March 2024

Congress Manifesto: Congress manifesto will be released on 5th April...! Door to door guarantee campaign will start
Uncategorised

Congress Manifesto : 5 अप्रैल  को जारी होगा कांग्रेस का घोषणापत्र…! घर-घर गारंटी अभियान होगा शुरू 

नई दिल्ली, 31 मार्च। Congress Manifesto : लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से देश भर में राजनीतिक पार्टियों अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी आज उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी शंखनाद का आगाज कर रही है तो इंडिया ब्लॉक दिल्ली के रामलीला मैदान में अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहा है।अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बताया कि उनकी पार्टी का मेनिफेस्टो 5 अप्रैल को जारी किया जाएगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को बताया कि कांग्रेस ने 16 मार्च को पांच न्याय, पच्चीस गारंटी जारी की थीं और देश भर में आठ करोड़ गारंटी कार्ड बांटने के लिए 3 अप्रैल से घर-घर गारंटी अभियान शुरू होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कांग्रेस 5 अप्रैल को जारी किया जाएगा। Congress Manifesto पत्र पांच न्याय युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय पर आधारित होगा।कांग्रेस का कहना है कि हम मिलकर इस अन्याय काल के अंधेरे को दूर करेंगे और भारत के लोगों के लिए एक समृद्ध, न्याय से भरे और सामंजस्यपूर्ण भविष्य का रास्ता बनाएंगे। साथ ही कांग्रेस ने केंद्र सरकार में 30 लाख नौकरी की भी गारंटी दी है और कहा कि हम एक कैलेंडर जारी करेंगे। उसके अनुसार समयबद्ध तरीके से भर्ती की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

Second blow to Congress in Indore...! Substitute candidate's petition rejected
Uncategorised

BJP BREAKING : BJP की 8वीं लिस्ट जारी…! पंजाब की 6, ओडिशा की 3 और पश्चिम बंगाल की 2 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान…देखें लिस्ट

नई दिल्ली, 31 मार्च। BJP BREAKING : भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर आठवीं लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने पंजाब की 6, ओडिशा की 3 और पश्चिम बंगाल की 2 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। सबसे पहले बात पंजाब की करें तो गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने सनी देओल का पत्ता काट दिया है। उनकी जगह दिनेश सिंह ‘बब्बू’ को टिकट दिया गया है, जबकि अमृतसर सीट से तरणजीत सिंह संधू पर बीजेपी ने भरोसा जताया है। उधर, पार्टी ने पटियाला लोकसभा सीट से परनीत कौर को चुनावी मैदान में उतारा है। परनीत कौर कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं। सनी देओल का पत्ता कटा बीजेपी ने फरीदकोट सीट से हंसराज हंस को चुनावी मैदान में उतारा है। हंसराज हंस मौजूदा समय में उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। साथ ही लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू पर बीजेपी ने दांव लगाया है। साथ ही बीजेपी ने ओडिशा की तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इसमें जाजपुर सीट पर रबिंद्र नारायण बेहरा, कंधमाल से सुकांत कुमार पाणिग्रही और कटक सीट से भर्तृहरि महताब को चुनावी मैदान में उतारा गया है। उधर, पश्चिम बंगाल की झारग्राम सीट से बीजेपी ने प्रणत टुडू और बीरभूम से देवाशीष धर को टिकट दिया है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी से बागी हुए सुशील कुमार रिंकू और कांग्रेस के बागी रवनीत सिंह बिट्टू और परनीत कौर को टिकट दिया है। बता दें कि पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते रवनीत बिट्टू ने हाल ही में कांग्रेस को झटका देते हुए बीजेपी का दामन थामा था। रवनीत बिट्टू लुधियाना से वर्तमान में सांसद हैं। उन्हें कांग्रेस नेता राहुल गांधी का करीबी माना जाता था। बिट्टू ने 4 दिन पहले ही यानी 26 मार्च को बीजेपी जॉइन की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि जब भी मैंने पंजाब के किसी मुद्दे उठाए तो प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने इसे हमेशा सकारात्मक रूप से लिया। हम पंजाब को आगे ले जाना चाहते हैं। जब देश फायदा हो रहा है तो पंजाब क्यों पीछे रहे? परनीत कौर को पटियाला से टिकट बीजेपी ने परनीत कौर को पटियाला से टिकट दिया है। परनीत ने भी इसी महीने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन की थी। उन्होंने बीजेपी की सदस्यता लेते हुए कहा था कि अब समय आ गया है कि हम उससे जुड़ें, जो हमारे बच्चों का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने में सक्षम हैं। उनकी नीतियों और कार्यो को देखते हुए मैंने ऐसा फैसला किया है। परनीत कौर ने कहा था कि मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए काम किया है। मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी एकमात्र व्यक्ति हैं, जिनकी देख-रेख में हमारे बच्चे सुरक्षित और समृद्ध होंगे। सुशील कुमार रिंकू ने की AAP से बगावत इसी तरह जालंधर के सांसद सुशील कुमार रिंकू ने भी हाल ही में आम आदमी पार्टी से बगावत करते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया था। आम आदमी पार्टी ने अपने 8 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, इसमें पार्टी ने रिंकू को दोबारा जालंधर से टिकट देने का ऐलान किया था, लेकिन रिंकू ने AAP छोड़ने का फैसला किया और बीजेपी जॉइन कर ली।

Loksabha Election Richest Candidate: Wealth of the richest candidate is Rs 700 crore...son of Ex CM of Congress...! The first name is in the list...see
Uncategorised

Loksabha Election Richest Candidate : सबसे अमीर उम्‍मीदवार की दौलत 700 करोड़…कांग्रेस के Ex CM का बेटा…! List में है पहला नाम…देखें

नई दिल्ली, 30 मार्च। Loksabha Election Richest Candidate : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग की शुरुआत 19 अप्रैल से हो रही है। देश में इस बार 7 चरणों में चुनाव होगा। 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. इस बीच, आम चुनाव की तैयारी पॉर्टियों की तरफ से जोर-शोर से किया जा रहा है। नामांकन की प्रकिया भी शुरू हो चुकी है। कुछ उम्‍मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। नए चुनावी हलफनामे के मुताबिक, नकुलनाथ अभी तक सबसे अमीर उम्‍मीदवार हैं, जिन्‍होंने 700 करोड़ की दौलत की घोषणा की है.  वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव पर नजर डालें तो बिहार का एक ऐसा भी लोकसभा उम्‍मीदवार रहा, जिसके पास हजारों करोड़ की दौलत है, लेकिन इसे चुनाव में बड़ी हार मिली। इसे सिर्फ 1,558 वोट ही मिले थे, जिस कारण इस कैंडिडेट की जमानत जब्‍त हो गई। ये कैंडिडेट इस सीट से 26 उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट में से चौथे स्‍थान पर रहे थे। भाजपा के राम कृपाल यादव ने यहां से 5 लाख वोट से जीत हासिल की थी। सबसे अमीर उम्‍मीदवार के पास कितनी दौलत?  साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार कहे जाने वाले रमेश कुमार शर्मा ने बिहार की पाटलिपुत्र सीट से निर्दलीय चुनाव में खडे हुए थे। उस वक्‍त पांच सबसे अमीर उम्‍मीदवारों में शर्मा को छोड़कर सभी कांग्रेस से थे, जिसमें से तीन ने चुनाव में जीत हासिल की थी। शर्मा ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति 1,107 करोड़ रुपये से ज्‍यादा बताई थी। 2019 में ये था सबसे अमीर उम्‍मीदवार  2019 के चुनाव में दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी थे, जिनकी संपत्ति 895 करोड़ रुपये थी। उन्होंने तेलंगाना के चेवेल्ला निर्वाचन क्षेत्र में कड़ी टक्कर दी, लेकिन तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के उम्मीदवार जी रंजीत रेड्डी से हार गए।  नकुलनाथ थे सबसे अमीर सांसद  कांग्रेस नेता और कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ साल 2019 में तीसरे सबसे अमीर उम्‍मीर उम्‍मीदवार थे। नकुल नाथ ने इस चुनाव में जीत हासिल की थी। 2019 में इनकी कुल संपत्ति 660 करोड़ रुपये थी, जो 2024 के चुनावी हलफनामे में बढ़कर 700 करोड़ रुपये हो गई है।  गौरतलब है कि साल 2019 के चौथे सबसे अमीर उम्‍मीदवार वसंतकुमार एच थे, जिन्‍होंने अपनी संपत्ति 417 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की बताई थी। उन्होंने तमिलनाडु की कन्याकुमारी सीट से करीब तीन लाख वोटों से जीत हासिल की थी। वहीं पांचवें सबसे अमीर उम्मीदवार कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया थे, जिन्‍होंने 374 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित (Loksabha Election Richest Candidate) की थी।

Congress: Election steering committee of 110 leaders declared for Korba...! View Jumbo List
Uncategorised

BJP Manifesto Committee : राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में BJP ने बनाई इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी…इन 27 नेताओं को मिली जगह…देखें LIST

नई दिल्ली, 30 मार्च। BJP Manifesto Committee : लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने चुनाव घोषणा पत्र समिति का ऐलान कर दिया है। इसकी कमेटी की अध्यक्षता राजनाथ सिंह करेंगे, जबकि निर्मला सीतारमण समिति की संयोजक होंगी। पीयूष गोयल को सह संयोजक का जिम्मा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी की इस इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी में कुल 27 सदस्य होंगे। कमेटी में सदस्य के तौर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय को शामिल किया गया है।  बीजेपी की चुनाव घोषणा-पत्र समिति में अर्जुन मुंडा, भूपेंद्र यादव, स्मृति ईरानी, अर्जुनराम मेघवाल, किरेन रिजिजू, अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र पटेल, हिमंता बिस्वा सरमा, रविशंकर प्रसाद, सुशील मोदी, केशव प्रसाद मौर्य, राजीव चंद्रशेखऱ, विनोद तावड़े, राधामोहन दास, ओपी धनखड़, अनिल एंटनी, तारीक मंसूर आदि शामिल हैं। चुनाव घोषणा पत्र समिति (BJP Manifesto Committee) का गठन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया है। इस कमेटी में केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी शामिल किया है। चुनाव घोषणा पत्र समिति में लगभग सभी राज्यों के नेताओं को जगह दी गई है। ये कमेटी कई मुद्दों पर चर्चा करेगी। इस कमेटी से कहा गया है कि घोषणा पत्र तैयार करते समय गरीबों, युवाओं महिलाओं, किसानों के कल्याण पर फोकस करें। बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक 7 लिस्ट जारी कर दी हैं। सातवीं लिस्ट के साथ ही बीजेपी ने अब तक अपने 407 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने 101 सांसदों का टिकट काटा है।

IT Raid: IT raid on Amar Infrastructure locations of Durg...More than 20 officers in 8 vehicles reached BJP leader's house...See VIDEO
Uncategorised

IT Raid : दुर्ग के अमर इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर IT की दबिश…8 गाड़ियों में 20 से ज्यादा अधिकारी पहुंचे BJP नेता के घर…देखिए VIDEO

दुर्ग, 30 मार्च। IT Raid : जिले में मशहूर बिल्डर्स व भाजपा नेता के घर और दफ्तरों में आईटी की टीम ने दबिश दी है। दुर्ग के पुलगांव में स्थित अमर इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर आईटी के 12 से ज्यादा अधिकारियों ने दबिश दी है। यहां आठ गाड़ियों में 20 से ज्यादा अधिकारी पहुंचे हैं। कई डिजिटल साक्ष्य मिले मनोज राजपूत जमीन की खरीदी बिक्री के लिए जाने जाते हैं। मनोज राजपूत ने वर्तमान में एक छत्तीसगढ़ी फ़िल्म भी बनाया था, जिसमें वे मुख्य भूमिका में थे। वहीं उनके ही रिश्तेदार द्वारा उन पर शादी के नाम पर यौन शोषण करने का आरोप भी लगाया था। बताया जा रहा है कि छापेमारी में कई डिजिटल साक्ष्य के साथ-साथ अहम और प्रमुख दस्तावेज भी मिले हैं, जिसको लेकर आईटी की टीम पूछताछ कर रही है। अमर इंफ्रास्ट्रक्चर सड़क, पुल एवं पुलिया सरकारी टेडर्स के काम के लिए जाने जाते हैं, जिनमें तीन भाई 3 अलग-अलग फर्म में काम करते हैं। आपको बता दें कि अमर इंफ्रास्ट्रक्चर के मालिक चतुर्भुज राठी हैं, जो बीजेपी से जुड़े नेता हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में चतुर्भुज राठी दुर्ग शहर विधानसभा से बीजेपी की टिकट भी मांग रहे थे। फिलहाल बीजेपी नेता के यहां छापेमारी से हड़कंप मचा (IT Raid) हुआ है।

Maharashtra Elections: Appointment of observers for elections...! Bhupesh Baghel-TS given important responsibility... see the list here
Uncategorised

Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची….देखिए छत्तीसगढ़ में कौन सा दिग्गज संभालेगा कमान

रायपुर, 30 मार्च। Lok Sabha Election 2024 : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट समेत छत्तीसगढ़ से भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, दीपक बैज, डॉ. चरण दास महंत समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। ये सभी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में धुआंधार प्रचार कर वोट मांगेंगे।

LPG Subsidy: Useful news…! ₹300 discount on LPG cylinder from April 1...check details
Uncategorised

LPG Subsidy : काम की खबर…! LPG सिलेंडर पर 1 अप्रैल से ₹300 की छूट…चेक करें डिटेल

नई दिल्ली, 30 मार्च। LPG Subsidy : आगामी एक अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत होने वाली है। फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन से ही कई नियमों में बदलाव होने वाले हैं। ऐसा ही एक नियम- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) से जुड़ा है। दरअसल, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की छूट मिलती रहेगी। बता दें कि सब्सिडी की ये छूट 31 मार्च 2024 तक के लिए थी लेकिन हाल ही में सरकार ने इस राहत को 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है। यह नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी एक अप्रैल 2024 से ही लागू हो जाएगा। 12 सिलेंडर पर छूट बता दें कि लाभार्थी वर्ग को एक साल में 12 रिफिल प्रोवाइड की जाती है। इसके तहत 300 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है। इस तरह, सामान्य ग्राहकों के मुकाबले उज्जवला लाभार्थियों को सिलेंडर 300 रुपये सस्ता मिलता है। बता दें कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार का कुल खर्च 12,000 करोड़ रुपये होगा। 2016 में शुरुआत ग्रामीण और वंचित गरीब परिवारों को ध्यान में रखकर सरकार ने मई 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की। इस योजना के 1 मार्च, 2024 तक 10.27 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं। बता दें कि भारत अपनी एलपीजी आवश्यकता का लगभग 60 प्रतिशत आयात करता है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के उपभोक्ताओं की औसत एलपीजी खपत 2019-20 में 3.01 रिफिल से 29 प्रतिशत बढ़कर 2023-24 के लिए आनुपातिक रूप से 3.87 रिफिल (जनवरी 2024 तक) हो गई है। 100 रुपये सस्ता सिलेंडर बीते 8 मार्च को केंद्र सरकार ने महिला दिवस (LPG Subsidy) के मौके पर एलपीजी सिलेंडर को 100 रुपये सस्ता कर दिया था। इस छूट के साथ अब देश की राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये में मिल रहा है।

Cylinder Explosion: Tragic gas cylinder explosion...! Painful death of 3 children including mother...bodies were unrecognizable
Uncategorised

Cylinder Explosion : गैस सिलेंडर में विस्फोट…! मां समेत 3 बच्चों की दर्दनाक मौत….चारों ओर बिखरे क्षत-विक्षत शव

देवरिया, 30 मार्च। Cylinder Explosion : यूपी के देवरिया के भलुअनी कस्बे के भगत सिंह वार्ड में शनिवार को तड़के चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। घटना में एक महिला सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की मदद से काफी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। डीएम-एसपी समेत जिले का आला अधिकारियों में मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है। भगत सिंह वार्ड में भलुअनी डुमरी मार्ग पर शिव शंकर गुप्ता टीन शेड डालकर परिवार सहित रहते हैं। सुबह करीब 5:30 बजे पत्नी आरती को चाय बनाने की बात कह कर फ्रेश होने चले गए। आरती चाय रखकर घर का काम निपटाने लगी। इसी बीच गैस रिसाव के चलते घर में आग लग गई। आरती बच्चों को जगा कर जब तक बाहर निकलती सिलेंडर फटने से तेज विस्फोट हो गया। घटना में पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया। इस हादसे में आरती (40), उसकी बड़ी बेटी आंचल (14), बेटा कुंदन (12) और सृष्टि 11 माह की दर्दनाक मौत हो गई। आग बुझाने के बाद सभी के शव मलबे से बाहर निकाले गए। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव, सीओ आदित्य गौतम मौके पर मौके पर पहुंचे है। पुलिस प्रशासन राहत कार्य में जुटा है। घटना के बाद पूरे कस्बे में दहशत का माहौल पसर गया। विस्फ़ोट इतना तेज था की उसकी आवाज एक किमी तक सुनाई दी। मृतकों के शरीर भी क्षत विक्षत हो गए। मलबे से निकालने के बाद शवो को पहचानना मुश्किल हो गया था। सृस्टि का शव तो घर के बाहर बालू के ढेर में पड़ा था।

Surya Grahan 2024: The first solar eclipse of the year is going to occur on this day...! What should you pay special attention to...read
Uncategorised

Surya Grahan 2024 : इस दिन लगने जा रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण…! किस चीज का रखें खास ध्यान…पढें

नई दिल्ली, 30 मार्च। Surya Grahan 2024 : इस साल का सबसे पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। चैत्र नवरात्र शुरू होने से एक दिन पहले यानी 8 अप्रैल को सूर्य ग्रहण लगने वाला है। यह ग्रहण पूर्ण सूर्यग्रहण होगा और ये योग 54 साल बाद बनने जा रहा है। इस ग्रहण के चलते आसमान से जमीन तक एडवाइजरी जारी की गई है। नहीं है कोई सूतक काल सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक काल ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है। हालांकि, इस ग्रहण का सूतक काल नहीं है, लेकिन आप दान कर सकते हैं। दान करने पर पुण्य की प्राप्ति होगी। Solar Eclipse का समय सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल यानी सोमवार को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा और 9 अप्रैल को सुबह 2 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगा। इस कारण इस बार सूर्य ग्रहण की अवधि 12 घंटे की होगी। Solar Eclipse इस बार भारत में नजर नहीं आएगा। यही कारण है कि यहां सूतक काल नहीं होगा। यह सूर्य ग्रहण अमेरिका, मध्य और दक्षिणी अमेरिकी, आयरलैंड के कुछ हिस्सों, ब्रिटेन और कनाडा में दिखेगा। वहीं, सूर्य ग्रहण सबसे पहले मैक्सिको के Mazatian शहर में दिखाई देगा। अमेरिका में चेतावनी जारी इस सूर्य ग्रहण से पहले फ्लाइट को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। अमेरिकी सरकार की नागरिक उड्डयन एजेंसी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने एडवाइजरी जारी की है। एफएए ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “विमान को संभावित एयरबोर्न होल्डिंग, रीरूट या अपेक्षित प्रस्थान निकासी समय के लिए तैयार किया जाना चाहिए जो सभी घरेलू आईएफआर आगमन और प्रस्थान के लिए जारी किया जा सकता है। एजेंसी ने कहा कि आगामी पूर्ण सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2024) के चलते टेक्सास और न्यू इंग्लैंड के बीच हवाई क्षेत्र व्यस्त होने की उम्मीद है। दरअसल, सूर्य ग्रहण को देखने के लिए लोग उत्साहित होंगे और इस कारण लोग इन देशों की यात्रा की योजना भी बना सकते हैं। इसी कारण सूर्य ग्रहण के रास्ते में आने वाले हवाई अड्डों को सूचीबद्ध किया गया है, जहां हवाई यात्रा प्रभावित हो सकती है।

Sanwaliya Seth Temple: 18 crore cash-one quintal silver-currencies of 12 countries...! Treasure found at this place... see here
Uncategorised

Sanwaliya Seth Temple : 18 करोड़ नगद-एक क्विटंल चांदी-12 देशों की मुद्राएं…! इस जगह मिला खजाना…यहां देखें

जयपुर, 30 मार्च। Sanwaliya Seth Temple : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित सांवलिया जी मंदिर के दान पात्र में इस बार चढ़ावे का नया रिकार्ड बना है। डेढ़ महीने बाद होली के मौके पर चार दिन की गिनती के बाद भंडारा खोला गया तो उसमें करीब 18 करोड़ 37 लाख रुपये का चढ़ावा निकाला गया है। दान-पात्र में करीब एक क्विटंल चांदी सहित 12 देशों की मुद्राएं भी मिली है। उल्लेखीय है कि पिछले साल इसी दौरान डेढ़ महीने में दस करोड़ रुपये का चढ़ावा मिला था। सांवलिया जी मंदिर के साथ राजस्थान के अलावा गुजरात और मध्य प्रदेश के लोगों में भी काफी आस्था है। तीनों राज्यों के व्यापारी अपने व्यापार में सांवलिया जी को हिस्सेदार मानकर दान की राशि बिना सार्वजनिक किए दान-पात्र में चढ़ाते हैं। राजस्थान में इस मंदिर में सबसे अधिक चढ़ावा आता है। यहां प्रत्येक एक से डेढ़ महीने में दान-पात्र खोला जाता है। 4 करोड़ से ज्‍यादा रुपये ऑनलाइन दान में आए  मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर ने बताया कि इस बार डेढ़ महीने बाद खोले गए दान-पात्र से 14 करोड़ 36 हजार 110 रुपये निकले हैं। वहीं आनलाइन माध्यम से चार करोड़ 36 लाख 50 हजार 831 रुपये का चढ़ावा मिला है। साथ ही भेंट कक्ष कार्यालय में 304 ग्राम सोना, 82 किलो 16 ग्राम चांदी मिली है। मंदिर के दान-पात्र में 560 ग्राम सोना और 17 किलो 413 ग्राम चांदी निकली है। इस तरह से कुल करीब 18 करोड़ 37 लाख नकद, 99 किलो 573 ग्राम चांदी एवं करीब 830 ग्राम सोने का चढ़ावा मिला है। उन्होंने बताया कि चढ़ावे में साल, 2016 के बाद बंद हुए पांच सौ के चार नोट, एक हजार का एक नोट एवं गत वर्ष बंद हुए दो हजार के छह नोट भी दान-पात्र में मिले हैं। दान-पात्र में विदेशी मुद्रा भी निकली है। अमेरिकी एक डालर मूल्य के 820 नोट के साथ ही यूएई, कुवैत, थाईलैंड, म्यांमार, इंग्लैंड, सि‍ंगापुर, कनाडा, नेपाल, कजाकिस्तान, मलेशिया और इंडोनेशिया की मुद्राएं शामिल (Sanwaliya Seth Temple) है।