Crime

Blind Murder Case Solved: Lawyer couple murdered a retired employee in a well-planned conspiracy...the body was put in a trolley bag and covered with cement...watch the video here
Crime, Raipur

Blind Murder Case Solved : वकील दंपति ने की सुनियोजित साजिश में रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या…शव को ट्रॉली बैग में डालकर सीमेंट से ढंका…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 24 जून। Blind Murder Case Solved : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाला अंधे कत्ल का मामला सामने आया है। DD नगर थाना क्षेत्र के वंडरलैंड वॉटर पार्क के पीछे डिपरापारा नाला के पास एक टिन की पेटी में बंद ट्रॉली बैग से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद पता चला कि मृतक की पहचान किशोर पैकरा (58 वर्ष), निवासी हांडीपारा, आजाद चौक के रूप में हुई है। शव के ऊपर डाला गया था सीमेंट, दोनों पैर बंधे थे घटनास्थल पर बदबू की सूचना पर पहुंची पुलिस को एक टिन पेटी मिली, जिसमें लाल रंग के सूटकेस में शव बंद था। शव को छुपाने के लिए उस पर सीमेंट डाला गया था, और दोनों पैर बंधे हुए थे। यह स्पष्ट था कि हत्या कर शव को योजनाबद्ध तरीके से ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया है। सीसीटीवी फुटेज और साइबर जांच से खुला राज डी.डी. नगर पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट ने मिलकर जांच शुरू की और पांच टीमें गठित की गईं। मुख्य आरोपी पति-पत्नी, दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार पुलिस को जानकारी मिली कि अंकित उपाध्याय (वकील) और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा हत्या के बाद दिल्ली फरार हो गए हैं।दोनों को 23 जून की रात फ्लाइट नंबर 6C5347 से दिल्ली भागते समय IGI एयरपोर्ट पर रायपुर पुलिस की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। धोखाधड़ी और पैसों की लेनदेन बना हत्या की वजह पूछताछ में आरोपी अंकित उपाध्याय ने बताया: हत्या की तैयारी और क्रूरता की कहानी पुलिस ने तेजी से किया खुलासा, आरोपी जल्द लाए जाएंगे रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. उमेद सिंह के निर्देशन में कार्यरत पुलिस टीम ने इस जघन्य हत्याकांड को मात्र 24 घंटे में सुलझा लिया। अब आरोपी पति-पत्नी को दिल्ली से रायपुर लाया जा (Blind Murder Case Solved) रहा है। घटना में शामिल दोनों सहयोगियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Famous Raja Murder Case: Sonam Raghuvanshi's laptop and belongings recovered from the drain... Big revelation in Raja Raghuvanshi murder case
Crime, National

Famous Raja Murder Case : सोनम रघुवंशी का लैपटॉप और सामान नाले से बरामद…लैपटॉप और डिजिटल डिवाइसेज़ मौजूद…राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा

शिलांग, 25 जून। Famous Raja Murder Case : बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में एक नया मोड़ आया है। प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने मृतका सोनम रघुवंशी का लैपटॉप और अन्य महत्वपूर्ण सामान फ्लैट से निकालकर इंडस्ट्री हाउस के पीछे एक नाले में फेंक दिया था। पुलिस जब सिलोम को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंची तो नाले की तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों को सफेद रंग की एक थैली मिली, जिसे जब्त कर लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि इस थैली में सोनम का लैपटॉप और अन्य डिजिटल डिवाइसेज़ मौजूद हैं, जिनमें कई अहम राज़ छिपे हो सकते हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम के हवाला कनेक्शन और अन्य आपराधिक गतिविधियों के सुराग इसी लैपटॉप से मिल सकते हैं। पुलिस ने इस खुलासे के बाद बिल्डर लोकेंद्र तोमर और सिलोम जेम्स को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की, जिसमें सिलोम ने कबूल किया कि उसे सोनम का सामान कहां है, इसकी जानकारी थी। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी जमा हो गए थे, जब पुलिस नाले की तलाशी ले रही थी। अब अगला कदम पुलिस ने बरामद सामान को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है और जल्द ही डिजिटल डेटा रिकवरी के जरिए मामले की परतें खोलने की तैयारी की जा रही है। यह मामला अब और गहराता जा रहा है, और आने वाले दिनों में सोनम रघुवंशी (Famous Raja Murder Case) की मौत से जुड़े कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। बता दें कि, राजा रघुवंशी ने 11 मई को सोनम से इंदौर में शादी की थी। 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय गए, लेकिन 23 मई को राजा लापता हो गया और 2 जून को उसका शव चेरापूंजी के झरने के पास खाई में मिला। जांच में सामने आया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर उसकी हत्या (Famous Raja Murder Case) की साजिश रची थी।

One Sided Love: Revenge for one sided love...! Threat to bomb 12 states including Narendra Modi Stadium... Email sent to take revenge from lover... Female engineer of MNC arrested
Crime, National

One Sided Love : एकतरफा प्यार का प्रतिशोध…! नरेंद्र मोदी स्टेडियम सहित 12 राज्यों में बम से उड़ाने की धमकी…प्रेमी से बदला लेने भेजा Email…बहुराष्ट्रीय कंपनी की महिला इंजीनियर गिरफ्तार

अहमदाबाद/चेन्नई, 25 जून। One Sided Love : देश के 12 राज्यों में बम धमकी वाले ई-मेल भेजने के सनसनीखेज मामले में एकतरफा प्यार और प्रतिशोध की चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। अहमदाबाद साइबर क्राइम पुलिस ने चेन्नई की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी ‘डेलॉयट’ में काम करने वाली वरिष्ठ कंसल्टेंट और रोबोटिक्स इंजीनियर रेने जोशिल्दा को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि जोशिल्दा ने अपने प्रेमी दिविज प्रभाकर से शादी की उम्मीदें पाली थीं, लेकिन जब दिविज ने फरवरी में किसी और से विवाह कर लिया, तो वह प्रतिशोध की भावना से भर उठी। बदनामी के इरादे से उसने दिविज के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाकर देश के प्रमुख स्थलों पर बम धमाकों की धमकियां भेजीं। वीपीएन, डार्क वेब और फर्जी आईडी का इस्तेमाल पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने खुद की पहचान छिपाने (One Sided Love) के लिए तकनीकी तरीके अपनाए, जैसे वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN), डार्क वेब और कई फर्जी ईमेल आईडी। उसने नरेंद्र मोदी स्टेडियम, बीजे मेडिकल कॉलेज, जिनेवा लिबरल स्कूल और दिव्य ज्योति स्कूल सहित अहमदाबाद के कई स्थलों को निशाना बनाते हुए कई ईमेल भेजे। इसके अलावा उसने महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, बिहार, तेलंगाना, पंजाब, मध्य प्रदेश और हरियाणा में भी धार्मिक आयोजनों और VIP दौरों से ठीक पहले धमकी भरे मेल भेजे। छोटी सी गलती बनी गिरफ्तारी की वजह संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) शरद सिंघल के अनुसार, आरोपी को डिजिटल निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के जरिए ट्रैक किया गया। एक छोटी सी चूक ने पुलिस को उसके ‘डिजिटल ट्रेल’ तक पहुंचा दिया। चेन्नई स्थित घर से जोशिल्दा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि यह सब उसने दिविज प्रभाकर को बदनाम करने के इरादे से किया था। दहशत का माहौल, लेकिन कोई वास्तविक खतरा नहीं इन ई-मेल के बाद देशभर में अलर्ट जारी किया गया और संबंधित स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। राहत की बात यह रही कि सभी ईमेल फर्जी निकले और कहीं कोई विस्फोट नहीं हुआ। हालांकि, आम लोगों और स्कूलों में दहशत का माहौल जरूर बन गया। महत्वपूर्ण सबूत बरामद पुलिस ने जोशिल्दा के खिलाफ महत्वपूर्ण डिजिटल और कागजी साक्ष्य बरामद किए हैं। उसके खिलाफ आईटी एक्ट, आपराधिक साजिश और राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। तकनीकी जानकार जोशिल्दा ने अपनी पहचान छिपाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन अहमदाबाद साइबर पुलिस की सतर्कता ने उसे पकड़ लिया। अब वह कानून के शिकंजे में है, और उस पर गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। प्रेमी को फंसाने को फैला रही थी दशहत अहमदाबाद पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी रेनी जोशील्डा चेन्नई की रहने वाली है। वह रोबोटिक्स में प्रशिक्षित है और फिलहाल डेलॉइट में सीनियर कंसल्टेंट के पद पर कार्यरत है। उसका दिविज प्रभाकर नाम के एक व्यक्ति से एकतरफा प्रेम संबंध था, जिससे वह शादी करना चाहती थी। लेकिन दिविज प्रभाकर ने फरवरी 2025 में किसी दूसरी महिला से शादी कर ली। इसके चलते वह दिविज प्रभाकर के नाम से कई ईमेल आईडी बनाकर उसे फंसाना चाहती थी। वह धमकियां भेजने के लिए डार्क वेब का इस्तेमाल (One Sided Love) करती थी और कभी भी अपने डिजिटल ट्रेल का खुलासा नहीं करती थी। 11 राज्यों की पुलिस हमारे संपर्क में है। उसकी एक गलती ने उसे चेन्नई तक ट्रैक करने में मदद की। हमने कई डिजिटल और कागजी सबूत बरामद किए हैं। इसके साथ ही हमने एक बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

Mother ki Murder: Minor daughter killed her mother…! Conspiracy hatched with lover and his brother… shocking reasons came to light
Crime

Mother ki Murder : नाबालिग बेटी ने की मां की हत्या…! प्रेमी और उसके भाई के साथ रची साजिश…चौंकाने वाले कारण सामने आए

मेडचल/तेलंगाना, 25 जून। Mother ki Murder : रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला मेडचल जिले के जीदीमेटला इलाके से सामने आया है। यहां एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी और उसके भाई के साथ मिलकर अपनी मां अंजलि की बेरहमी से हत्या कर दी। प्रेम संबंधों पर ऐतराज बना हत्या का कारण पुलिस के अनुसार, किशोरी अपनी मां की डांट-फटकार से नाराज थी, क्योंकि मां को उसके प्रेम संबंधों की जानकारी हो गई थी। इसी बात से नाराज होकर नाबालिग ने अपने प्रेमी पगिला शिवा (19) और उसके भाई पगिला यशवंत (18) के साथ मिलकर मां की हत्या की साजिश रची। हत्या की वारदात बेहद निर्ममता से अंजाम दी गई। तीनों ने पहले अंजलि का गला घोंटा और फिर लोहे की छड़ से सिर पर वार कर उसकी जान ले ली। हत्या के इस जघन्य अपराध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। गला घोंटने के बाद लोहे की छड़ से किया हमला हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी। तीनों आरोपियों ने पहले अंजलि का गला घोंटा, फिर उसके सिर पर लोहे की छड़ से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात जीदीमेटला थाना क्षेत्र में हुई। इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में यह साफ हो गया है कि हत्या पूर्व नियोजित थी। पुलिस अब तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे की पूरी साजिश और मकसद को उजागर करने में जुटी है। पहले से रची गई थी साजिश, जांच में खुलासा प्रारंभिक जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि यह हत्या (Mother ki Murder) अचानक नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित थी। पुलिस अब इस पूरे षड्यंत्र के पीछे की गहराई, मकसद और अन्य संभावित पहलुओं की जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े और कई अहम पहलुओं से पर्दा उठ सकता है।

Suitcase Murder Case: Big update in the famous suitcase murder case...! Crime to get this house...hints on social media before murder...see Facebook post here
Crime, Raipur

Suitcase Murder Case : चर्चित सूटकेस मर्डर केस में बड़ा अपडेट…! इस घर को पाने के लिए अपराध…हत्या से पहले सोशल मीडिया पर संकेत…यहां देखें Facebook Post

रायपुर, 25 जून। Suitcase Murder Case : चर्चित सूटकेस मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। रायपुर पुलिस आरोपी दंपती अंकित उपाध्याय और शिवानी शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर लेकर आ गई है। एयरपोर्ट पर दोनों मीडिया से बचते नजर आए और चेहरा छिपाते रहे। प्रॉपर्टी बना हत्या की वजह एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के अनुसार, आरोपी अंकित पेशे से वकील है और मृतक किशोर पैकरा के संपर्क में प्रॉपर्टी के लेन-देन के चलते आया था। किशोर हांडीपारा स्थित पुश्तैनी मकान में अकेले रहता था। उसकी मां और एक बहन की पहले ही मौत हो चुकी है, जबकि दूसरी बहन दुर्ग में रहती है। पुलिस को आशंका है कि अंकित ने किशोर की देखभाल के बहाने विश्वास जीता और संपत्ति हड़पने की मंशा से हत्या की योजना बनाई। हत्या से पहले सोशल मीडिया पर संकेत महिला आरोपी शिवानी, जिसने पत्रकारिता और वकालत की पढ़ाई की है, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी। मर्डर से पहले उसने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘कोई सवाल नहीं, कोई जवाब नहीं। दुनिया सिर्फ मेरी आंखों से देखो।’ जिससे पुलिस को संदेह है कि वह मानसिक रूप से पहले से इस अपराध में शामिल थी। मीडिया के कैमरे देखकर चेहरा छुपाया शिवानी ने 2020 में कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की और यहीं उसकी मुलाकात अंकित से हुई। दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और फिर लव मैरिज की। शिवानी को सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का शौक था। हत्या के बाद, एयरपोर्ट पर मीडिया कैमरे देख वह चेहरा छिपाने लगी, जबकि अंकित ने भी कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस कर रही गहन पूछताछ पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली से गिरफ्तारी के बाद रातभर दोनों से पूछताछ की। पूरे घटनाक्रम ने रायपुर सहित पूरे राज्य में सनसनी फैला दी है। रायपुर के सूटकेस मर्डर केस में हत्या की वजह प्रॉपर्टी विवाद मानी जा रही है। आरोपी पति-पत्नी की भूमिका संदिग्ध है, जिनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है। सोशल मीडिया पर दिए गए संकेत और मृतक की पारिवारिक स्थिति ने मामले को और भी रहस्यमय बना दिया है।

Raipur Suitcase Murder Case: The mystery of the dead body found in the suitcase is solved...! Retired ASI's son and daughter-in-law together brutally murdered the young man... arrested from Delhi... watch the video here
Crime, Raipur

Raipur Suitcase Murder Case : सूटकेस में मिली लाश की गुत्थी सुलझी…! रिटायर्ड ASI का बेटा और बहू ने मिलकर की युवक की नृशंस हत्या…दिल्ली से गिरफ्तार…यहां देखें Video

रायपुर, 24 जून। Raipur Suitcase Murder Case : राजधानी में दिल दहला देने वाले सूटकेस मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने रिटायर्ड एएसआई के बेटे अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। अंकित पेशे से वकील है और इस पूर्व नियोजित हत्या का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। गला काटा, हाथ-पैर बांधा और मोड़कर सूटकेस में डाला पुलिस के मुताबिक शव बुरी तरह सड़ चुका है, लेकिन शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक का गला कटा हुआ है। गले को किसी धारदार हथियार से काटने का अनुमान है। सूटकेस में ठूंसने के लिए उसे पूरी तरह से मोड़ा गया था। उसके हाथ-पांव को शरीर में जोड़कर बांधा गया था। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। साथ ही रायपुर और सरहदी जिलों के लापता युवकों की सूची से शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के बाद से ही इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के आस-पास दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग डरे हुए हैं। क्या है मामला? 23 जून को रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एक स्टील के ट्रंक में बंद सूटकेस से युवक की लाश बरामद हुई थी। शव की पहचान किशोर पैंकरा के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई थी। शव को पहले लाल रंग के सूटकेस (Raipur Suitcase Murder Case) में रखा गया, फिर उसे सीमेंट से प्लास्टर कर एक स्टील ट्रंक में बंद कर सुनसान इलाके में फेंक दिया गया था। CCTV फुटेज से खुला राज हत्या के बाद अंकित और शिवानी रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली फरार हो गए थे। लेकिन शव ले जाते वक्त दोनों CCTV कैमरे में कैद हो गए, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिले। हत्या की प्लानिंग और साजिश अब आगे क्या? दोनों आरोपियों को दिल्ली से रायपुर लाया जा रहा है, जहां उनसे पूछताछ और साक्ष्य जुटाने का काम जारी रहेगा। पुलिस जल्द ही हत्या के मकसद और साजिश के पीछे की पूरी कहानी सामने लाएगी। यह वारदात सोच-समझकर की गई निर्मम हत्या का मामला है, जिसने पूरे शहर को हिला दिया है। कानून के जानकार और शिक्षित दंपती द्वारा इस तरह की क्रूरता और साजिश यह दिखाती है कि अपराध अब केवल आपराधिक पृष्ठभूमि तक सीमित नहीं रहा, बल्कि प्रोफेशनल लोग भी आपसी दुश्मनी या लाभ के लिए मर्यादा तोड़ने लगे हैं।

Murder in Love Triangle: Shocking murder…! Bloody game in love triangle… Murder of other's girlfriend… Parents hid the body in 'ice cream freezer'
Crime

Baap Became Kasai : बाप बना कसाई…! नीट में बेटी के आए कम अंक तो पिता ने पीट-पीटकर कर दी हत्या…

सांगली, 24 जून। Baap Became Kasai : महाराष्ट्र के सांगली जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल शिक्षक ने कम नंबर लाने पर अपनी 16 वर्षीय बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार रात आटपाडी तहसील के नेलकरंजी गांव में हुई। अधिकारी ने बताया कि आरोपी धोंडीराम भोसले (45) अपनी बेटी साधना से नाराज था। उसकी बेटी बारहवीं कक्षा की छात्रा थी। एक परीक्षा में कम नंबर आने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी| अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने आटा पीसने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पत्थर की चक्की का लकड़ी का हैंडल (Baap Became Kasai)उठाया और अपनी पत्नी और बेटे की मौजूदगी में उससे अपनी बेटी को पीटना शुरू कर दिया। मां की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता को किया गया गिरफ्तार आटपाडी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विनय बहिर ने कहा, “गंभीर रूप से घायल साधना को सांगली के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसकी मौत की वजह “बहुत सी चोटें लगना” बताया गया (Baap Became Kasai)है।” उन्होंने बताया कि लड़की की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Wife Blinded by Love: Oh God...! Physiotherapist woman fell in love with her 'patient'...! The murderous wife held her husband's hands and legs and chopped him with a shovel... then threw the 'corpse' in the mountains
Crime, National

Wife Blinded by Love : हे ईश्वर…! फिजियोथेरेपिस्ट महिला को ‘पेशेंट’ से हुआ इश्‍क…! पति की हाथ-पैर पकड़े और फावड़े से काटा…फिर ‘लाश’ को पहाड़ों में फेंक आए कातिल पत्नी

नई दिल्ली, 24 जून। Wife Blinded by Love : प्यार में अंधी एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की नृशंस हत्या कर दी। आरोपी महिला पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट है। उसने अपने प्रेमी संग मिलकर पहले पति को काबू किया, फिर हाथ-पैर पकड़े और फावड़े से उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड ले जाया गया और एक सुनसान इलाके में फेंक दिया गया, ताकि पहचान न हो सके। दरअसल, सिंधु दिल्ली में एक फिजियोथेरेपी क्लिनिक चलाती थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात परितोष नाम के एक युवक से हुई, जो इलाज के लिए वहां आया था। इलाज के साथ-साथ दोनों में बातें होने लगीं। जल्द ही दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि सिंधु ने अपने पति की जगह परितोष को अपनी जिंदगी में फिट कर लिया। हत्या की वजह: प्रेम संबंध के लिए पति से छुटकारा पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मुरादाबाद की महिला फिजियोथेरेपिस्ट रीना सिंधू (33) का। रीना ने फरारी काट रहे अपने पति रविंद्र को 1 जून को बिजनौर के नगीना में सराय पुरैनी गांव निवासी प्रेमी पारितोष (34) के घर बुलाया। पहले उसे शराब पिलाई फिर हाथ-पैर पकड़े। प्रेमी पारितोष ने फावड़े से तब तक वार किया जब तक रविंद्र की मौत नहीं हो गई। दोनों 2 जून को शव को कार से ले जाकर उत्तराखंड के कोटद्वार में दुगड्‌डा के पास जंगल में फेंक दिया। उत्तराखंड की कोटद्वार पुलिस को 5 जून को शव मिला। पहले पुलिस ने एक्सीडेंट समझा। पोस्टमॉर्टम में पता चला कि मर्डर किया गया है। मृतक की पहचान दिल्ली निवासी रविंद्र के रूप में हुई। रविंद्र के भाई राजेश कुमार ने शव की शिनाख्त की। CCTV से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। शनिवार को रीना सिंधू और उसके प्रेमी पारितोष को कोटद्वार पुलिस ने नगीना से गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। हत्या की प्लानिंग और क्रूरता वारदात के दिन पति को पहले नशीला पदार्थ दिया गया। बहला-फुसलाकर कमजोर किया गया। फिर प्रेमी ने उसे दबोचा और महिला ने मदद की। फावड़े से उसकी हत्या कर शव के टुकड़े कर दिए। साक्ष्य मिटाने के लिए शव को कार में भरकर उत्तराखंड के एक पहाड़ी क्षेत्र में फेंक दिया गया। पुलिस ने किया खुलासा शव मिलने के बाद पुलिस को महिला के व्यवहार (Wife Blinded by Love) पर शक हुआ। तकनीकी जांच और कॉल डिटेल्स से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल ली। यह वारदात रिश्तों में पनपते विश्वासघात और अपराध की भयावह तस्वीर है। 20 साल पहले रविंद्र के पड़ोस में मुरादाबाद की रीना सिंधू किराए पर रहती थी। वहां दोनों की मुलाकात हुई। फिर दोनों में अफेयर हो गया। रविंद्र रीना से 20 साल बड़ा था, लेकिन रीना उसके दौलत से प्रभावित थी। रविंद्र ने करीब 15 साल पहले अपनी पहली पत्नी और बेटे को दिल्ली के पैतृक घर पर छोड़ दिया। रीना के साथ देहरादून जाकर रहने लगे। पहले दोनों लिव इन में रहे और बाद में दोनों ने शादी कर ली। दोनों के एक बेटी भी बताई जा रही है।

Crime

Friends Husband Raped : सहेली के सामने उसके पति ने किया मेरा रेप…24 लाख रुपये और 25 तोला सोना भी एंठा…

गाजियाबाद, 24 जून। Friends Husband Raped : गाजियाबाद की एक सोसायटी में रहने वाली महिला ने यहां के ही एक शख्स पर रेप करने और ब्लैकमेल कर 24 लाख रुपये लेने के अलावा 25 तोला सोने के जेवर हड़पने का आरोप लगाया है। इसमें आरोपी की पत्नी ने भी उसका साथ दिया और घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो दिखाकर आरोपी युवक पीड़ित महिला को ब्लैकमेल करता था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने कपल के खिलाफ केस दर्ज किया है। क्या है पूरा मामला? यह मामला गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन की सोसायटी का है। यहां रहने वाली तलाकशुदा महिला का कहना है कि वह अपने 14 साल के बेटे के साथ रहती है और टिफिन सर्विस का काम करती है। ढाई साल पहले उसकी मुलाकात सोसायटी में ही रहने वाली रिया से (Friends Husband Raped)हुई। रिया का पति उदित मूलरूप से जिला गुरदासपुर, पंजाब के फतेहगढ़ चुड़िया का रहने वाला है। रिया उसके घर पर आने-जाने लगी। कुछ टाइम बाद उसका पति उदित भी घर आने-जाने लगा जिससे दोनों परिवारों में मेल-जोल बढ़ा। चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर किया बेहोश महिला ने बताया कि, 1 अप्रैल 2024 की सुबह करीब 10 बजे रिया अपने पति उदित के साथ उसके घर आई। उस वक्त बेटा स्कूल गया हुआ था। महिला किसी काम से किचन में गई तो रिया और उदित ने उसकी चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई। महिला का आरोप है कि इसके बाद उदित ने उसके साथ रेप (Friends Husband Raped)किया। लेकिन बदनामी के चलते उसने किसी को घटना के बारे में नहीं बताया। इसी का फायदा उठाकर उदित कई बार उसके फ्लैट पर आया और उसके साथ रेप किया। बेटे की हत्या की धमकी भी दी आरोपी उदित ने 10 जनवरी 2025 को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 10 लाख रुपये मांगे। डर के चलते उसने 11 जनवरी 2025 को नौ लाख रुपये उदित का अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी उदित उसे ब्लैकमेल करता रहा और कुछ 24 लाख रुपये व 25 तोला सोने के जेवर हड़प लिए। आरोपी बार-बार इस तरह की डिमांड करने लगा जिससे वह परेशान हो (Friends Husband Raped)गई। वीडियो डिलीट करने के लिए कहने पर आरोपी ने बेटे की हत्या की धमकी दी जिसके बाद महिला ने पुलिस आयुक्त कार्यालम में शिकायत देकर कार्रवाई की गुजारिश की।

Attacked with Knife: Sensation in Gariaband...! Pedestrian attacked with knife in broad daylight on the road...see viral VIDEO here
Chhattisgarh, Crime

Attacked with Knife : गरियाबंद में सनसनी…! दिनदहाड़े बीच सड़क पर राहगीर पर चाकू से हमला…यहां देखें वायरल VIDEO

गरियाबंद, 24 जून। Attacked with Knife : गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चुनौती देती एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नदी मोड़ के पास दिनदहाड़े एक राहगीर पर चाकू से हमला करने की कोशिश की गई। यही नहीं, आरोपी युवक ने राहगीर की लात-घूंसों से जमकर पिटाई भी कर दी। यह पूरी घटना वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी युवक राहगीर को बेरहमी से पीट रहा है और चाकू से हमला करने की भी कोशिश कर रहा है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों में भय का माहौल है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई घटना की जानकारी मिलते ही फिंगेश्वर थाना पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप घटना का वीडियो वायरल होते ही लोगों में (Attacked with Knife) आक्रोश है। आम नागरिकों ने दिनदहाड़े हुई इस घटना पर चिंता जताई है और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पैदल यात्री पर चाकू से हमला पुलिस हिरासत में है आरोपी