CONGRESS BREAKING: Charandas Mahant becomes Leader of Opposition...Deepak Baij continues as State PresidentCONGRESS BREAKING
Spread the love

रायपुर, 09 दिसंबर। State in-Charge : रामानुजगंज के पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह ने प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा को लेकर तीखी बयानबाजी की थी। उन्होंने कुमारी सैलजा पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। ये सब तब हुआ जब छत्तीसगढ़ चुनाव में मिली हार को लेकर दिल्ली में मंथन किया जा रहा था। बृहस्पति सिंह के बयान के बाद अब कांग्रेस के कई नेताओं ने उन्हें पार्टी से निकालने की मांग की है।

बृहस्पति सिंह के बयानबाजी को लेकर महिला विधायक कविता प्राण लहरे और विधायक राघवेंद्र ने नाराजगी जाहिर की है। विधायक कविता प्राण लहरे ने बृहस्पति सिंह की बयानबाजी को शर्मनाक बताया है। साथ ही संगठन और महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने की भी बात कही है। वहीं अलकतरा से विधायक राघवेंद्र सिंह ने भी बृहस्पत सिंह के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि, ये अनुशासनहीनता है। मैं कुमारी सैलजा के लिए कहे गए शब्दों से काफी दुखी हूं। ऐसे शब्द बिल्कुल स्वीकार नहीं किए जा सकते।

बिलासपुर से पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने बृहस्पति सिंह के बयान को घातक करार देते हुए पार्टी को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। किसी को भी संगठन के खिलाफ कोई बात नहीं कहनी चाहिए। साथ ही यह भी कहा कि, पार्टी नेतृत्व को लांछित करने वालों को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए।

बृहस्पत सिंह ने कही थी ये बात

बृहस्पत सिंह ने बयान देते हुए कहा था कि, संगठन का कामकाज पूरी तरह से पटरी से उतर चुका था। ऐसा लग रहा था प्रदेश प्रभारी टी. एस. सिंहदेव को प्रमोट करने आईं थीं। अंबिकापुर में वह हिरोइन की तरह कार में बैठकर फोटो खिंचवाईं, उस कार को टी.एस. सिंहदेव चला रहे थे। बृहस्पत सिंह ने सैलजा पर सीधा आरोप लगाया कि, प्रदेश प्रभारी टिकट वितरण के मामले में बिक चुकी थी। उन्होंने कांग्रेस की हार के लिए प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव को जिम्मेदार ठहराया है।

टिकट कटने के बाद से लगातार पार्टी नेताओं पर निशाना साध रहे बृहस्पति सिंह ने टीएस सिंह देव को पार्टी से निकालने की बात कही है, वहीं दूसरी ओर उन्होंने प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा को पद से हटाने की मांग कर डाली। उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा को जल्द हटाया जाए। कुमारी शैलजा प्रभावशील नेताओं के हाथों बिक गई थीं। उन्होंने आगे कहा कि टीएस सिंहदेव को हीरो की तरह प्रमोट कर रही थी। कुमारी शैलजा हीरोइन (State in-Charge) की तरह फोटो खींचा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *