ACB EOW Joint Action Breaking

MP BIG BREAKING: Congress changed candidates on these assembly seats..see list
Raipur

CONGRESS BREAKING : दीपक बैज की नयी टीम का ऐलान, 23 जनरल सेकरेट्री व 140 सेकरेट्री, देखिये लिस्ट

रायपुर, 24 अगस्त। CONGRESS BREAKING : दीपक बैज की टीम का ऐलान हो गया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी में 23 महासचिव और 140 सचिव बनाये गये हैं। प्रशांत मिश्रा, मलकीत सिंह, दीपक मिश्रा, नरेश ठाकुर, रवि घोष, वासुदेव यादव, सुबोध हरितवाल समेत 23 लोगों को महासचिव बनाया गया। वहीं एग्जीक्यूटिव कमिटी के 7 मेंबर बनाए गए हैं। देखिये लिस्ट

Ajay Chandrakar: TS Singhdev should apply ESMA on himself… listen to the big statement of former minister VIDEO
Raipur

Ajay Chandrakar : टीएस सिंहदेव को खुद पर एस्मा लगाना चाहिए…पूर्व मंत्री का बड़ा बयान सुने VIDEO

रायपुर, 24 अगस्त। Ajay Chandrakar : भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा है कि आंदोलनरत स्वास्थ्य कर्मचारियों पर एस्मा लागू करने के बजाए उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को खुद पर एस्मा लागू करके अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। चंद्राकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जिस कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादे किए थे, कांग्रेस सरकार अपने वादों को पूरे नहीं कर पाई, इसके लिए घोषणा पत्र तैयार करने वाले उप मुख्यमंत्री सिंहदेव को अपनी नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए। अजय चंद्राकर ने कहा कि आज पूरा छत्तीसगढ़ मौत के मुहाने पर खड़ा है। पहले जूडा की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवा पटरी से उतर गई थी अब 5200 उप स्वास्थ्य केंद्र, 650 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज के 40,000 डॉक्टर से लेकर नर्सिंग संवर्ग, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक आज हड़ताल पर है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में वो सारी बातें कही हैं जिनकी मांग डॉक्टर्स से लेकर पेरामेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न संगठन कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांगे पूरा करने के बजाय प्रदेश सरकार आंदोलनरत डॉक्टर्स व पेरामेडिकल स्टाफ पर एस्मा लगा रही है।

RAIPUR VIDHANSABHA BREAKING: More than 90 claimants applied for 4 assembly seats… from where how many applications came… see list
Raipur

RAIPUR VIDHANSABHA BREAKING : 4 विधानसभा सीटों के लिए 90 से अधिक दावेदारों की अर्जी…कहां से कितने आए आवेदन…देखें सूची

रायपुर, 23 अगस्त। RAIPUR VIDHANSABHA BREAKING : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में टिकट को लेकर दावेदारों की बाढ़ आ गई है। रायपुर के चार विधानसभा सीट के लिए 91 दावेदारों ने ताल ठोंकी है। इसमें से रायपुर दक्षिण से 36, रायपुर पश्चिम से 14, रायपुर ग्रामीण से 9 और रायपुर उत्तर में 33 दावेदारों ने आदेवन दिया है। कांग्रेस ने इसकी सूची जारी की है। कांग्रेस में टिकट के लिए आवेदन करने की तिथि समाप्त 22 अगस्त को थी। इस दौरान दावेदारी करने की बाढ़ देखी गई।राजधानी के 4 सीटों पर बड़ी संख्या में आवेदन जमा हुए।अकेले रायपुर दक्षिण से 36 दावेदारों ने आवेदन किया, जबकि रायपुर उत्तर से 33 दावेदारों ने किया आवेदन है।वहीं रायपुर पश्चिम से 14 दावेदारों ने आवेदन किया एवम रायपुर ग्रामीण से 9 दावेदारों ने आवेदन किया। देखिए लिस्ट

BJP Shock: Another blow to BJP…District Vice President resigns from all posts making serious allegations…Now this party is holding its hem…see post
Uncategorised

BJP Shock : BJP को फिर एक झटका…जिला उपाध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए सभी पदों से दिया इस्तीफा…अब थाम रही है इस पार्टी का दामन…देखें पोस्ट

निवाड़ी, 22 अगस्त। BJP Shock : मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले की उपाध्यक्ष रोशनी यादव ने सोमवार को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। उन्होंने पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र दिया है। रोशनी यादव ने मीडिया को एक पत्र जारी कर भारतीय जनता पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाये। इसके साथ ही उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट कर बीजेपी की रीति-नीति और नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं। रोशनी का कहना है कि बीजेपी सिर्फ महिलाओं को ठगने का काम करती है। जनता में प्रदेश और केंद्र के नेतृत्व दोनों से नाराजगी है, जिस दल से जनता खुश नही है उससे जुड़ कर भला सेवा का कार्य कैसे हो सकता है। रोशनी ने कहा क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ता दोनों का अपार समर्थन और स्नेह मेरे साथ है। हालांकि खबर यह है कि, 24 अगस्त को भोपाल में कमलनाथ की उपस्थिति में वे कांग्रेस की सदस्यता लेगी। उन्होंने कहा कि एक तरह से यह रोशनी की घर वापसी है क्योंकि मेरा परिवार पुराने कांग्रेसी परिवार के रूप में देखा जाता है, मैं मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नरेश यादव की पुत्रवधु हु, इसलिए मुझे विरासत में राजनीति में मिली है

Controversial Statement: Muslim is not your slave… It is a matter of shame to say Ganga Maiya-Narmada Maiya ki Jai… It is a matter of drowning… Sensational controversial statement of Governor… Listen back to back what he said VIDEO
Uncategorised

Controversial Statement : मुसलमान आपका गुलाम नहीं है…गंगा मैया-नर्मदा मैया की जय बोलना शर्म की बात…ये डूब मरने की बात…राजयपाल के सनसनी विवादित बयान…सुने बैक टू बैक क्या बोल गए VIDEO

मध्यप्रदेश, 22 अगस्त। Controversial Statement : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन पर अल्पसंख्यक सम्मेलन का आयोजन किया था। इस सम्मेलन में पूर्व राज्यपाल अजीज़ कुरेशी सहित प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री दीपचन्द यादव के साथ कई मुस्लिम प्रतिनिधि शामिल हुए थे। इस बीच राज्यपाल ने एक ऐसा बयान दिया है कि, जिससे उनकी चारों और आलोचना हो रही है। दरअसल विदिशा की लटेरी में राजयपाल कुरैशी ने अपनी ही पार्टी को घेरा है। अजीज कुरैशी का जो वीडिओ वायरल हुआ है, उसमें उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के लोग आज हिंदुत्व और यात्राओं की बात करते हैं। जय गंगा मैया, जय नर्मदा मैया कहते हैं। मुझे कुछ भी कहने में शर्म नहीं है। चाहे पार्टी मुझे निकाल दें। वीडियो में कुरैशी आगे कहते नजर आए कि, यह डूब मरने वाली बात है। आज नेहरू के वारिस कांग्रेस के लोग आज धार्मिक यात्राएं निकालते है। जय बोलते है। गर्व से कहो हम हिंदू हैं बोलते है। यहीं नहीं कुरैशी वीडियो में कहते हैं कि आज हमारे पीसीसी दफ्तर में मुर्तियां बैठाते हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कि हम एक हद तक बर्दाश्त करेंगे। आप हमारे घर बाजार जला दो, उनकी दुकानें जला दो, उनकी मांओं की बेइज्जती करो, बच्चों को यतीम कर दो, तुम सुहागनों की मांग का सिंदूर पोंछ दो, हमारी बहनों के हाथों की चूड़ियां तोड़ दो, हम एक हद तक बर्दाश्त करेंगे लेकिन जब पानी हद से गुजर जाएगा तो मुसलमानों ने हाथों में चूड़ियां नहीं पहन रखीं। 22 करोड़ में से एक करोड़ दो करोड़ मर भी जाएं तो कोई हर्ज नहीं। पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने सख्त लहजे में कहा देश की सारी पार्टियां जिसमें कांग्रेस को भी मैं शामिल करता हूं, उनसे मैं कहना चाहता हूं वह अच्छी तरह समझ लें मुसलमान आपका गुलाम नहीं है जो आप हुक़्म दें और आपके हुक़्म की तामील कर दी जाए। मुसलमान क्यों वोट दे आपको नौकरी आप देते नहीं, पुलिस, सेना, नेवी में आप लेते नहीं फिर क्यों वोट दे मुसलमान आपको।

Tribals of Pandaria: Baiga sisters in TS Baba's kitchen...! Then made such a promise that the faces blossomed... watch back to back VIDEO
Raipur

Tribals of Pandaria : टीएस बाबा की रसोई में बैगा बहनें…! किया ऐसा वादा कि खिले चेहरे…देखें बैक टू बैक VIDEO

रायपुर, 21 अगस्त। Tribals of Pandaria : पंडरिया ब्लॉक के कुकदुर तहसील के कुछ आदिवासी सोमवार को टीएस बाबा से मिलने रायपुर के सिविल लाइन बंगले पहुंचे थे। झूमर, तिलगट्‌टा, छिंदीडीह के पहाड़ी क्षेत्रों से ये आए थे। आदिवासयों के समूहों की कुछ शिकायतें थी। उन्हें वनअधिकार पट्‌टे और बीज को लेकर अपनी बात रखनी थी। कागज में आवेदन लेकर आए थे। उनके आवेदन को बाबा ने ले लिया, पढ़ा और आदेश दे दिया। कहा- काम हो जाएगा। फिर अनौपचारिक बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। बाबा ने पूछा- और कोई बात है। कवर्धा से आए एक बैगा आदिवासी ने कहा कि बाबा, हमारा एक सपना है। हम लोग आपको हेलिकाप्टर में आते देखते हैं, तो कहते हैं कि हमें भी हेलिकॉप्टर में बैठना है। बाबा ने मुस्कुराकर पूछा-अरे, कहां जाओगे हेलिकाप्टर में…। आदिवासियों ने कहा कि कहां जाएंगे बाबा, आप जहां भेज दोगे। इसके बाद फिर बाबा ने कहा- और कुछ? आदिवासियों में से कुछ ने कहा कि हम लोगों ने कभी समंदर नहीं देखा है। समुद्र देखने की इच्छा है। बाबा ने कहा- अच्छा ठीक है। हम तुम सबको हेलिकाप्टर में समुद्र दिखाएंगे। हम सबको पुरी भेजेंगे। हेलिकॉप्टर की सैर भी हो जाएगी और समुद्र भी देख लोगे। बाबा ने कहा कि आप कितने लोग हैं, जो हेलिकॉप्टर में जाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि करीब चालीस लोग हैं। बाबा ने कहा- ठीक है। 20-20 करके आपको हेलिकॉप्टर में पुरी घुमाने भेजेंगे। ये सुनकर वहां आए आदिवासी गदगद हो गए। उन्होंने इस दौरान यहां आई रमली बाई बैगा अपने साथ पारंपरिक व्यंजन कांग की खीर लेकर आई। बाबा को समझ नहीं आया, वो क्या चीज थी। उन्होंने रमली से पूछा तो वो समझ नहीं पाई कि बाबा क्या कह रहे हैं। सकुचा गई। सिंहदेव उन्हें किचन में लेकर गए और कहा कि इसे यहां बनाओ। उसने खीर गर्म की और बाबा को खिलाया। थोड़ी थोड़ी खीर यहां मौजूद सभी लोगों ने चखी। इसके बाद आदिवासी (Tribals of Pandaria) चले गए।

Big Action by ED: Big action by ED… 1 kg gold along with Rs 2.32 crore cash and all this was recovered
Uncategorised

Resign Breaking : बड़ी खबर…! सियासी दंगल में उतरे एक और महारथी…IAS के बाद अब इस न्यायधीश ने थामा ‘हाथ’ का साथ…यहां से ठोकी दावेदारी

रायपुर, 21 अगस्त। Resign Breaking : छत्तीसगढ़ में चुनावी साल में राजनीतिक पार्टियों के साथ ही सरकारी नौकरियों से इस्तीफा देने का दौर जारी है। सरकारी विभाग के अधिकरी, आईएएस अफसर के बाद अब न्यायधीश भी छत्तीसगढ़ के सियासी दंगल में उतरे। आगामी विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने के लिए कांकेर के न्यायधीश एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्णकांत भारद्वाज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कृष्णकांत भारद्वाज ने इस्तीफे के बाद बिलाईगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए आवेदन दिया है। बिलाईगढ़ विधानसभा सीट से की दावेदारी वही दूसरी तरफ कांकेर के न्यायधीश एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्णकांत भारद्वाज ने पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस से अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दी है। मूलतः बिलाईगढ़ तहसील के ग्राम रामभाठा के निवासी कृष्णकांत भारद्वाज ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भागवत साहू को बिलाईगढ़ विधानसभा सीट से अपना आवेदन दिया है। आपको बता दे कि कृष्णकांत भारद्वाज को पिछले 14 वर्ष से न्यायाधीश के रूप में न्यायिक कार्य कर रहे थे। उनका 16 वर्ष की सेवा अवधि और बची हुई थी। लेकिन इस बीच उन्होने अपने पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस से दावेदारी की इच्छा जतायी है। चंद्रदेव राॅय की स्थिति क्षेत्र में है काफी कमजोर आपको बता दे कि मौजूदा वक्त में बिलाईगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के चंद्रदेव राॅय विधायक है। शिक्षक नेता रहे चंद्रदेव राॅय ने भी साल 2018 में अपने पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी, लेकिन मौजूदा वक्त में चंद्रदेव राॅय की स्थिति क्षेत्र में काफी कमजोर है। कांग्रेस की रिपोर्ट में भी चंद्रदेव राॅय की स्थिति सही नही होने पर पार्टी इस सीट से उम्मीदवार बदलने का मन बना रही है। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस न्यायधीश रहे कृष्णकांत भारद्वाज पर दांव लगा सकती है।

RAIPUR BREAKING: Mayor Dhebar can contest assembly elections! Presented claim by submitting application for two assembly seats
Raipur

RAIPUR BREAKING : महापौर ढेबर लड़ सकते है विधानसभा चुनाव ! दो विधानसभा सीटों के लिए आवेदन सौंपकर पेश की दावेदारी  

रायपुर, 21 अगस्त। RAIPUR BREAKING : रायपुर के महापौर एजाज ढेबर (Mayor Ejaz Dhebar) भी विधानसभा चुनाव लड़ने मैदान में उतर गए है, उन्होंने अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों को ब्लॉक को में जाकर अपने आवेदन दिए जाने है, इस कड़ी में रायपुर महापौर ढेबर सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचकर अपना आवेदन दिया है। ढेबर ने दक्षिण विधानसभा और उत्तर विधानसभा से टिकट के लिए दावेदारी की है। बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने जहां अपनी पहली सूची जारी कर दी है वहीं कांग्रेस के दावेदारों की ब्लाॅकों में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रायपुर के 12 ब्लाॅकों में सिर्फ रायपुर दक्षिण विधानसभा में ही चार नेताओं ने अपनी दावेदारी ठोंकी है। जिनमे कन्हैया अग्रवाल, विकास तिवारी, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे और अब महापौर ढेबर का नाम शामिल है। कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में 17 से 22 अगस्त तक दावेदारों को अपने-अपने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में आवेदन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए पीसीसी द्वारा चार पन्नों का एक फार्मेट जारी किया गया है।

Nagarnar Steel Plant: CM Baghel got furious… playing with the sentiments of the people of Bastar…VIDEO
Raipur

Nagarnar Steel Plant : जबरदस्त भड़के CM बघेल…बस्तर के लोगों के जनभावनाओं के खिलवाड़…VIDEO

रायपुर, 20 अगस्त। Nagarnar Steel Plant : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के नगरनार में बन रहे एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बार फिर जबरदस्त भड़के। उन्होंने हेलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, ये बस्तर के लोगों के जनभावनाओं के खिलवाड़ है। हम उनके साथ है। नगरनार स्टील प्लांट बेचने की तैयारी में है केंद्र सरकार और देश की 5 बड़ी कंपनी को बिडिंग में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि NMDC नहीं चलाना चाहती तो BSP सेल दे दिया जाए। सीएम ने कहा कि, हमने विधानसभा में नगरनार स्टील प्लांट चलाने का प्रस्ताव लाया था, लेकिन केंद्र सरकार क्लाज लाकर क्राइटेरिया से बाहर कर दिया। 27 जनवरी तक इसके नीलामी के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है, लेकिन राज्य सरकार को इस नीलामी की टेंडर प्रक्रिया से ही बाहर कर दिया गया है, इससे साफ जाहिर होता है कि केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी बस्तर विकास विरोधी है। इस प्लांट के लिए यहां के आदिवासी किसानों ने इसी शर्त पर अपनी अपनी जमीन दी थी कि इस प्लांट का संचालन एनएमडीसी करें, लेकिन अब जब प्लांट बनकर तैयार होने वाला है तो इसे निजी हाथों में बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है

Outside Assembly Kidnapping: Big news...! BJP woman MLA kidnapped at gunpoint... demanded 2 crores
Uncategorised

Outside Assembly Kidnapping : बड़ी खबर…! बंदूक की नोक पर BJP महिला MLA का अपहरण…मांगी 2 करोड़

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण, 20 अगस्त। Outside Assembly Kidnapping : बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज से भाजपा महिला विधायक रश्मि वर्मा को राजधानी पटना से बंदूक की नोक पर अगवा कर लिया गया। विधायक रश्मि वर्मा को अगवा करने के बाद अपहरणकर्ता उन्हें मधुबनी ले आये और उनके परिजनों से फोनकर 2 करोड़ की रंगदारी मांगी। साथ ही, रंगदारी नहीं देने पर विधायक की हत्या की भी धमकी दी। हालांकि, राहत की बात यह है कि विधायक के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर उन्हें  मुक्त करा लिया है। पूर्व परिचित है आरोपी नरकटियागंज विधायक ने किडनैपिंग की घटना के दो दिन बाद गुरुवार को स्थानीय नगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस को दिए आवेदन में विधायक रश्मि वर्मा ने कहा है कि मोतिहारी शहर के जिला स्कूल के पास संजय सारंगपुरी कई दिनों से मेरा पीछा कर रहे थे। वह मेरे पूर्व परिचित हैं। मंगलवार को जब मैं विधानसभा से बाहर निकली तो जरूरी काम के नाम पर संजय ने मुझे अपनी गाड़ी में बुलाया। गाड़ी में बैठते ही उन्होंने मेरे सिर पर बंदूक तान दिया। संजय सारंगपुरी की उस गाड़ी में एक चालक भी था। दोनों मिलकर मुझे पटना से मोतिहारी जबरन लेकर आए। मोतिहारी लाने के बाद उन्होंने मेरे परिजनों से दो करोड़ की रंगदारी मांगी। साथ ही, रंगदारी नहीं देने पर उन्हें और उनके स्वजनों की हत्या करने की धमकी भी दी। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों पर फायरिंग हालांकि, कुछ देर बाद परिवार के कुछ लोग उन्हें खोजते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए। इस बीच संजय के स्वजन और परिचित लोग भी वहां आ गए और मेरे परिजनों के ऊपर फायरिंग करने लगे। किसी तरह वहां से मेरे परिजन जान बचाकर भागे। विधायक की ओर से दिए आवेदन के बाद अगरवा निवासी संजय सारंगपुरी ने भी नगर थाने में आवेदन देकर विधायक रश्मि वर्मा, उनके बेटे अंशु कुमार, नौकर छोटू और चालक जितेन्द्र पर घर में घुसकर तीन लाख के गहनों की लूटपाट, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी दी है। नगर थाना के पुलिस निरीक्षक विश्व मोहन चौधरी ने बताया है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।