Anger MLA: After meeting at Dr. Vinay Jaiswal's residence, all the rebel MLAs reached to meet Ex CM Bhupesh Baghel... see what happened?Anger MLA
Spread the love

रायपुर, 15 दिसंबर। Anger MLA : विधानसभा चुनाव 2023 में टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व विधायकों का एक धड़ा प्रदेश संगठन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यह धड़ा सार्वजनिक रुप से प्रदेश संगठन पर हमला बोल रहा है। इस खेमे का नेतृत्‍व रामानुजगंज सीट से विधायक रहे बृहस्‍तप सिंह और मनेंद्रगढ़ से विधायक रहे डॉ. विनय जायवाल कर रहे हैं। इन दोनों नेताओं को पार्टी ने निलंबित कर दिया है। बावजूद इसके इनका माहौला कम नहीं हुआ है।

यही कारण है कि, डॉ. विनय जायसवाल के रायपुर स्थित आवास पर एक बैठक हुई। इसमें करीब दर्जनभर से ज्‍यादा पूर्व विधायक शामिल हुए। इनमें अधिकांश वो नेता शामिल हुए जिन्‍हें पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया था। लंबी बैठक के बाद सभी नेताओं ने दिल्‍ली जाने का फैसला किया। इसके लिए पहले दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय महासचिव को फोन घुमाया गया उनसे मिलने के लिए समय मांगा गया। इसके बाद सभी नेता एक साथ सीएम हाउस पहुंच गए। बात दें कि पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल अभी सीएम हाउस में ही रह रहे हैं। बहरहाल, सीएम हाउस में करीब एक घंटें की बैठक के बाद सभी नेता बाहर निकल आए।

सीएम हाउस के बारहर मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस के इन पूर्व विधायकों ने बताया कि पार्टी आलाकमान से मिलने के लिए कल वे सभी दिल्‍ली जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि वे उस सर्वे एजेंसी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराएंगे जिसने चुनाव से पहले अपने सर्वे में हमारी जीत बताई थी। इन नेताओं ने पार्टी की सरकार और मुखि‍या पर सावर्जनिक रुप से बयान देने वाले पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पर कार्यवाही की मांग की है।

डॉ. जायसवाल के निवास पर बैठक और फिर सीएम हाउस (Anger MLA) में बघेल से मिलने पहुंचने वाले विधायकों बृहस्‍तप सिंह, शिशुपाल सोरी, गुरुदयाल बघेल, लक्ष्‍मी वर्मा, ममता चंद्राकर, प्रमोद शर्मा, चुन्‍नी साहू, मोतीलाल देवांगन सहित अन्‍य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *