All

Sawan ka Mahina: Sawan dedicated to Mahadev... A special coincidence after years... See here when will it start
All

Sawan ka Mahina : महादेव को समर्पित सावन…वर्षों बाद बना विशेष संयोग…यहां देखें कब से होगा शुरू

Sawan ka Mahina : सावन का महीना देवों के देव महादेव को समर्पित है। इस माह में शिव जी के भक्त पूरी श्रद्धा-भाव से अपने आराध्य देव की पूजा करते हैं। हर साल श्रावण मास यानी सावन महीने की शुरुआत आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि के अगले दिन से होती है। इस बार पवित्र महीना 4 जुलाई 2023 से शुरू हो रहा है, जो कि 31 अगस्त 2023 को समाप्त होगा। यानी इस बार भक्तों को देवों के देव महादेव की उपासना के लिए कुल 59 दिन मिलने वाले हैं। माना जा रहा है कि ऐसा संयोग कई वर्षों बाद बन रहा है। वहीं इस बार भोलेनाथ के भक्तों को उनकी उपासना करने के लिए 4 के बजाय 8 सोमवार मिलेंगे। क्यों बन रहा ऐसा संयोग वैदिक पंचांग की गणना सौर मास और चंद्र मास के आधार पर की जाती है, जिसमें चंद्र मास 354 दिनों का होता है। वहीं सौर मास 365 दिन का। दोनों में 11 दिन का अंतर आता है और तीसरे साल यह अंतर 33 दिन का हो जाता है, जिसे अधिक मास कहा जाता है। ऐसे में इस बार सावन दो महीने का होने वाला है। धर्म शास्त्रों के अनुसार अधिक मास के स्वामी भगवान विष्णु हैं। वहीं सावन का महीना शिव जी को समर्पित है। ऐसे में इस बार सावन और अधिकमास साथ में पड़ने से भगवान शिव शंकर के साथ विष्णु की भी कृपा प्राप्त होगी।  हिंदू धर्म में यह महीना (Sawan ka Mahina) बेहद पवित्र माना जाता है। इस पूरे माह में भोलेनाथ के भक्त शिव जी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए विधि-विधान से पूजा करते हैं। साथ ही कुंवारी कन्याएं मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए सोलह सोमवार का व्रत भी करती हैं। सावन सोमवार की तिथियां सावन का पहला सोमवार: 10 जुलाईसावन का दूसरा सोमवार: 17 जुलाईसावन का तीसरा सोमवार: 24 जुलाईसावन का चौथा सोमवार: 31 जुलाईसावन का पांचवा सोमवार: 07 अगस्तसावन का छठा सोमवार:14 अगस्तसावन का सातवां सोमवार: 21 अगस्तसावन का आठवां सोमवार: 28 अगस्त

Chingra Pagar Waterfall: Chhattisgarh's Chingra Pagar waterfall is in full swing...
All

Chingra Pagar Waterfall : छत्तीसगढ़ का चिंगरा पगार झरना है पूरे शबाब पर…

गरियाबंद, 28 जून। Chingra Pagar Waterfall : रायपुर सड़क मार्ग पर बहुत ही खूबसूरत बरसाती झरना है, जिसे स्थानीय लोग चिंगरा पगार के नाम से जानते हैं। कचना धुरवा तथा बारुका जंगल के बीचोबीच पहाड़ों को चीरता यह झरना करीब 110 फीट की ऊंचाई से गिरती हुई दार्शनिकों का मन लुभाती है। बरसात में अधिक पानी जमा होने के चलते पहाड़ों के बीच से गिरने वाले इस झरने के पानी की कलकल करती आवाज को काफी दूर तक सुना जा सकता है। इसकी सुंदरता लोगो को लुभावित करती है। जिससे इस झरने की प्रसिद्धि दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। सोशल मीडिया में ट्रेंड पर है चिंगरा पगार युवाओं के बीच यह वाटरफाल बेहद लोकप्रिय है यहाँ का मनमोहक दृश्य और विव आपको बेहद पसंद आएगा अधिकांश लोग यहाँ पिकनिक के साथ इंस्टाग्राम पर रील बनाते आपको नज़र आयेंगे इस वाटर फ़ॉल पर कुछ वेब सीरिज़ डाक्यूमेंट्री मूवी के साथ सीजी एलबम् की शूटिंग की जाती है। पिकनीक स्पॉट : रायपुर के आस पास स्थित प्रमुख और बेस्ट पिकनिक स्पॉट में इस जलप्रपात का भी नाम आता है। यह जलप्रपात एक पिकनिक स्पॉट भी है काफी दूर दूर से लोग यहां पिकनिक के लिए आया करते है, पानी की समुचित व्यवस्था होने के करना सालभर यह पिकनिक स्पॉट केंद्र बना रहता है, वाटरफॉल में पिकनिक के लिए सर्वश्रेष्ठ जगह है गरियाबंद जिले सहित प्रदेश भर से लोग पिकनिक हेतु यहां आते हैं। चिंगरा पगार वाटरफॉल का यह जलप्रपात कचना धुरवा तथा बारिका जंगल के बीचोबीच ऊंची पहाड़ों से यह झरना करीब 96 फीट की ऊंचाई से गिरती है यह झरना बरसात के दिनों में बहुत ही मनमोहक दृश्य पर्यटकों का मन मोह लेता है। चिन्गरा पगार जलप्रपात से 96 फीट ऊंचाई से नीचे की ओर गिरता है यह बहुत ही मनमोहक लगता है और यह जलप्रपात छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के चिन्गारा गाँव के पास उपस्थित है यहां पर जलप्रपात कल कल की आवाज से मन को बहुत ही मोहित करता है। चिन्गरा पगार जलप्रपात छत्तीसगढ़ के खूबसूरत जलप्रपातओं में से एक है और चिन्गरा पगार जलप्रपात के आस-पास बड़े-बड़े चट्टान और घने जंगल है और प्रकृति का अदभुत दृश्य यहा पर उपस्थित हैं जिसे देखकर प्रेरकों के मन को शांति महसूस होता है और यहां पर हर साल लाखो की संख्या में लोग आते हैं और यहां पर पिकनिक और मस्ती , फिशिंग , बोटिंग आदि चीजें करते हैं। वैसे तो आप जिस भी मौसम में यहां आएंगे आपको यह एक अत्यंत ही मनमोहक महसूस कराएगा। लेकिन बारिश के मौसम में पहाड़ों में अधिक मात्रा में पानी के भराव के चलते इसकी जलधारा काफी विशाल और काफी आकर्षित दिखाई पड़ती है। गरियाबंद से 12 किलोमीटर दूर बारुका के नजदीक 3 किलोमीटर आपको यह सुंदर झरना दिखाई देगा, चिंगरा पगार वाटरफॉल जाने के लिए बारुका कार बाईक या पैदल यात्रा का सफर तय कर पहुंचा जा सकता है।जलप्रपात तक जाने के लिए 500 मी. चल के जाना होता है। राजिम से 38 कि.मी. की दुरी पर चिन्गारा जलप्रपात उपस्थित है | गरियाबंद से 15 कि. मी. की दुरी पर चिन्गारा जलप्रपात पहुच जाऊगे| रायपुर से करीब 75 कि.मी. की दुरी पर चिन्गरा जलप्रपात है रेल मार्ग द्वारा : रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के पश्चात आपको ऑटो बस टैक्सी की भी सुविधा प्राप्त हो जाती है जहां से गरियाबंद की ओर बढ़ने पर नेशनल हाईवे में 75 किमी. की दूरी पर यह प्रपात मिलती है। हवाई मार्ग द्वारा : निकट स्थित हवाई अड्डा रायपुर स्थित स्वामी विवेकानन्द हवाई अड्डा है, (Chingra Pagar Waterfall) जहां से गरियाबंद बस या टैक्सी के मदद से पहुंच सकते है।

All

1 जुलाई से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव

कुछ ही दिनों में जून का महीना खत्म होने वाला है और 3 दिन बाद ही देशभर में कई बड़े बदलाव होने जा रहा है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. इसमें इनकम टैक्स रिटर्न, क्रेडिट कार्ड और एलपीजी समेत कई तरह के नियमों में चेंज होगा. इन बदलावों का आम आदमी की जेब और जीवन पर सीधा असर पड़ेगा. आइए जानते हैं कि जुलाई में वे क्या बदलाव होने जा रहे हैं, जिससे हर व्यक्ति प्रभावित होगा. जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंकजुलाई महीने में बैंक की 15 दिन की छुट्टियां है. इस महीने कई त्योहार हैं, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे. अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम है तो उससे पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. जूते-चप्पल को लेकर लिया ये फैसला1 तारीख से देशभर में खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों के निर्माण और उसकी बिक्री पर रोक लगने जा रही है. सरकार ने बताया है कि 1 तारीख से क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) को देशभर में लागू करने का आदेश दिया है, जिसके बाद में देश की सभी फुटवियर कंपनियों को QCO का पालन करना होगा. भी ये क्वालिटी स्टैंडर्ड्स बड़े और मझोले स्तर के मैन्युफैक्चरर्स और आयातकों के लिए ही लागू होंगे, लेकिन 1 जनवरी, 2024 से छोटे स्तर के फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स के लिए भी इनका पालन करना अनिवार्य होगा. 31 तारीख तक फाइल करें ITRइसके अलावा इनकम टैक्स फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है तो आपको इस तारीख से पहले ही अपना आईटीआर फाइल करना होगा. यदि 31 जुलाई के भीतर आईटीआर दाखिल नहीं किया गया है, तो ऐसी स्थिती में आपको पेनाल्टी भरना पड़ सकता है. क्रेडिट कार्ड को लेकर लागू होगा ये नियमविदेश में क्रेडिट कार्ड से हुए खर्च पर 1 जुलाई, 2023 से टीसीएस शुल्क लगाने का प्रावधान हो सकता है. इसके तहत यद‍ि आपका खर्च 7 लाख या इससे ज्‍यादा है तो आपको 20 प्रत‍िशत टीसीएस का भुगतान करना पड़ेगा. शिक्षा एवं चिकित्सा से जुड़े खर्च पर यह शुल्क घटकर 5 प्रत‍िशत रह जाएगा. विदेश में एजुकेशन के ल‍िए कर्ज लेने वाले वाले टैक्‍सपेयर्स पर 7 लाख से ज्‍यादा राशि पर 0.5 प्रत‍िशत का टीसीएस शुल्क देना होगा. गैस सिलेंडर के दाम में होगा बदलावइसके अलावा हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है. सरकारी तेल कंपनियां 1 तारीख को गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं. अप्रैल, मई और जून की पहली तारीख को कमर्श‍ियल स‍िलेंडर की कीमत में कटौती की गई, लेक‍िन पिछले कुछ महीनों से घरेलू स‍िलेंडर के रेट में क‍िसी प्रकार का बदलाव नहीं हो रहा है.

All, Politics

दिल्ली में लूटरों का कहर! अब कश्मीरी गेट में व्यापारी से 4 लाख की लूट

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान सुरंग के अंदर दिन-दहाड़े चौंकाने वाली लूट के महज 3 दिन बाद, मंगलवार देर शाम राष्ट्रीय राजधानी के कश्मीरी गेट इलाके में बदमाशों ने एक और लूट को अंजाम दिया. इस बार बाइक सवार दो बदमाश एक बिजनेसमैन से करीब 3 लाख रुपये कैश समेत उसकी स्कूटी लूटकर ले गए. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘सूचना मिली कि कल शाम दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में एक व्यापारी से लगभग 4 लाख रुपये लूट लिए गए हैं. जांच की जा रही है.’ लूट की घटना इलाके में लगे सुरक्षा कैमरों में कैद हो गई, जहां लुटेरों को पीड़ित के स्कूटर पर भागते देखा जा सकता है. पिछले 10 दिनों में दिल्ली में लूट का यह तीसरा मामला है. बावजूद इसके कि दिल्ली पुलिस ने सड़क पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपनी रात्रि गश्त तेज कर दी है और कड़ी निगरानी रखी है. महज तीन दिन पहले 24 जून को प्रगति मैदान सुरंग के अंदर एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से बंदूक की नोक पर 2 लाख रुपये लूट लिए गए थे. दिल्ली पुलिस को मिले सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में देखा जा सकता है कि मोटरसाइकिल सवार 4 लोगों ने कार को रोका और बंदूक की नोक पर चांदनी चौक के ओमिया एंटरप्राइजेज के डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी को लूट लिया. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बताया कि प्रगति मैदान टनल लूट के सिलसिले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गत 19 जून को एक और लूट की सूचना मिली, जब तीन बदमाशों ने मंडोली इलाके में एक व्यक्ति से कथित तौर पर 1 लाख रुपये लूट लिए. दिल्ली पुलिस के मुताबिक 27 जून को दोपहर 1ः15 बजे थाना कश्मीरी गेट पर 2 लाख रुपये और एक स्कूटी की लूट के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली. पुलिस कर्मी मौके युधिष्ठिर सेतु पर पहुंचे और सुनील कुमार जैन 56 वर्ष जो शाहदरा के रहने वाले हैं उनसे मिले, जिन्होंने बताया कि वह खोया मंडी कश्मीरी गेट से अपने आवास पर जाने के लिए आ रहे थे. वह किसी कॉल को सुनने के लिए रुके. इसी बीच एक स्कूटी पर सवार 2 लोगों ने पिस्तौल जैसी चीज दिखाकर पैसे मांगे. तभी एक मोटरसाइकिल आई और एक व्यक्ति उनके पास आया और चाबी देने को कहा. जब उन्होंने चाबी दी तो बदमाश स्कूटी पर सवार होकर भाग गए. उनका कहना है कि स्कूटी की डिग्गी में उनके करीब साढ़े चार लाख रुपये थे. थाना कश्मीरी गेट में आईपीसी 394/34 की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दीगई है. मामले को सुलझाने और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए स्थानीय सब डिवीजन और जिले के स्टाफ की कई टीमों को लगाया गया है.

All

Gold-Silver की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, आज इतने बढ़े दाम

नई दिल्ली : Gold-Silver की भाव लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को बाजार खुलते भी भारतीय सर्राफा बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला. कल बंद हुए सर्राफा बाजार के मुकाबले बुधवार को सोने की कीमत में 90 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है. जबकि चांदी की कीमतों में कल के बंद के मुकाबले 40 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड का भाव बढ़कर 58,330 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि चांदी की कीमत 69,830 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गई. वहीं 22 कैरेट सोने का भाव भारतीय सर्राफा बाजार में 5,3470 रुपये प्रति दस ग्राम ट्रेंड कर रहा है. वहीं एमसीएक्स पर सोना 0.11% यानी 63 रुपये की बढ़त के साथ 58,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं चांदी का भाव 0.19% यानी 132 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त के साथ 69,473 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. विदेशी कॉमेक्स में ये हैं सोने चांदी का भाववहीं बात की जाए विदेशी कॉमेक्स की तो यूएस कॉमेक्स पर सोने 0.03% की बढ़त यानी 0.50 डॉलर प्रति औंस की बढ़ोतरी के साथ 1,924.30 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है. वहीं चांदी की कीमत यूएस कॉमेक्स पर 0.04% यानी 0.01 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 22.95 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है. देश के अन्य शहरों में ये है सोने-चांदी का भाव

All

Guru Purnima पर किए इन कार्यों से चमकेगा किस्मत का तारा

Guru Purnia Remedies: हिंदू धर्म में पड़ने वाली हर तिथि का विशेष महत्व होता है. हर माह का आखिरी दिन पूर्णिमा होती है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा के साथ दान-पुण्य का भी विशेष महत्व बताया जाता है. आषाढ़ माह की पूर्णिमा इस बार 3 जुलाई के दिन पड़ रही है. बता दें कि इसे गुरु पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. शास्त्रों के मुताबिक गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुओं का सम्मान किया जाता है. माना जाता है कि आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था. इसलिए इसे वेद व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि इस दिन गुरु ग्रह की शुभता बढ़ाने के लिए भगवान विष्णु की उपासना की जाती है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा के साथ-साथ गुरु की पूजा का भी विशेष महत्व बताया गया है. गुरु पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय (Guru Purnima Upay)

All

रोज मारो अपने को खुद 50 थप्पड़, चेहरे पर आ जाएगा निखर

रायपुर। थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब प्यार से लगता है….ये डायलॉग काफी मशहूर है और सही भी बात है कि थप्पड़ से डर नहीं लगता है, क्योंकि यही थप्पड़ आप को सुंदर और निखरी हुई त्वचा दे सकती है. हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बने. इसके लिए लोग बहुत सारे महंगे प्रोडक्ड्स और ब्यूटी ट्रीटमेंट्स करवाते हैं. आजकल देश-विदेश में एक थेरिपी काफी ट्रेंड में हैं जिसको स्लैप थेरेपी कहते हैं. इस थेरिपी में आपको प्रेशर के बारे में हमेशा ही सावधानी बरतनी होगी. बहुत हल्के हाथों से चेहरे पर 50 थप्पड़ मारे. इस बात का भी ध्यान रखें कि जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव है वो इसे करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें. आप चाहे तो इसे खुद घर पर कर सकते हैं या फिर सलून या स्पा जाकर भी करवा सकते हैं. इस थेरेपी को करने से पहले चेहरे को सादे पानी से साफ कर लें. उसके बाद हल्के हाथों से चेहरे पर थप्पड़ मारे. स्लैप थेरेपी के फायदेस्लैप थेरेपी करने से स्किन मुलायम होती है. इसके अलावा जिन लोगों को झुर्रियों की समस्या है उन्हें भी इस थेरेपी की को जरूर करना चाहिए. हल्के हाथों से थप्पड़ मारने के कारण के चेहरे की मांसपेशियां एक्टिव हो जाती हैं जिसके कारण ब्लड सर्कुलेशन सही से हो पाता है. ये थेरेपी चेहरे को ग्लोइंग बनाती है. इसके अलावा हल्के हाथ से थप्पड़ मारने से आपको पिंपल्स आदि से भी छुटकारा मिलता है. यहां से शुरू हुई थी थेरेपीइस थेरेपी की शुरुआत सबसे पहले साउथ कोरिया से हुई थी. अब यह थेरेपी धीरे-धीरे बहुत पॉपुलर हो गई है क्योंकि यह स्किन को सॉफ्ट बनाने और पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में मदद करती है. स्लैप थेरिपी क्या हैस्लैप थेरिपी को हिंदी में थप्पड़ चिकित्सा भी कहते हैं. इसमें हल्के हाथों से चेहरे पर थप्पड़ मारा जाता है. थप्पड़ मारने के कारण चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन सही से हो पाता है. इस थेरेपी को ज्यादातर महिलाएं करती हैं.

All

Facebook: महिला की कनपटी पर रखी बंदूक, फिर….

Request On Facebook: कम्युनिकेशन और सूचना तकनीक ने पूरी दुनिया में ना सिर्फ तहलका मचा दिया बल्कि एक-दूसरे को जानने समझने का मौका भी मिला. हाल फिलहाल में इसमें फेसबुक ने बड़ी भूमिका निभाई है. लोग फेसबुक पर जुड़ने के लिए रिक्वेस्ट भी भेजते हैं. लेकिन आप सोचिए कोई किसी से जुड़ने के लिए कनपटी पर बंदूक रख दे तो यह बड़ा ही हैरान कर देने वाला होगा. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब एक लुटेरे ने ना सिर्फ महिला को लूटा बल्कि उसकी कनपटी पर बंदूक रखकर फेसबुक पर रिक्वेस्ट भी भिजवाई. दरअसल, यह घटना अमेरिका के इंडियाना की है. न्यूयॉर्क पोस्ट ने अपने स्रोतों के हवाले से बताया कि एम्बर बेरौन नाम की महिला के साथ यह घटना हुई है. उसके साथ यह सब तब हुआ जब ऑफिस से आने के बाद वह महिला अपने घर के अंदर जा रही थी. इसी बीच उस बदमाश ने महिला के ऊपर बंदूक तान दी. इसके बाद चोर ने महिला की पर्स छीन ली और बंदूक निकालकर महिला की कनपटी पर रख दिया. उसने कनपटी पर बंदूक रखते ही महिला से कहा कि क्या तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड है? अगर नहीं है तो तुम मुझे फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेजो और मुझे मित्र बनाओ. इतना सुनते ही महिला ने मजबूरन उसे फेसबुक पर ऐड किया. वह डाकू वहां से तो चला गया लेकिन महिला किसी तरह डर के मारे भागकर घर गई और घर पर सबको बताया. इसके बाद अचानक उस डाकू का मैसेज फेसबुक पर ही आ गया. महिला ने जब उसका मैसेज देखा तो खौफ में आ गई. उसने लिखा कि शांत रहना, मैं जल्द ही तुम्हारे पैसे लौटा दूंगा. तुम बहुत ही सुंदर हो. इसके बाद महिला और डर गई उसने तत्काल पुलिस से संपर्क किया और पूरी घटना बताई. पुलिस ने फेसबुक के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में उसकी पहचान डेमियन बॉयस के रूप में हुई है और उसने अपनी गलती मान ली है. हालांकि पुलिस इस मामले में पूरी जांच कर रही है.

All

हर संकट से मुक्ति दिलाता है मंगलवार के दिन किया ये काम

Hanuman Chalisa Path Vidhi: शास्त्रों में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा का दिन है. कहते हैं कि मंगलवार के दिन अगर सच्चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ हनुमान जी की पूजा की जाए, तो व्यक्ति के सभी दुख-संकट जल्द दूर हो जाते हैं. मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा पाठ का भी विशेष महत्व बताया गया है. कहते हैं कि अगर विधिपूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए, तो व्यक्ति की हर इच्छा पूरी होती है और शनि देव की कृपा भी प्राप्त होती है. हनुमान चालीसा पाठ की विधि हनुमान चालीसा पाठ दोहा श्रीगुरु चरन सरोज रज निजमनु मुकुरु सुधारि।बरनउँ रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि।।बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार।बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।। चौपाईजय हनुमान ज्ञान गुन सागर।जय कपीस तिहुं लोक उजागर।।रामदूत अतुलित बल धामा।अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा।। महावीर विक्रम बजरंगी।कुमति निवार सुमति के संगी।।कंचन वरन विराज सुवेसा।कानन कुण्डल कुंचित केसा।। हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजै।काँधे मूँज जनेऊ साजै।शंकर सुवन केसरीनंदन।तेज प्रताप महा जग वन्दन।। विद्यावान गुणी अति चातुर।राम काज करिबे को आतुर।।प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया।राम लखन सीता मन बसिया।। सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा।विकट रूप धरि लंक जरावा।।भीम रूप धरि असुर संहारे।रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये।श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।।रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई।तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।। सहस बदन तुम्हरो जस गावैं।असि कहि श्रीपति कंठ लगावैं।।सनकादिक ब्रह्मादि मुनीशा।नारद सारद सहित अहीसा।। जम कुबेर दिगपाल जहां ते।कवि कोविद कहि सके कहाँ ते।।तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा।राम मिलाय राज पद दीन्हा।। तुम्हरो मंत्र विभीषन माना।लंकेश्वर भये सब जग जाना।।जुग सहस्र योजन पर भानू।लील्यो ताहि मधुर फल जानू।। प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं।जलधि लांघि गये अचरज नाहीं।।दुर्गम काज जगत के जेते।सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।। राम दुआरे तुम रखवारे।होत न आज्ञा बिनु पैसारे।।सब सुख लहै तुम्हारी सरना।तुम रक्षक काहू को डरना।। आपन तेज सम्हारो आपै।तीनों लोक हांक तें कांपै।।भूत पिसाच निकट नहिं आवै।महाबीर जब नाम सुनावै।। नासै रोग हरै सब पीरा।जपत निरंतर हनुमत बीरा।।संकट तें हनुमान छुड़ावै।मन क्रम वचन ध्यान जो लावै।। सब पर राम तपस्वी राजा।तिनके काज सकल तुम साजा।और मनोरथ जो कोई लावै।सोई अमित जीवन फल पावै।। चारों युग परताप तुम्हारा।है परसिद्ध जगत उजियारा।।साधु-संत के तुम रखवारे।असुर निकंदन राम दुलारे।। अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता।असि वर दीन्ह जानकी माता।।राम रसायन तुम्हरे पासा।सदा रहो रघुपति के दासा।। तुम्हरे भजन राम को भावै।जनम-जनम के दुख बिसरावै।।अन्त काल रघुबर पुर जाई।जहाँ जन्म हरि-भक्त कहाई।। और देवता चित्त न धरई।हनुमत सेई सर्व सुख करई।।संकट कटै मिटै सब पीरा।जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।। जै जै जै हनुमान गोसाईं।कृपा करहु गुरुदेव की नाईं।।जो सत बार पाठ कर कोई।छूटहिं बंदि महा सुख होई।।जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा।होय सिद्धि साखी गौरीसा।।तुलसीदास सदा हरि चेरा।कीजै नाथ हृदय महँ डेरा।। दोहापवनतनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप।राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप।।

All

नशे में साइनबोर्ड पर चढ़ गया शख्स, फिर….देखेवायरल वीडियो

Trending Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसे शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो नशे में साइनबोर्ड पर चढ़ जाता है. फिर वहीं पुशअप और स्ट्रेचिंग शुरू कर देता है. शख्स को देखने के लिए सड़कों पर भीड़ आ जाती है. जिस तरह से शख्स साइनबोर्ड पर चढ़कर पुशअप लगा रहा है वो एक भारी मुसीबत में भी फंस सकता था. अगर उसका थोड़ा सा भी बैलेंस बिगड़ता तो वो हादसे का शिकार हो जाता. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उड़िशा का बताया जा रहा है. वीडियो को देखने के बाद लोग अपेने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. शाइनबोर्ड पर चढ़ा शख्सवायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक शख्स सड़क पर लगे शाइनबोर्ड पर चढ़ जाता है. मालूम होता है कि वो नशे में है और उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या कर रहा है. शख्स सरकता हुआ साइनबोर्ड के बीच में आ जाता है और फिर पुशअप करने लगता है. इतना ही नहीं वो इस दौरान योगा भी करता है. शख्स ने इस दौरान शर्ट भी नहीं पहनी हुई है. शख्स की इस हरकत को देख सड़कों पर लोगों की लाइन लग गई. उन्हीं में से किसी ने शख्स का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. View this post on Instagram A post shared by Sambalpuri Mahani (@sambalpuri_mahani._) खूब वायरल हो रहा वीडियोवीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह शख्स सानबोर्ड पर ही पुशअप लगा रहा है. कई लोग खड़े होकर उसकी हरकतों को देख रहे हैं लेकिन उसे कुछ फर्क नहीं पड़ रहा है. इस वीडियो पर खूब कॉमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘संडे को जिम बंद रहता है इसलिए वो बेचारा एक्सराइज कर रहा है.’ एक और यूजर ने लिखा है, ‘क्या यार देसी पीने के बाद भी सिर्फ 5 पुशअप में थक गया.’ एक अन्य यूजर ने कॉमेंट किया है, ‘ये बंदा आर्मी लवर है नाकि जिम लवर.’ इसे sambalpuri_mahani नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.