Politics

Brawl Birthday Party: Big news...! Blood in former councilor's birthday party... 1 died on the spot, 2 serious... see VIDEO
Politics

Brawl Birthday Party : बड़ी खबर…! पूर्व पार्षद की बर्थडे पार्टी में खून…1 की मौके पर मौत 2 गंभीर…देखें VIDEO

ग्वालियर, 28 अगस्त। Brawl Birthday Party : तीन सगे भाइयों को एक साथ मौत के घाट उतार देने की नियत से हमला किया था लेकिन मौके पर एक भाई की मौत हो गई जबकि 2 गंभीर घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा कि पुरानी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। फायरिंग कर हमलावर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी राजेश चंदेल मौके पर पहुंचे। घटना ग्वालियर जनकगंज थाना क्षेत्र के सत्य नारायण की टेकरी इलाके का मामला। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पूर्व पार्षद के जन्मदिन पार्टी में जमकर विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलावरों ने तीन सगे भाइयों में से एक की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सत्यनारायण टेकरी इलाके में पूर्व पार्षद शशि वर्मा के जन्मदिन की पार्टी मनाई जा रही थी। इस दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलावरों ने तीन सगे भाइयों को एक साथ मौत के घाट उतार देने की नियत से हमला किया था लेकिन मौके पर एक भाई की मौत हो गई जबकि 2 गंभीर घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा कि पुरानी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज (Brawl Birthday Party) कर हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।

Umaria Crime News: Tantrik assaulted in insistence to revive dead woman
Politics, Raipur

Umaria Crime News : मृत महिला को जिंदा करने की जिद में तांत्रिक के साथ मारपीट

बिलासपुर, 27 अगस्त। Umaria Crime News : उमरिया जिले के कोतवाली थाना के बिलासपुर चौकी अंतर्गत ग्राम अतरिया में एक महिला की मौत के बाद गांव के एक तांत्रिक के साथ बुरी तरह से मारपीट कर दी गई। साथ यह जिद की जा रही थी कि मृत महिला उसके जादू टोने के कारण मरी है, इसलिए उसे जीवित किया जाए। इस मामले में बाद में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक गांव की लीला बाई की मौत हो गई थी और इस मामले में तांत्रिक हनुमान सिंह पर आरोप लगाया गया था कि उसके जादू टोना से लीलाबाई की मौत हुई है। बताया गया है कि रोजमर्रा की तरह 26 अगस्त की सुबह सुबह घरेलू काम करते करते लीला बाई गोंड पति कंधी गोंड उम्र 45 अचानक अचानक अचेत होकर गिर गई। कुछ समय बाद सांसे भी बंद हो गई। किसी को कुछ समझ में ने ही आया की कैसे लीला की मौत हो गई। घर में मातम पसर गया और आस पड़ोस के लोग भी रोने की आवाज सुनकर एकत्रित होने लगे। मृतिका को जिंदा करने की जिद मृतिका के स्वजनों ने गांव के ही 60 वर्षीय हनुमान सिंह पिता ददन सिंह पर आरोप लगाया कि ददन कल ही कह रहा था की मुझे परेशान न करो नही तो जिन्दा नही रह पाओगे और आज सुबह लीला बाई की मौत हो गई। इतना सुनने के बाद गाँव के लोग आक्रोशित हो गए और 60 वर्षीय हनुमान सिंह पिता ददन सिंह को लाकर उसके साथ मारपीट करने लगे और उससे जिद करने लगे कि जैसे तुमने लीला बाई को मारा है वैसे ही इसे अब जिन्दा कर दो। 60 वर्षीय हनुमान सिंह पिता ददन सिंह के साथ इतनी मारपीट कर दी गई की वह बेहोस होकर गिर गया। अंधविश्वास की बातें गांव वालो का ऐसा मानना है कि हनुमान सिंह और उसके स्वजन जादू टोना करते हैं इसलिए लीला बाई पहले अपने आप बेहोश हो गई और उसके बाद उसकी मौत हो गई। गांव वालो का ये भी कहना है की हनुमान सिंह का परिवार गांव के देवी देवता को घर में रखा है, जादू टोना करता है जिसके कारण यहां पहले भी अकारण मृत्यु हुई है। यहां के लोगो का कहना है कि माता दाई की पूजा हम नही कर पा रहे हैं उसी का प्रकोप है। मिली जानकारी के अनुसार हनुमान सिंह ने कहा भी कि मैंने किसी भी देवी देवता को अपने घर में कैद नही किया हुआ है। जब बात बढ़ने लगी तो हनुमान सिंह ने कहा की यदि ऐसे ही मुझे परेशान करोगे तो कल गांव में कोई न कोई मौत हो जाएगी और संयोगवश ऐसा हो भी गया जो हनुमान सिंह के लिए आफत बन गई। पुलिस ने संभाला मोर्चा घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुच कर मोर्चा संभाला चुकी भीड़ काफी आक्रोशित थी। पूरे गाँव के लोग जुटते जा रहे थे, इसलिए एएसआई उमेश सिंह ने मौके की नजाकत को देखते हुए गाँव वालो और परिजनों से चर्चा की और उन्हें विश्वास में लेकर किसी तरह से घायल 60 वर्षीय हनुमान सिंह पिता ददन सिंह को उनके चंगुल से छुड़ा कर बिलासपुर स्वास्स्थ केंद्र में ईलाज के लिए भर्ती कराया। साथ ही 60 वर्षीय हनुमान सिंह पिता ददन सिंह के स्वजन दत्त सिंह, जय पान सिंह, मंगल सिंह, शैतान सिंह और बच्चो को ग्राम अतरिया से चौकी सुरक्षित पहुंचा दिया। बिलासपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल हनुमान सिंह का उपचार किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ रविवार की सुबह मृतिका लीला बाई के शव का पीएम बिलासपुर में किया गया। पीएम उपरांत आज 27 अगस्त को अंतिम संस्कार किया गया।

Raipur Crime: Taliban punishment given to a young man who entered with the intention of stealing: Youth injured by beating dies during treatment, 6 accused arrested
Crime, Politics

Raipur Crime : चोरी की नीयत से घुसे युवक को दी तालिबानी सजा : पिटाई से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, 6 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। Raipur Crime : राजधानी रायपुर में एक तालिबानी सजा का मामला सामने आया है, यहां चोरी का आरोप लगाते हुए छह लोगों ने एक युवक को तालिबानी सजा दे डाली। लोगों ने युवक के हाथ-पैर को रस्सी से बांधकर इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ हत्‍या का मामला दर्ज कर उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार चोरी की नीयत से घर में घुसे एक युवक को लोगो ने तालिबानी सजा देते हुए पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मामला मंदिर हसौद थाना के चंदखुरी बस्ती का है। जहां मृतक युवक शुक्रवार रात चंदखुरी बस्ती निवासी तुलाराम धीवर के घर में चोरी की नीयत से घुसा था। इसी दौरान इलाके के लोगों ने युवक को पकड़कर दबोच लिया। इसके बाद लोगों ने युवक के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। मामले की जानकारी मंदिर हसौद थाना की पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने पिटाई से घायल युवक को अस्‍पताल में भर्ती किया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक युवक का नाम राजेश है। पुलिस ने मौत के बाद अब 6 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने घटना में शामिल सभी 6 लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

CG VIDHAN SABHA: Battle for 60 seats...! Will the address of these 15 MLAs be cleared...? This reason given in the viral list
Politics

Relationship : प्यार-दुलार का रिश्ता हुआ कंलकित… दादी ने अपनी दुधमुंही पोती को मार डाला

सोनीपत, 27 अगस्त। Relationship : दादी-पोती का रिश्ता प्यार और दुलार का होता है, लेकिन इसी रिश्ते को तार-तार किया भदाना गांव की एक दादी ने। जी हां, मामूली घरेलू झगड़े के चलते दादी ने अपनी ही दुधमुंही पोती को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला। जी हां मामूली घरेलू झगड़े के चलते दादी ने अपनी ही दुधमुंही पोती को जमीन पर पटक-पटककर मार डाला। इतना ही नहीं, बल्कि आरोपितो ने बच्ची के माता-पिता को भी जान से मारने की धमकी दी। मामला शुक्रवार रात का है, जिसमें अब पुलिस को शिकायत दी गईं है। सदर थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह पूरी घटना सोनीपत के गांव भदाना का है। भदाना के रहने वाले राजेंद्र ने पुलिस से कहा, ”25 अगस्त को 7.30 बजे के करीब वो मजदूरी करके घर आया तो पता चला कि घर की बिजली के तार मेरे घरवालों ने हटा दिए है। जब मैं बिजली के तार लगाने लगा तो मेरी मां रोशनी, भाई जयभगवान (नान्हा) व मेरे पिता रमेश ने मेरे साथ कहासुनी कर दी और हमारे बीच झगड़ा शुरु हो गया, जिसमें मेरे भाई जयभगवान (नान्हा) ने मुझे पकड़ लिया मेरी पत्नी पुनम को मेरे पापा रमेश ने पकड़ लिया, जो कि मेरी पत्नी पुनम की गोद मे मेरी 3 महीने की लड़की रोमा थी।” राजेंद्र ने बताया कि उसकी मां रोशनी ने उसकी पत्नी के हाथों से उसकी लड़की रोमा को छीन लिया और 2- 3 बार रोमा को धरती पर पटक-पटक कर मारा, जिससे रोमा की मौत हो गई। राजेंद्र ने बताया कि इस झगड़े में उसके साथ और उसकी पत्नी के साथ भी मार-पीट की गई है, जिसमें पत्नी के कान का एक बाला भी गिर कर खो गया। जान से मारने की दी धमकी राजेंद्र ने आगे बताया कि जब वह अपनी बच्ची को लेकर अस्पताल जा रहे थे, तो इन तीनों ने कहा कि यदि यहां वापस आए तो तुम दोनों को भी जान से मार देंगे। सदर थाना प्रभारी दिलबाग (Relationship) का कहना है कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Naked Dead Body: Tantra-mantra in the guise of salon… Naked body of woman found in gruesome condition… Deep injury marks in genitals
Politics

Naked Dead Body : सैलून की आड़ में तंत्र-मंत्र…वीभत्स हालत में मिला महिला का नग्न शव…गुप्तांग में गहरी चोट के निशान

खड़गपुर/जमशेदपुर, 25 अगस्त। Naked Dead Body : करीब 7 साल पहले पूर्व मेदिनीपुर जिला मुख्यालय तमलुक के गडकिल्ला गांव में पानी के गड्ढे से एक महिला का नग्न शव बरामद हुआ था। घटना की जांच के दौरान एक तांत्रिक और उसकी दो महिला साथियों (पूर्व मेदिनीपुर) को गिरफ्तार किया गया। लंबी सुनवाई के बाद आखिरकार तमलुक फास्‍ट ट्रैक सेकेंड कोर्ट ने आरोपितों को दोषी करार दिया। न्यायिक प्रक्रिया के बाद न्यायाधीश ने आरोपी तांत्रिक रामपद मन्ना, उसकी सहयोगी पूर्णिमा विश्वास और टुकटुकी सरदार को आजीवन कारावास की सजा का आदेश दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 15 अक्टूबर 2016 को तमलुक के गडकिल्ला गांव के चंडीचरण मन्ना के पान बैराज में एक युवती के नग्न शव पाए जाने को लेकर काफी हंगामा हुआ था क्योंकि शव काफी वीभत्स हालत में मिला था। युवती का सिर नहीं था और गुप्तांग में गहरी चोट के निशान थे। सैलून की आड़ में तंत्र-मंत्र का कारोबार तमलुक थाने की पुलिस शव बरामद कर अपने साथ ले गई, लेकिन सिर नहीं मिला। घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने चंडीचरण के बेटे रामपद मन्ना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, उसका कोलकाता के न्यू टाउन में सैलून था। वह वहां तंत्र मंत्र और जड़ी-बूटियों का कारोबार चलाता था। घटना की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि वहां वाणी सरदार नाम की बुजुर्ग महिला की नमकीन की दुकान थी। उनका परिवार रामपद से परिचित था। नाई का वृद्धा की विवाहित बेटी बागुईआटी निवासी पार्वती सरकार (31) से अवैध संबंध हो गया । सूत्रों के मुताबिक न केवल पार्वती, बल्कि उनकी विवाहित बहन पूर्णिमा विश्वास और बहू टुकटुकी सरदार से भी रामपद के अवैध संबंध स्थापित हो गए। सिद्धि लाभ के लिए ले ली बेकसूर की जान अक्टूबर 2016 में रामपद ने सिद्धि लाभ के लिए पार्वती को मारने की योजना बनाई। इस योजना में पार्वती की बहन पूर्णिमा और बहू टुकटुकी ने उसका साथ दिया। बताया जाता है कि रामपद को पूरी तरह से पाने के लिए महिलाओं ने उसका साथ दिया। योजना के तहत रामपद 14 अक्टूबर की शाम को न्यूटाउन से पार्वती के साथ तमलुक के लिए रवाना हुआ। शाम को मेचेदा स्टेशन पर उतरकर दशकर्म की दुकान से सिंदूर, आलता, धूप, धुना आदि खरीदा। इसके अलावा, हार्डवेयर स्टोर से एक तेज चाकू भी खरीदा। यही नहीं खाने के लिए दो अंडा रोल भी खरीदे। वहां से वह युवती को अपनी गाड़ी में बैठाकर गढ़किला ले गया। वहां नग्न होकर तंत्र साधना की गई। पार्वती के नग्न शरीर पर जलती हुई धूल छिड़की गई। आरोप है कि साधना का दिखावा करते हुए रामपद ने धारदार हथियार से पार्वती के धड़ और शरीर को अलग कर दिया। बाद में वह उसके शव को एक बैग में लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 41 पर गया और उसे उत्तरी तगवाबपुर गांव में जलकुम्भी से भरी नहर में फेंक दिया। तांत्रिक को शव के साथ घूमते देखा गया था अभियोजन पक्ष की दलीलों के मुताबिक, पुलिस ने घटनास्थल पर मोबाइल फोन टावर को ट्रैक करके रामपद की संलिप्तता की पुष्टि की। इसके अलावा दो स्थानीय निवासियों ने उसे सुबह-सुबह शव के साथ घूमते हुए देखा था। उन्होंने मामले में गवाही भी दी। इस मामले में सबसे अहम गवाह मृतक पार्वती की दूसरी बहू प्रीति सरदार हैं। उन्होंने अदालत में गवाही दी कि उन्होंने गुप्त रूप से रामपद सहित तीनों की पूरी योजना सुनी थी। अदालत के इस फैसले की जिले में ही नहीं, बल्कि समूचे राज्य में व्यापक चर्चा है।

Embryo Found : Big news…! Fetus found in drain near Durg District Hospital…watch VIDEO
Politics, Raipur

Embryo Found : बड़ी खबर…! दुर्ग जिला अस्पताल के पास नाली में मिला भ्रूण…मचा हड़कंप देखें VIDEO

दुर्ग, 23 अगस्त। Embryo Found : दुर्ग से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां जिला अस्पताल के पास स्थित नाले में एक पूण विकसित भ्रूण मिला है। भ्रूण को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह पूरी तरह विकसित है और किसी ने जान बूझकर उसे फेंक दिया है। अस्पताल के नाले में भ्रूण मिलने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। बहरहाल, भ्रूण को पीएम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल कोतवाली थाने की पुलिस टीम मौके पर है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

Relationship Death: Shocking news...! Lovers were meeting in the night...father-brother killed him in that condition
Politics

Owner Killing : दिल दहलाने वाली खबर…! रात में मिल रहे थे प्रेमी-प्रेमिक…पिता-भाई ने उसी अवस्था में मार डाला

गोंडा, 22 अगस्त। Owner Killing : उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक प्रेमी जोड़ा चोरी छुपे घर में मिल रहा था। लड़की के घरवालों ने दोनों को एक साथ देख लिया। इससे गुस्साए परिजनों ने उनकी हत्या कर दी। हत्या के मामले में पुलिस ने लड़की के पिता और उसके भाई को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच कर रही है। लोकलाज के चलते परिजनों ने की हत्या यह मामला गोंडा के धानेपुर थाना क्षेत्र के मेहनॉन गांव का है। यहां सतीश नाम का युवक रातभर घर नहीं लौटा, इससे परेशान उसके घरवालों ने कई जगह ढूंढा। मगर, उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद स्थानीय थाने में उसके गुमशदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि युवक की हत्या कर दी गई है। ग्रामाणों ने पुलिस को बताया कि लापता युवक देर रात एक लड़की से मिलने उसके घर गया था। जहां लड़की के घरवालों ने दोनों को एक साथ देख लिया। इससे गुस्साएं लड़की के परिजनों ने लोकलाज के डर से उन पर हमला कर दिया। लड़की के पिता और भाई ने मिलकर युवक-युवती की हत्या कर दी, फिर उनके शव को ठिकाने लगा दिया। शव को खेत से किया बरामद इस मामले में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी पिता और उसके भाई को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लड़के के शव को घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर गन्ने के खेत से बरामद किया। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि प्रेमी जोड़े की हत्या लड़की के परिजनों ने की। इस मामले में लड़की के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद से गांव में हड़कंप (Owner Killing) मचा हुआ है। 

The brutality of the Deputy Director... shook the country... under the guise of faith, the dignity of the innocent was looted countless times
Politics

Deputy Director की दरिंदगी…देश को झकझोरा… विश्वास की आड़ में मासूम की आबरू अनगिनत बार लूटी

नई दिल्ली, 21 अगस्त। Deputy Director : दिल्ली के डिप्टी डायरेक्टर की दरिंदगी की कहानी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। विश्वास की आड़ लेकर एक शख्स ने न सिर्फ रिश्तों का बेरहमी से कत्ल कर दिया, बल्कि दिल्ली के दामन पर कुछ ऐसे दाग छोड़ दिए हैं, जिन्हें मिटाना आसान नहीं होगा। हैरानी की बात ये है कि इस घिनौने खेल में आरोपित का साथ उसकी पत्नी भी दे रही थी, जो खुद एक महिला है। 2020 से शुरू हुई कहानी साल 2020 में पीड़िता ने अपने पिता को खो दिया, जिसके बाद वह बेहद गुमसुम रहने लगी थी। तब वह 16 साल की थी और 9वीं कक्षा में पढ़ती थी। आरोपित अधिकारी उसके पिता का दोस्त है और लड़की को गम से उबारने के बहाने 2020 अक्तूबर में अपने साथ ले गया। इसके बाद धीरे-धीरे वह बच्ची को ढांढस बंधाने के नाम पर पीड़िता करीब आया। फिर साल 2020 के नवंबर, दिसंबर और जनवरी 2021 में लगातार उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। फरवरी 2021 में बच्ची को पता चला कि वह गर्भवती है। आरोपित की पत्नी ने दी गर्भपात की दवा उत्तरी जिला के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि यह बात पीड़िता ने अपनी आंटी यानी आरोपित की पत्नी को बताई। उसकी पत्नी ने बच्ची को अपना मुंह बंद रखने की धमकी दी, इसके साथ ही उसे अबॉर्शन की दवा भी दी। इसके बाद से ही बच्ची की तबीयत खराब रहने लगी। इस बीच बच्ची की मां आई और वह अपनी मां के साथ अपने घर वापस चली गई। जानकारी के अनुसार, घर जाने के बाद भी आरोपित लगातार बच्ची से कहीं न कहीं मिलकर उसका शोषण करता रहा। पीड़िता बहुत कम बोलती है इसलिए इस पूरे मामले के बारे में उसने अपने घर पर भी किसी को कुछ नहीं बताया। वह लगातार होने वाले शोषण से मानसिक तनाव में रहने लगी और उसे पैनिक अटैक भी आने लगे। साल 2021 के बाद से 2023 के अगस्त महीने तक उसने किसी को अपने साथ हुए अत्याचार के बारे में कुछ नहीं बताया था। हालांकि, अगस्त महीने की शुरुआत में उसे सीरियस पैनिक अटैक आए तो उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। तब डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे ट्रीटमेंट और काउंसिलिंग में वह धीरे-धीरे अपने बारे में कुछ-कुछ चीजें बताने लगी। जब पीड़िता ने डॉक्टरों को अपने साथ हुई लगातार प्रताड़ना के बारे में बताया तो वो भी हैरान रह गए। पीड़िता की आपबीती सुनने के बाद अस्पताल के स्टाफ ने ही पुलिस को जानकारी दी। आरोपित हुआ सस्पेंड इसके बाद यह मामला संज्ञान में आया और अब आरोपित पर कार्रवाई की जा रही है। आरोपित अधिकारी को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आदेश (Deputy Director) के बाद मुख्य सचिव ने जांच होने तक सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपित और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Suicide After Murder: Terrible incident early in the morning…! Two children including wife were killed with a sword… gruesome pictures
Politics

Suicide After Murder : सुबह सवेरे भयानक वारदात…! पत्नी समेत दो बच्चों की तलवार से की हत्या…वीभत्स तस्वीरें

उज्जैन, 20 अगस्त। Suicide After Murder : उज्जैन में एक शख्स ने पत्नी समेत दो बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद सुसाइड कर लिया। दंपती के दो अन्य बच्चों ने भागकर जान बचाई। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि आरोपी ने शराब पी रखी थी। उसने कुत्ते को मारने से रोकने पर परिवार पर हमला कर दिया। घटना बड़नगर के बालोदा में शनिवार देर रात की है। रविवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि बालोदा में रहने वाले ​​​​​​दिलीप पवार पर कुत्ता भौंक रहा था। इससे गुस्से में आकर वह घर से तलवार लेकर कुत्ते को मारने के लिए दौड़ा। पत्नी गंगा पवार ने समझाया तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। इसके बाद बेटी नेहा (17), फिर बेटे योगेंद्र (14) को भी तलवार से हमला कर मार डाला। घर में मौजूद दो और बेटे छत पर भागे और वहां से कूदकर जान बचाई। बाद में दिलीप ने भी तलवार से अपना गला काटकर खुदकुशी कर ली। जान बचाकर भागे बच्चों ने आसपास के लोगों को जानकारी दी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर मकान में घुसी। अंदर पति, पत्नी और उनके दोनों बच्चों के शव पड़े थे। हर तरफ खून फैला था। FSL टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

CRUEL FATHER: Goosebumps news...! Father killed and buried his newborn daughter... shocking reason
Politics

CRUEL FATHER : रोंगटे खड़े करने वाली खबर…! पिता ने अपनी नवजात बेटी की हत्या कर दफना दिया…चौंकाने वाली वजह

असम, 19 अगस्त। CRUEL FATHER : असम से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक पिता ने न सिर्फ अपनी नवजात बेटी की हत्या कर दी बल्कि बच्ची को दफना भी दिया। आरोपी की पहचान असम के दुबी मालीपारा इलाके के निवासी निरंजन मालाकार के रूप में हुई। बेचने की कोशिश में हुआ विफल असम के रहने वाले एक 35 वर्षीय पिता ने नवजात शिशु को 4 लाख रुपये में एक दंपति को बेचने की असफल कोशिश के बाद कथित तौर पर अपनी 11 दिन की बेटी की हत्या कर दी और उसे दफना दिया। वह शुक्रवार की रात अपने नवजात के साथ गायब हो गया और उसके परिवार के सदस्यों ने इसके तुरंत बाद एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। कथित तौर पर निरंजन ने शनिवार सुबह अपने बहनोई को फोन किया और उन्हें बताया कि नवजात की मौत हो गई है। उसने उन्हें वह स्थान भी बताया जहां उसने शव को दफनाया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों की एक टीम परिवार के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंची और शव को बिसनाला नदी के पास एक इलाके से निकाला गया। बच्ची को बेचने हुआ असफल बजाली जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कुमार बुरागोहेन ने शनिवार शाम को हमारे सहयोगी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह पाया गया है कि पिता ने ही नवजात की हत्या कर दी और शव को दफना दिया। उन्होंने कहा, “शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है। आरोपी फरार है और हम उसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हम मामले की आगे की जांच कर रहे हैं।” परिजनों का आरोप है कि निरंजन ने दिगंता चौधरी नामक डॉक्टर की मदद से नवजात को जन्म के बाद अस्पताल से ही बेचने की कोशिश की, लेकिन वे विफल रहे और नवजात को सुरक्षित घर वापस लाया गया। परिवार के सदस्यों ने कहा कि नवजात (CRUEL FATHER) को बेचने में विफल रहने के बाद घर में तनाव था और वह परिवार के सदस्यों पर सौदा करने की अनुमति देने के लिए दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने कहा, “उन्होंने रकम ले ली है और उन्हें बच्चा उस दंपत्ति को सौंपना है। यहां तक कि डॉक्टर ने भी हमें समझाने की कोशिश की।”