Raipur

Bridge Collapse: The bridge under construction at Sagni Ghat collapsed after being filled with water… people were left watching
Raipur

Bridge Collapse : सगनी घाट का निर्माणाधीन पुल भरभरा कर ढह गया… लोग देखते रह गए…VIDEO

दुर्ग, 28 जून। Bridge Collapse : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के सागनी घाट में निर्माणाधीन पुल ढह गया। इस पुल का निर्माण कार्य कई महीनों से चल रहा था, लेकिन आज ठेका कंपनी की लापरवाही के कारण यह पुल ढह गया और लोग देखते रह गये। दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक में शिवनाथ नदी के सागनी घाट पर लगभग 16 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है।भारी बारिश में पुल की पूरी सेंटरिंग भरभरा कर गिर गयी और पानी के तेज बहाव में बह गयी। सुबह जब लोगों की भीड़ नदी का जलस्तर देखने पहुंची तो उनकी आंखों के सामने तीन साल से बन रहा पुल का ढांचा अचानक नदी में समा गया। 400 मीटर लंबा पुल बनाया गया था, जिस पर चढ़कर (Bridge Collapse) लोग शिवनाथ नदी की बाढ़ का पानी देखने जाते थे, लेकिन आज जब पहुंचे तो हादसा हो गया। हालांकि निर्माणाधीन पुल के आसपास लोगों की आवाजाही रोकने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं है। हालांकि, इससे किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। मालूम हो पिछले साल दुर्ग के एक युवक की इसी पुल से गिरकर मौत हो गई थी।

Raipur

बारिश से जनजीवन प्रभावित, तेज बहाव के साथ बह गई सड़क, 18 गांवों का संपर्क टूटा

कोरबा : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से रुक रुक कर हो रही झमाझम बारिश जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. तेज बारिश के कारण जिले के ग्रामीण अंचल की एक सड़क बह गई है. सड़क का एक हिस्सा बह जाने के कारण लगभग 18 गांवों का संपर्क टूट गया है. मामला पाली विकासखंड के पोड़ी-पाली मार्ग में गुंजन नाला पर निर्मित अस्थाई सड़क का है. यहां सड़क का बड़ा हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया. पिछले वर्ष भी यह सड़क तेज बारिश में बह गई थी. सड़क बह जाने के कारण पोड़ी और पाली के मध्य आवागमन के लिए ग्रामवासियों को लंबी दूरी ग्राम लाफा होते हुए तय पड़ रही है.

Raipur

Sawan 2023: छत्तीसगढ़ में है विश्व का सबसे बड़ा स्वयं-भू शिवलिंग

गरियाबंद।Sawan 2023: सावन के पूरे महीने में लोग धूमधाम से भगवान शिव को पूजते हैं। देशभर में 12 ज्योतिर्लिंग हैं, जिनके प्रति भगवान शिव के श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है। छत्तीसगढ़ में एक ऐसा शिवलिंग हैं जिसकी मान्यता ज्योतिर्लिंग की ही तरह ही है। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मौजूद भूतेश्वर महादेव एक अर्धनारीश्वर प्राकृतिक शिवलिंग है, जो राजधानी रायपुर से 90 किमी दूर गरियाबंद के घने जंगलों में बसा है। यहां दूर-दूर से महादेव के भक्त उनकी अराधना करने पहुंचते हैं। इस प्राकृतिक शिवलिंग की खासियत ये है कि इसका आकार प्रतिवर्ष बढ़ रहा है। भूतेश्वर नाथ महादेव का इतिहासभूतेश्वर महादेव शिवलिंग स्वयं-भू शिवलिंग है, क्योंकि इस शिवलिंग की उत्पत्ति व स्थापना के विषय में आज तक कोई सटीक तर्क नहीं मील सका है। परंतु जानकारों व पूर्वजों के अनुसार कहा जाता हैं, कि इस मंदिर की खोज लगभग 30 वर्ष पहले हुई थी। जब यहां चारों तरफ घने जंगल थे। इन घने जंगलों के बीच मौजूद एक छोटे से टीले से, आसपास के गांव वालों को किसी बैल के हुँकारने की आवाज़ सुने देती थी। परंतु जब ग्रामीण वासियों द्वारा जाकर देखा गया तो वहां न कोई बैल था और न कोई अन्य जानवर। ऐसी स्थिति को देख धीरे-धीरे ग्रामीण वासियों की आस्था उस टीले के प्रति बढ़ती गयी और उन्होंने उसे शिव का स्वरूप मानकर पूजा अर्चना आरंभ कर दिया। तभी से वह छोटा सा शिवलिंग बढ़ते बढ़ते विशालकाय शिवलिंग का रूप ले चुका है। अब इसे भक्तों की आस्था कहे या भगवान का चमत्कार, तब से लेकर अब तक शिवलिंग का बढ़ना जारी है। हर वर्ष बढ़ रही है शिवलिंगइस शिवलिंग कि खासियत कि बात करे तो यह हर वर्ष निरंतर बढ़ रही है जो अब काफी विशाल काय हो गई है, जो अपने आप में यह सिद्ध करता है कि भोले बाबा स्वयं लिंग रूप में इस पावन धरा पर विराजमान है। इस कारण यह करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र बना है। शिवलिंग की यह खासियत भक्तों के लिए तो चमत्कार है, लेकिन वैज्ञानिकों के लिए शोध का विषय है। इस प्राकृतिक शिवलिंग की ऊचांई लगभग 19 फ़ीट व चौडाई ( गोलाई ) 20 फ़ीट है। सरकारी विभाग द्वारा प्रतिवर्ष इस शिवलिंग की जाँच की जाती हैं। उनके अनुसार शिवलिंग प्रतिवर्ष 6 से 7 इंच तक बढ़ रही हैं। सबसे विशाल व प्राकृतिक शिवलिंगपूरे विश्व में यदि कोई सबसे बड़ा शिवलिंग है तो वह भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद जिले के मरौद ग्राम के भूतेश्वर नाथ शिव लिंग है। यह विश्व का सबसे विशाल व प्राकृतिक शिवलिंग के रूप में जाना जाता है। यह जमीन से लगभाग 19 फिट उचा और 20 फिट गोलाकार में है। शिवलिंग के समीप के प्राकृतिक जलहरी भी है। मंदिर का भूगोल (बनावट)भूतेश्वर नाथ महादेव के पीछे भगवान शिव की प्रतिमा स्थित है, जिसमें भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश, भगवान कार्तिक, नंदी जी के साथ विराजमान है। इस शिवलिंग मे हल्की सी दरार भी है, इसलिए इसे अर्धनारीश्वर के रूप मे पूजा जाता हैं। बाबा के समीप एक गुफा है जिसमें तपस्वी साधू कि चित्र अंकित किया गया है। यहाँ पर कभी कोई साधू ने भोले बाबा के लिए ताप किया था। मंदिर के समीप कई अन्य मंदिर बनी हुई है, जो उस स्थान को चार चाँद लगा देता है।

Dismissed: 5 Anganwadi workers dismissed... know the reason here
Raipur

Dismissed : 5 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बर्खास्त…यहां जानें कारण

जशपुर, 28 जून। Dismissed : लंबे समय से अनुपस्थित 5 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विभाग ने बर्खास्त कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मनोरा विकासखण्ड की 3 आंगनबाड़ी और 2 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लंबे समय से अनुपस्थित थी। विभाग ने इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस भी दिया था, लेकिन इनलोगों ने नोटिस तक का जवाब नहीं दिया था। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी ने कारवाई की है। रायगढ़, 27 जून 2023/ एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (ग्रामीण) अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र सरवानी में आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए गत दिवस आवेदन मंगाये गये थे। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण उपरांत प्राविधिक/अनंतिम मूल्यांकन पत्रक परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। उक्त सूची के संबंध में किसी भी आवेदिका को कोई आपत्ति (Dismissed) हो तो वे 7 जुलाई 2023 सायं 5 बजे तक लिखित में दावा-आपत्ति आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

Sad News : Big accident...! Tree fell on moving bike... 2 people died, 1 serious
Raipur

Sad News : बड़ा हादसा…! चलती बाइक पर गिरा पेड़…2 लोगों की मौत 1 गंभीर

जगदलपुर, 28 जून। Sad News : जगदलपुर के रायकोट गांव में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब एक बाइक के उपर पेड़ गिर गया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी। वहीं एक घायल हो गया। बाइक सवार पड़ा गुलमोहर का पेड़ जानकारी के मुताबिक घटना रायकोट रेलवे स्टेशन के पास मेन रोड पर हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक एक बाइक सड़क से गुजर रहा था, तभी उसके उपर गुलमोहर का पेड़ गिर पड़ा। घटना में बाइक सवार तीन लोगों में दो की मौत हो गयी। वहीं बाइक चला रहा युवक घायल हो गया। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक दरभा के ग्राम डोडरेपाल में नल जल योजना के तहत काम करा रहा था, उसके यहां भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम नीलू कश्यप 19 वर्ष और डमरू 22 वर्ष निवासी नंदपुरा, रामचंद्र 22 वर्ष निवासी कोंडागांव जिले के ग्राम हगुआ के अलावा अन्य युवक काम कर रहे थे।   देर रात हुई दुर्घटना लेकिन रात करीब 8 बजे के लगभग रायकोट के पास तीनों युवक एक मोटरसाइकिल (Sad News) में सवार होकर कोड़ेनार की ओर जा रहे थे।इसी दौरान अचानक रायकोट के पास एक गुलमोहर का पेड़ बाइक सवार के ऊपर आ गिरा। इस हादसे में नीलू और रामचंद्र की मौत हो गई। जबकि डमरू घायल हो गया। घटना की जानकारी लगते ही कोड़ेनार पुलिस मौके पर आ पहुंची। जहां शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया। वहीं घायल को उपचार के लिए अस्पताल (Sad News) भेजा गया। लेकिन घायल ने भर्ती होने से मना कर दिया।

Pali Block: Horrible scene of Korba district… 1 part of the road washed away due to 2 days of rain…VIDEO
Raipur

Pali Block : कोरबा जिले का खौफनाक मंजर…2 दिनों की बारिश से सड़क का 1 हिस्सा बहा…VIDEO

कोरबा, 28 जून। Pali Block : कोरबा जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। पाली ब्लॉक में दो दिनों की तेज बारिश से सड़क ढही जहां पिछले दो दिनों से बारिश जारी है। सड़क के इस तरह ढहने की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इसमें अस्थाई सड़क का एक हिस्सा गिरता नजर आ रहा है। करीब 100 मीटर की सड़क ढहती है और कुछ ही मिनटों में गायब हो जाती है। राहत की बात यही है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश पोड़ी-पाली मार्ग में गुंजन नाला पर बनी अस्थायी सड़क का एक हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह जाने से करीब 1 दर्जन गांवों का संपर्क टूट गया है। यह पोड़ी-पाली मार्ग पर गुंजन नाला पर बनाई गई अस्थायी सड़क थी, जो बारिश में नहीं टिक पाती थी। मंगलवार शाम करीब 6 बजे सड़क बह जाने से पोड़ी और पाली के बीच आवागमन बंद हो गया। उधर, मौसम विभाग ने गुरुतर चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक 28, 29 और 30 जून को राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश होगी। खड़ी फसलों को हुआ काफी नुकसान कृषि क्षेत्रों (Pali Block) में भी बारिश के कारण खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा राजधानी रायपुर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बस्तर के इलाकों में बिजली गिरने की आशंका है, इसलिए जरूरी न हो तो घर से बिल्कुल न निकलने को कहा गया है। मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटों के लिए चेतावनी जारी करते हुए राज्य के 12 से ज्यादा जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

CG Transfer Breaking: 2 sub-inspectors and 34 ASI transferred in Police Department, see list
Raipur

CG POLICE TRANSFER : पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर हुआ तबादला

बलौदाबाजार, 27 जून। CG POLICE TRANSFER : बलौदाबाजार में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है। जिसमें एएसआई, प्रधान आरक्षक समेत 27 आरक्षकों का नाम शामिल है। जिसका आदेश एसएसपी दीपक कुमार झा ने जारी किया है। देखें आदेश की कॉपी-

Atmanand School: Nankiram Kanwar wrote a letter to Minister Brijmohan Agarwal...Now the question is what corruption...? See Letter
Raipur

Nankiram Kanwar VIDEO : गलत करने वालों को यदि कलेक्टर छोड़ेगा तो कलेक्टर भी मार खाएगा…सुने सनसनीखेज बयान

कोरबा, 27 जून। Nankiram Kanwar VIDEO : पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। कई बार विवादों में भी घिर जाते हैं। अब ताजा बयान में कंवर ने कह दिया कि एनएचएआई के अफसर बेवकूफ हैं। ठेकेदार के दलाल हैं। गलत करने वालों को यदि कलेक्टर छोड़ेगा तो कलेक्टर भी मार खाएगा। दरअसल, यह पूरा मामला उरगा-चांपा नेशनल हाईवे के मुआवजे का लेकर है। इस सड़क के दायरे में जो जमीनें और मकान आ रहे थे, उन्हें तोड़ने के विरोध में कंवर ने लोगों के साथ चक्काजाम किया था। कंवर का कहना है कि बारिश के दिनों में तो चिड़ियों के घोंसले भी नहीं तोड़े जाते और यहां लोगों के मकान तोड़े जा रहे हैं। कंवर (Nankiram Kanwar VIDEO) ने पूरे मामले की पीएम नरेंद्र मोदी से शिकायत करने की बात कही है।

Raipur

DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां DRG जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ होने की सूचना मिली है। बता दें कि सुकमा के भेज्जी इलाके में DRG जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक नक्सली के मारे जाने की खबर भी सामने आई है। SP किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह DRG के जवान सर्चिंग में निकले हुए थे तभी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर भी सामने आई है। फिलहाल मौके पर DRG के जवान मौजूद है और सर्चिंग ऑपरेशन भी जारी है।

Politics, Raipur

CG CRIME: पति ने नवविवाहिता पत्नी की गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

बिलासपुर।CG CRIME: छत्तीसगढ़ के न्यायधानी से सनसनीखेज मामला सामने आया है. पति ने नवविवाहिता पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है. हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला सीपत थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, सीपत थाना क्षेत्र के सेलर में पति ने की नवविवाहिता पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है. पति ने चरित्र शंका के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. वहीं कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि 6 महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी.