Dismissed: 5 Anganwadi workers dismissed... know the reason hereDismissed
Spread the love

जशपुर, 28 जून। Dismissed : लंबे समय से अनुपस्थित 5 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विभाग ने बर्खास्त कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मनोरा विकासखण्ड की 3 आंगनबाड़ी और 2 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लंबे समय से अनुपस्थित थी। विभाग ने इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस भी दिया था, लेकिन इनलोगों ने नोटिस तक का जवाब नहीं दिया था। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी ने कारवाई की है।

रायगढ़, 27 जून 2023/ एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (ग्रामीण) अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र सरवानी में आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए गत दिवस आवेदन मंगाये गये थे। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण उपरांत प्राविधिक/अनंतिम मूल्यांकन पत्रक परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।

उक्त सूची के संबंध में किसी भी आवेदिका को कोई आपत्ति (Dismissed) हो तो वे 7 जुलाई 2023 सायं 5 बजे तक लिखित में दावा-आपत्ति आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।