May 2024

Theft in Train: Big Breaking...! 7 rings and 2 Mangalsutras of BJP's ex-district president's daughter-in-law stolen in train
Uncategorised

Theft in Train : बिग ब्रेकिंग…! ट्रेन में BJP के Ex जिलाध्यक्ष की पुत्रवधू की 7 अंगूठियां, 2 मंगलसूत्र चोरी

गोंडा, 31 मई। Theft in Train : पति व बच्चे के साथ दिल्ली से गोंडा आ रही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण तिवारी की पुत्रवधू का करीब 12 तोला सोने के जेवरात से भरा बैग चोरी हो गया। पति दिवाकर तिवारी ने राजकीय रेलवे पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है साथ ही रेलवे सुरक्षा बल थाने में शिकायत की है। नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी भाजपा नेता सूर्यनारायण तिवारी के पुत्र दिवाकर तिवारी अपने पत्नी और बच्चे के साथ गत 29 मई को नई दिल्ली से गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के फर्स्ट एसी केबिन-डी 11 व 12 बर्थ से यात्रा करते हुए गोंडा आ रहे थे। ट्रेन 30 मई की भोर 5:00 बजे लखनऊ चारबाग स्टेशन पहुंची। इस बीच उन्होंने देखा कि पत्नी का जेवर से भरा बैग गायब है। उन्होंने बताया कि बैग में 12 तोला सोने के जेवर थे, जिसमें 7 अंगूठियां, दो मंगलसूत्र और अन्य आभूषण चोरी हो गये। काफी खोजबीन करने के बावजूद बैग पता नहीं चला तो उन्होंने चारबाग जीआरपी एवं रेलवे सुरक्षा बल से शिकायत की। राजकीय रेलवे पुलिस के चारबाग लखनऊ कोतवाली (Theft in Train) के उपनिरीक्षक बलराम मीणा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। दिवाकर ने 36 घंटे के बाद भी घटना का खुलासा न होने पर अफसोस जताया। उन्होंने रेलवे के सुरक्षा विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा कि जल्द जेवर नहीं मिला तो आगे कार्रवाई की जाएगी।

Exit Poll: Congress spokesperson will not participate in TV debates on exit polls…! He himself told the reason…?
Uncategorised

Exit Poll : कांग्रेस प्रवक्ता एग्जिट पोल वाले TV डिबेट में नहीं होंगे शामिल…! वजह खुद बताई…?

नई दिल्ली, 31 मई। Exit Poll : कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह 1 जून को एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) से संबंधित टेलीविजन चैनलों की चर्चाओं में भाग नहीं लेगी। कांग्रेस का कहना है कि पार्टी टीआरपी के खेल का हिस्सा नहीं बनना चाहती। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक संक्षिप्त बयान में यह भी कहा कि कांग्रेस चार जून से चर्चाओं में भाग लेगी। उन्होंने कहा, ‘मतदाताओं ने अपना मत दे दिया है और मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं। चार जून को परिणाम सबके सामने होंगे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नज़रों में परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी तरह के सार्वजनिक अनुमान लगा कर घमासान में भाग ले कर टीआरपी के खेल का कोई औचित्य नहीं है।’ खेड़ा ने कहा, ‘किसी भी बहस का मक़सद दर्शकों का ज्ञानवर्धन करना होता है। कांग्रेस पार्टी 4 जून से चर्चा में फिर से सहर्ष भाग लेगी।’ लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान शनिवार को संपन्न होगा। मतगणना चार जून को होगी। एग्जिट पोल के नतीजे कब आएंगे? लोकसभा चुनाव (Exit Poll) के सातवें चरण की वोटिंग शाम 6 बजे तक मतदान खत्म हो जाएगा। मतदान खत्म होने के आधे घंटे बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। एग्जिट पोल में बताया जाएगा कि किस राज्य में कौन सी पार्टी कितनी सीट जीत रही है। इन्हीं एग्जिट पोल में देश की राजधानी दिल्ली के भी नतीजे बताए जाएंगे। ऐसे में 1 जून को शाम 6:30 बजे के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए जाएंगे।

Last Phase Elections: Very sad news...! 5 home guards died due to deadly heat...all had come for election duty
Uncategorised

Last Phase Elections : बड़ी दुखद खबर…! जानलेवा तपिश से 13 चुनावकर्मियों की मौत…सभी आए थे चुनाव ड्यूटी पर…16 अस्पताल में भर्ती

मिर्जापुर, 31 मई। Last Phase Elections : लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। कल 1 जून को सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग होनी है। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में लोकसभा चुनाव के लिए डयूटी पर तैनात 13 चुनावकर्मियों की शुक्रवार को तेज बुखार और हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। यहां स्थित मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन सभी कर्मियों की मौत के सटीक कारण का पता अभी नहीं चल सका है। मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजबहादुर कमल ने बताया कि मृतकों में 7 होमगार्ड जवान, तीन सफाई कर्मचारी, सीएमओ कार्यालय में तैनात एक लिपिक, एक चकबंदी अधिकारी और होमगार्ड टीम का एक चपरासी शामिल है। उन्होंने बताया कि जब ये मरीज मेडिकल कॉलेज आए तो उन्हें तेज बुखार, उच्च रक्तचाप और बढ़ी हुई शुगर की शिकायत थी। मिर्जापुर में एक जून यानी शनिवार को सातवें चरण के तहत लोकसभा चुनाव के लिये मतदान होगा। बताया जा रहा है कि मृतक पोलिंग पार्टी रवाना होने की जगह पालटेक्निक मैदान में पहुचे थे। उनके बीमार होने के बाद ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया था, जहां पांच होमगार्ड की मौत हो गई। उत्तर भारत में हीटवेव से कई दर्जन लोगों की मौत दरअसल, उत्तर भारत में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कई जगह तापमान 51 डिग्री से ऊपर जा चुका है। इसके चलते अब तक कई दर्जन लोग जान गवां चुके हैं। मिर्जापुर के तापमान की बात करें तो शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 47 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को तापमान और भी बढ़ने का अनुमान है। शनिवार को जिले का तापमान 49 डिग्री को पार कर सकता है। इस बीच शुक्रवार को चिलचिलाती धूप में ड्यूटी में लगे होमगार्ड्स की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। बता दें कि इससे पहले भी देशभर में बढ़ती गर्मी और हीटवेव के बीच कई दर्जन लोगों की मौत हो गई। मिर्जापुर से पहले तक भीषण गर्मी के कारण 43 लोगों की मौत हो गई। बिहार में 32 लोग गर्मी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, ओडिशा में भी 10 लोगों की जान गर्मी के कारण चली गई है। जिले में कितने लोग मरे बिहार में लू से 32 लोगों की मौत हो गयी, जिनमें से 17 औरंगाबाद में, छह आरा में, तीन-तीन गया और रोहतास में, दो बक्सर में और एक पटना में हुई। ओडिशा के राउरकेला में 10 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा, झारखंड के पलामू जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं ओडिशा में भी 10 लोगों ने जान गवां दी और राजस्थान में 5 व उत्तर प्रदेश में भी 1 शख्स की मौत हुई है। इससे पहले बिहार के दरभंगा के रहने वाले 40 साल के एक शख्स की दिल्ली में लू लगने से मौत हो गई थी। उनके शरीर का तापमान सामान्य से लगभग 10 डिग्री अधिक 108 डिग्री फारेनहाइट तक बढ़ने के बाद कई अंगों की विफलता (Last Phase Elections) के कारण उनकी मृत्यु हो गई।

Uncategorised

Cabin Crew : भारत का पहला मामला…! पुरुष गुप्तांग की शक्ल में Gold को एयर होस्टेस ने डाला अपने प्राइवेट पार्ट में…आगे जो होता है उसे देखकर चौंक जाएंगे

कन्नूर, 31 मई। Cabin Crew : केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस के पास से लगभग एक किलो सोना बरामद किया गया है। इसके बाद उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। एयर होस्टेस यह सोना मस्कट से कथित तौर पर अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रही थी। कहा जा रहा है कि वह पहले भी इस तरह से कई बार सोने की तस्करी कर चुकी है। सुरक्षा अधिकारी भी हैरान एयर होस्टेस की पहचान कोलकाता की रहने वाली सुरभि खातून के रूप में हुई है जिससे करीब 960 ग्राम सोना जब्त किया गया। सोने को राजस्व खुफिया विभाग ने जब्त कर लिया है। आरोपी खातून को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और 14 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। सुरभि मस्कट से कन्नूर में उतरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की केबिन क्रू मेंबर थी। रिपोर्ट के मुताबिक, खातून ने पहले भी कई बार सोने की तस्करी की है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, खुफिया जानकारी की बुनियाद पर डीआरआई कन्नूर की टीम ने एक एयर होस्टेस को गिरफ्तार किया। सोने को जिस आकार में बनाकर प्राइवेट पार्ट में रखा गया था उससे एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात अधिकारी भी हैरान हैं। खुलासा हुआ कि सोने को एक शेप दे दिया गया था। पुरुष गुप्तांग की शक्ल में सोने को उस एयरहोस्टेस ने अपने प्राइवेट पार्ट में डाल रखा था। भारत में इस तरह का पहला मामला सूत्रों का दावा है कि भारत में यह पहला मामला है, जब एयरलाइन चालक दल का कोई सदस्य अपने प्राइवेट पार्ट में इस तरह सोना छिपाकर तस्करी करने के आरोप में पकड़ा गया है।

Uncategorised

Instagram DP : पत्नी के फोटो पर कमेंट देख आग बबूला हुआ ‘पतिदेव’…पेचकस से गोदकर कर दी ‘हत्या’…शरीर पर अनगिनत चोट

मेरठ, 31 मई। Instagram DP : इंस्टाग्राम की डीपी पर पत्नी के फोटो पर लोगों के कमेंट देख एंबुलेंस चालक गुस्से में आ गया। उसने डीपी हटाने को कहा तो पत्नी ने इनकार कर दिया। इसके बाद उसने पेचकस से गोदकर पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पेचकस लेकर थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। गले-सीने-पेट पर मिले 30 निशान दस साल पहले दीपा की शादी निजी नर्सिंग होम के एंबुलेंस चालक ललित के साथ हुई थी। बुधवार को दीपा ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर डीपी लगाई थी। डीपी पर काफी लोगों ने कमेंट किया था। रात करीब दो बजे लोगों के कमेंट पढ़ने के बाद ललित ने पत्नी से डीपी हटाने को कहा। इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया। आक्रोशित ललित ने पत्नी की गर्दन पर पेचकस से कई प्रहार कर हत्या कर दी। बताया गया कि, महिला के शरीर के कई हिस्सों में करीब 30 से अधिक चोट के निशान पाए गए है। आरोपी खुद ही पहुंचे थाने हत्‍या के बाद खुद ही थाने पहुंच गया ल‍ल‍ितपुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही ललित थाने पहुंच गया था। मृतका के भाई अस्मित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि ललित उसकी बहन को पैसों की वजह से आए दिन परेशान करता था। कुछ दिनों पहले पति के उत्पीड़न से परेशान होकर दीपा 20 हजार रुपए लेने के लिए उसके पास आई थी। हाल में दीपा को उसके ससुर ने हिस्सेदारी के चार लाख दिए थे। संपत्ति‍ को लेकर चल रहा था व‍िवाद दीपा ने तीन लाख का मकान खरीदकर बैनामा अपने नाम करा लिया था। बाकी बचे एक लाख भी उसके पास थे, जिसे ललित मांग रहा था। दीपा ने देने से इनकार कर दिया। इसको लेकर भी दंपती में कई दिनों से विवाद चल रहा था। थाना प्रभारी संजय द्विवेदी का कहना है कि पति को हिरासत में लिया गया है। स्वजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Fire in Washing Machine: This is the scary form of the blazing sun...! The washing machine kept in the balcony of the flat caught fire... watch the video here
Uncategorised

Fire in Washing Machine : धधकते सूरज का ये डरावना रूप…! फ्लैट की बालकनी में रखी वॉशिंग मशीन में लगी आग…यहां देखें Video

गाजियाबाद, 30 मई। Fire in Washing Machine : पूरे देश में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं। धधकते सूरज का ये रूप डराने वाला है। कई जगहों पर तापमान 50 डिग्री पार जा चुका है। आज नोएडा में एयर कंडीशनर में ब्लास्ट होने के बाद आग लग गई। गाजियाबाद में एक फ्लैट की बालकनी में रखी वॉशिंग मशीन में अचानक आग लग गई। जब लोगों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया। सोसायटी के लोग इकट्ठे हो गए और जैसे तैसे आग को काबू किया। यहां देखें Video जानकारी के अनुसार, यह घटना गाजियाबाद की राजनगर एक्सटेंशन ऑफिसर सिटी 2 सोसाइटी की है। यहां एक फ्लैट की  बालकनी में वॉशिंग मशीन रखी हुई थी। लोगों का कहना है कि तेज गर्मी के बीच किसी तरह वॉशिंग मशीन में आग लग गई।देखते ही देखते धुआं उठने लगा और मशीन पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह फ्लैट में धुआं उठ रहा है और जलकर मशीन की हालत क्या हो गई। बालकनी में जैसे ही धुआं उठा तो लोग तुरंत बिल्डिंग के पास पहुंचे। आनन-फानन में लोगों ने पास के फ्लैट में रहने वालों को सचेत किया और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। सोसायटी के लोगों ने देखा बालकनी में रखी वॉशिंग मशीन में आग लगी है। लोगों ने मशीन में लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक मशीन खाक हो चुकी थी। हालांकि आग बुझने से बड़ा हादसा टल गया। वॉशिंग मशीन में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि आज नोएडा की एक बहुमंजिला सोसायटी में AC फटने (Fire in Washing Machine) से भीषण आग लग गई। कई फ्लैट आग की चपेट में आ गए। यह मामला नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी का है। AC में ब्लास्ट होने से पूरा फ्लैट आग की चपेट में आ गया। सोसाइटी में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

Ayushman Yojana: Be careful...! These 30 hospitals of Chhattisgarh collected so much money from patients under Ayushman Yojana... Now strict action on fake hospitals... See the list here
Uncategorised

MP Assembly Session 2024 : बिग ब्रेकिंग…! विधानसभा का मानसून सत्र 1 जुलाई से शुरू…अधिसूचना जारी

भोपाल, 30 मई। MP Assembly Session 2024 : मप्र विधानसभा का बजट सत्र आगामी 01 जुलाई से शुरू होगा। विधानसभा सचिवालय द्वारा गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। सत्र 19 जुलाई तक चलेगा। इसी सत्र में मोहन सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेगी। लोकसभा चुनाव के चलते मोहन सरकार ने विधानसभा के पिछले सत्र में लेखानुदान पेश किया था। इस सत्र में मोहन सरकार बजट और अनुदान मांगों पर चर्चा करने के साथ आधा दर्जन विधेयक भी विधानसभा में मंजूरी के लिए पेश कर सकती है।

Uncategorised

AC Blast : हाईराइज सोसाइटी में AC फटा…कई फ्लैट आग की चपेट में…देखिए Video

नोएडा, 30 मई। AC Blast : नोएडा की एक बहुमंजिला सोसायटी में AC फटने से भीषण आग लग गई है जिससे कई फ्लैट आग की चपेट में आ गए हैं। मामला नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी का है। AC मे ब्लास्ट होने से पूरा फ्लैट आग की चपेट में आ गया जिससे सोसाइटी में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के फ्लैट्स में रहने वाले लोग अपना फ्लैट छोड़कर ग्राउंड में आ गए। कई और फ्लैट भी आग की चपेट मे आने की संभावना है। लोगों ने आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आपको बता दें कि बुधवार को ही नोएडा से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम में भी एक फ्लैट में एसी फट गया था। एसी फटते ही घर में आग लग गई। गनीमत ये रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे में आग पर काबू पा लिया।

Uncategorised

Custom Dept Alert : बड़ी खबर…! गोल्ड स्मलिंग में पकड़े गए शख्स ने खुद को बताया शशि थरूर का PA…मंत्री ने X पर दी ये सफाई…देखें यहां

नई दिल्ली, 30 मई। Custom Dept Alert : दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दो लोगों को गोल्ड स्मलिंग के मामले में पकड़ा है। इसमें से एक ने खुद को कांग्रेस सांसद शशि थरूर का निजी सहायक यानि PA बताया है। दोनों शख्स के पास से कस्टम अधिकारियों ने करीब 500 ग्राम सोना बरामद किया है। हालांकि, इस मामले में शशि थरूर की सफाई भी आ गई है। उन्होंने बताया है कि स्मलिंग में पकड़ाने वाला शख्स फिलहाल उनके यहां काम नहीं करता है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक दिल्ली कस्टम विभाग ने 29 मई को शक होने पर दो लोगों की दिल्ली एयरपोर्ट पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान दोनों के पास से करीब 500 ग्राम सोना मिला। पकड़े गए शख्स में से एक की पहचान शिव कुमार के तौर पर हुई। शिव कुमार ने दावा किया है कि वह कांग्रेस नेता शशि थरूर का PA है। कस्टम अधिकारी आरोपी से आगे की पूछताछ कर रहे हैं। पार्ट टाइम काम करता था आरोपी: थरूर इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सफाई जारी की है। शशि थरूर ने कहा है कि वह चुनाव प्रचार के लिए धर्मशाला में हैं। इस दौरान उन्हें उनके स्टाफ के एक पूर्व सदस्य से जुड़ी घटना के बारे में सुनकर झटका लगा है। पकड़ा गया शख्स उनके पास एयरपोर्ट सुविधा सहायक के तौर पर पार्ट टाइम काम करता था।दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए शख्स के बारे में आगे बताते हुए शशि थरूर ने कहा,’वह 72 साल का सेवानिवृत्त व्यक्ति है, जो लगातार डायलिसिस करवाता है। आरोपी को अनुकंपा पर अंशकालिक आधार पर रखा गया था। मैं किसी भी गलत काम का समर्थन नहीं करता हूं। मैं मामले की जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों के प्रयासों का पूरा समर्थन करता हूं। कानून को अपना काम करना चाहिए।’

Uncategorised

Death From Heat Stroke : इस जिले से आई बड़ी दुखद खबर…! हीट स्ट्रोक से भाई-बहन की मौत…देखिए VIDEO

ग्वालियर, 30 मई। Death From Heat Stroke : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से दुखद खबर आ रही है। यहां गर्मी कहर बरपा रही है। लू की वजह से यहां भाई-बहन की मौत हो गई। 12 साल की मोनिका और 10 साल का अभिषेक 28 मई को मां के साथ ऑटो से ग्वालियर लौट रहे थे। उन्हें मुरैना जिले के कैलारस से ग्वालियर आना था। लेकिन, बीच रास्ते उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि बच्चों के पिता रामबाबू कारीगरी की काम करते हैं। दोनों बच्चे दादी के लिए दवा लेने मां के साथ ऑटो से गए थे। जिस वक्त उनकी मौत हुई वक्त ग्वालियर का तापमान 47.6 था। ग्वालियर में घंटे में हीट स्ट्रोक से 4 लोगों की मौत हो चुकी है। घर में मचा हाहाकार बता दें, बच्चों की मौत के बाद घर में हाहाकार मचा हुआ है। बच्चों की मां करीब-करीब बेसुध हैं। उन्होंने बताया हम सब मेरी सास यानी बच्चों की दादी की दवा लेने गए थे। धूप बहुत थी तो हमने ऑटो का इस्तेमाल किया। हम दवा लेकर लौट रहे थे। इतने में बीच सड़क बेटी की तबीयत खराब हो गई। बेटी की हालत देख बेटा सन्न हो गया। वह फिर नहीं उठा। बेटी की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। पड़ोसियों ने कहा कि हमें इस बात यकीन ही नहीं हो रहा कि बच्चे अब हमारे बीच नहीं हैं। शहर में धारा 144 लागू कोचिंग सेंटर को लेकर प्रशासन सख्तइधर, जिला प्रशासन ने ग्वालियर में गर्मी के चलते धारा 144 लगा दी है। प्रशासन ने दोपहर की कोचिंग को लेकर ये धारा लगाई है। कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। अब ग्वालियर में सुबह 11 बजे के बाद कोचिंग सेंटर संचालित नहीं होंगे। कलेक्टर का यह आदेश भीषण गर्मी के चलते 15 जून तक प्रभावी रहेगा। अगर इस दौरान कोई कोचिंग खुली मिली तो उसे प्रशासन उसे सील कर देगा।