Raipur

RAJNITI GARMAI: Internal strife in the Congress was seen in this district... Block president opened a front against the MLA of his own party... Listen back to back VIDEO
Raipur

RAJNITI GARMAI : इस जिले में दिखा कांग्रेस में आंतरिक कलह…ब्लॉक अध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी के MLA के खिलाफ खोला मोर्चा…सुने बैक टू बैक VIDEO

कोरबा, 28 अगस्त। RAJNITI GARMAI : विधानसभा चुनाव 2023 के नजदीक आते ही विधानसभाओं में चुनावी सरगर्मी तेज होते जा रही है। आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। विधानसभा में अपनी दावेदारी सशक्त करने की फेर और अपना स्वार्थ सिद्ध करने में कार्यकर्ता पार्टी को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक ऐसा ही आंतरिक कलह कोरबा जिले में कांग्रेस में देखने को मिला है। जिसको लेकर क्षेत्र की राजनीति गरमा गई। कोरबा के पाली तानाखार विधानसभा में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अश्मेर सिंह पोर्ते द्वारा अपने ही पार्टी के क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ दिखा। ब्लॉक अध्यक्ष अश्मेर सिंह ने विधायक मोहितराम केरकेट्टा पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर विधायक को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में विधानसभा के सभी ब्लॉक अध्यक्ष और सरपंच संघ के साथ-साथ बूथ प्रभारी व सेक्टर प्रभारियों ने उक्त ब्लॉक अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी से शिकायत करने की बात कही है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत से मिलकर ब्लॉक अध्यक्ष अश्मेर सिंह पोर्ते को तत्काल प्रभाव से हटा कर नया कार्यवाहक अध्यक्ष को नियुक्त (RAJNITI GARMAI) करने की मांग करने की बात कही है।

Big Breaking News: Gariaband police got big success, tremendous encounter between police and naxalites, a naxalite piled up, huge amount of naxalite material recovered
Raipur

Big Breaking News : गरियाबंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ एक नक्सली ढेर, भारी मात्रा में नक्सली समाग्री बरामद

गरियाबंद। Big Breaking News : गरियाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम काम्बले को मिली मुखबीर की सूचना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण पर आज पुलिस ई-30 गरियाबंद जिला बल एवं डीआरजी आस टीम जिला बल धमतरी के साथ संयुक्त पार्टी सचिंग गस्त पर थाना बोई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ईकावरी जंगल क्षेत्र में रवाना हुआ था। जो कि मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन कमेटी कमाण्ड इन चीफ डीवीसीएम सत्यम गावड़े के साथ सीतानदी एरिया कमेटी के 30-35 सशस्त्र माओवादियों की स्थानीय आसूचना प्राप्त हुई है। जिस पर माओवादी द्वारा पूर्व से घात लगाकर जंगल पर बैठे थे जो थाना बोरई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कावरी जंगल में दिनांक 27.09.2023 के लगभग 14:00 बजे नक्सलियों द्वारा पुलिस सर्विंग पार्टी को देख कर जान से मारने के नियत से फायरिंग खोल दिया। पुलिस सर्विंग पार्टी द्वारा बीच बचाव करते हुए जवाबी कार्यवाही किया गया पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख घने जंगल की ओर भाग गये। पुलिस सचिंग पार्टी द्वारा घटना स्थल का सर्च करने पर 01 वर्दीधारी पुरुष नक्सली, 01 गन 303 रायफल, 01 नग बीजीएल हथियार के साथ अन्य नक्सली समाग्री बरामद किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के आधार पर थाना बोरई क्षेत्रांतर्गत ग्राम ईकावरी एवं कारीपानी के मध्य स्थित जंगल क्षेत्र में दिनांक 26/08/2023 के शाम को मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन कमेटी कमाण्ड इन चीफ डीवीसीएम सत्यम गावड़े के नेतृत्व में सशस्त्र और ददीधारी माओवादी कैडरों के 30-35 का एक समूह देखा गया है। उक्त क्षेत्र में माओवादियों की संभावित गतिविधियों को देखते हुए जिला गरियाबंद से ई-30 जिला चल एवं डीआरजी धमतरी की संयुक्त पार्टी को दिनांक 27/08/2023 को सर्विंग गरत अभियान की विशेष कार्ययोजना में सफलता प्राप्त हुआ। वरिष्ठ पुलिस कप्तान द्वारा मिली सफलता पर समस्त ई-30 एवं डीआरजी धमतरी के पुलिस बल को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।

Three Big Projects of Nava Raipur: Martyr Memorial, Commercial Hub, Arrow City construction to be held in Nava Raipur
Raipur

Three Big Projects Of Nava Raipur : नवा रायपुर में होगा शहीद स्मारक, कमर्शियल हब, एरो सिटी निर्माण

रायपुर, 27 अगस्त। Three Big Projects Of Nava Raipur : नवा रायपुर जल्द तीन बड़ी परियोजनाओं का गवाह भी बनेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 सितंबर को कमर्शियल हब, एरो सिटी, और शहीद स्मारक के निर्माण कार्यों का शिलान्यास-भूमिपूजन करेंगे। बता दें कि दिसंबर तक नवा रायपुर में मुख्यमंत्री, राज्य पाल और मंत्रियों का आलीशान निवास भी बनकर तैयार हो जायेगा। वैसे कार्य अपने अंतिम चरण में है और G – 20 समिट के बाद संभवतयः आचार सहिंता की घोषणा भी हो जाएगी। दिसंबर या उससे पहले नवा रायपुर में गवर्नर हॉउस, चीफ मिनिस्टर हॉउस के अलावा मंत्री बंगला भी शिफ्ट किया जा सकता है। नवा रायपुर में तीनों बड़ी परियोजनाओं के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। सलाहकार नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। इन परियोजनाओं पर काम जल्द से जल्द शुरू करने की कोशिश हो रही है। अक्टूबर के पहले हफ्ते में चुनाव आचार संहिता लग सकती है। इससे पहले ही 6 सितंबर को कमर्शियल हब, एरो सिटी, और शहीद स्मारक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन-शिलान्यास होगा। एक हजार एकड़ में प्रस्तावित है कमर्शियल हब बताया गया कि कमर्शियल हब करीब एक हजार एकड़ में प्रस्तावित है। इसके लिए निमोरा, उपरवारा, और बेन्द्री में जमीन चिन्हित कर ली गई है। निर्माण कार्य शुरू होने से पहले लैंडयूज आदि में बदलाव हो चुका है ताकि किसी तरह की बाधा न हो। कमर्शियल हब का प्रस्ताव 85 व्यापारी संगठनों से चर्चा के बाद तैयार किया गया है। कमर्शियल हब में अस्पताल, बैंक, ट्रांसपोर्टेशन आदि तमाम सुविधाएं होंगी। थोक मार्केट यहां शिफ्ट होगा। एरो सिटी के लिए 214 एकड़ भूमि चिन्हांकित इसी तरह एरो सिटी पर भी काम शुरू हो गया है। इसके लिए 214 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है। एरो सिटी के लिए सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है। बताया गया कि एरो सिटी, माना एयरपोर्ट के नजदीक बनेगा, और दिल्ली की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। यहां आवासीय-व्यवसायिक के अलावा होटल आदि का भी निर्माण होगा। जानकारी के अनुसार एरो सिटी के पहले चरण का काम 30 एकड़ जमीन पर प्रस्तावित है। नए शहीद स्मारक में झीरम के शहीदों की स्मृति इसके अलावा झीरम के शहीदों की स्मृति को अक्षुण्ण रखने के लिए नवा रायपुर के सेक्टर-24 में शहीद स्मारक के निर्माण का प्रस्ताव है। सीएम भूपेश बघेल इसका शिलान्यास करेंगे। चूंकि विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता, 6 अक्टूबर के पहले हफ्ते में लग सकती है। ऐसे में इन निर्माण कार्यों का काम शुरू करने की तैयारी है।

Umaria Crime News: Tantrik assaulted in insistence to revive dead woman
Politics, Raipur

Umaria Crime News : मृत महिला को जिंदा करने की जिद में तांत्रिक के साथ मारपीट

बिलासपुर, 27 अगस्त। Umaria Crime News : उमरिया जिले के कोतवाली थाना के बिलासपुर चौकी अंतर्गत ग्राम अतरिया में एक महिला की मौत के बाद गांव के एक तांत्रिक के साथ बुरी तरह से मारपीट कर दी गई। साथ यह जिद की जा रही थी कि मृत महिला उसके जादू टोने के कारण मरी है, इसलिए उसे जीवित किया जाए। इस मामले में बाद में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक गांव की लीला बाई की मौत हो गई थी और इस मामले में तांत्रिक हनुमान सिंह पर आरोप लगाया गया था कि उसके जादू टोना से लीलाबाई की मौत हुई है। बताया गया है कि रोजमर्रा की तरह 26 अगस्त की सुबह सुबह घरेलू काम करते करते लीला बाई गोंड पति कंधी गोंड उम्र 45 अचानक अचानक अचेत होकर गिर गई। कुछ समय बाद सांसे भी बंद हो गई। किसी को कुछ समझ में ने ही आया की कैसे लीला की मौत हो गई। घर में मातम पसर गया और आस पड़ोस के लोग भी रोने की आवाज सुनकर एकत्रित होने लगे। मृतिका को जिंदा करने की जिद मृतिका के स्वजनों ने गांव के ही 60 वर्षीय हनुमान सिंह पिता ददन सिंह पर आरोप लगाया कि ददन कल ही कह रहा था की मुझे परेशान न करो नही तो जिन्दा नही रह पाओगे और आज सुबह लीला बाई की मौत हो गई। इतना सुनने के बाद गाँव के लोग आक्रोशित हो गए और 60 वर्षीय हनुमान सिंह पिता ददन सिंह को लाकर उसके साथ मारपीट करने लगे और उससे जिद करने लगे कि जैसे तुमने लीला बाई को मारा है वैसे ही इसे अब जिन्दा कर दो। 60 वर्षीय हनुमान सिंह पिता ददन सिंह के साथ इतनी मारपीट कर दी गई की वह बेहोस होकर गिर गया। अंधविश्वास की बातें गांव वालो का ऐसा मानना है कि हनुमान सिंह और उसके स्वजन जादू टोना करते हैं इसलिए लीला बाई पहले अपने आप बेहोश हो गई और उसके बाद उसकी मौत हो गई। गांव वालो का ये भी कहना है की हनुमान सिंह का परिवार गांव के देवी देवता को घर में रखा है, जादू टोना करता है जिसके कारण यहां पहले भी अकारण मृत्यु हुई है। यहां के लोगो का कहना है कि माता दाई की पूजा हम नही कर पा रहे हैं उसी का प्रकोप है। मिली जानकारी के अनुसार हनुमान सिंह ने कहा भी कि मैंने किसी भी देवी देवता को अपने घर में कैद नही किया हुआ है। जब बात बढ़ने लगी तो हनुमान सिंह ने कहा की यदि ऐसे ही मुझे परेशान करोगे तो कल गांव में कोई न कोई मौत हो जाएगी और संयोगवश ऐसा हो भी गया जो हनुमान सिंह के लिए आफत बन गई। पुलिस ने संभाला मोर्चा घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुच कर मोर्चा संभाला चुकी भीड़ काफी आक्रोशित थी। पूरे गाँव के लोग जुटते जा रहे थे, इसलिए एएसआई उमेश सिंह ने मौके की नजाकत को देखते हुए गाँव वालो और परिजनों से चर्चा की और उन्हें विश्वास में लेकर किसी तरह से घायल 60 वर्षीय हनुमान सिंह पिता ददन सिंह को उनके चंगुल से छुड़ा कर बिलासपुर स्वास्स्थ केंद्र में ईलाज के लिए भर्ती कराया। साथ ही 60 वर्षीय हनुमान सिंह पिता ददन सिंह के स्वजन दत्त सिंह, जय पान सिंह, मंगल सिंह, शैतान सिंह और बच्चो को ग्राम अतरिया से चौकी सुरक्षित पहुंचा दिया। बिलासपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल हनुमान सिंह का उपचार किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ रविवार की सुबह मृतिका लीला बाई के शव का पीएम बिलासपुर में किया गया। पीएम उपरांत आज 27 अगस्त को अंतिम संस्कार किया गया।

Written Letter: Chief Minister Baghel wrote a letter to the Prime Minister asking for Rs 6000 crore dues of Chhattisgarh
Raipur

Written Letter : मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर मांगे छत्तीसगढ़ के बकाया 6000 करोड़ रुपए

रायपुर, 26 अगस्त। Written Letter : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर भारत सरकार द्वारा लंबित देनदारियों की ओर ध्यान आकर्षित किया। इस पत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा है कि वर्तमान स्थिति में भारत सरकार/भारतीय खाद्य निगम के स्तर पर राज्य की एजेन्सियों की लम्बित देनदारियां लगभग 6,000 करोड़ रूपये की हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है कि केंद्रीय पूल में राज्य सरकार की ओर से जमा चावल के बाद बचे शेष धान के निराकरण में भी राज्य सरकार को बड़ी हानि उठानी पड़ती है, जिसकी भरपाई भारत सरकार द्वारा नहीं की जाती है। इससे राज्य सरकार को अतिरिक्त आर्थिक भार वहन करना पड़ता है। मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध करते हुए इस पत्र में कहा है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें कि वे राज्य की एजेन्सियों की लम्बे समय से लम्बित समस्त देनदारियों की समय-सीमा निर्धारित कर निराकरण करें तथा राज्य के विधिक क्लेम की राशि शीघ्र राज्य सरकार को अन्तरित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।

Voter Awareness Reels: Short video and super reels contest for voter awareness started: Last date 01 September
Raipur

Voter Awareness Reels : मतदाता जागरूकता के लिए शार्ट वीडियो और सुपर रील्स प्रतियोगिता प्रारंभ : अंतिम तिथि 01 सितंबर

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 26 अगस्त। Voter Awareness Reels : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देश में मतदाता जागरूकता हेतु शॉर्ट वीडियो और सुपर रील्स प्रतियोगिता की शुरूआत किया गया है। प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी का नाम जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मतदाता सूची में रहना अनिवार्य है।  ईमेल- sarbilasveep2023@gmail.com, इंस्टाग्राम sarbilasveep2023 और व्हाटसअप नंबर-  +91-9691608380 में प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी अपनी जानकारी, वीडियो, इंस्टाग्राम पोस्ट आदि शेयर कर सकते हैं। शॉर्ट वीडियो : सुपर शॉर्ट वीडियो के लिए 5001 रुपए, सिल्वर शॉर्ट वीडियो के लिए 3001 रूपए और रनर शॉर्ट वीडियो के लिए 2001 रूपए का नगद ईनाम दिया जाएगा। शॉर्ट वीडियो में मतदाता जागरूकता के संदेश और वीडियो की क्वालिटी में अंक मिलेंगे। सुपर रील्स: सुपर रील्स के लिए 3001 रुपए, सिल्वर रील्स के लिए 2001 रुपए और रनर रील्स के लिए 1001 रूपए का नगद ईनाम दिया जाएगा। रील्स में मतदाता जागरूकता के संदेश, लाईक्स, शेयर, वीडियो की क्वालिटी में अंक मिलेंगे। गौर करने वाली बात यह है कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के वोटर लिस्ट में जिनका नाम हैं, वे रील्स और शॉर्ट वीडियो प्रतियोगिता में अंतिम तिथि 1 सितम्बर 2023 तक शामिल हो सकते हैं। जिन युवक युवती की आयु 18 वर्ष पूरी हो गई, वे सबसे पहले वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाए, फिर प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। 31 अगस्त 2023 तक नाम जुड़वाना, हटाना और त्रुटि सुधार कार्य करवा सकते हैं। वोटर लिस्ट के ये सभी कार्य संबंधित मतदान केंद्र या वोटर हेल्पलाइन एप्प से कर सकते हैं।

CG Assembly: Notification of budget session released...read notification of Assembly Secretariat
Raipur

Vidhansabha Election : विधानसभा चुनाव में बुजुर्गों और द्विव्‍यांगों को घर से मतदान करने की मिलेगी सुविधा, जाने पूरी प्रक्रिया

रायपुर। Vidhansabha Election : छत्‍तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा के चुनाव में घर बैठे बुजुर्गों को मतदान करने की सुविधा दी जाएगी। ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है, वे अपने घर से ही मतदान कर सकते हैं। बुजुर्गों के साथ ही यह सुविधा 40 प्रतिशत से अधिक द्विव्‍यांगता वाले मतदाताओं को मिलेगी। घर बैठे मतदान की पत्रता रखने वाले 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक द्विव्‍यांगता वाले मतदाताओं को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए नामांकन खत्‍म होने के पांच दिन के भीतर एक फार्म भरना होगा। यह फार्म का नाम 12 डी है। सही ढंग से भरने के बाद, मतदान की अधिसूचना के पांच दिनों के भीतर बीएलओ के पास जमा करना होगा। इस आशय की जानकारी मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार ने आयोजित प्रेसवार्ता बताया कि शराब, कैश आदि रोकने के लिए लोगों से सहायता लेनी चाहिए। सीविजिल एप के जरिये लोग कहीं भी हो रही किसी भी गड़बड़ी की सूचना दे सकते हैं। सूचना देने के 100 मिनट के अंदर आयोग की टीम वहां पहुंचकर जांच करेगी। इसके लिए पहचन बताने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि सुविधा पोर्टल के जरिये प्रत्‍याशी आवेदन कर सकते हैं। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर अनुमति दी जाएगी। प्रत्याशी कितनी बार चुनाव लड़ चुके हैं। अपराध कितने दर्ज हैं आदि प्रत्‍यााशी को बताना होगा है। अगर किसी के खिलाफ अपराधीक मामले हैं तो उन्‍हें तीन बार समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित करनी होगी। राजीव कुमार ने बताया कि राजनीतिक दलों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने और विलोपित कराने की समय सीमा बढ़ाने की मांग की गई थी। बिना आवेदन के किसी का नाम नहीं हटेगा। मृत्‍यु के प्रकरणों में प्रमाण पत्र देना होगा। राजनीतिक दलों की मांग पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। अब मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 2 अक्‍टूबर 2023 को होगा। अभी तक 31 अगस्‍त की समय सीमा तय था। मतदाता सूची के लिए अब 11 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। राजनीतिक दलों ने गाड़ी की अनुमति बढ़ाने का आग्रह किया था। उनके अनुसार वाहन सामग्री वितरण के लिए एक गाड़ी प्रर्याप्‍त नहीं है। राजीव कुमार ने बताया कि हमने 4 वाहन उपयोग की अनुमति दे दी है। सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस की 23 चेक पोस्‍ट, आबकारी 31 सहित कुल 105 चेकपोस्‍ट हैं। सभी को स्‍पष्‍ट निर्देश दिए गए हैं कि सभी स्‍थानों पर सीसीटीवी कैमरा आदि की व्‍यवस्‍था करने को कहा है।

BJP appointed on 11 posts including state spokesperson-cum-in-charge...see list, where and who got the responsibility
Raipur

BILASPUR BREAKING : बिलासपुर से बड़ी खबर…खून की उल्टियां करते युवक की मौत…सामने आई ये VIDEO

बिलासपुर, 26 अगस्त। BILASPUR BREAKING : बिलासपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। खून की उल्टियां करते हुए एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। यह घटना सत्यम चौक के पास हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक युवक हेमुनगर का रहने वाला था। सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

CG Congress Manifesto 2023 : Meeting of the Congress Manifesto Committee… see what suggestions have been received by the party so far
Raipur

CG Congress Manifesto 2023 : कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक…अब तक पार्टी को क्या-क्या सुझाव मिले देखें VIDEO

रायपुर, 25 अगस्त। CG Congress Manifesto 2023 : छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा 2023 के चुनाव के लिए घोषण पत्र बनाने की लिए गठित कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति की आज प्रदेश कांग्रेस मुख्‍यालय राजीव भवन में बैठक हुई। मेल आईडी पर 31 अगस्‍त तक भेजे सुझाव समिति के अध्‍यक्ष मोहम्‍मद अकबर की अध्‍यक्षता में हुई इस बैठक में समिति के सदस्‍यों ने अपने-अपने सुझाव दिए। पार्टी ने इस बार आम लोगों से भी सुझाव मांगे, इसके लिए मेल आईडी भी जारी किया है। प्रदेश का कोई भी व्यक्ति इस ई- मेल cgpccry.2018@gmail.com पर अपना सुझाव दे सकता है। मेल आईडी पर 31 अगस्‍त तक अपना सुझाव भेजे। इस बीच सत्‍ता में वापसी के लिए कांग्रेस इस बार भी लुभावना घोषणा पत्र तैयार करने की रणनीति पर काम कर रही है। इसमें लोगों को महंगाई से राहत देने वाले उपायों की घोषणा के साथ ही रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर दिया जा सकता है। किसान और पशुपालकों सहित सरकार की अन्‍य योजनाओं के विस्‍तार पर भी विचार किया जा रहा है। अब तक पार्टी को मिले ये सुझाव पार्टी सूत्रों के अनुसार के अनुसार कांग्रेस घेरलू गैस पर सब्सिडी देने की घोषणा कर सकती है। इसमें एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये तक सस्‍ता करने पर विचार चल रहा है। कांग्रेस राजस्‍थान में यह योजना लागू कर चुकी है। कांग्रेस छत्‍तीसगढ़ में इस योजना की घोषणा से पहले राजस्‍थान सरकार ने जानरकारी मांग सकती है। इसके साथ ही इसकी वजह से राज्‍य पर पड़ने वाले आर्थिक भार का भी अध्‍ययन किया जाएगा। इसी तरह सरकार हॉफ बिजली योजना का विस्‍तार कर सकती है। इसके तहत कुछ श्रेणी के उपभोक्‍ताओं को मुफ्त बिजली देने की भी घोषणा की जा सकती है। कांग्रेस सरकार की महत्‍वकांक्षी और सबसे लोकप्रिय योजना में शामिल गोधन न्‍याय योजना के तहत गोबर खरीदी की दर बढ़ाने की घोषणा पार्टी अपने घोषणा पत्र में कर सकती है। अभी 2 रुपये प्रति किलो की दर पर गोबर खरीदी की जा रही है। सरकार महिलाओं को हर महीने एक निश्चित राशि देने का वादा कर सकती है। घोषणा पत्र समिति की नजर सबसे बड़े वोट बैंक यानी किसानों पर है। 2018 में कांग्रेस को सत्‍ता में लाने में किसानों की सबसे बड़ी भूमिका थी। ऐसे में कांग्रेस इस बार भी अपने घोषणा पत्र में किसानों के लिए नई योजना को शामिल कर सकती है। कांग्रेस मुख्‍यालय में आज हुई बैठक में समिति के सदस्य और वरिष्‍ठ मंत्री रविन्द्र चौबे, डॉ. शिवकुमार डहरिया, अमरजीत भगत, उमेश पटेल, प्रेमसाय सिंह टेकाम, धनेन्द्र साहू, फूलोदेवी नेताम, शैलेष पाण्डेय, अरुण वोरा, शिशुपाल सोरी, द्वारिकाधीश यादव, कुंवरसिंग निषाद, राजेश तिवारी, चुन्नीलाल साहू, इदरीश गांधी, हेमा देशमुख, अटल श्रीवास्तव, अजय तिर्की, राजेन्द्र जग्गी, वाणी राव, शेषराज हरवंश, आकाश शर्मा (CG Congress Manifesto 2023) शामिल हुए।

Keshkal Assembly: Retired IAS Neelkanth Tekam will contest from here... assured of victory
Raipur

Keshkal Assembly : रिटायर्ड IAS नीलकंठ टेकाम लड़ेंगे यहां से चुनाव…जीत का दिलाया भरोसा VIDEO

रायपुर, 25 अगस्त। Keshkal Assembly : छतीसगढ़ में भाजपा ने एक और विधानसभा के लिए प्रत्याशी का ऐलान किया है। केशकाल विधानसभा से रिटायर्ड आईएएस नीलकंठ टेकाम को प्रत्याशी घोषित किाय गया है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने टेकाम को चुनाव लड़ाने का ऐलान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से टेकाम को भारी बहुमत से जीताने की अपील की है। बता दें कि इससे पहले भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 21 प्रत्याशी का ऐलान कर चुकी है। वहीं केशकाल से नीलकंठ टेकाम को प्रत्याशी घोषित किया गया है। टेकाम ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह से मुलाकात कर केशकाल से जीत का भरोसा दिलाया। टायर आईएएस टेकाम हाल ही में भाजपा प्रवेश किया है। छात्र जीवन से बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रहे नीलकंठ टेकाम का जन्म कांकेर के अंतागढ़ ब्लॉक में हुआ। यहां प्रारंभिक शिक्षा के बाद आगे की पढ़ाई के लिए वे कांकेर जिला मुख्यालय में आ गए। जहां कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही छात्र राजनीति में वे सक्रिय हो गए। 2008 में मिला आईएएस आवार्ड मध्यप्रदेश के धार जिले में एसडीएम रहकर उन्होंने सेवाएं दी। उसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य विभाजन के बाद मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ केडर ऐलॉट होने पर रायपुर पहुंचे और उनकी तैनाती जगदलपुर एसडीएम के तौर पर हुई। इसके साथ ही 2008 में उन्हें आईएस अवार्ड मिला और वे बस्तर के कोण्डागांव जिले में कलेक्टर बनाए गये। जब टेकाम कोण्डागांव के कलेक्टर थे तब उनके काम को नीति आयोग ने सराहा था और देश में पहले स्थान पर थे। बतौर कलेक्टर आज भी उनके काम को याद किया जाता है। छत्तीसगढ़ के मंत्रालय में कई पदों में अपनी सेवाएं देने के बाद अब समाज में और बेहतर करने के सपने सजाए प्रोफेसरी से कलेक्ट्री करने वाले नीलकंठ टेकाम भाजपा (Keshkal Assembly) का दामन थाम चुके हैं। अब देखना होगा एक प्रोफेसर और कलेक्टर राजनीति में कितना सफल हो पाते हैं।