Raipur

Nandkumar Baghel: Big news...! Former CM Baghel's father Nandkumar Baghel passes away...was ill for a long time
Raipur

Nandkumar Baghel : बड़ी खबर…! पूर्व CM बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का निधन…लंबे समय से थे बीमार

रायपुर, 8 जनवरी। Nandkumar Baghel : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का निधन हो गया। नंदकुमार बघेल लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फिलहाल दिल्ली में है, वह दोपहर की फ्लाइट से रायपुर लौट रहे हैं। नंदकुमार बघेल के पार्थिव शरीर को शांति नगर के पाटन सदन में रखा गया है। नंदकुमार बघेल के निधन पर कई लोगों ने शोक जताया है।नंद कुमार बघेल पिछले 3 माह से राजधानी रायपुर के श्रीबालाजी हॉस्पिटल में भर्ती थे। श्रीबालाजी हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. दीपक जायसवाल ने बताया कि नंद कुमार बघेल लंबे समय से अस्वस्थ थे, और कमजोर थे। उन्होंने आज आखिरी सांसें ली।

BJP Leader Murder: Big news…! Congress leader and councilor had got the BJP leader murdered...there was a dispute over the post of Nagar Panchayat President.
Raipur

Murder Breaking : पखांजूर से बड़ी खबर…! BJP नेता की भरे बाजार में गोली मारकर हत्या…पुलिस टीम मौके पर…देखें VIDEO

पखांजूर, 7 जनवरी। Murder Breaking : कांकेर से बड़ी खबर आ रही है। भाजपा नेता असीम राय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। नगर पंचायत पखांजूर के पूर्व अध्यक्ष भाजपा के जिला उपाध्यक्ष असीम राय को अज्ञात लोगों ने गोली मारी है। जानकारी के मुताबिक कान के नीचे गोली लगी थी। ट्रक यूनियन के सामने अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारी गयी। पखांजूर थाना से आधा किलोमीटर दूर के पुराना बाजार की घटना बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक, घटना पखांजूर के पुराना बाजार की घटना है। बीजेपी नेता और जिला उपाध्यक्ष असीम राय पखांजूर के पुराना बाजार पहुंचे थे। इस दौरान अज्ञात आरोपी ने उन्हें गोली मार दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, घटना की जानकारी के बाद कांकेर पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक बीजेपी नेता असीम राय पखांजूर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भी थे। बीजेपी नेता (Murder Breaking) की बाजार में हुई हत्या के बाद जिले में हड़कंप है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

Gamblers Arrested: Police raid on Congress councilor's house...leader absconding-10 gamblers arrested
Raipur

Gamblers Arrested : कांग्रेस पार्षद के घर पर पुलिस की रेड…नेता फरार-10 जुआरी गिरफ्तार

रायगढ़, 7 जनवरी। Gamblers Arrested : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चल रहे जुआ के फड़ पर पुलिस ने रेड मारी है। जुआ कांग्रेस के पार्षद के निर्माणाधीन मकान में चल रहा था। पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने अवैध जुआ सट्टा पर पर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में 6 जनवरी की रात सुश्री होटल के पीछे एक निर्माणाधीन मकान में जुआ की सूचना मिली। पुलिस आने से पहले वे भागे पार्षद जुआ कांग्रेस के वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद रत्थु जायसवाल के घर में खिलाया जा रहा था। जुआरियों द्वारा जुआ फड़ के बाहर पुलिस आने की सूचना देने के लिए पॉइंटर भी लगा रखा था। जिनकी सूचना पर पुलिस आने से पहले वे भाग सके। एसपी सदानंद कुमार ने कार्यवाही हेतु सायबर सेल के पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा और प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी के नेतृत्व में सायबर सेल और जूटमिल पुलिस की टीम बनाई। टीम ने सावधानी पूर्वक प्वाइंटर की नजर से बच कर रेड की तब दस जुआरी रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़े गए। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्षद रत्थु जायसवाल लगातार यहां लंबे समय से जुआ खिलवा रहा था। सभी जुआरिओ पर जूटमिल थाने में 5 जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को पकड़ा मौके पर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा गया, जिनके पास से 1,80,570 रुपए नगद, 10 मोबाइल, एक बिछाना (प्लास्टिक बोरी) की जब्ती की गई है। जुआ खेल रहे जुआरियान (1) रविंद्र अरोड़ा पिता जगदीश अरोड़ा 42 साल सोनार पारा रायगढ़ (2) रौनक अग्रवाल पिता गोपाल अग्रवाल 32 साल कालिंदी कुंज रायगढ़ (3) मोहम्मद शहजादा पिता मोहम्मद खादीम 35 साल राजा पारा रायगढ़ (4) अजहरुद्दीन अली पिता मोहम्मद हामिद 26 साल मौधापारा जूटमिल (5) विनय अग्रवाल पिता बजरंग अग्रवाल 48 साल सांगीतराई जूटमिल (6) प्रशांत मिश्रा पिता सुखदेव मिश्र 22 साल निवासी गोपालपुर (7) मोहम्मद अंसारी पिता मोहम्मद मुख्तार 51 साल चांदमारी रायगढ़ (8) राजेश अग्रवाल पिता बद्री प्रसाद अग्रवाल 50 साल एमजी रोड रायगढ़ (9) रत्थू प्रसाद जायसवाल पिता स्वर्गीय खगेश्वर प्रसाद उम्र 45 साल निवासी कबीर चौक जूटमिल रायगढ़ (10) दयाराम अग्रवाल पिता स्वर्गीय रामकुमार अग्रवाल 65 वर्ष सेवा कुंज रायगढ़ (Gamblers Arrested) को पकड़ा गया।

Double Murder: Heinous incident from Balod district...! Father attacked the family with an axe...Infant son and mother died, wife serious
Raipur

Double Murder : बालोद जिले से जघन्य घटना…! पिता ने परिवार पर किया फरसे से हमला…दुधमुंहे बेटे और मां की मौत पत्नी गंभीर देखें

बालोद, 7 जनवरी। Double Murder : बालोद के गुरूर के ग्राम उसरवारा में डबल मर्डर की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आरोपी ने अपनी मां, पत्नी और तीन माह के बच्चे पर फरसा से हमला कर दिया। घटना में मां शांति निषाद 52 वर्ष व तीन माह के बेटे वैभव की मौत हो गई। आरोपी की पत्नी को अस्पताल पहुंचाया गया, जो गंभीर हालत में जीवन और मौत के मध्य संघर्ष कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी भवानी निषाद (27), अपनी मां, बच्चे की हत्या करने व पत्नी जागेश्वरी (20) को गंभीर रूप से घायल करने के बाद ग्राम में शराब के नशे में सहज भाव से घूमता रहा। घंटों घूमने के बाद भी ग्राम में किसी को भनक नहीं लगी कि भवानी निषाद ने अपने घर में इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है। कपड़ों में खून के धब्बे देखकर जरूर कुछ ग्रामीणों ने उसे टोका था, पर भवानी उनकी बातों को टाल गया। इसलिए बची पिता की जान आरोपी भवानी निषाद का पिता जालंघर ग्राम संबलपुर कांकेर मड़ई में अपने बेटी के ससुराल गया हुआ था। वह शनिवार को आने वाला था, लेकिन नहीं पहुंचा जिससे बच गया। घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस को आरोपी भवानी की पत्नी घायल अवस्था में जीवित मिली, पुलिस ने पहले घायल पड़ी आरोपी की पत्नी को अस्पताल भेजने का कार्य किया। दोनों मृतकों को गुरुर स्थित मरच्युरी भेजा गया, आरोपी भवानी को पकड़ पुरूर थाना ले गई है। पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले में पुलिस तहकीकात कर रही है एवं जांच आरंभिक स्थिति में है जिससे वे कुछ भी कहने से बच रहे हैं। आरोपी डॉक्टर को खुद ही बुलाया ग्रामीणों के अनुसार शाम 4 बजे आरोपी भवानी निषाद अचानक ग्राम के एक डॉक्टर के पास गया एवं उसे अपनी पत्नी के इलाज के लिए घर ले गया। डॉक्टर ने जब घर में एक साथ तीन लोगों को खून से लथपथ देखा तब इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी, ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी युवक घटना के सामने आने के बाद कह रहा था वह अपने पिता का इंतजार कर रहा है, उसके आने के बाद उसे भी मारकर स्वयं को मार देता। आरोपी युवक ने इतनी बड़ी घटना को क्यों अंजाम दिया है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। अपने पिता का करता रहा इंतजार प्राप्त जानकारी व चर्चा अनुसार आरोपी भवानी प्रात: घटना को अंजाम देने के बाद अपने पिता का इंतजार कर रहा था। ऐसा उसने नशे की हालत में ग्राम में घूमते हुए कुछ ग्रामीणों से कहा था। लेकिन युवक के कपड़ों में खून का दाग देखकर ग्रामीण ने उससे पूछा लेकिन युवक ने ग्रामीणों को ठीक से जवाब नहीं दिया। मामले में पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा ने बताया, कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने हत्या (Double Murder) क्यों की, इसका खुलासा जल्द किया जाएगा।

BJP released 17th list...! A very fresh candidate was made...see here
Raipur

Lok Sabha Elections : कांग्रेस ने बनाई इलेक्शन कमेटी…! भूपेश बघेल-सिंहदेव समेत इन 18 नेताओं को किया शामिल

रायपुर, 7 जनवरी। Lok Sabha Elections : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के लिए कांग्रेस ने इलेक्शन कमेटी बनाई है। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल, सिंहदेव समेत 18 नेताओं को शामिल किया गया है। इस समिति के अध्यक्ष दीपक बैज होंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बाकी है। चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपनी खोई जमीन वापस पाने के मकसद से छत्तीसगढ़ के लिए अपनी चुनाव समिति की घोषणा कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज इस समिति के अध्यक्ष हैं।वहीं, समिति में भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव और चरण दास महंत जैसे अनुभवी नेताओं के साथ-साथ अनिला भिंडिया और अमितेश शुक्ला जैसे चेहरों को जगह मिली है। कमेटी में ये दिग्गज शामिल बता दें कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में (Lok Sabha Elections) आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व वाली इस समिति में भूपेश बघेल, डॉ. चरण दास महंत, टी.एस. सिंहदेव जैसे बड़े-बड़े नेता शामिल हैं। साथ ही इसमें ताम्रध्वज साहू, रवीन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिवकुमार डहरिया, गुरु रूद्र कुमार, धनेन्द्र साहू, सत्यनारावन शर्मा, अनिला भिंडिया, जय सिंह अग्रवाल, मोहन मरकाम, अमितेश शुक्ला, राजेश तिवारी, पारस चोपड़ा और विकास उपाध्याय को भी स्थान मिला है।

Congress MLA: Devendra Yadav's troubles increased...! Anticipatory bail petition rejected...warrant issued...plus fine imposed on these people
Raipur

Congress MLA : देवेंद्र यादव की बढ़ी मुश्किलें…! अग्रिम जमानत याचिका खारिज…वारंट जारी…साथ ही इन लोगों पर लगाया जुर्माना

दुर्ग, 7 जनवरी। Congress MLA : दुर्ग की भिलाई नगर सीट से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। शनिवार को  बहुचर्चित कोयला घोटाला मामले में ED की विशेष कोर्ट ने देवेंद्र यादव की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके अलावा कांग्रेस नेता आरपी सिंह, विनोद तिवारी और अनुराग चौरसिया को 500-500 रुपये जुर्माने के साथ जमानती वारंट जारी किया।  कोर्ट ने इसके अलावा समन मिलने के बाद भी कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर पूर्व विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय, नारायण साहू, नवनीत तिवारी, पीयूष साहू, मनीष उपाध्याय और रजनीकांत तिवारी को नोटिस जारी कर जुर्माना भरने को कहा है। विधायक कोल घोटाले मामले में आरोपी हैं। ईडी के अधिवक्ता सौरव पांडे ने दी जानकारी दी कि कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका को खारिज किया और अगली सुनवाई 2 मार्च 2024 को रखी गई है। इस मामले में हुई सुनवाई ईडी के वकील सौरव पांडे ने कहा कि चार अहम आवेदन पत्रों पर सुनवाई हुई। जिसमें प्रमुख रूप से विधायक देवेंद्र यादव की जमानत अर्जी। दूसरा आवेदन पत्र अरविंद सिंह का है जो शराब घोटाले का आरोपी। इसके अलावा कोल स्कैम से जुड़े 10 आरोपी जो जेल में है। उनके भी सेक्शन 50 स्टेटमेंट को आगे बढ़ाते हुए आवेदन पेश किया गया। पांडेय ने बताया कि घोटाला वैसे तो 540 करोड़ का है लेकिन अब तक 220 करोड़ का पता चला है। इसलिए आगे कुछ सवाल जवाब की परमिशन के लिए हमने अर्जी दी है। जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ करेगी ED साथ ही ईडी (Congress MLA) जेल में भी अब पुछताछ करेगी। ईडी को कोल मामले में जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ की अनुमति मिल गई है। ईडी को  6 दिन जेल में जाकर पूछताछ करने की अनुमति मिली है। 10 जनवरी से 16 जनवरी तक पूछताछ होगी। ईडी की टीम जेल में जाकर सभी आरोपियों से पूछताछ करेगी। ईडी ने पूछताछ के लिए अनुमति मांगी थी। स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की कोर्ट ने यह आदेश जारी किया है। 

Ex Minister Dahria's 'action' reminds of 'Toti Chor' of Uttar Pradesh...! Listen what else the BJP spokesperson said...? Video
Raipur

Ex Minister डहरिया की ‘हरकत’ उत्तर प्रदेश के ‘टोटी चोर’ की याद दिलाती है…! सुनिए BJP प्रवक्ता ने और क्या कहा…? VIDEO

रायपुर, 6 जनवरी। Ex Minister : बीजेपी प्रवक्ता अनुराग अग्रवाल ने कहा कि पूर्व मंत्री शिव डहरिया उन्हें उत्तर प्रदेश के ‘टोटी चोर’ की याद दिलाते हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर पूर्व मंत्री डहरिया से पूछा है कि, आपने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि आपने बंगले से लगे सामान निकाला है, लेकिन इसके साथ ही आपने सरकारी संपत्ति भी निकले है उसे तो वापस कर दीजिए। और जो निजी सामान आपने लिया है उसकी एक सूची भी दें ताकि यह जांचा जा सके कि वह निजी है या नहीं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव सरकार के आने के बाद कैबिनेट मंत्रियों को विभागों का बंटवारा करने के साथ ही सरकारी बंगला आबंटित कर दिया गया है। विभाग बंटवारे के बाद मंत्रियों और पूर्व सीएम सहित नेता प्रतिपक्ष को मिले आवास को लेकर एक दिन पहले ही शिव डहरिया ने सवाल उठाये थे। लेकिन शिव डहरिया के इस बयान के ठीक एक दिन बाद नया बवाल मच गया है। बताया जा रहा है कि सरकार के निर्देश के बाद पूर्व मंत्रियों द्वारा बंगला खाली किया जा रहा है। इसी कड़ी में शिव डहरिया का बंगला स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को आबंटित किया गया है। बंगला खाली करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी बंगले के निरीक्षण पर पहुंचे थे। लेकिन बंगले के अंदर का नजारा देखकर मंत्रीजी का माथा चकरा गया। बंगले में लगे सरकारी बिजली के सामान, लाईट के पोल, एसी-टीवी, बाथरूम के फिटिंग्स, शीशा सहित बड़े पैमाने पर सामान उखाड़ कर ले जाया गया। इस नजारे को देखने के बाद स्वास्थ्य मंत्री जमकर नाराज हुए और उन्होने तत्काल मौके पर पीडब्लूडी के अधिकारियों को बुलाकर बंगले में लगे सामानों की लिस्ट से मिलान करने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आरोप लगाया है कि शिव डहरिया के बंगला खाली करने के साथ ही लाखों का सामान गायब हो गया है। बंगला निरीक्षण के समय सामान गायब होने का खुलासा हुआ। सरकारी बंगले से एसी-टीवी, मॉड्यूलर किचन, नल की टोटी, कांच के दरवाजे, डेकोरेटिव बिजली के खंभे समेत लाखों का सामान गायब मिला है। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो बंगला मुझे मिला है, उसमें जमकर लूट खसोट हुई। स्वास्थ्य मंत्री ने इस पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही है। जांच में जो भी सामान गायब मिलेंगे उनकी रिकवरी (Ex Minister) की जाएगी।

Businessman Suicide Case: Big news from Bilaspur...! Crime registered against Congress leader and ex councilor
Business, Politics, Raipur

Businessman Suicide Case : बिलासपुर से बड़ी खबर…! कांग्रेस नेता और Ex पार्षद पर जुर्म दर्ज

बिलासपुर, 6 जनवरी। Businessman Suicide Case : चांटीडीह के रपटा चौक के पास स्थित जमीन को लेकर चल रहे विवाद के दौरान व्यवसायी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान व्यवसायी के बेटे ने कांग्रेस नेता अकबर खान, पूर्व पार्षद तैय्यब हुसैन पर जमीन पर कब्जे को लेकर परेशान करने का आरोप लगाया था। मृतक के पास से पुलिस ने सुसाइड नोट भी जब्त किया था। एक साल तक चली जांच के बाद पुलिस ने अकबर खान और पूर्व पार्षद तैय्यब के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। मामला सरकंडा क्षेत्र का है। आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि रपटा चौक चांटीडीह में रहने वाले रज्जब अली व्यवसायी थे। उन्होंने चार अक्टूबर 2022 की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। व्यवसायी के बेटे अरमान उर्फ हमाम अली ने पुलिस को बताया कि रपटा चौक स्थित उनकी दुकान वाली जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उनकी जमीन के पास वाली जमीन को खरीदने के लिए कांग्रेस नेता अकबर खान और तैय्यब हुसैन ने सौदा किया है। अकबर खान और तैय्यब हुसैन उनकी दुकान वाली जमीन को कब्जे की बताकर खाली करने का दबाव बना रहे थे। इससे उनके पिता रज्जब अली परेशान थे। दोनों पर अरमान ने प्रताड़ना का आरोप लगाया। शिकायत पर एसपी ने एएसपी सिटी को जांच के आदेश दिए। जांच के आधार पुलिस ने अबकर खान और तैय्यब हुसैन के खिलाफ धारा 306 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। सुसाइड नोट में सीएम से परिवार की सुरक्षा की मांग व्यवसायी के आत्महत्या (Businessman Suicide Case) की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। रज्जब अली की पैंट से एक सुसाइड नोट मिला था। इसमें रज्जब अली ने तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल से अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की थी। जिसके बाद उसके स्वजनों ने इस मामले को लेकर लगातार शिकायतें की, लेकिन मामले में आगे की कार्रवाई नहीं हो सकी थी।

Sleeper Cell: Arun Sisodia accused Bhupesh Baghel... said- group of terrorists...? Letter written to the Election Commission...read here
Raipur

Mahadev App : फिर आया एक नया मोड़…! ED की 2nd चार्जशीट में Ex CM बघेल का नाम…! आरोपी असीम दास अपने पुराने बयान पर कायम

रायपुर, 6 जनवरी। Mahadev App : महादेव बेटिंग एप मामले में एक फिर नया मोड़ आया है। ईडी की दूसरी चार्जशीट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम फिर आया है। ईडी ने कोर्ट में बताया कि आरोपी असीम दास अपने पुराने बयान पर ही कायम है। जिसमें उसने कहा था कि उसे भूपेश बघेल को नकदी डिलीवर करने के लिए भेजा गया था। ईडी ने बताया, असीम दास ने 12 दिसंबर को नया बयान दर्ज कराया था, जिसमें वो अपने पुराने बयान से मुकर गया था। इसमें उसने कहा था कि 3 नवंबर को उसने जो बयान दिया था वो किसी प्रभावशाली व्यक्ति के दबाव में दिया था, जोकि उसके वकील के साथ ही आया था। अब इस बयान से आरोपी असीम दास मुकर गया है।  3 नवंबर को असीम दास ने क्या बयान दिया?  छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले 2 नवंबर की गिरफ्तारी के बाद 2 नवंबर को उसने जब बयान दिया था, उसमें कहा था कि महादेव बेटिंग एप प्रमोटर्स ने चुनाव में खर्च के लिए एक राजनेता ‘बघेल’ को पहुंचाने के लिए 5.39 करोड़ दिए थे। बाद में वो अपने बयान से मुकर गया था।  12 दिसंबर को असाम दास ने क्या कहा? उसने 12 दिसंबर को अपने बयान से पलटी मार ली और कहा कि उसे इस मामले में साजिशन फंसाया गया है। उससे जबरन अंग्रेसी भाषा में लिखे एक बयान पर हस्ताक्षर कराए गए, जबकि उसे अंग्रेजी नहीं आती है।  ईडी ने चार्जशीट में क्या कहा? ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा है, आरोपी असीम दास महादेव बुक के प्रमोटर्स से प्राप्त अवैध धन को संभाल रहे थे। शुभम सोनी के निर्देश पर 2 नवंबर, 2023 को असीम नकद राशि की डिलीवरी के लिए दुबई से रायपुर आया था. जिस होटल के कमरे में वो रुका था, तलाशी के दौरान उस कमरे, कार से पांच करोड़ से अधिक नकदी बरामद हुई।  ईडी ने चार्जशीट में दावा किया, असीम दास ने पहले भी शुभम सोनी के निर्देश पर दुबई की यात्री की और इसका खर्च सट्टेबाजी से प्राप्त आय से किया गया था। वहीं ईडी के समन के जवाब में शुभम सोनी ने 26 अक्टूबर को कहा था कि असीम दास ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के साथ काम किया था। ईडी ने ये भी कहा कि आरोपी से जो 5.39 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं। ये सबूत है कि महादेव बुक प्रमोटर से मिले धन का मैनेजमेंट कर रहा था और उसका उद्देश्य शुभम सोनी द्वारा बताए गए लोगों के पास डिलीवर करना था।   पूर्व सीएम बघेल ने किया था खंडन   चुनावों से पहले जब छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम सामने आया, तो उन्होंने ईडी के आरोपों का खंडन किया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी राजनीतिक लाभ लेने के लिए ईडी का दुरुपयोग करने में लगी है। वहीं चुनाव प्रचार के दौरान खुद प्रधानमंत्री मोदी ने महादेव एप को लेकर कांग्रेस और भूपेश बघेल (Mahadev App) पर जमकर हमला बोला था।

BJP released 17th list...! A very fresh candidate was made...see here
Raipur

Hasdev Case : कांग्रेस की जांच कमेटी से सिंहदेव-अमरजीत ‘आउट’…ये नेता शामिल

रायपुर, 5 जनवरी। Hasdev Case : हसदेव के जंगल में पेड़ों की कटाई का मामला छत्तीसगढ़ में गरमाया हुआ है। इस मामले को लेकर गठित कांग्रेस जांच समिति में बदलाव किया गया है। दो बड़े नेता पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत को समिति से बाहर किया गया है। इसके बदले राजनाथ सिंह और अटल यादव को समिति में शामिल किया गया है।