Spread the love

नई दिल्ली, 03 मई। Foreign Trade Policy : भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार के व्यापारिक संबंधों पर पूरी तरह रोक लगा दी है। वाणिज्य मंत्रालय की 2 मई को जारी अधिसूचना के अनुसार, अब न सिर्फ डायरेक्ट बल्कि इनडायरेक्ट आयात-निर्यात पर भी पूर्ण प्रतिबंध लागू हो गया है। विदेश व्यापार नीति (FTP) 2023 में किए गए संशोधन के तहत यह फैसला लिया गया है। मंत्रालय अब उन उत्पादों की सूची भी तैयार कर रहा है जिनका व्यापार पाकिस्तान से नहीं किया जाएगा। यह कदम पाकिस्तान पर कड़ा आर्थिक दबाव डालने के रूप में देखा जा रहा है।

भारत सरकार ने उठाए बड़ा कदम

पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार के आयात और निर्यात पर तत्काल प्रभाव से पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। अब न तो पाकिस्तान से कोई वस्तु भारत आएगी और न ही भारत से पाकिस्तान जाएगी,चाहे व्यापार डायरेक्ट हो या इनडायरेक्ट।

वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना

2 मई को वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, विदेश व्यापार नीति 2023 में यह संशोधन किया गया है। मंत्रालय उन सभी उत्पादों की सूची बना रहा है जिन पर यह प्रतिबंध लागू रहेगा। यह कदम पाकिस्तान पर कूटनीतिक और आर्थिक दबाव बढ़ाने के तौर पर देखा जा सकता है।

भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक हितों को देखते हुए पाकिस्तान से सभी प्रकार के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आयात-निर्यात पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह फैसला 2 मई की अधिसूचना के तहत विदेश व्यापार नीति (FTP) 2023 में संशोधन करके लिया गया है। अब कोई भी वस्तु पाकिस्तान से भारत या भारत से पाकिस्तान नहीं जा सकेगी, चाहे वह किसी तीसरे देश के जरिए ही क्यों न हो।

यह कड़ा निर्णय जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई, के बाद लिया गया है। माना जा रहा है कि इस हमले में पाकिस्तान की परोक्ष संलिप्तता थी।

सरकार की मंजूरी के बिना कोई अपवाद नहीं

DGFT ने साफ किया है कि इस प्रतिबंध से छूट सिर्फ भारत सरकार की विशेष अनुमति से ही मिल सकेगी।

व्यापारिक असर
  • भारत से पाकिस्तान: पहले कपास, दवाइयां, मसाले, प्याज, टमाटर, चाय, कॉफी, ऑटो पार्ट्स जैसी चीजें भेजी जाती थीं, कई बार तीसरे देश के माध्यम से।
  • पाकिस्तान से भारत: पहले सीमेंट, फल, जिप्सम और तांबा आता था, पर 2019 के बाद से आयात लगभग बंद हो गया था। 2024 में यह घटकर सिर्फ 48 लाख डॉलर रह गया।

अब यह सीमित व्यापार भी पूरी तरह रुक जाएगा।