Raipur

Ex MLA Brihaspat Singh: Big news...! Show cause notice issued to Brihaspat Singh
Raipur

Ex MLA Brihaspat Singh : बड़ी खबर…! बृहस्पत सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी

रायपुर, 09 दिसंबर। Ex MLA Brihaspat Singh : पूर्व कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह को कारण बताओ नोटिस। पीसीसी प्रभारी सैलजा पर आरोप लगाने को लेकर नोटिस। बृहस्पत सिंह को 3 दिन के अंदर देना होगा जवाब। प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के धुर विरोधी बृहस्पति सिंह का टिकट काट दिया था, जिसके बाद बृहस्पति तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। बृहस्पत सिंह द्वारा मीडिया को दिए गए इस बयान से कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति में हलचल मच गई है। सबसे पहले उन्होंने पीसीसी प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा पर जुबानी हमला बोला तो दूसरी और उन्होंने टीएस सिंहदेव पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कांग्रेस की हार के लिए प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव को जिम्मेदार ठहराया है। टिकट कटने के बाद से लगातार पार्टी नेताओं पर निशाना साध रहे बृहस्पति सिंह ने टीएस सिंह देव को पार्टी से निकालने की बात कही है, वहीं दूसरी ओर उन्होंने प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा को पद से हटाने की मांग कर डाली।

Jaisingh Aggarwal raised questions on party leadership by holding a press conference...now Congress took action...see LETTER
Raipur

Jaisingh Aggarwal : बृहस्पत के बाद अब जयसिंह का पूर्व सरकार पर बड़ा आरोप…! बोले- एक शक्ति ने पूरे चुनाव में काम किया…SP-Collector पर उठे गंभीर सवाल…VIDEO

रायपुर, 09 दिसंबर। Jaisingh Aggarwal : विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस खेमे में एक के बाद एक बयानबाजी सामने आ रही है। ऐसा लग रहा है कि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बृहस्पत सिंह के बाद अब पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने हार पर बड़ा बयान दिया है। जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि इस चुनाव में एकजुटता नहीं दिखी। सिर्फ एक शक्ति ने पूरे चुनाव में काम किया। जयसिंह अग्रवाल ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि खेतों को सुरक्षित रखने के लिए बाड़ा बनाया जाता है। अगर वो बाड़ा ही खेत को खाए तो क्या होगा। जयसिंह अग्रवाल ने इशारों ही इशारों में हार की जिम्मेदारी के लिए मुखिया की ओर इशारा किया। विधायकों के परफार्मेंस को लेकर फर्जी सर्वे पर भी उन्होंने सवाल उठाया। 2018 के विधानसभा चुनाव में जो जनादेश मिला। सरकार उसकी कद्र नहीं कर पाई। मंत्रियों को पावर नहीं मिल पाया। कुछ लोग ही सरकार चलाते रहे। मंत्रियों का जिले में प्रभाव को कम किया गया। अधिकारियों ने भी किया बर्बाद पूर्व मंत्री (Jaisingh Aggarwal) ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों ने काम में व्यवधान डाला। कोरबा में छांट-छांटकर अधिकारियों की पोस्टिंग की गई। एसपी मीणा ने कोरबा को डुबाया और कलेक्टर रानू साहू ने बर्बाद किया है। भोजराम पटेल को एक सिपाही चलाता रहा, वहीं उदय किरण ने भ्रष्टाचार के कई रिकार्ड बना दिए। कोयला चोरी और डीजल चोरी को बढ़ावा दिया। अधिकारियों की मनमानी से माहौल बिगड़ा। इससे सरकार के खिलाफ एंटी इन्कंबेंसी पैदा हुई। सुनियोजित ढंग से अपराध कराए गए। इससे सरकार की छवि खराब हुई और उन सबका खामियाजा हम लोगों को भुगतना पड़ा।

CONGRESS BREAKING: Charandas Mahant becomes Leader of Opposition...Deepak Baij continues as State President
Raipur

State in-Charge : पूर्व MLA बृहस्पति के बिगड़े बोल…कुमारी शैलजा को लेकर घातक बयान…! शीर्ष नेताओं ने दर्ज करायी नाराजगी

रायपुर, 09 दिसंबर। State in-Charge : रामानुजगंज के पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह ने प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा को लेकर तीखी बयानबाजी की थी। उन्होंने कुमारी सैलजा पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। ये सब तब हुआ जब छत्तीसगढ़ चुनाव में मिली हार को लेकर दिल्ली में मंथन किया जा रहा था। बृहस्पति सिंह के बयान के बाद अब कांग्रेस के कई नेताओं ने उन्हें पार्टी से निकालने की मांग की है। बृहस्पति सिंह के बयानबाजी को लेकर महिला विधायक कविता प्राण लहरे और विधायक राघवेंद्र ने नाराजगी जाहिर की है। विधायक कविता प्राण लहरे ने बृहस्पति सिंह की बयानबाजी को शर्मनाक बताया है। साथ ही संगठन और महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने की भी बात कही है। वहीं अलकतरा से विधायक राघवेंद्र सिंह ने भी बृहस्पत सिंह के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि, ये अनुशासनहीनता है। मैं कुमारी सैलजा के लिए कहे गए शब्दों से काफी दुखी हूं। ऐसे शब्द बिल्कुल स्वीकार नहीं किए जा सकते। बिलासपुर से पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने बृहस्पति सिंह के बयान को घातक करार देते हुए पार्टी को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। किसी को भी संगठन के खिलाफ कोई बात नहीं कहनी चाहिए। साथ ही यह भी कहा कि, पार्टी नेतृत्व को लांछित करने वालों को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए। बृहस्पत सिंह ने कही थी ये बात बृहस्पत सिंह ने बयान देते हुए कहा था कि, संगठन का कामकाज पूरी तरह से पटरी से उतर चुका था। ऐसा लग रहा था प्रदेश प्रभारी टी. एस. सिंहदेव को प्रमोट करने आईं थीं। अंबिकापुर में वह हिरोइन की तरह कार में बैठकर फोटो खिंचवाईं, उस कार को टी.एस. सिंहदेव चला रहे थे। बृहस्पत सिंह ने सैलजा पर सीधा आरोप लगाया कि, प्रदेश प्रभारी टिकट वितरण के मामले में बिक चुकी थी। उन्होंने कांग्रेस की हार के लिए प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव को जिम्मेदार ठहराया है। टिकट कटने के बाद से लगातार पार्टी नेताओं पर निशाना साध रहे बृहस्पति सिंह ने टीएस सिंह देव को पार्टी से निकालने की बात कही है, वहीं दूसरी ओर उन्होंने प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा को पद से हटाने की मांग कर डाली। उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा को जल्द हटाया जाए। कुमारी शैलजा प्रभावशील नेताओं के हाथों बिक गई थीं। उन्होंने आगे कहा कि टीएस सिंहदेव को हीरो की तरह प्रमोट कर रही थी। कुमारी शैलजा हीरोइन (State in-Charge) की तरह फोटो खींचा रही थी।

CONGRESS BREAKING: Charandas Mahant becomes Leader of Opposition...Deepak Baij continues as State President
Raipur

Congress Review Meeting : भले ही 37 विधायक चुनाव हारे पर वोट प्रतिशत नहीं घटा…सिलसिलेवार सुनिए कुमारी शैलजा को VIDEO

रायपुर, 08 दिसंबर। Congress Review Meeting : छत्तीसगढ़ में मिली बड़ी हार के बाद दिल्ली में कांग्रेस की समीक्षा बैठक हो रही है। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी हार की समीक्षा करेंगे। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और चरणदास महंत भी मौजूद हैं। हमारा वोट प्रतिशत नहीं गिरा : कुमारी शैलजा छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने मीडिया से कहा, “सभी सर्वेक्षणों में कहा गया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ चुनाव जीतेगी। यह कुछ हद तक सच साबित हुआ क्योंकि हमारा वोट प्रतिशत नहीं गिरा। हम पार्टी की हार के कारणों का विस्तार से विश्लेषण कर रहे हैं। सभी नेताओं ने पार्टी आलाकमान को आश्वासन दिया है कि पार्टी ने लोगों का भरोसा नहीं खोया है। सभी नेताओं ने आश्वासन दिया है कि वे लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे। चुनाव में 18 महिला उम्मीदवारों में से 11 ने जीत हासिल की है।” बैठक में प्रदेश के हालात को लेकर विधानसभा वार विधायकों के हारने की क्या वजह रही? डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत मंत्रियों के हारने का क्या कारण रहा है, इन विषयों पर चर्चा होगी। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष के नाम पर भी चर्चा हो सकती है।  देश में अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव प्रस्तावित है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं। 11 में से 9 सीटें बीजेपी के पास हैं, तो वहीं बस्तर और कोरबा लोकसभा सीट कांग्रेस के पास है। फिलहाल कांग्रेस की कोशिश छत्तीसगढ़ में इन सीटों की संख्या बढ़ाने को लेकर ही है। इसके साथ ही बूथवार ट्रेनिंग सेशन भी शुरू किया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कांग्रेस मजबूत हो, इसके लिए अलग-अलग अभियान भी चलाए जाएंगे। कांग्रेस को बड़ा झटका सरगुजा-रायपुर संभाग में लगा चुनाव से ठीक पहले ही प्रदेश अध्यक्ष को बदला गया है। ऐसे तो कांग्रेस पार्टी के 37 विधायक चुनाव हार चुके हैं, लेकिन अगर बात की जाए वोट प्रतिशत की, तो वो केवल 0.86% ही घटा है। ऐसे में पार्टी के नेता नई रणनीति के साथ जनता के बीच जाना चाहते हैं, ताकि लोकसभा के लिहाज से वोट प्रतिशत बढ़ाया जा सके। विधानसभी चुनाव में कांग्रेस दो तिहाई सीटों पर हारी है। कांग्रेस पार्टी को सबसे बड़ा झटका कांग्रेस को सरगुजा और रायपुर संभाग (Congress Review Meeting) में लगा है। यहां सभी सीटें कांग्रेस के हाथ से निकल गईं।

Ex MLA Brihaspat Singh: Big news...! Show cause notice issued to Brihaspat Singh
Raipur

Ex MLA Brihaspati Singh : एक बार फिर बृहस्पत का सनसनीखेज बयान…! कुमारी शैलजा पर किया जुबानी प्रहार… टीएस सिंहदेव पर भी उठे सवाल…सुनिए

रायपुर, 08 दिसंबर। Ex MLA Brihaspati Singh : अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने एक बार फिर सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने मीडिया के जरिए बीजेपी तक अपनी बात पहुंचाई। बृहस्पत सिंह ने भाजपा की जीत के लिए टीएस सिंहदेव को जिम्मेदार बताया, लिहाजा उन्होंने कहा कि बीजेपी को टीएस सिंहदेव को राज्यपाल बना देना चाहिए। टीएस सिंहदेव पर भी उठाए सवाल गौरतलब है कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के धुर विरोधी बृहस्पति सिंह का टिकट काट दिया था, जिसके बाद बृहस्पति तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। बृहस्पत सिंह द्वारा मीडिया को दिए गए इस बयान से कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति में हलचल मच गई है। सबसे पहले उन्होंने पीसीसी प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा पर जुबानी हमला बोला तो दूसरी और उन्होंने टीएस सिंहदेव पर भी सवाल उठाए। कुमारी शैलजा को पद से हटाने की मांग छत्तीसगढ़ की हार पर जहां पार्टी मंथन कर रही है, वहीं हार के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराने का सिलसिला भी जारी है। फिर एक बार पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस की हार के लिए प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव को जिम्मेदार ठहराया है। टिकट कटने के बाद से लगातार पार्टी नेताओं पर निशाना साध रहे बृहस्पति सिंह ने टीएस सिंह देव को पार्टी से निकालने की बात कही है, वहीं दूसरी ओर उन्होंने प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा को पद से हटाने की मांग कर डाली। उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा को जल्द हटाया जाए। कुमारी शैलजा प्रभावशील नेताओं के हाथों बिक गई थीं। उन्होंने आगे कहा कि टीएस सिंहदेव को हीरो की तरह प्रमोट कर रही थी। कुमारी शैलजा हीरोइन की तरह फोटो खींचा रही थी। बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में जहां बीजेपी को 54 सीट पर जीत मिली है तो वहीं कांग्रेस 35 सीटों पर ही सिमट गई। कांग्रेस के 9 मंत्रियों को इस चुनाव में करारी हार मिली है। सरगुजा संभाग में पार्टी का सूपड़ा ही साफ हो गया। कांग्रेस ने बृहस्पत सिंह का भी टिकट काट (Ex MLA Brihaspati Singh) दिया था।

Congress Defeat: It is not appropriate to raise the issue of EVM after losing...! Ex Deputy CM said about former CM Baghel...? listen video
Raipur

Congress Defeat : हारने के बाद EVM की बात उठाना उचित नहीं है…! पूर्व CM बघेल को लेकर Ex Deputy CM बोले…? सुने VIDEO

रायपुर, 08 दिसंबर। Congress Defeat : पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी की बैठक को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे। इस बीच उन्होंने पत्रकारों से बात की। हार के बाद विपक्षी नेताओं की तरफ से ईवीएम पर सवाल उठाए गए हैं। इसको लेकर जब पत्रकारों ने टीएस सिंहदेव से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ”हारने के बाद EVM की बात उठाना उचित नहीं है लेकिन मैं ईवीएम के पक्ष में नहीं हूं। विकसित देशों ने इस प्रणाली को छोड़ दिया है।” हार को लेकर बूथ से लेकर मुझ तक हर व्यक्ति जिम्मेदार छत्तीसगढ़ में जनता ने हराया या ईवीएम ने? इस सवाल पर सिंहदेव ने कहा, ”हार के बाद ईवीएम का मुद्दा उठाना उचित नहीं लगता। मैं ईवीएम के पक्ष में इसलिए भी नहीं हूं क्योंकि विकसित से विकसित देश ने इस प्रणाली को त्याग दिया है। वहां बैलट से ही वोटिंग होती है। चाहे अमेरिका, ग्रेट ब्रिटेन और जापान हों, तकनीक में वे हमसे  ज्यादा ही होंगे, हमसे कम नहीं होंगे। उन्होंने ईवीएम को त्याग दिया है तो हमें भी त्याग देना चाहिए। ये समय नहीं है कि चुनाव में विपरीत परिणाम आए और उस पर चर्चा की जाए।” दिल्ली में कांग्रेस की बैठक पर सिंहदेव ने कहा, ”आज समीक्षा बैठक होनी है। हमें एजेंडा नहीं दिया गया, लेकिन चुनाव में जो परिणाम आए हैं, उसके संदर्भ में ही चर्चा होगी। लोकसभा चुनाव पर चर्चा होगी। रिपोर्ट तो नहीं मांगे गए हैं लेकिन जो सवाल आएंगे उसके जवाब दिए जाएंगे।” वहीं जब उनसे पूछा गया कि छ्त्तीसगढ़ में सीएम बघेल के चेहरे पर चुनाव लड़ा गया तो हार की जिम्मेदारी किसकी है? इस पर सिंहदेव ने कहा कि बूथ से लेकर मुझ तक हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है, हर किसी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। हम शहरी और आदिवासी क्षेत्र में पीछे रह गए सिंहदेव ने कहा कि ”चुनाव के परिणाम की बात जहां तक है तो हम आदिवासी (Congress Defeat) और अर्बन क्षेत्र में पीछे रह गए। अर्बन-सेमी अर्बन में हम 3 या चार सीट ही जीत पाए। आदिवासी इलाके में 29 में 11 सीटें ही जीत पाएं. वोट शेयर हमारा गिरा नहीं भी है तो बीजेपी का 14 प्रतिशत बढ़ गया है।”

Big Decision: The state government has taken a big decision...! Appointments of corporation boards cancelled...see order
Raipur

BIG BREAKING : बीजेपी ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों की सूची की जारी…देखें सूची

नई दिल्ली, 08 दिसंबर। BIG BREAKING : भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान कर दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया गया है। वहीं, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण, आशा लकड़ा को मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि छत्तीसगढ़ के लिए अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम को चुना गया है। ये पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक में विधायकों की राय लेंगे। बीजेपी आलाकमान की मुहर के बाद रविवार तक नामों का ऐलान हो सकता है।

Big Decision: The state government has taken a big decision...! Appointments of corporation boards cancelled...see order
Raipur

Appointment Breaking : बीजेपी ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों की सूची की जारी देखें सूची

नई दिल्ली, 8 दिसंबर। Appointment Breaking : भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान कर दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया गया है। वहीं, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण, आशा लकड़ा को मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि छत्तीसगढ़ के लिए अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम को चुना गया है। ये पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक में विधायकों की राय लेंगे। बीजेपी आलाकमान की मुहर के बाद रविवार तक नामों का ऐलान हो सकता है

ACCIDENT BREAKING: Sad news from Raipur...! A minor who was going to distribute newspapers in the morning was crushed to death by a car...this CCTV footage surfaced.
Raipur

ACCIDENT BREAKING : रायपुर से दुखद खबर…! सुबह अखबार बांटने जा रहे नाबालिग को कार ने रौंदा मौत…ये CCTV फुटेज आया सामने

रायपुर, 8 दिसंबर। ACCIDENT BREAKING : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर रफ़्तार का कहर देखें को मिला है। शहर के संजयनगर इलाके में गुरुवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार ने सायकल सवार नाबालिग को जोरदार टक्कर मार दी। कार से टक्कर के बाद नाबालिग दूर तक छिटक गया और सड़क पर बेसुध होकर गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में मासूम की मौत हो गई है।दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक हादसे में मृत नाबालिग का नाम प्रियांशु निर्मल है, जो कि सायकल में अखबार बाटने का काम करता था। यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र (ACCIDENT BREAKING) का है।

Bilaspur High Court: Suspended IAS Ranu Sahu will have to remain in 'jail' for now...Court cancels bail plea...VIDEO
Raipur

Coal Levy Scam : बड़ी खबर…! निलंबित IAS रानू साहू की जमानत याचिका पर सुनवाई टली…अगली सुनवाई अगले साल

बिलासपुर, 7 दिसंबर। Coal Levy Scam : छत्तीसगढ़ में हुए कोल स्कैम मामले में आईएएस रानू साहू की जमानत याचिका पर गुरुवार को होने वाली सुनवाई टल गई है। अब 14 जनवरी को सुनवाई होगी। वहीं, इस मामले में बुधवार को कांग्रेस के विधायक देवेन्द्र यादव सहित 9 आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। इस केस में जेल में बंद आरोपियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होनी थी। दरअसल आईएएस रानू साहू जेल में बंद हैं। पहले ईडी की लोअर कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। प्रवर्तन निदेशालय ने रानू साहू को इसी साल जुलाई माह में हिरासत में लिया था। तब से वह जेल में ही बंद हैं। ईडी की ओर से रानू साहू पर कथित कोयला घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। आईएएस अधिकारी रानू साहू ने अपने जमानत को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। याचिका पर गुरुवार को होने वाली सुनवाई टल गई है। अब 14 जनवरी को सुनवाई होगी. 9 आरोपी कोर्ट में नहीं हुए थे पेश इससे पहले बुधवार को इसी केस में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव सहित 9 आरोपी फिर से कोर्ट में पेश नहीं हुए। जेल में बंद आरोपियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन सुनवाई हुई। कोर्ट में गैरहाजिर रहने पर ईडी के वकील ने आपत्ति जताई तो जेल प्रशासन की ओर से फोर्स की कमी का हवाला दिया गया। अब मामले की अगली सुनवाई 6 जनवरी को होगी। ईडी की लोवर कोर्ट रायपुर में बुधवार को मामले में आरोपी विधायक देवेंद्र यादव और पूर्व विधायक चंद्रदेव राय समेत 9 लोगों को कोर्ट ने फिर से नोटिस जारी किया है। इस कारण आरोपी नहीं पहुंचे कोर्ट बताया जा रहा है कि पुलिस बल की कमी के कारण आरोपी कोर्ट नहीं पहुंचे थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई सुनवाई में पहले से जेल में बंद सौम्या चौरसिया, (Coal Levy Scam) आइएएस समीर बिश्नोई, रानू साहू और सूर्यकांत तिवारी समेत अन्य आरोपियों को ईडी कोर्ट में पेश होना था। मामले से जुड़े आरोपी पिछली तीन सुनवाई में हाजिर नहीं हो रहे थे। ना ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ रहे थे। कोर्ट ने कुछ को नोटिस जारी किया। इधर, जेल में बंद आरोपियों को जेल प्रशासन फोर्स में कमी का हवाला देकर कोर्ट लेकर नहीं पहुंची। तब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई।