सोनीपत, 27 अगस्त। Relationship : दादी-पोती का रिश्ता प्यार और दुलार का होता है, लेकिन इसी रिश्ते को तार-तार किया भदाना गांव की एक दादी ने। जी हां, मामूली घरेलू झगड़े के चलते दादी ने अपनी ही दुधमुंही पोती को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला। जी हां मामूली घरेलू झगड़े के चलते दादी ने अपनी ही दुधमुंही पोती को जमीन पर पटक-पटककर मार डाला। इतना ही नहीं, बल्कि आरोपितो ने बच्ची के माता-पिता को भी जान से मारने की धमकी दी। मामला शुक्रवार रात का है, जिसमें अब पुलिस को शिकायत दी गईं है। सदर थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह पूरी घटना सोनीपत के गांव भदाना का है।
भदाना के रहने वाले राजेंद्र ने पुलिस से कहा, ”25 अगस्त को 7.30 बजे के करीब वो मजदूरी करके घर आया तो पता चला कि घर की बिजली के तार मेरे घरवालों ने हटा दिए है। जब मैं बिजली के तार लगाने लगा तो मेरी मां रोशनी, भाई जयभगवान (नान्हा) व मेरे पिता रमेश ने मेरे साथ कहासुनी कर दी और हमारे बीच झगड़ा शुरु हो गया, जिसमें मेरे भाई जयभगवान (नान्हा) ने मुझे पकड़ लिया मेरी पत्नी पुनम को मेरे पापा रमेश ने पकड़ लिया, जो कि मेरी पत्नी पुनम की गोद मे मेरी 3 महीने की लड़की रोमा थी।”
राजेंद्र ने बताया कि उसकी मां रोशनी ने उसकी पत्नी के हाथों से उसकी लड़की रोमा को छीन लिया और 2- 3 बार रोमा को धरती पर पटक-पटक कर मारा, जिससे रोमा की मौत हो गई। राजेंद्र ने बताया कि इस झगड़े में उसके साथ और उसकी पत्नी के साथ भी मार-पीट की गई है, जिसमें पत्नी के कान का एक बाला भी गिर कर खो गया।
जान से मारने की दी धमकी
राजेंद्र ने आगे बताया कि जब वह अपनी बच्ची को लेकर अस्पताल जा रहे थे, तो इन तीनों ने कहा कि यदि यहां वापस आए तो तुम दोनों को भी जान से मार देंगे। सदर थाना प्रभारी दिलबाग (Relationship) का कहना है कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।