मुंबई, 02 सितंबर। INDIA ALLIANCE : 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियां एकजुट हो रही हैं। लिहाजा विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक मुंबई में हुई। इसमें 28 पार्टियों के 63 नेता शामिल हुए। इस अहम मीटिंग में 5 कमेटी पर सहमति बनी है। जिसमें मुख्य कमेटी को-ऑर्डिनेशन कमेटी है। जिसमें पहले 13 सदस्य का नाम सामने आया था।
हालांकि इस लिस्ट में बाद में एक और नाम CPM के सदस्य जोड़ा गया। जानकारी के मुताबिक ये कमेटी ही आगे तय करेगी कि कैसे विपक्ष का मोर्चा मिलकर मुद्दे उठाएगा, रैली करेगा, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, बीजेपी को घेरेगा। इस दौरान ये भी साफ हो गया कि INDIA गठबंधन की अगली बैठक अब दिल्ली में होगी।
विपक्ष की बैठक में निकला ये नतीजा
विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक के बाद 4 बातें साफ दिखीं। महंगाई, अडानी विवाद, झूठ बोलकर सत्ता हासिल करना और जांच एजेंसियों का विपक्षी नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल….इन चार मुद्दों पर विपक्ष के नेता एकमत नजर आए। विपक्ष की 2 दिन की बैठक का नतीजा अब तक एकजुटता (INDIA ALLIANCE) के रूप में निकला है।