ACB EOW Joint Action Breaking

Babu Jandel Birthday: One more act of this MLA who made headlines... put a live snake around his neck and said...?
Uncategorised

Babu Jandel Birthday : इस MLA का एक और कारनामा जिसने बटोरीं सुर्खियां…गले में जिंदा सांप डाल बोले…? देखें VIDEO

श्योपुर, 08 सितम्बर। Babu Jandel Birthday : अपने अजीबो-गरीब बयान और प्रदर्शनों को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहने वाले मध्यप्रदेश की श्योपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार विधायक ने अपने जन्मदिन के मौके पर गले में माला की जगह काला सांप पहनकर समर्थकों की शुभकामनाएं लीं। विधायक के अनोखे कारनामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, शुक्रवार को बाबू जंडेल का जन्मदिन था। उनके निवास में बनी विधायक कुटी पर शुभकामनाएं देने वाले समर्थकों का तांता लगा हुआ था। तभी एक सपेरा काले सांप को लेकर वहां पहुंच गया, जिसे देखकर कांग्रेस विधायक ने उसका सांप पिटारे से बाहर निकाल लिया और फिर उसे अपनी गले में डाल लिया। वीडियो में देखा गया कि, किस तरह विधायक ने जन्मदिन के अवसर पर मालाओं की बजाए एक काला सांप अपने गले में डाल रखा है और बड़े आराम से सांप से डरे बगैर लोगों के बीच बैठकर उनसे बधाई ले रहे हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर लोगों में खासी चर्चा हैं। कोई उन्हें शिवभक्त बता रहा है, तो कोई उन्हें सपेरा कह रहा है। विधायक बाबू जंडेल का कहना है, मैं सादगी से अपना जन्मदिन मनाता हूं। लोगो की सेवा और जीव-जंतुओं से प्रेम करता हूं।आज जन्मदिन के अवसर पर मैंने भगवान शिव के गण को गले में धारण कर लिया। सर्प तो मेरे मित्र समान हैं। यहां बता दें कि विधायक जंडेल आए दिन अजीब बयानबाजी और प्रदर्शनों को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बने रहते हैं। वे पिछले दिनों बाढ़ के मुद्दे को लेकर विधानसभा में कुर्ता फाड़ प्रदर्शन कर चुके हैं, तो कई दफा बिजली के पोल पर चढ़कर बिजली सप्लाई चालू कर सुर्खिया बटोर चुके हैं। जंडेल धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कभी गायक, तो कभी ठुमके लगाकर अपनी अनूठी छाप भी छोड़ते रहते हैं। पिछले दिनों भी उन्होंने बारिश की मनोकामना को लेकर गधे पर बैठाकर शहर (Babu Jandel Birthday) में जुलूस निकालने की अजीब ख़्वाहिश जाहिर कर लोगों को चौंका दिया था।

Screening Committee Meeting: Sealing the names of these candidates...? See long list
Raipur

Screening Committee Meeting : इन प्रत्याशियों के नामों पर मुहर…? देखें लंबी List

रायपुर, 08 सितम्बर। Screening Committee Meeting : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चल रही है, जिसमें प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आज बैठक में पहली लिस्ट के नाम तय होंगे। कुछ विधायकों की टिकट कटनी तय तय नामों पर दिल्ली की बैठक में मुहर लगेगी। पहली लिस्ट में ही कुछ विधायक टिकट की दौड़ से बाहर हो सकते हैं। इसको लेकर सभी दावेदारों की नज़रें इस बैठक पर लगी हुई हैं। दिग्गज नेता सीएम हाउस हैं, जहां कराये गये चुनावी सर्वे पर भी चर्चा होगी। जानकारी के मुताबिक बस्तर सरगुजा की सीटों से चर्चा की शुरुआत हुई। कुछ विधायकों की टिकट कटनी लगभग तय मानी जा रही हैं। अजय माकन ने पहले भाजपा की घोषित उम्मीदवारों वाली सीटों पर चर्चा का प्रस्ताव रखा। खबर है कि बदली रणनीति के तहत चर्चा शुरू की गयी है। भाजपा की घोषित वाली सीटों पर पहले चर्चा की जा रही है। भाजपा के घोषित 21 सीटों में कौन उम्मीदवार हो सकते हैं, इस पर चर्चा चल रही है। हालांकि इससे पहले दिल्ली से रायपुर पहुंचे अजय माकन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची को लेकर दिल्ली में बैठक हुई है। उन्होंने कहा कि कल दिल्ली में 10-12 घंटे नामों पर चर्चा की गई है। नेट्टा डिसूजा, एल हनुमंथा ने सभी जिलों का दौरा किया है, उनकी रिपोर्ट के आधार पर प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई है। वरिष्ठ नेताओं के साथ कुछ और सीटों पर भी नाम को लेकर चर्चा होगी। चर्चा है की इन सीटों पर नामों को लेकर (Screening Committee Meeting) लगभग सहमति बनती दिख रही हैं। इन नेताओं के सिंगल नाम भूपेश बघेल, पाटनTS सिंहदेव, अंबिकापुरताम्रध्वज साहू, दुर्ग ग्रामीणरविंद्र चौबे, साजामो अकबर, कवर्धाशिव डहरिया, आरंगअमरजीत भगत, सीतापुरगुरु रुद्रकुमार, नवागढ़कवासी लखमा, कोंटाउमेश पटेल, खरसियामोहन मरकाम, कोंडागांवजय सिंह अग्रवाल, कोरबाअनिला भेड़िया, डौंडीलोहाराचरणदास महंत, सक्तीसंतराम नेताम, केसकालअरुण वोरा, दुर्ग शहरअमितेश शुक्ला, राजिमधनेंद्र साहू, अभनपुरविकास उपाध्याय, रायपुर पश्चिमगुलाब कमरो,भरतपुर सोनहटदलेश्वर साहू, डोंगरगांवद्वारिकाधीश साहू, खल्लारीआशीष छाबड़ा, बेमेतराविक्रम मंडावी, बीजापुरउत्तरी जांगड़े, सारंगढ़लखेश्वर बघेल, बस्तररामपुकार सिंह, पत्थलगांवलालजीत राठिया, धर्मजयगढ़पुरषोत्तम कंवर, कटघोराशैलेश पांडे, बिलासपुरविनोद चंद्रकार, महासमुंद

Bharose ka Sammelan: CM Baghel said – The infighting that has come to the fore in the first list is not being able to manage it… Listen back to back VIDEO
Raipur

Bharose ka Sammelan : CM बघेल ने कहा– पहली सूची में जितना अंतर्कलह सामने आया है उसी को मैनेज नहीं कर पा रहे हैं…सुने बैक टू बैक VIDEO

रायपुर, 08 सितंबर। Bharose ka Sammelan : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज राजनांदगांव में होने वाले भरोसे के सम्मेलन में शामिल होने रायपुर पहुंच गए हैं। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पर CM भूपेश बघेल समेत कई मंत्री, विधायक और संगठन के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, खड़गे आज राजनांदगांव में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में शामिल होंगे। आज स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भी होगी। धान खरीदी को लेकर सीएम ने कहा, केंद्र सरकार चावल ले या ना ले, इससे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन हम किसानों का धान खरीदेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर CM भूपेश बघेल ने कहा, अमित शाह के भिलाई के कार्यक्रम में भीड़ नहीं हो पाई। आरोप पत्र जारी करने के दौरान हाॅल भी नहीं भरा। सरायपाली में भी वही स्थिति थी। हमेशा घुड़की देके जाते हैं. ईडी आईटी वालो को कह देते तो भीड़ ऐसे ही हो जाती। भीड़ नहीं आना मतलब भाजपा की कलई अब खुल चुकी है। एक तरफ जहां लाखों युवाओं की भीड़ थी तो वहीं भाजपा दस हजार की भीड़ भी इकट्ठा नहीं कर पाई। मोदी रायपुर आए थे उम्मीद थी घोषणा करेंगे, लेकिन नहीं किया। अब रायगढ़ आएंगे, देखिए क्या होता है। बीजेपी की दूसरी सूची नहीं आने पर सीएम ने कहा, पहली सूची में जितना अंतर्कलह सामने आया है, उसी को मैनेज नहीं कर पा रहे हैं। धान खरीदी को लेकर भूपेश बघेल ने कहा, पहले 86 लाख मैट्रिक टन का लक्ष्य था उसे घटा दिया गया। बारदाना भी कम भेज रहे हैं। 20 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान खरीद रहे हैं। तैयारी हमारी शुरू हो चुकी है। कोटा घटाने के पीछे क्या वजह है। जो चावल नहीं खरीद रहे वो धान क्या खरीदेंगे। धान खरीदी का हल्ला करते हैं चावल खरीद नहीं रहे हैं। उसमें भी राजनीति बेहद दुर्भाग्यजनक है। पहले भी इसी प्रकार का व्यवहार किया गया। हम लोगों को खुले बाजार में धान बेचने पर मजबूर होना पड़ा था। सीएम बघेल ने कहा, बीजेपी हर चीज में राजनीति देख रही है। किसानों के साथ उन्होंने हमेशा धोखा किया। कभी आय दुगुनी करने का तो कभी 21 सौ रुपए क्विंटल पर धान खरीदने, 300 रुपए बोनस देने की बात कही गई। हर समय किसानों को छला गया. कांग्रेस की सरकार हमेशा विपरीत परिस्थिति में भी किसानों का धान खरीदेगी। चुनाव होते हुए भी किसानों के साथ किस प्रकार से छल किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार के साथ हमेशा भेदभाव हमको परेशान करने का काम करती है। हमने खुद जो घोषणा की है उसे खरीदेंगे। उसके बाद केंद्र सरकार चावल (Bharose ka Sammelan) ले ना ले इससे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन हम किसानों का धान खरीदेंगे।

Ticket Distribution: Uproar over ticket distribution in BJP…! See what the angry leader said VIDEO
Raipur

Ticket Distribution : बीजेपी में टिकट वितरण को लेकर कटा बवाल…! नाराज नेता क्या बोल गए देखें VIDEO

गरियाबंद, 07 सितंबर। Ticket Distribution : राजिम विधानसभा में प्रत्याशी को लेकर घमासान जारी है। मतदाता सूची पुनरिक्षण के बहाने डेमेज कंट्रोल के लिए आयोजित कोर कमेटी की बैठक में पहले प्रत्याशी रोहित साहू को बैठक कक्ष से बाहर जाने कहा गया।धरमलाल कौशिक के सामने नाराज नेताओं ने अपनी भड़ास निकाली। नेताओं का कहना है कि जिसे पार्टी में आए दो साल हुआ है, जिसके परिवार का भी वोट अब तक भाजपा को नहीं मिला वो भाजपा का प्रत्याशी कैसे हो सकता है। राजिम विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी घोषणा के बाद पार्टी अपने ही कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेताओं के विरोध का सामना कर रही है। विरोध करने वालों में सबसे ज्यादा साहू समाज के ही नेता हैं, जबकि साहू समाज से ही भाजपा ने प्रत्याशी घोषित किया है।लगातार चल रहे विरोध के बीच मंगलवार को मतदाता पुनरीक्षण के बहाने पार्टी के वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक डेमेज कंट्रोल के लिए पहुंचे। छुरा के विश्राम गृह में दोपहर एक बजे पार्टी कोर कमेटी और शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक हुई। ढाई घंटे के बैठक के पहले एक घंटे तय ऐजेंडे पर चर्चा हुई। इसी बीच जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने प्रत्याशी रोहित साहू को बैठक कक्ष से बाहर जाने कहा। रोहित के बाहर जाते ही खुल कर विरोध शुरू हो गया। सबसे पहले पूर्व जिला अध्यक्ष राम कुमार साहू ने कहा की पार्टी हमारी धैर्य की प्रतिक्षा कब तक लेगी। फिर रामू राम साहू, अशोक राजपूत, संदीप शर्मा, श्वेता शर्मा, आशीष शर्मा, पूनम यदु, मुरलीधर सिन्हा, कमलेश साहू समेत 15 से ज्यादा वरिष्ठ और टिकट के दावेदारों ने अपनी भड़ास निकाली। सभी इस बात से नाराज थे कि पार्टी के अन्य कर्मठ और जीतने लायक नेताओं की उपेक्षा कर डेढ़ साल हुए पार्टी ज्वाइन करने वालों को टिकट दिया गया है। टिकट नहीं बदला तो हार होगी बैठक के बाद नाराज मुरलीधर सिन्हा ने मीडिया के सामने (Ticket Distribution) कहा कि बीजेपी ने जिसको टिकट दिया है, उसने पार्टी को एक बार भी वोट नहीं दिया है. मैं 48 साल से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं. फिर भी पार्टी ने दूसरे को टिकट दिया है जो कि गलत है. टिकट नहीं बदली तो निश्चित रूप से हार होगी.. हार होगी.. हार होगी. देखिए वीडियो-

SHOCK to BJP: Another big shock...! This veteran leader and former municipality president will bid goodbye to the party
Uncategorised

SHOCK to BJP : एक और बड़ा झटका…! ये दिग्गज नेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पार्टी को करेंगे अलविदा

भोपाल, 05 सितंबर। SHOCK to BJP : चुनावी साल में एमपी कांग्रेस, बीजेपी को एक के बाद एक झटके दे रही है। बुंदेलखंड में बीजेपी (BJP) को फिर बड़ा झटका लग सकता है। भाजपा नेता पुष्पेंद्र प्रताप सिंह और छतरपुर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं। दरअसल, बीजेपी नेता पुष्पेंद्र प्रताप सिंह और अर्चना सिंह सोमवार को कांग्रेस के सीनियर नेता व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बंगले पहुंचे हुए हैं। छतरपुर जिले के तीन कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी, नीरज दीक्षित, नाती राजा और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह भी दिग्विजय सिंह के बंगले में मौजूद हैं। सभी के बीच बंद कमरे में बातचीत चल रही है। बता दें कि छतरपुर से टिकट कटने से अर्चना सिंह पार्टी से (SHOCK to BJP) नाराज चल रही हैं। 2018 में छतरपुर से अर्चना सिंह को बीजेपी ने टिकट दिया था। हालांकि वो करीब 3 हजार वोटों से हार गई थीं। बीजेपी ने इस बार छतरपुर से पूर्व विधायक ललिता यादव को टिकट दिया है।

BJP AROP PATRA: CM Baghel's counterattack on 'charge sheet'… Mostly cartoons heard in 104 page allegation
Raipur

BJP AROP PATRA : ‘आरोप पत्र’ पर CM बघेल का पलटवार…104 पन्ने के आरोप में ज्यादातर कार्टून सुने VIDEO

रायपुर, 03 सितंबर। BJP AROP PATRA : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2 सितंबर शनिवार को रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कांग्रेस के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ जारी किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी छत्तीसगढ़ दौरे पर थे। आरोप पत्र के जरिए गृह मंत्री शाह ने सीएम भूपेश बघेल सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये। बीजेपी द्वारा जारी 104 पन्नों के आरोप पत्र पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ‘मुझे पता चला है कि 104 पन्ने का आरोप पत्र जारी हुआ है, जिसमें कार्टून ज्यादा है।’ उन्होंने कहा, बीजेपी ने वही आरोप लगाये हैं, जो उन्होंने विधानसभा या बाहर जो लगाया गया है उसके अलावा कुछ नहीं है।’ 15 लाख लोगों के रोजगार की करेंगे व्यवस्था : CM इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने रोजगार को लेकर दावा करते हुए कहा, हम 12 से 15 लाख लोगों के रोजगार की व्यवस्था करेंगे। पूर्व सीएम रमन सिंह को लेकर तंजिया अंदाज में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, प्रदेश में 15 साल बीजेपी की सरकार रही है, फिर भी वे पेसा नियम लागू नहीं कर पाए.’ बीजेपी के द्वारा छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदाय को आरक्षण का फायदा पहुंचाने के दावे पर पलटवार करते हुए कहा बघेल ने कहा, ‘रमन सिंह राज्य की सवरा जनजाति के कार्यक्रम में गए लेकिन मात्रात्मक त्रुटि में वे सुधार नहीं करवा पाए, जबकि कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश के आदिवासी समुदाय सहित दूसरी जातियां जो मात्रात्मक त्रुटि के कारण आरक्षण से वंचित थीं, उनको इसका लाभ मिलने लगा।’ राहुल गांधी के बयान पर जताई सहमति छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल राहुल गांधी के बयान पर सहमति जताते हुए कहा, ‘राहुल गांधी ने जो बातें कही हैं कि ये देश युवाओं का देश है और युवाओं को राजनीति में आना चाहिए। देश युवाओं को चलाना चाहिए.’ उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, रमन सिंह सरकार द्वारा दिया गया खदान हमारे कारण से रुका हुआ है। एसीसीएल के कोयले के खदान को अडानी को आवंटित कर दिया गया। एलिफैंट के 39 खदानों पर भी उनकी निगाह थी, जिसमें से 1950 वर्ग किलोमीटर की आरक्षित कर दिया है। ‘ईडी के छापे को लेकर उन्होंने कहा कि, खदान और उनके बीच में कांग्रेस की सरकार खड़ी है, यही वजह है कि ईडी के छापे पड़ रहे हैं।’ भूपेश बघेल ने आगामी चुनाव में कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को बचाना है तो कांग्रेस को वोट करना पड़ेगा।

INDIA ALLIANCE: 28 parties...63 leaders joined...Result- Solidarity-5 agreed upon the committee...Know
Uncategorised

INDIA ALLIANCE : 28 पार्टी…63 नेता हुए शामिल…नतीजा- एकजुटता-5 कमेटी पर सहमति…जानें

मुंबई, 02 सितंबर। INDIA ALLIANCE : 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियां एकजुट हो रही हैं। लिहाजा विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक मुंबई में हुई। इसमें 28 पार्टियों के 63 नेता शामिल हुए। इस अहम मीटिंग में 5 कमेटी पर सहमति बनी है। जिसमें मुख्य कमेटी को-ऑर्डिनेशन कमेटी है। जिसमें पहले 13 सदस्य का नाम सामने आया था। हालांकि इस लिस्ट में बाद में एक और नाम CPM के सदस्य जोड़ा गया। जानकारी के मुताबिक ये कमेटी ही आगे तय करेगी कि कैसे विपक्ष का मोर्चा मिलकर मुद्दे उठाएगा, रैली करेगा, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, बीजेपी को घेरेगा। इस दौरान ये भी साफ हो गया कि INDIA गठबंधन की अगली बैठक अब दिल्ली में होगी। विपक्ष की बैठक में निकला ये नतीजा विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक के बाद 4 बातें साफ दिखीं। महंगाई, अडानी विवाद, झूठ बोलकर सत्ता हासिल करना और जांच एजेंसियों का विपक्षी नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल….इन चार मुद्दों पर विपक्ष के नेता एकमत नजर आए। विपक्ष की 2 दिन की बैठक का नतीजा अब तक एकजुटता (INDIA ALLIANCE) के रूप में निकला है।

Ex Candidate Arrested: Big news from this district...! Former candidate arrested...know what is the matter...?
Uncategorised

Ex Candidate Arrested : इस जिले से बड़ी खबर…! पूर्व प्रत्याशी को किया गिरफ्तार…जानें क्या है मामला…?

छतरपुर, 02 सितंबर। Ex Candidate Arrested : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रत्याशी अब्दुल समीर को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि अब्दुल समीर पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। पुलिस ने उस पर 20 हजार का ईनामी भी घोषित किया था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, अब्दुल समीर उर्फ भैया काटर हत्या के प्रयास में लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने अब्दुल पर 20 हजार का इनाम घोषित किया था। हत्या के प्रयास सहित अन्य 13 मामले अपराधी पर दर्ज है। अब्दुल हत्या के प्रयास के मामले में एक साल से फरार था। लिस को सूचना मिली कि अब्दुल समीर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से होकर बांदा की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस हरकत में आई और बुंदलेखंड एक्सप्रेस वे (Ex Candidate Arrested) पर घेराबंदी कर अब्दुल समीर को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

MP Kaushal Kishore: Big news from Lucknow...! Youth murdered in Union Minister's house
Uncategorised

MP Kaushal Kishore : लखनऊ से बड़ी खबर…! केंद्रीय मंत्री के घर में युवक की हत्या

लखनऊ, 01 सितंबर। MP Kaushal Kishore : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही है। यहां केंद्रीय राज्यमंत्री और मोहनलालगंज सीट से सांसद कौशल किशोर के लखनऊ के दुबग्गा स्थित घर पर युवक की हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज घटना से राजधानी में हड़कंप मच गया। मृतक युवक की पहचान विनय श्रीवास्तव के तौर पर हुई। विनय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर का दोस्त था और उन्हीं के साथ रहता था। मंत्री के बेटे की पिस्टल से चली गोली बताया जा रहा है कि सांसद के बेटे विकास किशोर की पिस्टल से गोली चली है। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरू कर दी है। दुबग्गा के बेगरिया में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का नया मकान है। यहां पर भाजपा कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव (24) बीजेपी सांसद के बेटे विकास किशोर के साथ रहता था। शुक्रवार तड़के चार बजे विकास किशोर की पिस्टल से फायर हो गया। गोली विनय के सिर में जा लगी। विनय का शव बेड के पास जमीन पर पड़ा मिला है। मौके पर अजय रावत, अंकित वर्मा, शमीम बाबा और बंटी समेत दो अन्य लोग मौजूद थे। परिजनों ने अजय, अंकित और शमीम पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मंत्री ने दी पुलिस को जानकारी मंत्री कौशल किशोर ने घटना की जानकारी पुलिस कमिश्नर को दी। उसके बाद डीसीपी वेस्ट राहुल राज, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी चौक सुनील सिंह समेत अन्य अफसर फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे। डीसीपी ने बताया कि तीनों नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ (MP Kaushal Kishore) की जा रही है।

DEEPAK BAIJ: Two-time MLA...married-father of children...he has a child...? Listen to MP Saroj Pandey and CM Bhupesh Baghel back to back.
Raipur

DEEPAK BAIJ : दो बार के MLA…शादीशुदा-बच्चों के पिता…उसे बच्चा…? बैक टू बैक सुने सांसद सरोज पाण्डेय और CM भूपेश बघेल को

रायपुर, 01 सितंबर। DEEPAK BAIJ : राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को बच्चा कह डाला। उनके इस बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी चुटकी ली। उन्होंने तंज कसते कहा कि दीपक बैज की शादी हो गई, उनके बच्चे भी हैं। सरोज पांडेय की तो अभी शादी भी नहीं हुई। दरअसल, सांसद सरोज पाण्डेय ने दो दिन पहले शहर के एक निजी होटल में महतारी खेल महोत्सव का आयोजन किया था। इस दौरान उन्होंने मीडिया को बयान देते हुए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को बच्चा कह दिया था। उन्होंने कहा कि “सैलजा जी के सामने जो जूतम पैजार हुआ एक दूसरे से मारपीट की उस पर दीपक जी क्या कहेंगे। हमारी बात छोड़ें पहले अपना ही ठीक कर लें। मोहन मरकाम को बाहर करके खुद बैठे हैं। उनको बोलने का भी अधार नहीं है। दीपक जी अभी बच्चे हैं पहले सीखें।” अब पलटवार करने की बारी कांग्रेस की थी तो सीएम भूपेश बघेल ने ऐसा जवाब दिया कि वह अपनी हंसी नहीं रोक पाए। मुख्यमंत्री सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करने पाटन के कौव्ही गए हुए थे। मीडिया ने उनसे पूछा कि सरोज पांडेय ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को बच्चा कहा है। यह सुनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हंसने लगे। उन्होंने सांसद के बयान का जवाब देते हुए कहा कि “दीपक बैज दो बार के विधायक हैं। लोकसभा जीते हैं। आप उनको बच्चा कह रही हैं। उनकी शादी हो गई है, बाल बच्चे भी हैं। सरोज पाण्डेय जी की तो शादी भी नहीं हुई है और क्या कहें।” सीएम के इस बयान पर वहां मौजूद लोगों ने जमकर ठहाके (DEEPAK BAIJ) लगाए।