April 2024

Shock in Elections: Slowly, gradually, the Congress clan is becoming empty...! Yesterday voted and today joined BJP in bulk…some Congressmen resigned…see what was written in the letter here
Uncategorised

Shock in Elections : शनैः शैनः खाली होते जा रहा है ‘कांग्रेस’ का कुनबा…! कल वोटिंग और आज थोक में किया भाजपा ज्वाइन…कुछ कांग्रेसी ने दिया इस्तीफा…पत्र में क्या लिखा यहां देखें

रायपुर, 18 अप्रैल। Shock in Elections : बस्तर में चुनाव से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। इस बार दंतेवाड़ा जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुभाष सुराना, प्रदेश सचिव जोगराज बुरड़, वाइस चेयरमैन और आरटीआई प्रदेश यूथ कांग्रेस ने संयुक्त रूप से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद सभी ने संयुक्त रूप से भाजपा में प्रवेश किया। प्रथम चरण के चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा फायदा प्रथम चरण के चुनाव से पहले भाजपा ने प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया। इस प्रवेश कार्यक्रम में भाजपा को बड़ा फायदा मिला। कांग्रेस पूर्व विधायक समेत 700 से अधिक लोगों ने भाजपा का दामन थामा है। प्रवेश कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव मौजूद रहे। भाजपा प्रवेश कार्यक्रम में पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार की बहन प्रियंका गुरु ने भाजपा का दामन थामा। मुख्यमंत्री साय ने बीजेपी का गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी भी बीजेपी में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने उन्हें भी गमछा पहनाकर स्वागत किया। बताया जा रहा है कि शिशुपाल सोरी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अब चला चली की बेला है।पतझड़ की तरह कांग्रेस रूपी वृक्ष को उनके नेता और कार्यकर्ता पार्टी को छोड़कर उसे ठूँठ में बदलने का काम कर रहे हैं। वैसे तो पूरे देश में यही आलम है। केंद्रीय राजनीति में भी कई दिग्गज नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं। कांग्रेस के नेता एक-एक कर छोड़ते जा रहे हैं पार्टी सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ते जा रहे हैं। कांग्रेस में आम कार्यकर्ताओं की कोई पूछ-परख नहीं हो रही है, उल्टे अपनी व्यथा व्यक्त करने, बड़े नेताओं को खरी-खरी सुनाने, सरकार से लेकर संगठन तक मचाई गई लूट पर बोलने वालों को ‘स्लीपर सेल’ तक कहकर अपमानित किया गया। उन्होंने कहा कि इसीलिए अब कांग्रेस अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। सीएम साय ने सभी कार्यकर्ताओं से प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा की विजय के लिए प्राण-पण से जुटने का आह्वान किया। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस रूपी जहाज को अब डूबने से कोई नहीं बचा सकता, ऐसा कोई दिन नहीं जब कांग्रेस के दिग्गज कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं अब सभी को यह मालूम हो चल चुका है कि कांग्रेस राष्ट्रहित की राजनीति करने वाला दल नहीं रहा। कांग्रेस ने कई कार्य ऐसे किए हैं जो राष्ट्र का भारत का अपमान और अहित करने वाले हैं इसीलिए कांग्रेस के नेता राष्ट्रहित सर्वोपरि के उद्देश्य से आगे बढ़ रही भाजपा का दामन थाम (Shock in Elections) रहे हैं।

Lok Sabha Election: Beautiful lady polling officer...! As soon as the Public Relations Department shared it, the user wrote - Now the voting percentage will increase a lot...see
Uncategorised

Lok Sabha Election : खूबसूरत लेडी पोलिंग ऑफिसर…! जनसंपर्क विभाग के शेयर करते ही यूजर ने लिखा- अब वोटिंग प्रतिशत बहुत बढ़ जाएगा…देखें

छिंदवाड़ा, 18 अप्रैल। Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। देश के हृदय स्थल मध्य प्रदेश में भी सीधी, शहडोल, मंडला, जबलपुर, बालाघाट और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे। इससे पहले वोटिंग कराने वाले दलों को चुनावी सामग्री भी बांट दी गई। इसी बीच छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की एक चुनाव अधिकारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। महिला को लेकर यूजर्स अपने अपने अंदाज में कमेंट कर रहे हैं। दरअसल, मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनावी सामग्री ले जाती हुई एक महिला अधिकारी की फोटो शेयर की है और सोशल मीडिया पेज पर लिखा है, कर्तव्‍य पथ पर बढ़ते कदम, मतदान कराने चले हम…छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र क्र.-16 निर्वाचन दल के सदस्य लोकतंत्र के महापर्व में निभा रहे हैं अपनी सहभागिता। आप भी निभाएं अपना फर्ज, वोट डालने जरूर जाएं। वायरल फोटो वाली महिला का नाम सुशीला कनेश है। वह राज्य सरकार की सहायक ग्रेड-3 अधिकारी हैं और छिंदवाड़ा जिले में आपूर्ति शाखा में पदस्थ हैं। चुनाव कर्मी सुशीला की फोटो पर एक फेसबुक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘अब मैं भी वोट डालूंगा।’  वहीं, एक अन्य यूजर लिखता है, चुनाव आयोग ग्लैमर छोड़कर निष्पक्ष चुनाव पर ध्यान दे!’ इसके अलावा, एक अन्य शख्स कमेंट करता है, ‘अब मुझे भी लग रहा है कि वोट डालना चाहिए। अब वोटिंग प्रतिशत बहुत बढ़ जाएगा।’    सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मध्य प्रदेश में 19 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। बालाघाट संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी और परसवाड़ा के सभी मतदान केंद्रों में सुबह 7 से दोपहर 4 बजे तक मतदान होगा। मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सुबह 5:30 बजे मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। यह प्रक्रिया कैंडिडेट या उसके अधिकृत एजेन्ट की उपस्थिति में होगी। यदि कोई अभ्यर्थी या उसका एजेन्ट 5:30 बजे मतदान केन्द्र पर उपस्थित नहीं होता है, तो 15 मिनट तक उसका इंतजार किया जाएगा। इसके बाद मतदान दलों (Lok Sabha Election) और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। न्यूनतम 50 वोट से मॉकपोल किए जाने का प्रावधान है, जिसमें नोटा भी शामिल होगा। मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व बैलेट यूनिट एवं वीवीपीएटी को वीवीपीएटी कम्पार्टमेंट में रखा जाएगा। कंट्रोल यूनिट को पीठासीन अधिकारी की टेबल या मतदान अधिकारी के टेबल पर रखना होगा।  

Ashoka Biryani: Shameful...! Hooliganism of women employees... Hard to believe without watching VIDEO... See here
Uncategorised

Ashoka Biryani : शर्मनाक…! महिला कर्मचारियों की गुंडागर्दी… VIDEO देखें बिना यकीन करना मुश्किल…यहां देखें

रायपुर, 18 अप्रैल। Ashoka Biryani : तेलीबांधा स्थित अशोका बिरयानी की महिला कर्मचारियों की आज गुंडागर्दी देखने को मिली। आशोका बिरयानी के गटर में दो कर्मचारियों की संदिग्ध मौत मामले में कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों से महिला कर्मियो ने मारपीट की। इतना ही नहीं महिलाओं ने पत्रकारों को धक्का देते हुए होटल से बाहर निकाला और मोबाइल भी छिन लिया। मौके पर तेलीबांधा पुलिस भी मौजूद थी। महिला कर्मचारियों को समझाइश दी जा रही थी, लेकिन वे सुनने के बजाए गुंडागर्दी दिखाते हुए पुलिस टीम से भी बहस करने लगी। देखें वीडियो जानिए पूरा मामला दरअसल, तेलीबांधा के अशोका बिरयानी के गटर में दो कर्मचारियों की संदिग्ध लाश मिली, पुलिस के मुताबिक दोनों साफ सफाई के लिए गटर में उतरे थे। इस दौरान दोनों को मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों कर्मचारी होटल में इलेक्ट्रिशियन थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तेलीबांधा पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मीडिया के साथी कवरेज करने पहुंचे। इसी दौरान अशोका बिरयानी की महिला कर्मचारियों ने बाउंसर की तरह आगे आकर पत्रकारों को कवरेज करने से रोकना शुरू किया। पत्रकारों ने कवरेज करने की बात कही तो महिला कर्मी भड़क गई और पत्रकारों से बत्तमीजी करते हुए उनसे मारपीट करने लगी। फ़िलहाल इस मामले में तेलीबांधा पुलिस ने जाँच कर कार्रवाई की बात कही है। अशोका बिरयानी होटल में काम करते थे कर्मचारी मृतकों की शिनाख्त डेविड साहू पिता यशवंत राम उम्र 19साल निवासी खामहरिया जिला धमतरी और नीलकुमार पटेल पिता जगदीश पटेल उम्र 30 साल निवासी खुटादरहा जांजगीर जिला जांजगीर-चांपा निवासी था। बताया जा रहा है कि तेलीबांधा स्थित अशोका बिरयानी के कर्मचारी बिना कोई सेफ्टी के गटर में साफ सफाई करने उतरे थे। इस दौरान शायद गड्ढे में जहरीले गैस के संपर्क में आ गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई होगी। फिलहाल मामले में जांच जारी है। जानकारी ये भी मिली है कि बिरयानी सेंटर वालों ने साफ सफाई के लिए एक गड्ढा बना कर रखा था। दोनों कर्मचारी अशोका बिरयानी में इलेक्ट्रिशियन थे और दोनों से गटर साफ करवाया जा रहा था। बड़ा सवाल ये है कि क्या होटल का संचालक (Ashoka Biryani) बाहर से कर्मचारी गटर साफ सफाई के लिए नहीं बुलाता था। और आखिर एक बिजली बनाने वालों से होटल में गटर की साफ सफाई क्यों कार्रवाई जा रही थी। ये पूरा जांच का मामला है। तेलीबांधा पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। और मृतकों की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर माजरा क्या था।

After Ex CM, now Congress spokesperson Supriya Srinet also 'turned around'...! Listen what he said...? Video
Uncategorised

Ex CM के बाद अब Congress प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी मारी ‘पलटी’…! सुनिए क्या कहा…? VIDEO

बिलासपुर, 18 अप्रैल। Ex CM : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बाद अब कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भी अपने बयान से ‘पलट’ गईं। न्यायधानी से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र यादव की नामांकन रैली में शामिल होने पहुंची एआईसीसी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने नक्सलियों को ‘शहीद’ बताने वाले बयान पर न सिर्फ जबरदस्त ‘पलटी’ मारी बल्कि बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- ‘भारतीय जनता पार्टी की फेक न्यूज़ फैक्ट्री मेरे बयान को गलत तरीके से चला रही है। साल 2013 में झीरम घाटी में हमने कांग्रेस के पूरे नेतृत्व को इन्हीं नक्सलियों के हाथ खोया था। क्या ऐसे नक्सलियों के साथ हमारी जरा सी भी सहानुभूति हो सकती है? कांग्रेस ने अपने दो-दो प्रधानमंत्री को हिंसा की बलिवेदी में चढ़ते हुए देखा है। प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी कुत्सित है, वे काट-छांट करमेरे बयान को चला रहे हैं।’ देखें वीडियो – ये है पूरा मामला बता दें कि मंगलवार को कांकेर में पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने मुठभेड़ में 29 नक्‍सलियों को ढेर किया। इस मुठभेड़ पर कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने विवादित बयान दिया। सुप्रिया श्रीनेत से नक्‍सली मुठभेड़ और Ex CM भूपेश बघेल के बयान के संदर्भ में सवाल किया गया। जिस पर उन्होंने कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए…मुझे लगता है कि इसकी गहन जांच होनी चाहिए और उन सब लोग जो शहीद हुए, हमारे कुछ सुरक्षा कर्मी भी घायल हुए हैं, उन सबको हमारी संवेदना है। इसमें कोई राजनीति का सवाल ही नहीं है। नैतिक दिवालियापन : BJP सुप्रिया श्रीनेत के इस बयान के बाद से सियासत गरमा गई है. सुप्रिया के बयान पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का ये निकृष्ट बयान लोकतंत्र पर प्रहार है, सुरक्षा बलों के मनोबल और पराक्रम पर प्रहार है, छत्तीसगढ़ और बस्तर की जनता पर प्रहार है। नक्सलियों को शहीद मानने वाली कांग्रेस ने 5 साल बस्तर में इसी मानसिकता से कार्य किया है। इसके अलावा बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने X पर वीडियो शेयर कल लिखा- छत्तीसगढ़ में हमारे सुरक्षाबलों ने 29 नक्सली, जिनमें 2 तो 25–25 लाख के इनामी थे को मार गिराया। कांग्रेस की प्रवक्ता इन नक्सलियों को शहीद बता रही हैं। इसी को मानसिक और नैतिक दिवालियापन कहते हैं।

CG Loksabha Chunav: BJP sang 'Ram Dhun' in Lok Sabha elections...! CM Sai and his ministers were seen recording a song with MLA Anuj… watch VIDEO
Uncategorised

CG Loksabha Chunav : लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने गाया ‘राम धुन’ …! विधायक अनुज के साथ गाना रिकार्ड करते नजर आए सीएम साय और उनके मंत्री… देखिए VIDEO

रायपुर, 18 अप्रैल। CG Loksabha Chunav : लोकसभा चुनाव में ‘ भगवान राम’ का उल्‍लेख लगातार हो रहा है। 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्‍या में राम मंदिर के निर्माण हुआ है ऐसे में इसका चुनावी माइलेज लेने का भी पूरा प्रयास हो रहा है। बीजेपी नेता हर सभा में राम का नाम ले रहे हैं। भगवान राम का ननिहाल कहे जाने वाला छत्‍तीसगढ़ भी पूरी तरह राममय है। एक दिन पहले ही रामनवमी था। ऐसे में बीजेपी ने मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय का एक वीडियो सोशल मीडिया एक्‍स पर शेयर किया है। इसमें बीजेपी विधाायक और फिल्म कलाकार अनुज शर्मा गाना रिकार्ड करते नजर आ रहे हैं। अनुज के साथ मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय, डिप्‍टी सीएम अरुण साव, वरिष्‍ठ मंत्री और रायपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्‍याशी बृजमोहन अग्रवाल, वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी, रायपुर ग्रामीण विधाायक मोती लाल साहू और रायपुर उत्‍तर विधायक पुरंदर मिश्रा भी नजर आ रहे हैं। सीएम और बाकी लोग जो गाना रिकार्ड कर रहे हैं वह है- जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मुरत देखी तिन तैसी। राम सिया राम सिया राम जय जय राम…। वीडियो में सीएम सहित अन्‍य नेता ताली बजाकर गाना गाते देखे जा सकते हैं।

Congress ko Jhatka: Big Breaking: Chhattisgarh Congress gets a big blow...! Former MLA Shishupal Shori joins BJP…listen to VIDEO
Uncategorised

Congress ko Jhatka : बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ कांग्रेस को बड़ा झटका…! पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी भाजपा ज्वाइन…सुनिए VIDEO

कांकेर, 18 अप्रैल। Congress ko Jhatka : कांकेर कांग्रेस से पूर्व विधायक, प्रदेश प्रवक्ता शिशुपाल शोरी आज भाजपा ज्वाइन करने रायपुर रवाना हो गए हैं। आज शिशुपाल शोरी सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन करेंगे। शिशुपाल शोरी ने कहा कि कांग्रेस की खराब नीति और अनदेखी से आहत होकर भाजपा प्रवेश करने जा रहे हैं। मोदी ने आदिवासियों का मान बढ़ाया शिशुपाल शोरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को आदिवासी सीएम देकर आदिवासियों का मान बढ़ाया है। शिशुपाल शोरी के साथ आज बालोद क्षेत्र से भी कांग्रेस के कई लोग भाजपा प्रवेश करने जा रहे हैं। शिशुपाल शोरी ने कहा कि कांग्रेस में 10 साल तक निष्ठा से कार्य करने के बाद भी पार्टी में उनकी अनदेखी होती रही। लेकिन अब वो मन बना चुके हैं कि आम जनता के हित में काम करने वाली भाजपा के साथ जाकर लोगों की सेवा करेंगे।

Viral Video: A woman reached the bank to take a loan carrying the dead body of an elderly person…! incident that will give goosebumps
Uncategorised

Viral Video : बुजुर्ग का शव लेकर लोन लेने बैंक पहुंची महिला…! वारदात जो रोंगटे खड़े कर देगी

ब्राजील, 18 अप्रैल। Viral Video : ब्राजील की राजधानी रियो डि जिनेरो से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। एक महिला एक लाश को लेकर बैंक पहुंची है और बैंक कर्मियों और ग्राहकों के सामने उससे कुछ कागज साइन करवाने की कोशिश कर रही है। मर चुके शख्स का बेजान शरीर बार-बार एक ओर को लुढ़क जाता है पर महिला इसके बावजूद उसे बख्शने को राजी नहीं है। वो उसको दबे लफ्जों में धमकी भी देती है। कागज पर उंगली रख कर लाश के हाथ में पेन पकड़ा कर महिला लगभग गुर्राते हुए लाश से कहती है “यहां साइन करो और मुझे सिरदर्द देना बंद करो”। लाश के साथ बना ली वीडियो जाहिर है ये मंजर देखकर बैंक में मौजूद लोगों के होश फाख्ता हो गये। मरने वाले बुजुर्ग को व्हील चेयर पर बैंक के अंदर लाया गया था। और महिला उसके हाथों कागजात पर साइन करवाकर एक लोन लेना चाहती थी। इसी बीच कुछ बैंक कर्मियों ने महिला की इस हरकत की वीडियो भी बना ली। जब सबको यकीन हो गया कि व्हील चेयर पर लाया गया शख्स मर चुका है तो पुलिस को खबर कर दी गई। साथ ही मेडिकल सेवाओं को भी एलर्ट कर दिया गया। बैंक में हुआ लाश का मेडिकल इस सबसे बेखबर महिला पर एक ही धुन सवार थी कि किसी तरह वो शख्स कागजात पर दस्तखत कर दे ताकि महिला को लोन सैंक्शन हो जाए। आखिरकार पुलिस बैंक पहुंच गई और महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। इसी बीच एक मेडिकल टीम भी बैंक पहुंच गई और व्हील चेयर पर बैठे शख्स की जांच कर उसे मर हुआ घोषित कर दिया। मालूम हुआ कि पॉलो ब्रागा नाम का ये शख्स एक रिटायर्ड पेंशनर है और वीडियो में दिख रही महिला उसकी भतीजी एरीका न्यून्ज है। एरीका 68 साल के ब्रागा की केयरटेकर के तौर पर उसके साथ रहती थी। और ब्रागा कि मौत के बाद उसके बैंक खाते से अपने लिये लोन मंजूर कराना चाहती थी। पुलिस की शुरुआती तफ्तीश से पता चला कि ब्रागा की मौत कुछ ही घंटों पहले हुई थी। मगर पैसों के लालच में अंधी हो चुकी एरीका ने उसकी लाश व्हील चेयर पर ले जाकर बैंक से उसी रोज लोन मंजूर कराने का फैसला कर लिया। अब एरीका के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कार्रवाई की जा रही है।

Food Poisoning: 6 year old girl dies due to food poisoning in Bilaspur... Health deteriorated after eating food at wedding VIDEO
Uncategorised

Food Poisoning : बिलासपुर में 6 साल की बच्ची की फूड पॉइजनिंग से मौत…शादी में खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत VIDEO

रायपुर, 17 अप्रैल। Food Poisoning : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शादी में खाना खाने के बाद फूड पॉइजनिंग से 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। वहीं 12 सदस्यों और मेहमानों की तबीयत बिगड़ गई जिनमें 4 लोगों का इलाज जारी है। इन्हें उल्टी-दस्त के बाद सिम्स में भर्ती कराया गया। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के भदौरा का है। ग्राम भदौरा में कुर्रे परिवार में लड़की की शादी थी। जिसमें शामिल होने के लिए सरगवां के रिश्तेदार गोपाल टंडन (44) अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भदौरा आए थे। परिवार में 14 अप्रैल को बारात स्वागत करने की तैयारी चल रही थी। परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और मेहमानों का खाना चल रहा था। भदौरा के पूर्व उपसरपंच राजेंद्र राठौर ने बताया कि बारात लौटने के बाद रिश्तेदारों और मेहमानों ने भोजन किया। दूसरे दिन 15 अप्रैल की सुबह भी भोजन का इंतजाम था, लेकिन, रिश्तेदारों और मेहमानों की खाना खाने के पहले ही तबीयत बिगड़ गई। करीब दर्जन भर लोगों को मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इस दौरान धनीराम टंडन की 6 साल की बेटी सिद्धी की हालत गंभीर होने पर उसे बिलासपुर रेफर किया गया, जहां से उसे प्राइवेट अस्पताल भेज दिया गया। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। प्रारंभिक जांच में फूड प्वाइजनिंग से मौत होने की बात सामने आई है। वहीं, इस घटना में बीमार मस्तूरी (Food Poisoning) के सरगवां निवासी रमशीला (26) पति धनीराम, गोपाल टंडन (44), उसकी बेटी शीनू टंडन (14) बेटा शिरिष कुमार टंडन (16) सहित बाकी लोगों को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।

Congress chief spokesperson Supriya Shrinet called terrorist Naxalites 'martyrs'...listen to the shameful VIDEO
Uncategorised

Congress की मुख्य प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आतंकी नक्सलियों को बताया ‘शहीद’…सुनें शर्मनाक VIDEO

रायपुर, 17 अप्रैल। Congress : कांकेर में पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने मुठभेड़ में 29 नक्‍सलियों को ढेर कर दिया। इसमें नक्‍सलियों के कुछ बड़े कमांडर भी शामिल हैं। राज्‍य सरकार इसे सुरक्षाबलों की बड़ी उपलब्धि बता रही है। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक जवानों की सराहना कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता इसे फर्जी मुठभेड़ बता रही है। इस मुठभेड़ पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सबसे पहले सवाल खड़ा किया। कहा कि बीजेपी की सरकार में फर्जी मुठभेड़ होते हैं। हालांकि 24 घंटे के भीतर ही उन्‍होंने अपना बयान बदल दिया। बघेल ने जवानों की इस उपलब्धि पर न केवल बधाई दी बल्कि इसे अपनी सरकार की नीतियों की सफलता बताया। साथ ही सफाई दी कि मैं ने कांकेर की घटना को फर्जी नहीं कहा था। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष दीपक बैज ने भी फर्जी मुठभेड़ वाले भूपेश बघेल के बयान का समर्थन किया है। बैज ने कहा कि वो (भूपेश बघेल) राज्‍य के मुख्‍यमंत्री हरे हैं उनके अपने सूचना तंत्र हैं ऐसे में अगर वे मुठभेड़ को फर्जी कह रहे हैं तो निश्चित रुप से इसकी जांच होनी चाहिए। सुप्रिया श्रीनेत का विवादित बयान अब इस मामले में Congress की राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता सुप्रिया श्रीनेत का विवादित बयान सामने आया है। सुप्रिया का यह बयान सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है। इसमें सुप्रिया से कांकेर में नक्‍सली मुठभेड़ और बघेल के बयान के संदर्भ में सवाल किया गया है। पूछा गया कि बीजेपी कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है। इस पर सुप्रिया ने कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए… मुझे लगता है कि इसकी गहन जांच होनी चाहिए। और उन सब लोग जो शहीद हुए…कुछ सुरक्षा कर्मी भी घायल हुए हैं….उन सबको हमारी संवेदना है। इसमें कोई राजनीति का सवाल ही नहीं है।

This woman candidate of BJP filed an affidavit of 119 pages...! Income tax return also clean...after that declared assets worth ₹1400 crore...see complete details here
Uncategorised

BJP की इस महिला उम्मीदवार ने 119 पन्नों का हलफनामा किया दाखिल…! आयकर रिटर्न भी क्लीन…उसके बाद घोषित की ₹1400 करोड़ की संपत्ति…यहां देखें पूरी डिटेल्स

पणजी, 17 अप्रैल। BJP ने दक्षिण गोवा निर्वाचन क्षेत्र से बिजनेसमैन श्रीनिवास डेम्पो की पत्नी पल्लवी डेम्पो को अपना उम्मीदवार बनाया है। पल्लवी ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दक्षिण गोवा जिला कलेक्टरेट में जमा किया। इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी उनके साथ मौजूद रहे। 119 पन्नों के हलफनामे रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दाखिल किए गए 119 पन्नों के हलफनामे से पता चलता है कि उनके पति श्रीनिवास डेम्पो के साथ उनकी कुल संपत्ति लगभग 1,400 करोड़ रुपये है। डेम्पो ग्रुप का बिजनेस फ्रेंचाइज फुटबॉल लीग से लेकर रियल एस्टेट, जहाज निर्माण, शिक्षा और खनन कारोबर तक फैला हुआ है। पल्लवी के हलफनामे से पता चलता है कि उनके पास 255.4 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, वहीं श्रीनिवास के स्वामित्व वाली संपत्ति का मूल्य 994.8 करोड़ रुपये है। जहां पल्लवी की अचल संपत्ति का कुल बाजार मूल्य 28.2 करोड़ रुपये है, वहीं श्रीनिवास की अचल संपत्ति का कुल बाजार मूल्य 83.2 करोड़ रुपये है। श्रीनिवास डेम्पो की गोवा और देश के अन्य हिस्सों में संपत्तियों के अलावा, दंपति के पास दुबई में एक अपार्टमेंट भी है, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 2.5 करोड़ रुपये है। साथ ही लंदन में भी 10 करोड़ का एक अपार्टमेंट है। 5.7 करोड़ रुपये का सोना पल्लवी के हलफनामे के ​मुताबिक उनके पास अलग-अलग सीरीज की तीन मर्सिडीज बेंज कारें हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 1.69 करोड़, 16.42 लाख, 21.73 लाख है। एक कैडिलैक कार है, जिसकी कीमत 30 लाख है। एक महिंद्र थार एसयूवी है जिसकी कीमत 16.26 लाख है। पल्लवी डेम्पो ने अपने एफिडेविट में जानकारी दी है कि उनके पास 5.7 करोड़ रुपये का सोना है। जहां पल्लवी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 10 करोड़ रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया, वहीं श्रीनिवास ने उसी वर्ष के लिए 11 करोड़ रुपये का रिटर्न दाखिल किया। पल्लवी के पास 217.11 करोड़ के बॉन्ड हैं पल्लवी के पास 217.11 करोड़ के बॉन्ड, 12.92 करोड़ की सेविंग्स और करीब 9.75 करोड़ रुपए की अन्य चीजें शामिल हैं। 49 वर्षीय BJP उम्मीदवार के पास एमआईटी, पुणे विश्वविद्यालय से बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है। नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे। पल्लवी डेम्पो के साथ-साथ बीजेपी के उत्तरी गोवा से उम्मीदवार श्रीपद नाइक ने भी मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उत्तरी गोवा से BJP कैंडिडेट श्रीपद नाइक पांच बार के सांसद रहे हैं, और अपना सातवां चुनाव लड़ रहे हैं। अपना नामांकन दाखिल करने के बाद नाइक ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा, ‘भाजपा सरकार ने गोवा के बुनियादी ढांचे में भारी निवेश किया है। 1999 और 2014 की तरह, भाजपा गोवा की दोनों संसदीय सीटें जीतेगी।’ श्रीपद नाइक ने अपने चुनावी हलफनामे में ₹2.05 करोड़ की चल संपत्ति, ₹8.81 करोड़ की अचल संपत्ति और ₹17 लाख की वार्षिक आय घोषित की है।