Second blow to Congress in Indore...! Substitute candidate's petition rejectedIndore
Spread the love

नई दिल्ली, 26 मार्च। BJP Joins : लोकसभा चुनाव से पहले तमाम नेताओं दल बदल की राजनीति में लगे हुए हैं। अब पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जानकारी आ रही है कि पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते रवनीत बिट्टू ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। रवनीत बिट्टू लुधियाना से वर्तमान में सांसद हैं और उन्हें कांग्रेस नेता राहुल गांधी का करीबी माना जाता था।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े ने मंगलवार शाम को भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर रवनीत बिट्टू को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और बुके देकर उनका स्वागत किया। 

बीजेपी का दामन थामने के बाद रवनीत बिट्टू ने कहा कि  जब भी मैंने पंजाब के किसी मुद्दे उठाए तो प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने इसे हमेशा सकारात्मक रूप से लिया। हम पंजाब को आगे ले जाना चाहते हैं… जब देश फायदा हो रहा है तो पंजाब क्यों पीछे रहे? इस दौरान उन्हें पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता सनी देओल पर भी निशाना साधा और कहा कि कुछ नुमाइंदों की वजह से पार्टी को नुकसान हुआ है। 

तीन बार से सांसद हैं रवनीत

रवनीत बिट्टू की गिनती पंजाब में दिग्गज नेताओं में होती थी। वो तीन बार से सांसद हैं. उन्होंने साल 2009 आनंदपुर साहिब सीट से सांसद चुने गए. इसके बाद साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी।

वहीं, बीजेपी ने मंगलवार को गुजरात,हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में होने वाली विधानसभा उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने कांग्रेस द्वारा अयोग्य ठहराए गए छह विधायकों को हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बना दिया है। ये सभी विधायक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।

23 मार्च को विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन

अयोग्य ठहराए गए विधायक को उपचुनाव में सुधीर शर्मा (BJP Joins) को धर्मशाला, रवि ठाकुर को लाहौल और स्पीति, राजिंदर राणा को सुजानपुर, इंदर दत्त लखनपाल को बड़सर, चैतन्य शर्मा को गगरेट और देविंदर कुमार भुट्टो को कुटलेहर से चुनावी मैदान में उतारा है। इन सभी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर की मौजूदगी में 23 मार्च को बीजेपी ज्वाइन की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *