कोरबा, 28 जून। Pali Block : कोरबा जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। पाली ब्लॉक में दो दिनों की तेज बारिश से सड़क ढही जहां पिछले दो दिनों से बारिश जारी है। सड़क के इस तरह ढहने की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इसमें अस्थाई सड़क का एक हिस्सा गिरता नजर आ रहा है। करीब 100 मीटर की सड़क ढहती है और कुछ ही मिनटों में गायब हो जाती है। राहत की बात यही है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश
पोड़ी-पाली मार्ग में गुंजन नाला पर बनी अस्थायी सड़क का एक हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह जाने से करीब 1 दर्जन गांवों का संपर्क टूट गया है। यह पोड़ी-पाली मार्ग पर गुंजन नाला पर बनाई गई अस्थायी सड़क थी, जो बारिश में नहीं टिक पाती थी। मंगलवार शाम करीब 6 बजे सड़क बह जाने से पोड़ी और पाली के बीच आवागमन बंद हो गया। उधर, मौसम विभाग ने गुरुतर चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक 28, 29 और 30 जून को राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश होगी।
खड़ी फसलों को हुआ काफी नुकसान
कृषि क्षेत्रों (Pali Block) में भी बारिश के कारण खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा राजधानी रायपुर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बस्तर के इलाकों में बिजली गिरने की आशंका है, इसलिए जरूरी न हो तो घर से बिल्कुल न निकलने को कहा गया है। मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटों के लिए चेतावनी जारी करते हुए राज्य के 12 से ज्यादा जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।