केंद्रापाड़ा, 4 अप्रैल। Died Due Sprain Of Foot : ओडिशा के केंद्रापाड़ा जिले के औल थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सिंगिरी बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर में भरतपुर गांव का 22 वर्षीय युवक इलाज कराने गया था। प्रशांत साहू ‘अन्नपूर्णा मेडिकल हॉल’ नाम के मेडिकल स्टोर में पैर की मोच का इलाज कराने गया था, लेकिन वहां उसे इंजेक्शन दिया गया। इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी मौत हो गई।
पैर में थी हल्की मोच
वहीं घटना के बाद प्रशांत के पिता कलाकार साहू ने बताया कि उनके बेटे के पैर में हल्की मोच आई थी। वह डॉक्टर के पास जाने की बात कर रहा था, लेकिन एक दोस्त के कहने पर शुक्रवार को ही पास के सिंगिरी बाजार स्थित मेडिकल स्टोर पहुंच गया। वहां मेडिकल हॉल के मालिक संजय पात्रा ने बिना किसी डॉक्टर की सलाह के प्रशांत को दो इंजेक्शन (Died Due Sprain Of Foot)दिए। इंजेक्शन लगते ही प्रशांत को उल्टियां शुरू हो गईं और सीने में तेज दर्द हुआ।
जिला अस्पताल में हुई मौत
इसके बाद उसे तुरंत पट्टामुंडई के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाया गया। कलाकार साहू का आरोप है कि वहां डॉक्टरों ने प्रशांत की स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया और उन्हें घर वापस जाने की सलाह दे दी। प्रशांत की हालत और बिगड़ने पर उसे केंद्रापाड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिता ने लगाए लापरवाही के आरोप
कलाकार साहू ने कहा, “मेरे बेटे को कोई बीमारी नहीं थी। वह बिलकुल ठीक था। उसने कहा था कि डॉक्टर को दिखाएंगे, लेकिन जल्दबाजी में दोस्त के साथ मेडिकल स्टोर चला (Died Due Sprain Of Foot)गया। वहां दो इंजेक्शन दिए गए, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। डॉक्टर ने भी पट्टामुंडई में लापरवाही बरती और उसे वापस भेज दिया। जब तक हम केंद्रापाड़ा पहुंचे, बहुत देर हो चुकी थी।”
आरोपी डॉक्टर फरार
वहीं घटना के बाद मेडिकल स्टोर का मालिक संजय पात्रा फरार हो गया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। प्रशांत के परिजनों ने न्याय की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी मेडिकल स्टोर मालिक की तलाश जारी (Died Due Sprain Of Foot)है। पूरे इलाके में इस घटना को लेकर गहरी चिंता और आक्रोश का माहौल है।