Ujjain Mahakal Temple: Fire broke out in the sanctum sanctorum of Mahakal temple…13 people including priest got burntUjjain Mahakal Temple
Spread the love

उज्जैन, 25 मार्च। Ujjain Mahakal Temple : मध्य प्रदेश के महाकाल मंदिर में सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में पांच पुजारी और चार श्रृद्धालु झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि आरती के दौरान गुलाल डालने के बाद आग लग गई। गर्भगृह में धुलेंडी के चलते कवर लगाया गया है, जिसने आग पकड़ी और श्रद्धालुओं पर गिर गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया और सभी खतरे से बाहर हैं।

घटना की होगी जांच

उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सुबह भस्म आरती के दौरान जब पूजा चल रही थी, उस वक्त आग लगने का मामला सामने आया है। इसमें 13 लोग आग से झुलसे हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया और इलाज चल रहा है। इसमें एक जांच की जाएगी। प्रारंभिक तौर पर किन पदार्थों की वजह से ये आग भड़की है, इसकी जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed