्तूरी जनपद की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। जेसीसी (जे) में शामिल चांदनी ने न सिर्फ पार्टी छोड़ी है बल्कि उन्होंने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का दमन भी थाम लिया है। अब जोगी की पार्टी उन्हें किसी सीट पर अपना उम्मीदवार बना सकती है। गौरतलब ही कि चांदनी जांजगीर लोकसभा क्षेत्र की पूर्व सांसद कमलादेवी पाटले की बेटी है। वह मस्तूरी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य भी हैं। बात करें बिलासपुर की तो जिले में भी नाराजगी कम नहीं है। यहाँ की एक भाजपा नेत्री ने इसी नाराजगी के चलते पार्टी को अलविदा कह दिया। नेत्री का नाम चांदनी भारद्वाज है। चाँदनी भारद्वाज मस्तूरी सीट से दावेदार थी और टिकट की मांग कर रही थी। लेकिन बीजेपी ने यहाँ से डॉ कृष्णमूर्ति बाँधी को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा के इस टिकट वितरण के बाद कई विधासनभाओं में कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी देखी जा रही है। जशपुर और धरसींवा ऐसे विधानसभा क्षेत्र रहे जहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं में अपने अधिकृत भाजपा प्रत्याशी को लेकर खासी नाराजगी है। इतना ही नहीं बल्कि जशपुर में तो आलाकमान (Chandni Bhardwaj) ने दो मण्डल अध्यक्षों को पार्टी से निष्काषित भी कर दिया।

Election Rebellion: Tremendous attack by rebel MLA Brihaspat Singh...! Modi-Shah praise 'Singhdev' from open stage and high command remains silent...?
Raipur

Election Rebellion : बागी MLA बृहस्पत सिंह का जबरदस्त हमला…! मोदी-शाह खुले मंच से करते है ‘सिंहदेव’ की तारीफ और हाईकमान मौन…?

रायपुर, 19 अक्टूबर। Election Rebellion : कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद कई वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों के टिकट काट दिए गए हैं। इससे नाराज होकर किसी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया तो कोई इस्तीफा देकर दूसरी पार्टी में शामिल हो गया। टिकट कटने की इस कड़ी में रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह का नाम भी शामिल है। टिकट नहीं मिलने के बाद बृहस्पत सिंह ने उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव अडानी के समर्थन से सीएम बनना चाहते हैं। टिकट कटने पर फूटा गुस्सा आपको पता होगा कि बीते कल ही, दूसरी लिस्ट जारी होते ही बगावत बम कांग्रेस में फूट गया है। एक तरहफ जहां अनूप नाग ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ नवागढ़ से गुरुदयाल बंजारे ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। वहीं मोहित राम करकेट्टा व बृहस्पत सिंह खुलकर बागी बन गये हैं। दोनों एमएलए ने खुले तौर पर पार्टी के बड़े नेताओं पर निशाना साध रहे हैं। बृहस्पत सिंह यही नहीं रूके, उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि सिंहदेव के खिलाफ डमी कंडीडेट उतारने की बीजेपी के साथ डील की गयी है। उन्होंने कहा कि ठोको ताली वाले के वजह से पंजाब चला गया, सरगुजा महाराज के कारण छत्तीसगढ़ ना चला जाए। इसलिए उनकी हर बात को माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र जैसा हाल यहां पर टीएस सिंहदेव करेंगे। मुख्यमंत्री बनने के लिए टीएस सिंहदेव कुछ भी कर सकते हैं। हाईकमान को लिया आड़े हाथों रामानुजगंज से टिकट कटने पर कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव पर निशाना साधा है। बृहस्पत सिंह ने कहा है कि बड़े नेताओं के साजिश के कारण ही उनका टिकट काटा गया है। बृहस्पत सिंह ने कहा कि टीएस सिंहदेव कांग्रेस को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। बीजेपी के साथ टीएस सिंहदेव की सांठ गांठ है। खुले मंच से अमित शाह और मोदी की सिंहदेव तारीफ करते हैं, इस मामले में हाईकमान मौन क्यो (Election Rebellion) हैं समझ नहीं आता।

Angry Congress: Big news from Raipur…! Angry worker poured petrol on himself after Mayor Dhebar did not get ticket
Raipur

Angry Congress : रायपुर से बड़ी खबर…! महापौर ढेबर को टिकट नहीं मिलने पर गुस्साए कार्यकर्ता ने खुद पर डाला पेट्रोल…देखे VIDEO

रायपुर, 19 अक्टूबर। Angry Congress : राजधानी में रायपुर के मेयर एजाज ढेबर को टिकट नहीं मिलने पर हजारों की संख्या में समर्थक सुभाष स्टेडियम पहुंचकर भारी प्रदर्शन कर रहे है। प्रदर्शनकारी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारेबाजी कर महापौर एजाज ढेबर को टिकट देने की मांग कर रहे है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के बीच एक युवक ने खुद पर केरोसिन डाल लिया और फिर खुद को आग लगाने की कोशिश की। युवक की हरकत को देख मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक को रोका और भीड़ से निकालकर सुरक्षित स्थान में लाया गया। प्रदर्शन में भारी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित है। एजाज ढेबर ने रायपुर दक्षिण से दावेदारी की थी। बुधवार को कांग्रेस ने 53 नामों की दूसरी सूची जारी की। इस सूची में मेयर का नाम नहीं था, जिसके बाद उनके समर्थक भारी नाराजगी जाहिर कर रहे है और कांग्रेस प्रत्याशी को बदलकर एजाज ढेबर को टिकट देने की मांग कर रहे है। एजाज ढेबर भी खुद मौके पर पहुंचे हुए है। नीचे देखें वीडियो…