ACB EOW Joint Action Breaking

AICC Breaking: Political Affairs Committee constituted by AlCC… The names of these stalwarts including CM are included
Raipur

AICC Breaking : AlCC ने गठित किया पॉलिटिकल अफेयर कमेटी… CM सहित इन दिग्गजों के नाम शामिल

रायपुर, 18 अगस्त। AICC Breaking : कांग्रेस पूरी तरह से अब चुनावी एक्शन में आ गई है। लगातार दौरा चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, इधर AICC ने पॉलिटिकल अफेयर कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, मोहन मरकाम, अनिला भेड़िया, जयसिंह अग्रवाल, धनेंद्र साहू और सत्यनारायण शर्मा को शामिल किया गया है, इसके अलावा एक्स ऑफिस मेंबर और विशेष आमंत्रित सदस्य भी घोषित किए गए है।

RAJNITI JHATKA: Big blow to BJP again…! Neither got respect nor any platform…State Working Committee members are getting Congress admission with more than 800 convoys…VIDEO
Uncategorised

RAJNITI JHATKA : BJP को फिर बड़ा झटका…! न तो सम्मान मिला और न ही कोई मंच…प्रदेश कार्यसमिति सदस्य 800 से अधिक काफिले के साथ करा रहे हैं कांग्रेस प्रवेश…VIDEO

नीमच, 18 अगस्त। RAJNITI JHATKA : समंदर पटेल भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ व दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में समर्थकों के साथ फिर से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। कांग्रेस की सदस्यता लेने के लिए समंदर पटेल भोपाल 850 से अधिक वाहनों के काफिले के साथ पहुंच चुके हैं। उल्लेखनीय है कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली तो पटेल ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली थी। पटेल ने बताया कि भाजपा में उन्हें न तो सम्मान मिला और न ही कोई मंच। इसके अलावा भाजपा में भारी भ्रष्टाचार है। इसका ताजा उदाहरण जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण का 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ लोकायुक्त के हाथों पकड़ा जाना है। इसके बाद भी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा चारण के साथ मंच साझा करते आ रहे हैं। समंदर पटेल मूल रूप से इंदौर निवासी व व्यापारी हैं, लेकिन वे विधानसभा टिकट के उम्मीद में जावद क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। जावद विधानसभा धाकड़ समाज बहुल क्षेत्र है। इससे पटेल को यहां से राह आसान लग रही है। पटेल पूर्व में भी कांग्रेस में थे, लेकिन मप्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इससे नाराज होकर पटेल निर्दलीय मैदान में उतर गए। हालांकि, पटेल व कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार अहीर दोनों हार गए। यहां से ओमप्रकाश सकलेचा विजयी रहे। इसके बाद पटेल कांग्रेस छोड़ टिकट की आस में ही सिंधिया के साथ भाजपा में सम्मिलित हो गए, लेकिन भाजपा से टिकट नहीं मिलता देख वे पुन: कांग्रेस में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंच गए हैं।

MLA Dirty VIDEO: Objectionable pictures of BJP woman MLA go viral... Netri shocked
Uncategorised

MLA Dirty VIDEO : BJP महिला MLA की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल…नेत्री स्तब्ध

पटना, 18 अगस्त। MLA Dirty VIDEO : बिहार के चंपारण जिले के नरकटियागंज से महिला भाजपा विधायक रश्मि वर्मा बुधवार को सोशल मीडिया पर अपनी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल होने से स्तब्ध रह गईं। बदनाम करने का दावा कथित तस्वीरों में वह अपने पुराने सहयोगी संजय सारंगीपुर के साथ नजर आ रही थीं। रश्मिवर्मा ने दावा किया कि उन्हें बदनाम करने के लिए तस्वीरें फोटोशॉप की गईं थीं। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस संबंध में साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएंगी।वर्मा ने कहा कि सारंगीपुर उनका सहयोगी था, लेकिन पिछले दो साल से एक जमीन की रजिस्ट्री को लेकर विवाद के बाद वे अलग हो गए थे। साइबर अपराध माना रश्मि ने मीडियाकर्मियों से कहा, “साइबर अपराध के मामले दुनिया में बहुत बढ़ रहे हैं। कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थान से किसी की भी तस्वीरें संपादित कर सकता है। मैं इस समय पटना में हूं और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने जा रही हूं।” उन्होंने कहा, तस्वीरों में जो व्यक्ति दिख रहा है, मैंने उससे बात की है। वह इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराने जा रहे हैं।वह दो साल पहले तक मेरे लिए काम कर रहा था। अब हमारे बीच कुछ मुद्दों पर विवाद है। मैं यह बताना चाहती हूं कि तस्वीरें अपलोड करके कोई हमें बदनाम नहीं कर सकता। तस्वीरें संपादित करने का दावा सारंगीपुर ने कहा, कुछ साल पहले मेरे रश्मि वर्मा के साथ अच्छे संबंध थे और मैं अक्सर उनके घर जाता रहता था। मैं रश्मि वर्मा से जमीन का एक टुकड़ा खरीदना चाहता था और उसकी कीमत 12 लाख रुपये थी। मैंने 10 लाख रुपये नकद दिए थे। उन्होंने अपने आधिकारिक लेटरहेड पर एक समझौते की प्रति भी दी। हालांकि, जब जमीन की रजिस्ट्री करने की बात आई, तो उन्होंने इनकार कर दिया।” उन्‍होंने कहा, “मैं मोतिहारी का निवासी हूं और जद-यू नेता (MLA Dirty VIDEO) भी हूं। मेरा हाल ही में किडनी प्रत्यारोपण हुआ है और मैं फिलहाल बिस्तर पर आराम कर रहा हूं।

CG CM STATEMENT: Last time BJP had won 1 seat in Rajnandgaon...this time that seat will also go to Congress...Listen to VIDEO
Uncategorised

BJP Candidates : पाटन में ‘कका’ Vs ‘भतीजा’…CM बघेल का गजब तंज…बोले- कुछ खास…? सुने VIDEO

रायपुर, 17 अगस्त। BJP Candidates : गुरुवार को बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 21 प्रत्याशियों के नाम है। इसमें पाटन सीट से सांसद विजय बघेल को उतारा गया है। इसी सीट से वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायक हैं। प्रत्याशी बनाए जाने के बाद विजय बघेल ने कहा कि, जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस को पटखनी देंगे। इसमें 10 सीटें अनुसूचित जनजाति की है, एक सीट अनुसूचित जाति वर्ग को दी गई है। भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (ने कहा कि इसमें कुछ खास नहीं है। 21 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। भाजपा ने इतनी जल्दी क्यों सूची जारी है, उसे सब जानते हैं। भाजपा प्रत्याशियों के जीत के दावे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पहले अपनी स्थिति का आंकलन करें। भाजपा भय दिखाकर (BJP Candidates) और लालच देकर लोगों को तोड़ना चाहती है। यहां देखें पूरी सूची…     क्रमांक        विधानसभा क्षेत्र         उम्मीदवार 1. प्रेमनगर (4) भूलन सिंह मरावी 2. भटगांव (5) लक्ष्मी राजवाड़े         3. प्रतापपुर (अजजा) (6) (ST) शकुंतला सिंह पोर्थे 4. रामानुजगंज (अजजा) (7) (ST) रामविचार नेताम 5. लुन्द्र (अजजा) (9) (ST) प्रबोज भींज     6. खरसिया (18) महेश साहू        7. धर्मजागढ़ (अजजा) (19) (ST) हरिश्चन्द्र राठिया 8 कोरबा (21) लखनलाल देवांगन 9. मरवाही (अजजा) (24) (ST) प्रणव कुमार मरपच्ची 10. सरायपाली (अजा) (39) (SC) सरला कोसरिया 11. खल्लारी (41) अलका चंद्राकर 12. अभानपुर (53) इन्द्रकुमार साहू     13. राजिम (54) रोहित साहू 14. सिहावा (अजजा) (56) (ST) श्रवण मरकाम        15. दौंडी लोहारा (अजजा) (60) (ST) देवलाल हलवा ठाकुर 16. पाटन (62) विजय बघेल, सांसद 17. खैरागढ़ (73) विक्रांत सिंह     18. खुज्जी (77) गीता घासी साहू 19. मोहला मानपुर (अजजा) (78) (ST) संजीव साहा 20 कांकेर (अजजा) (81) (ST) आशाराम नेताम 21. बस्तर (अजजा) (85) (ST) मनिराम कश्यप

Vijay Baghel: Sensational statement of Vijay Baghel after being nominated…listen to VIDEO
Uncategorised

Vijay Baghel : प्रत्याशी बनाए जाने के बाद विजय बघेल का सनसनी बयान…सुने VIDEO

बिलासपुर, 17 अगस्त। Vijay Baghel : पाटन विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद विजय बघेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री के खिलाफ मौका दिया है। मैं बिलासपुर दौरे पर था, वहां से रतनपुर आकर मां के दर्शन किये कि मुझे यह खबर मिली। मैं पार्टी नेतृत्व को आश्वस्त करता हूं कि पाटन की जनता और छत्तीसगढ़ की जनता के सहयोग से वे कांग्रेस को हराएंगे।

Big Decision: Big decision of the Congress Election Committee... Only they will get the ticket...? Listen to Kumari Selja VIDEO
Uncategorised

Big Decision : कांग्रेस चुनाव समिति का बड़ा फैसला… टिकट उन्हें ही मिलेगा…? कुमारी शैलजा को सुने VIDEO

रायपुर, 16 अगस्त। Big Decision : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के चयन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।देर रात तक चली प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि टिकट के लिए ब्लॉक स्तर के दावेदारों से भी आवेदन लिए जाएंगे। उम्मीदवार उसे ही बनाया जाएगा, जो पार्टी और नेतृत्व के प्रति निष्ठावान होंगे। इसके अलावा किसी भी प्रत्याशी के आवेदन पार्टी के बड़े नेता या फिर चुनाव समिति के सदस्यों से स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ये फैसला भी समिति ने लिया। टिकट को लेकर जिस तरह की तैयारी पार्टी स्तर पर चल रही है, माना जा रहा है कि जल्द ही कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी करने की तैयारी में है। इससे पहले प्रदेश चुनाव समिति की मंगलवार देर रात बैठक हुई। रात करीब 12 बजे तक चली बैठक के बाद प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि दावेदारी को लेकर आगे और भी चर्चा चलेगी। 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक में दावेदारों के आवेदन लिए जाएंगे, जिसके बाद 24 अगस्त तक ब्लॉक की मीटिंग संपन्न की जाएगी। वही 26 अगस्त को सभी आवेदन और प्रस्ताव पत्र पीएससी में जमा किए जाएंगे, जबकि 29 अगस्त तक पीसीसी के साथ हर जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक होगी। यह तमाम बैठक उम्मीदवारों के चयन के मद्देनजर की जाएगी। कुमारी शैलजा ने यह भी बताया कि एक या दो से लेकर पांच नाम तक का पैनल तैयार किया जा सकता है, जिस पर स्क्रीनिंग कमेटी की आखिरी मुहर लगेगी। पार्टी में उम्मीदवारों के चयन को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने बताया कि जो भी दावेदार चुनाव लड़ने की इच्छा जाता रहे हैं, उन्हें पार्टी और नेतृत्व के प्रति निष्ठा दिखानी होगी। वही सूची जारी करने को लेकर उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद लिस्ट (Big Decision) जारी होगी।

Deputy CM: Big statement on ticket distribution... This claimant TS Baba's group will not get ticket...? listen what baba said VIDEO
Uncategorised

Deputy CM : टिकट वितरण पर बड़ा बयान…ये दावेदार टीएस बाबा के गुट तो टिकट नहीं मिलेगा…? सुने BABA क्या बोले VIDEO

रायपुर, 16 अगस्त। Deputy CM : प्रदेश कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक राजीव भवन में चल रही है। बैठक के लिए पहुंचे डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि टिकट वितरण के लिए कोई कोटा तय नहीं है। केवल जीतने की क्षमता ही मुख्य आधार होगा। उन्होंने कहा कि यह देखकर कि ये दावेदार टीएस बाबा के गुट है टिकट नहीं मिलेगा, केवल विनिबिलिटी के आधार पर ही दी जाएगी। इस बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित समिति के सदस्य शामिल होंगे. बैठक में शामिल होने के लिए मंत्री रविंद्र चौबे, अनिला भेड़िया, जय सिंह अग्रवाल, विधायक विकास उपाध्याय, राजिम विधायक अमितेश शुक्ला, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा राजीव भवन पहुंच गए हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इस बैठक में जिसमें प्रत्याशी चयन का फॉर्मूला तय किया जा सकता है। साथ ही दावेदारों से आवेदन लेने की प्रक्रिया (Deputy CM) पर फैसला हो सकता है।

Jayas Leader Death: Horrific road accident on Independence Day... Death of State Vice President of Jayas
Uncategorised

Jayas Leader Death : स्वतंत्रता दिवस के दिन भीषण सड़क हादसा…जयस के प्रदेश उपाध्यक्ष की मौत

बैतूल, 15 अगस्त। Jayas Leader Death : स्वतंत्रता दिवस के दिन ही मध्य प्रदेश में बड़े हादसे सामने आए हैं। इनमें से एक घटना में मध्य प्रदेश में सक्रिय जयस पार्टी को चुनाव से पहले बड़ा नुकसान हुआ है। इससे कार्यकर्ता दुखी हैं। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और आदिवासी नेता मुकेश धुर्वे की बैतूल में सड़क हादसे में मौत हो गई है, वहीं दो लोग घायल हैं। मध्य प्रदेश के बैतूल से एक बुरी खबर सामने आई है। शाहपुर में सड़क हादसे में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) के प्रदेश उपाध्यक्ष और लोक गायक मुकेश धुर्वे की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हुए हैं। घटना शाहपुर में बैतूल-इटारसी मार्ग की है। मुकेश लोक सेवा केन्द्र के पास से पैदल सड़क किनारे चल रहे थे तभी शाहपुर की ओर से आ रही बोलेरो ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में मुकेश धुर्वे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में बोलेरो में सवार विवेक शुक्ला और अनूप मालवीय भी घायल हो गए। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में भर्ती कराया, लेकिन दोनों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जयस कार्यकर्ताओ ने थाने का किया घेराव हादसे के बाद जयस कार्यकर्ताओ ने शाहपुर थाने का घेराव कर दिया। कार्यकर्ताओं ने प्लानिंग के तहत दुर्घटना को अंजाम देने के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। वहीं पुलिस ने भी निष्पक्ष जांच (Jayas Leader Death) कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Big Sad News: Big sad news...! BJP leader's brother's body found hanging in suspicious condition in Gauthan
Uncategorised

Big Sad News : बडी दुखद खबर…! गौठान में भाजपा नेता के भाई का शव संदिग्ध हालत में लटका मिला

अंबिकापुर, 15 अगस्त। Big Sad News : शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सांड़बार गोठान के शेड में फांसी पर लटकी हुई भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के भाई की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक शहर के बिलासपुर चौक के पास का रहने वाला था। वह रविवार की शाम को घूमने निकला था। उसने रात करीब 11.30 बजे अपने भाई के मोबाइल पर फोन कर जानकारी दी थी कि मेरा सांड़बार के पास किसी से विवाद हो गया है, तुम आ जाओ। इस बात पर भाई ने बोला की सुबह देखेंगे तुम घर वापस आ जाओ, लेकिन वह नहीं लौटा। सोमवार की सुबह उसकी लाश फांसी पर लटकी हुई मिली। परिजन ने इस मामले को संदिग्ध बताया है। वहीं मृतक के हाथ में पेन से ‘जीवन अपनी मर्जी से खत्म कर रहा हूं’ लिखा हुआ मिला है। सूचना पर मणिपुर पुलिस व फॉरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। वहीं सूचना मिलने पर अंबिकापुर प्रवास पर रहे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने भी भाजपा नेता से मुलाकात की। शहर के बिलासपुर चौक निवासी सूरज गुप्ता पिता स्व. शिव शिंकर गुप्ता उम्र 32 वर्ष सीएमएस एजेंसी में कैश वाहन में ड्राइवर था। रविवार को अवकाश होने के कारण वह शाम करीब 6 बजे घर से घूमने जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। रात करीब 11 बजे अपने मोबाइल से छोटे भाई संतोष गुप्ता को फोन कर जानकारी दी कि मेरा किसी व्यक्ति से सांड़बार बैरियर के पास विवाद हो गया है, तुम आ जाओ। यह सुनकर छोटा भाई बोला कि तुम घर वापस आ जाओ, सुबह देखेंगे। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। सोमवार की सुबह सांड़बार मंदिर के सामने स्थित गोठान के शेड में फांसी पर लटका हुआ शव लोगों ने देखा तो उसकी पहचान सूरज गुप्ता के रूप में की गई। उसकी लाश उसी के शर्ट के सहारे फांसी पर लटकी थी, वहीं पास में पेन व सिगरेट पड़ा हुआ था। सूचना मिलते ही उसके बड़े भाई भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्याम गुप्ता व अन्य लोग मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर भाई का शव संदिग्ध अवस्था में देखकर परिजन ने हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजन के आरोप के अनुसार फॉरेंसिक टीम (Big Sad News) से मामले की जांच कराई।

IAS Breaking: BJP raised questions on Principal Secretary Alok Shukla's law degree...View all tweets
Uncategorised

IAS Breaking : प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला की Law की डिग्री पर BJP ने उठाये सवाल…देखें सभी ट्वीट

रायपुर, 14 अगस्त। IAS Breaking : हाल ही में शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ने कानून की डिग्री हासिल की है। इसके बाद जहां एक और उन्हें बधाई देने का सिलसिला थम नहीं रहा है, वहीं दूसरी और बीजेपी के मुखर विधायक ने उनकी डिग्री पर सवाल उठाकर हलचल मचा दी है। दो दिन पहले रिटायर IAS अलोक शुक्ला की लॉ की डिग्री हासिल होने पर सोशल मीडिया में सर्टिफिकेट वायरल हुआ था। दरअसल प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला का जो सर्टिफिकेट वारयल हो रहा है, वो रेगुलर स्टूडेंट की तर्ज पर उन्हें मिला है। इस सर्टिफिकेट के मुताबिक IAS आलोक शुक्ला ने 500 अंकों में 358 अंक हासिल कर 71 फीसदी अंकों के साथ प्रथम श्रेणी से डिग्री हासिल की थी। बस यहीं से विवाद की स्थिति बनी और विधायक ने मौके को मुद्दा बनाकर ट्विटर पर शेयर किया। सौरभ सिंह ने ट्वीट कर प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला की लॉ की डिग्री पर पश्न चिन्ह लगा दिया है। अकलतरा से भाजपा विधायक मीडिया में सर्टिफिकेट वायरल पर सवाल खड़ा किया है। सौरभ सिंह ने कहा है कि जब भूपेश सरकार के कद्दावर आईएएस आलोक शुक्ला जो स्कूल शिक्षा जैसे महकमे के प्रमुख सचिव है उन्होंने पता नही किस चमत्कारी व्यवस्था से रेगुलर पढ़ाई करके एलएलबी की परीक्षा पास कर ली…! मेरी जानकारी में जिस छत्तीसगढ़ कॉलेज के वो छात्र रहे वहाँ सरकारी समय अर्थात् 10 से 5:30 तक पढ़ाई होती है फिर कौन सा जुगाड़ करके 75% अटेंडेंस लगवा कर उसी समय में नौकरी भी कर ली और पढ़ाई भी? का अइसनहे गबड़ो नवा छत्तीसगढ़?