CG Election Breaking: 22 Congress MLAs and 2 BJP MLAs will not get government facilities...see listCG Election Breaking
Spread the love

रायपुर, 30 नवंबर। CG Election Breaking : छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मतदान होने के बाद अब पार्टियों को 3 दिसंबर का इंतजार है। प्रदेश में सरकार बनाने के लिए 3 दिसंबर के दिन परिणाम घोषित होंगे। इसके बीच भले ही कांग्रेस और बीजेपी अपनी अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। इस सभी के बीच में उन विधायकों की दिक्कतें बढ़ने वाली है जिनको टिकट नहीं मिला है।

दरअसल, इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी ने अपने कई विधायकों को चुनाव लड़ने के लिए टिकट ही नहीं दिया है। इसके चलते वो सभी अब पूर्व विधायकों की लिस्ट में चले गए है। इसके चलते विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले इन एमएलए को मिलने वाली सरकारी सुविधाएं बंद कर दिए गए है।

नो-ड्यूज कराने की दी गई सूचना

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए इस बार बीजेपी ने अपने 2 विधायकों के टिकट काट दिए है। वहीं कांग्रेस ने 22 विधायकों को टिकट काट दिए है। जैसे ही इन विधायकों के टिकट कटे है इनके लिए मंत्रालय की तरफ से आदेश भी आने लगे है। चुनाव परिणाम से पहले आदेश आया है कि सरकारी सुविधाए बंद की जा रही है।

घर खाली कराने को लेकर विधानसभा सचिवालय का कहना है कि यहां विधायकों को मिलने वाले घरों की संख्या सीमित है। जो विधायक जीतेंगे उनको ही घर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके चलते ही जो चुनाव नहीं लड़ रहे हैं उनको घर खाली करना होगा।

1 दिसंबर से नहीं मिलेगी सरकारी सुविधाएं

विधानसभा सचिवालय की तरफ से ऐसे विधायकों को सूचना दी गई है जिनके पार्टी ने टिकट काट दिए है। इनको सूचना दी गई है कि 1 दिसंबर से सरकारी सुविधाएं नहीं मिलेगी। इनमें से चार विधायकों को सरकारी आवास मिला हुआ है तो वहीं 20 विधायकों को आवास भत्ता दिया जा रहा है। जिन एमएमल के पास मकान है उन्हें नई सरकार बनने पर घर खाली करना होगा।

कांग्रेस के इन विधायकों को अब सुविधाएं नहीं

मनेंद्रगढ़ के विधायक डा. विनय जायसवाल, प्रतापपुर के डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम, रामानुजगंज के बृहस्पत सिंह, सामरी के चिंतामणि महाराज, लैलूंगा के चक्रधर सिदार, सराईपाली के किस्मतलाल नंद, महासमुंद के विनोद सेवनलाल चंद्राकर, बिलाईगढ़ के चंद्रदेव प्रसाद राय, कसडोल के शकुंतला साहू, धरसींवा से अनिता योंगेंद्र शर्मा, रायपुर ग्रामीण के सत्यनारायण शर्मा, दंतेवाड़ा की देवती कर्मा, पाली-तानाखार के मोहित केरकेट्टा, सिहावा की डा. लक्ष्मी ध्रुव, नवागढ़ के गुरुदयाल सिंह बंजारे, पंडरिया की ममता चंद्राकर, डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर बघेल, खुज्जी से छन्नी साहू, जगदलपुर से रेखचंद्र जैन, कांकेर से शिशुपाल सोरी, अंतागढ़ से अनूप नाग और चित्रकोट से राजमन बेंजाम।

भाजपा और जकांछ के एक-एक विधायक

भाजपा से बिंद्रानवागढ़ के विधायक डमरूधर पुजारी और जकांछ से निर्वाचित व वर्तमान में कांग्रेस के नेता व बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद कुमार शर्मा को भी दिसंबर से सरकारी आवास व भत्ता की सुविधा नहीं मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *