नई दिल्ली, 4 मई। Unique View Video : सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा वायरल होते ही रहता है, जिसे देख हैरानी से लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। ये वीडियो बड़ी तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेता है। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जिसमें देखा जा सकता है कि एक बैल पानी की टंकी का नल खोलकर बड़े आराम से पानी पी रहा है। पीता नजर आ रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में बैल की समझदारी देख लोग हैरान रह गए|
नल खोलकर पानी पीते दिखा बैल
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बैल धूप में टहलते-टहलते एक पानी की टंकी के पास पहुंचता है और वह वहां खड़े होकर नल खोलता (Unique View Video)है और उसमें मुंह लगाकर अपनी प्यास बुझाने लगता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैल अपनी जीभ और मुंह का इस्तेमाल करके नल को कुछ इस तरह घुमाता है कि पानी की धार नल से निकलने लगती है।
इसके बाद वह बड़े मजे से अपनी प्यास बुझाता है। वीडियो देख ऐसा लग रहा जैसे मानो उस बैल को इस काम की पूरी ट्रेनिंग मिली हो और सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि बैल का यह कारनामा देखने में इतना सहज और स्वाभाविक लग रहा है, जैसे यह उसका रोज का काम है।
वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @theindiansarcasm नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे (Unique View Video)हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- बैल तो बड़ा स्मार्ट निकला।
दूसरे ने लिखा- वो बैल है, बैलबुद्धि नहीं। तीसरे ने लिखा- इस बैल को तो जल विभाग में नौकरी दे देनी चाहिए। चौथे ने लिखा- इंसान तो नल बंद करना भूल जाता है, लेकिन यह बैल नल बंद करना नहीं भूला, इसने तो पूरी टेक्निक सीख रखी है।