ACB EOW Joint Action Breaking

Deputy CM Singhdev: Only one Chief Minister's ticket is confirmed - the remaining 70 are under investigation... Listen to the sensational statement of the Deputy CM VIDEO
Raipur

Deputy CM Singhdev : सिर्फ एक मुख्यमंत्री का टिकट पक्का है-बाकी 70 जांच के दायरे में हैं…डिप्टी CM का सनसनीखेज बयान सुनें VIDEO

रायपुर, 22 सितंबर। Deputy CM Singhdev : कांग्रेस अभी तक उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट ही जारी नहीं कर सकी है… पार्टी इसे जारी करने की अभी जल्दबाजी में भी नहीं दिख रही है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दोनों ने अपने बयान में संकेत दे दिया था कि पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर गहराई से विचार विमर्श के बाद ही निर्णय लेगी। एक बार डिप्टी सीएम सिंहदेव ने उन्ही बातों को दोहराया है। सिंहदेव ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि उम्मीदवारों को पहली लिस्ट के लिए अभी इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा कि समीक्षा के बाद ही उम्मीदवारों की लिस्ट आयेगी। उन्होने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जल्दबाजी में बीजेपी ने पहली सूची जारी तो कर दी, लेकिन उसके बाद पार्टी में क्या स्थिति है, वो सबने देखा है। पार्टी के अंदर बीजेपी प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रक्रिया के तहत काम कर रही है। प्रक्रिया पूरी होने पर जल्द सूची आ जायेगी। वहीं कांग्रेस विधायकों के टिकट काटे जाने की संभावना पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि 71 में 71 को टिकट मिलेगा कठिन बात है। सिर्फ एक मुख्यमंत्री का टिकट पक्का है, बाकी 70 जांच के दायरे में हैं। उन्होंने कहा कि यह संभावना हमेशा बनी रहती है। परिस्थिति को देखकर तब्दीली होती है।

Jati Janganana: Listen to Kumari Shailaja's back to back important statements on caste census VIDEO
Raipur

Chunav Mission Mode : कांग्रेस की आज मैराथन बैठक… मुख्यमंत्री व प्रदेश प्रभारी रहेंगे मौजूद

रायपुर, 22 सितंबर। Chunav Mission Mode : कांग्रेस अब विधानसभा चुनाव को लेकर मिशन मोड पर आ गयी है। चुनावी तैयारी के लिहाज से बनायी गयी आधा दर्जन समितियों की आज बैठक होने वाली है। बैठक में अलग-अलग समितियों को दी गयी जिम्मेदारी का लेखा जोखा दिया जायेगा। बैठक में PCC प्रभारी कुमारी शैलजा, CM भूपेश बघेल शामिल होंगे। वहीं डिप्टी CM टीएस सिंहदेव, PCC चीफ दीपक बैज भी बैठक में मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रोटोकॉल समिति, अनुशासन समिति, चुनाव प्रबंधन समिति, घोषणापत्र समिति, रणनीति और संचार समिति की बैठक होगी। राजीव भवन में सुबह 11 बजे से ये बैठक शुरू होगी। कांग्रेस की बड़ी बैठक पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि यह समीक्षात्मक बैठक है। समितियों का क्या प्रोग्रेस और (Chunav Mission Mode) तैयारी है।

Women Reservation Bill: Historic decision...only 2 votes against...see how many votes in favor
Uncategorised

Women Reservation Bill : महिला आरक्षण बिल…! ऐतिहासिक फैसला…विरोध में महज 2 मत…देखें पक्ष में कितने पढ़े

नई दिल्ली, 20 सितंबर। Women Reservation Bill : केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा लाया गया ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ लोकसभा में पारित हुआ। अत्याधुनिक सुविधाओं वाली नई संसद के निचले सदन से पारित होने वाला यह पहला विधेयक है। इस विधेयक को विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को लोकसभा में पेश किया था। विधेयक पर पर्ची से हुई वोटिंग लोकसभा में नारी शक्ति वंदन विधेयक पर पर्ची से वोटिंग कराई गई। विधेयक के पक्ष में 454 मत, जबकि दो मत खिलाफ में पड़े। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दो तिहाई बहुमत से विधेयक के पारित होने की जानकारी साझा की। लोकसभा में ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ को लेकर हुई चर्चा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, रायबरेली सांसद और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी सहित 60 सदस्यों ने हिस्सा लिया। विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने रानी दुर्गावती, रानी चेन्नम्मा, रानी अहिल्याबाई, रानी लक्ष्मी जैसी असंख्य वीरांगनाओं (Women Reservation Bill) का उल्लेख किया।

Assembly Election 2023: Major burglary in Shivraj's stronghold...! Marched to join Congress with a convoy of 15 villages-1500 people-200 vehicles...see VIDEO
Uncategorised

Assembly Election 2023 : शिवराज के गढ़ में बड़ी सेंधमारी…! 15 गांव-1500 लोग-200 गाड़ियों के काफिले के साथ कांग्रेस में शामिल होने के लिए किया कूच…देखें VIDEO

भोपाल, 20 सितंबर। Assembly Election 2023 : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ में आज बड़ी सेंधमारी हुई है। दरअसल, बुधनी के भेरूंदा अंतर्गत ग्राम पंचायत छापरी क्षेत्र से करीब 1500 लोग कांग्रेस ज्वाइन करने निकल चुके है। बताया जा रहा है कि करीब 15 गांवों के 1500 लोग 200 गाड़ियों के काफिले के साथ भोपाल की ओर कूच कर गए हैं। वे सभी पीसीसी चीफ कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। मध्य प्रदेश में दलबदल की राजनीति में कांग्रेस लगातार सत्तधारी दल भारतीय जनता पार्टी पर हावी नजर आ रही है। लगभग हर दिन कोई न कोई बीजेपीई नेता-कार्यकर्ता कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुदनी में बड़ी सेंध लगाने में कामयाबी हासिल की है। आज बुदनी क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। दल बदल के सिलसिले में आज बीजेपी से असंतुष्ट नेता और कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा पीसीसी कार्यालय में महाकौशल, नर्मदापुरम और मालावा क्षेत्र के असंतुष्ट भाजपाइयों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाएंगे।  वरिष्ठ नेता करते हैं अनदेखी बताया जा रहा है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुदनी विधानसभा से जो बीजेपी के कार्यकर्ता-नेता कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं, उनका आरोप है कि क्षेत्रीय बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लगातार उनकी अनदेखी की जा रही थी, इसी से दुखी होकर वे कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं। बुदनी के बीजेपी नेता राजेश पटेल के अनुसार करीब 1500 कार्यकर्ताओं के साथ वे कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं।  टिकट घोषणा के बाद से हड़कंप बता दें भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक महीने पहले ही अपने 39 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इन नामों की घोषणा के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई है। अब तक कई नेता अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। सदस्यता ग्रहण करने वालों में सबसे ज्यादा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी आए नेता शामिल हैं, जो घर वापसी (Assembly Election 2023) कर रहे हैं।

CG CONG BREAKING: Congress released the list of assembly observers and district coordinators...see who got the responsibility
Uncategorised

Rajniti Dalbadal : एक बार फिर ‘सेंधमारी’ में कामयाब हुए ‘कमलनाथ’…! Ex BJP सांसद थामेंगे कांग्रेस का हाथ

भोपाल, 20 सितंबर। Rajniti Dalbadal : विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे दलबदल भी तेज होता जा रहा है। भाजपा के बालाघाट से पूर्व सांसद रहे बोध सिंह भगत बुधवार का कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला से चर्चा हो चुकी है। इनके साथ बालाघाट जिले के कार्यकर्ता भी पार्टी की सदस्यता लेंगे। ओबीसी बहुल इलाके में सेंधमारी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों ने बताया कि बालाघाट में इसके पहले पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनुभा मुंजारे कांग्रेस की सदस्यता ले चुकी हैं। अब पूर्व सांसद बोध सिंह भगत कांग्रेस की सदस्यता लेने जा रहे हैं। दोनों नेता अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं। बालाघाट जिले ओबीसी बहुल है और अधिकतर सीटों पर जीत-हार में निर्णायक भूमिका निभाता है। इसे देखते हुए भगत के कांग्रेस में शामिल होने को बड़ा झटका माना जा रहा है। उधर, बुदनी से भाजपा नेता राजेश पटेल भी बुधवार को कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं। टीकमगढ़ से जनपद पंचायत के कुछ पदाधिकारियों को भी पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। प्रमोद टंडन का इस्तीफा इससे पहले भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद टंडन ने भी सोमवार को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। टंडन के साथ भाजपा के पुराने कार्यकर्ता दिनेश मल्हार ने भी इस्तीफा दे दिया था। टंडन 23 सितंबर को इंदौर के गांधी भवन में कमल नाथ की मौजूदगी में फिर से कांग्रेस (Rajniti Dalbadal) की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

CM Challenge: If you are a Hindu then take Sonia and Rahul to Ayodhya once and show them...listen to the VIDEO
Raipur

CM Challenge : अगर आप हिंदू हैं तो सोनिया और राहुल को एक बार अयोध्‍या ले जाकर दिखाएं…सुनिए VIDEO

सूरजपुर, 19 सितंबर। CM Challenge : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जैसे- जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे सियासत घमासान बढ़ता नजर आ रहा है। इस बीच आज असम के मुख्यमंत्री बिस्वा सरमा ने कांग्रेस को लेकर जमकर हमला बोला है। आज छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक सार्वजनिक रैली में बीजेपी नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कमलनाथ और भूपेश बघेल को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि “मध्य प्रदेश में कमलनाथ जी और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल कहते हैं कि वे भी हिंदू हैं। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ”छत्तीसगढ़ में बदलाव होगा, राज्य की जनता पीएम मोदी को सरकार बनाने का मौका देगी। विपक्ष को अटल बिहारी वाजपेयी से सीखना चाहिए। नेहरू सरकार और उन्होंने भारत की प्रशंसा की। आज, जब राहुल गांधी विदेश जाते हैं, तो वे देश को गाली देते हैं। छत्तीसगढ़ में महिला आरक्षण बिल पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा आज हमारी मां और बहनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा अधिकार दिया जिससे नारी शक्ति का अभूतपूर्व उत्थान होगा। देश का इतिहास हमेशा प्रधानमंत्री मोदी को इस ऐतिहासिक दिन (CM Challenge) के लिए याद करते रहेगा।

Vishnudev Sai government took a loan of so many crores for the first time...! Had applied to RBI
Uncategorised

Jagdish Garcha : बड़ी खबर…! अपराधी बेखौफ…पूर्व कैबिनेट मंत्री के पूरे परिवार को ‘नाबालिग नौकर’ ने खिलाया नशीला पदार्थ…देखो आगे क्या हुआ

लुधियाना, 19 सितंबर। Jagdish Garcha : पक्खोवाल रोड स्थित महाराजा रणजीत सिंह नगर इलाके में नाबालिग नौकर पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश गरचा, उनकी पत्नी, बहन और नौकरानी को बेहोश कर लाखों रुपए कैश और ज्वेलरी चुरा ले गया। गरचा फैमिली ने तीन महीने पहले बिना पुलिस वेरिफिकेशन नाबालिग नेपाली नौकर रखा था। घर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे और परिवार के पास नौकर का कोई फोटो भी नहीं है। 88 वर्षीय जगदीश गरचा की हालत गंभीर है जबकि उनकी पत्नी दलजीत कौर (75), बहन सरबजीत कौर (78) और नौकरानी रेनू (30) की हालत में सुधार है। पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्ध ने कहा, कैश और ज्वेलरी का अभी पता नहीं लग पाया है। सबसे बड़ा चैलेंज नौकर को पकड़ना है। इसके लिए हमारी टीम काम कर रही है। कोशिश है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस को अनुसार नौकर को कुछ लोगों ने प्लानिंग के तहत नौकरी पर रखवाया था। वारदात (Jagdish Garcha) में तीन-चार लोग शामिल थे। लुधियाना के पुलिस आयुक्त मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि पूर्व मंत्री अभी भी बेहोश हैं जबकि अन्य सदस्य अर्धचेतन स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि परिवार ने लगभग तीन महीने पहले एक घरेलू नौकर को काम पर रखा था और पुलिस से उसकी वेरिफिकेशन नहीं करवाई थी। परिवार के सदस्यों के पास उसकी कोई तस्वीर भी उपलब्ध नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी नेपाली नौकर ने गरचा के घर में एक लकड़ी की अलमारी तोड़ी और उसमें पड़ी नकदी व आभूषण लेकर फरार हो गया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि अलमारी मंत्री के बेटे की है जो अपनी पत्नी के साथ दिल्ली गया हुआ है। गरचा पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के करीबी रहे हैं।

Political Shock: Shock to BJP again...! Former MLA resigns...will join this party tomorrow
Uncategorised

Political Shock : BJP को फिर झटका…! पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा… कल इस पार्टी में होंगी शामिल

इंदौर, 19 सितम्बर। Political Shock : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक और झटका लगा है। इंदौर के बीजेपी नेता दिनेश मल्हार और प्रमोद टंडन के बाद चाचौड़ा की पूर्व विधायक ममता मीणा ने भी रिजाइन कर दिया है। जानकारी के अनुसार, ममता मीणा 20 सितंबर को आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाली हैं और आगामी चुनाव आप के टिकट पर लड़ेंगी।   पूर्व विधायक की बीजेपी से नाराजगी की वजह भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि चुनाव में टिकट न मिलने से ममता मीणा काफी नाराज चल रही थीं, जिस वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया। अब अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से टिकट लेकर वह गुना की ही चाचौड़ा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। इस्तीफे से पहले ममता मीणा ने निकाली ‘जनादेश यात्रा’ गौरतलब है कि पूर्व विधायक ममता मीणा का बीजेपी से मोहभंग हो गया है। बताया जा रहा है कि चाचौड़ा सीट पर उम्मीदवार के तौर पर प्रियंका मीना के नाम की घोषणा होने के बाद से वह नाराज चल रही थीं। वहीं, सोमवार सुबह से ही यह बात सामने आ गई थी कि ममता मीणा भोपाल जाकर पार्टी के सभी पदों से त्याग पत्र सौंपने वाली हैं। बीजेपी का दामन छोड़ने से पहले उन्होंने अपने समर्थकों के लिए ‘जनादेश यात्रा’ निकाली थी, जिस दौरान वह चाचौड़ा के सभी गांवों को कवर करते हुए भोपाल पहुंचीं। एक ही दिन में तीन नेताओं का इस्तीफा मालूम हो, ममता मीणा से पहले बीजेपी को 18 सितंबर को ही दो झटके लग चुके हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक प्रमोद टंडन के साथ दिनेश मल्हार ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया (Political Shock) है। माना जा रहा है कि दोनों नेता कांग्रेस में वापसी करने वाले हैं।

MLA's VIDEO: Big news...! Another video of Congress MLA goes viral...Ex minister posted in his Twitter...see
Raipur

MLA Ka VIDEO : बड़ी खबर…! कांग्रेस MLA का एक और नोट गिनते VIDEO वायरल…Ex मंत्री ने अपने Twitter में किया पोस्ट…देखें

रायपुर, 18 सितंबर। MLA Ka VIDEO : नोटों के बंडल के साथ चंद्रपुर विधायक का वीडियो वायरल होने बाद कांग्रेस के एक और विधायक का स्टिंग वीडियो सामने आया है। इस बार वीडियो में विधायक मोहित केरकेट्टा रुपए का लेनदेन करते दिखे। दरअसल, VIDEO में एक शख्स काम दिलाने को लेकर बातचीत कर रहा है। साथ ही पैसे गिनते भी दिखा है। मोहित केरकेट्टा पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं। जिनका वीडियो पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने अपने ट्विटर अकाउंट में पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि अवैध वसूली करते अगर किसी भी नेता विधायक की कोई खबर सामने आए तो समझ जाइएगा कि नेता कांग्रेसी है। कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव के वीडियो की तरह इसमें किसी कोई नोटों का बंडल तो दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन लेन-देन जैसी बातें जरूर हो रही है। वायरल वीडियों में एक शख्स विधायक मोहितराम से काम नही मिलने के कारण एडवांस में दिये हुए पैसों को वापस मांगता सुना जा सकता है। वहीं इस पूरी बातचीत में विधायक मोहिरात केरकेट्टा डीएमएफ मद से अपने विधासभा क्षेत्र से काम मांगने की बात कहते नजर आ रहे हैं। शख्स काम दिलाने के एवज में बार-बार किसी रेस्ट हाउस में पैसा देने की बात कह रहा है, जिस पर विधायक इस बात से साफ इंकार कर रहे हैं कि उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया। चंद्राकर ने साधा निशाना मामले में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने इसे पोस्ट करते हुए कहा है कि रिश्वतखोरी करते, घोटाला करते, अवैध वसूली करते अगर किसी भी नेता विधायक की कोई खबर सामने आए तो समझ जाइएगा कि नेता कांग्रेसी हैं। पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा की इस खबर ने ये भी तय कर दिया है कि इनकी इस रिश्वतखोरी हरकत से अब इन्हें टिकट जरूर मिलेगा। जनता भी सब देख रही है, जितनी रिश्वत मांगनी है मांग लो कांग्रेसियों, लेकिन चुनाव में वोट मांगोगे तो हार मिलेगी। रामकुमार यादव का वीडियो हुआ था वायरल इससे पहले चंद्रपुर विधानसभा के विधायक रामकुमार यादव एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वे नोटों के बंडल के साथ दिखाई रहे थे। रविवार को वीडियो सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव ओपी चौधरी और विधायक अजय चंद्राकर ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सरकार को घेरा था

Join Congress: Big news from politics...! Ex MLA and Ex MP will join Congress on this day...see?
Uncategorised

Join Congress : सियासत से बड़ी खबर…! इस दिन Ex MLA और Ex MP कांग्रेस में होंगे शामिल…देखें?

भोपाल, 18 सितंबर। Join Congress : मध्य प्रदेश की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 20 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी के कई नेता कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। बताया जा रहा है कि महाकौशल, बुंदेलखंड और ग्वालियर संभाग के कई पूर्व विधायक और पूर्व सांसद कांग्रेस में शामिल हो सकते है। प्रदेश में मिशन 2023 की तैयारियां तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदल का दौर जारी है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि भाजपा के कई नेता कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। 20 सितंबर को महाकौशल, बुंदेलखंड और ग्वालियर संभाग के नेता कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों में कई पूर्व विधायक और पूर्व सांसद है। बताया जा रहा है कि बालाघाट के पूर्व सांसद बोध सिंह भगत भी कांग्रेस में शामिल होंगे। 20 सितंबर को पूर्व सीएम व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। बता दें कि पिछले महीने कटंगी विधानसभा से बेजीपी की और से पूर्व सांसद बोधसिंह भगत का नाम उछला था। किंतु कुछ समय बाद बोधसिंह भगत को ये एहसास हुआ कि उनको कटंगी विस से टिकट नहीं मिलने वाली तो उन्होंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का निर्णय ले लिया। कांग्रेस कर रही विरोध कांग्रेसियों कहना है कि बोधसिंह भगत कटंगी विस क्षेत्र से भाजपा द्वारा टिकट ना दिए जाने के कारण कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। जिसकी लेकर कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष मानसिंह चौहान ने पार्टी को चेताया कि यदि बोधसिंह भाऊ को टिकट दी जाती है तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। पार्टी ने जिले की सभी विधानसभा सीटों का सर्वे कराया था। जिस सर्वे रिपीट में कटंगी विस से बोधसिंह भाऊ (Join Congress) का नाम नहीं था।