The brutality of the Deputy Director... shook the country... under the guise of faith, the dignity of the innocent was looted countless timesDeputy Director
Spread the love

नई दिल्ली, 21 अगस्त। Deputy Director : दिल्ली के डिप्टी डायरेक्टर की दरिंदगी की कहानी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। विश्वास की आड़ लेकर एक शख्स ने न सिर्फ रिश्तों का बेरहमी से कत्ल कर दिया, बल्कि दिल्ली के दामन पर कुछ ऐसे दाग छोड़ दिए हैं, जिन्हें मिटाना आसान नहीं होगा। हैरानी की बात ये है कि इस घिनौने खेल में आरोपित का साथ उसकी पत्नी भी दे रही थी, जो खुद एक महिला है।

2020 से शुरू हुई कहानी

साल 2020 में पीड़िता ने अपने पिता को खो दिया, जिसके बाद वह बेहद गुमसुम रहने लगी थी। तब वह 16 साल की थी और 9वीं कक्षा में पढ़ती थी। आरोपित अधिकारी उसके पिता का दोस्त है और लड़की को गम से उबारने के बहाने 2020 अक्तूबर में अपने साथ ले गया।

इसके बाद धीरे-धीरे वह बच्ची को ढांढस बंधाने के नाम पर पीड़िता करीब आया। फिर साल 2020 के नवंबर, दिसंबर और जनवरी 2021 में लगातार उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। फरवरी 2021 में बच्ची को पता चला कि वह गर्भवती है।

आरोपित की पत्नी ने दी गर्भपात की दवा

उत्तरी जिला के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि यह बात पीड़िता ने अपनी आंटी यानी आरोपित की पत्नी को बताई। उसकी पत्नी ने बच्ची को अपना मुंह बंद रखने की धमकी दी, इसके साथ ही उसे अबॉर्शन की दवा भी दी। इसके बाद से ही बच्ची की तबीयत खराब रहने लगी। इस बीच बच्ची की मां आई और वह अपनी मां के साथ अपने घर वापस चली गई।

जानकारी के अनुसार, घर जाने के बाद भी आरोपित लगातार बच्ची से कहीं न कहीं मिलकर उसका शोषण करता रहा। पीड़िता बहुत कम बोलती है इसलिए इस पूरे मामले के बारे में उसने अपने घर पर भी किसी को कुछ नहीं बताया। वह लगातार होने वाले शोषण से मानसिक तनाव में रहने लगी और उसे पैनिक अटैक भी आने लगे। साल 2021 के बाद से 2023 के अगस्त महीने तक उसने किसी को अपने साथ हुए अत्याचार के बारे में कुछ नहीं बताया था।

हालांकि, अगस्त महीने की शुरुआत में उसे सीरियस पैनिक अटैक आए तो उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। तब डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे ट्रीटमेंट और काउंसिलिंग में वह धीरे-धीरे अपने बारे में कुछ-कुछ चीजें बताने लगी। जब पीड़िता ने डॉक्टरों को अपने साथ हुई लगातार प्रताड़ना के बारे में बताया तो वो भी हैरान रह गए। पीड़िता की आपबीती सुनने के बाद अस्पताल के स्टाफ ने ही पुलिस को जानकारी दी।

आरोपित हुआ सस्पेंड

इसके बाद यह मामला संज्ञान में आया और अब आरोपित पर कार्रवाई की जा रही है। आरोपित अधिकारी को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आदेश (Deputy Director) के बाद मुख्य सचिव ने जांच होने तक सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपित और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *