Spread the love

नई दिल्ली, 2 मई। Bull Drove The Scooter : भारत की सड़कों पर अक्सर कुछ न कुछ हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिलते रहती है। हाल में एक ऐसा ही हैरत भरा मामला सामने आया है। जिसे देख लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। दरअसल, इस वीडियो में एक सांड को स्कूटी पर सैर करते देखा गया।

यह सुनने में ही बहुत अजीब लग रहा है। तो यकीन भला कैसे हो। लेकिन ये बात सच है। जी हां, एक सांड को सड़क किनारे खड़ी स्कूटी पर सवार होकर उसे चलाते देखा गया। जिसका वीडियो सड़क पर ही लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है|

सांड ने चलाई स्कूटी

वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तराखंड के ऋषिकेश का बताया जा रहा है। जहां ऋषिकेश की गलियों में ये अजीबोगरीब घटना घटी। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आवारा सांड सड़क किनारे खड़ी स्कूटी के पास आता है और गलती से वह उस खड़ी स्कूटी पर चढ़ जाता है। जिससे सांड का शरीर उस स्कूटी में फंस जाता (Bull Drove The Scooter)है। सांड का शरीर उस स्कूटी में फंसने से वह बेचैनी में दौड़ने लगता है। जिससे स्कूटी बिल्कुल तेज भागने लगती है। 

वीडियो देखने से ऐसा लग रहा जैसे सांड खुद ही वह स्कूटी चला रहा हो। वह सांड उस स्कूटी को खींचते हुए कुछ दूर तक चला जाता है। इसके बाद स्कूटी का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह स्कूटी लड़खड़ाकर नीचे गिर जाती है। फिर सांड भी वहां से भाग निकलता है।

वीडियो देख लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

CCTV का यह रेयर वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को @askbhupi नाम के यूजर ने अपने अकाउंट से शेयर किया है। जिसे अब तक हजारों व्यूज और लाइकस मिल चुके हैं। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी (Bull Drove The Scooter)है। जहां @RishiRahar नाम के यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- “Why should humans have all the fun?

यही सोचकर सांड ने स्कूटी चुराई और खूब मजे किए।” वहीं, @YashiYuri21 नाम के यूजर ने वीडियो पर मजाक करते हुए कहा, “हाथी को साइकिल चलाते सर्कस में देखा था, अब सांड को स्कूटी चलाते देख लो!” ऐसे ही कई अन्य यूजर्स ने इसे “सांड की स्कूटी सवारी” और “ऋषिकेश का स्कूटी चोर सांड” जैसे मजेदार नाम दिए।