Ex MLA Brihaspat Singh: Big news...! Show cause notice issued to Brihaspat SinghEx MLA Brihaspati Singh
Spread the love

रायपुर, 08 दिसंबर। Ex MLA Brihaspati Singh : अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने एक बार फिर सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने मीडिया के जरिए बीजेपी तक अपनी बात पहुंचाई। बृहस्पत सिंह ने भाजपा की जीत के लिए टीएस सिंहदेव को जिम्मेदार बताया, लिहाजा उन्होंने कहा कि बीजेपी को टीएस सिंहदेव को राज्यपाल बना देना चाहिए।

टीएस सिंहदेव पर भी उठाए सवाल

गौरतलब है कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के धुर विरोधी बृहस्पति सिंह का टिकट काट दिया था, जिसके बाद बृहस्पति तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। बृहस्पत सिंह द्वारा मीडिया को दिए गए इस बयान से कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति में हलचल मच गई है। सबसे पहले उन्होंने पीसीसी प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा पर जुबानी हमला बोला तो दूसरी और उन्होंने टीएस सिंहदेव पर भी सवाल उठाए।

कुमारी शैलजा को पद से हटाने की मांग

छत्तीसगढ़ की हार पर जहां पार्टी मंथन कर रही है, वहीं हार के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराने का सिलसिला भी जारी है। फिर एक बार पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस की हार के लिए प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव को जिम्मेदार ठहराया है। टिकट कटने के बाद से लगातार पार्टी नेताओं पर निशाना साध रहे बृहस्पति सिंह ने टीएस सिंह देव को पार्टी से निकालने की बात कही है, वहीं दूसरी ओर उन्होंने प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा को पद से हटाने की मांग कर डाली। उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा को जल्द हटाया जाए। कुमारी शैलजा प्रभावशील नेताओं के हाथों बिक गई थीं। उन्होंने आगे कहा कि टीएस सिंहदेव को हीरो की तरह प्रमोट कर रही थी। कुमारी शैलजा हीरोइन की तरह फोटो खींचा रही थी।

बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में जहां बीजेपी को 54 सीट पर जीत मिली है तो वहीं कांग्रेस 35 सीटों पर ही सिमट गई। कांग्रेस के 9 मंत्रियों को इस चुनाव में करारी हार मिली है। सरगुजा संभाग में पार्टी का सूपड़ा ही साफ हो गया। कांग्रेस ने बृहस्पत सिंह का भी टिकट काट (Ex MLA Brihaspati Singh) दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *